सोमवार, 28 फ़रवरी 2022

4 चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी निगरानी बदमाश सहित 2 गिरफ्तार

  • घर के बाहर रखे छड़ तथा दुकान से नगदी रकम व कपड़ो को किया था चोरी
  • 54 हजार कीमत के 8 बण्डल छड़, परिवहन में प्रयुक्त पिकअप वाहन व कपड़ा बरामद
  • थाना जयनगर पुलिस की कार्यवाही

सूरजपुर। बीते 26 फरवरी को ग्राम सिलफिली निवासी आशीष कुशवाहा ने थाना जयनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि अपने निर्माणाधीन मकान के ढलाई के लिए 24 फरवरी को छड़ खरीद कर लाया था और मकान के बाहर रखा था 24.02.2022 के दरम्यिानी रात्रि में अज्ञात चोर के द्वारा 8 बण्डल छड़ को चोरी कर लिया गया, रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 61/22 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध किया गया। मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल ने निगरानी बदमाशों, इस प्रकार की वारदात को पूर्व में अंजाम देने वाले लोगों से सूक्ष्मता से पूछताछ करने एवं मामले में आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश थाना प्रभारी को दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु के मार्गदर्शन में थाना जयनगर की पुलिस आरोपी की पतासाजी में लगी हुई थी इसी दौरान सोमवार को सूत्र से जानकारी मिला कि गणेशपुर निवासी गौरा उर्फ गौरांग वर्मन कुछ दिनों से रात्रि में 2-3 लोगों के साथ अपने पिकप वाहन में घुम-फिर रहा है जिसके बाद पुलिस ने संदेही गौरा उर्फ गौरांग को हिरासत में लिया। पूछताछ पर उसने बताया कि अपने साथी रामबली राजवाड़े निवासी कनकपुर व 1 अन्य साथी के साथ मिलकर 24 फरवरी की रात्रि में निर्माणाधीन मकान के पास से छड़ को चोरी कर अपने पिकप वाहन में लोड़ कर रखना बताया, जिसके बाद आरोपी रामबली को हिरासत में लिया गया। दोनों आरोपियों से बारीकी से पूछताछ करने पर बताया कि सिलफिली मेन रोड़ स्थित शिवम कलेक्शन से कपड़ा व नगदी रकम, सिलफिली कुशवाहापारा लटोरी रोड़ स्थित पिंकू कुशवाहा के किराना दुकान में रखे गल्ला से नगदी रकम व किराना सामान तथा लटोरी बनारस रोड़ स्थित बनभौरी ट्रेडर्स के बाहर से करीब 2 माह पूर्व रात्रि में 46 बण्डल छड सरिया को पिकप वाहन से चोरी करना बताया। आरोपियों के निशानदेही पर आशीष कुशवाहा के चोरी हुए 8 बण्डल छड़ कीमत 54 हजार रूपये एवं घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 29 एई 5506 कीमत 6 लाख रूपये, शिवल कलेक्शन से चोरी किया जींस कपड़ा जप्त कर आरोपी गौरा उर्फ गौरांग वर्मन पिता स्व. रतन वर्मन उम्र 52 वर्ष निवासी गणेशपुर एवं रामबली राजवाडे पिता रामबरन राजवाडे उम्र 19 वर्ष निवासी कनकपुर थाना जयनगर को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ने बताया कि चोरी की रकम को खर्च कर दिए है। प्रकरण का आरोपी गौरा उर्फ गौरांग वर्मन थाना जयनगर क्षेत्र का निगरानी बदमाश है जो पूर्व में चोरी, नकबजनी, मारपीट सहित कई अन्य मामलों में गिरफ्तार होकर जेल में निरूद्ध रहा है। मामले में 2 आरोपी फरार है जिनकी पतासाजी की जा रही है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी जयनगर सुभाष कुजूर, एसआई दिनेश राजवाडे, एएसआई वरुण तिवारी, राकेश यादव, प्रधान आरक्षक रजनीश त्रिपाठी, आरक्षक विकाश मिश्रा, रवि पाण्डेय, दीपक दुबे, जितेन्द्र सिंह, मितेश मिश्रा, जयप्रकाश यादव, नीरज झा व अविनाश कुजूर सक्रिय रहे। 

पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने पुलिस जनदर्शन में आमजनता की सुनी समस्या

समस्याओं के तत्काल निराकरण हेतु एसडीओपी, थाना प्रभारियों को दिए निर्देश

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ शासन व पुलिस महानिदेशक द्वारा आमजनता की समस्याओं को सुनने एवं उसके निराकरण के लिए पुलिस जनदर्शन कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए है जिसके परिप्रेक्ष्य में सोमवार, 28 फरवरी 2022 को जिला स्तर पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश अग्रवाल ने जिला पुलिस कार्यालय में जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया। जनदर्शन में जिला कोरिया निवासी एक महिला ने भरण-पोषण की राशि के लिए पति के विरूद्ध हाल ही में वारंट जारी होने की जानकारी दी जिस पर पुलिस अधीक्षक ने जनदर्शन में मौजूद एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी को पीड़िता की शिकायत की जांच करने व वारंट की तामीली तत्काल कराने के निर्देश दिए। वहीं सूरजपुर निवासी एक महिला ने जमीन संबंधी विवाद, ग्राम केरता निवासी महिला ने घरेलू विवाद को लेकर परिजनों के द्वारा मारपीट करने की शिकायत दिया जिस पर पुलिस अधीक्षक ने संबंधित थाना-चौकी प्रभारियों का शिकायतों का जल्द से जल्द जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जनदर्शन में 18 लोगों के चरित्र सत्यापन की जांच कर प्रमाण पत्र जारी किए गए, 12 व्यक्तियों के पासपोर्ट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूर्ण की गई एवं 12 प्रकरणों में राहत प्रकरण हेतु अंतिम जांच प्रतिवेदन जारी किया गया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी, डीएसपी ए.के.जोशी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

रविवार, 27 फ़रवरी 2022

फसल बीमा की राशि फर्जी तरीके से आहरित करने के मामले में मुख्य आरोपी शाखा प्रबंधक गिरफ्तार, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित भैयाथान का मामला,थाना झिलमिली पुलिस की कार्यवाही


सूरजपुर। दिनांक 28.09.2021 को जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित भैयाथान में कृषकों के खाते में जमा फसल बीमा की राशि कृषकों के फर्जी हस्ताक्षर कर आहरित कर करीब 34 लाख रूपये गबन करने के मामले में थाना झिलमिली में अपराध क्रमांक 117/21 धारा 420, 467, 468, 471, 120बी, 34 भादवि के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया था। पूर्व में पुलिस ने 2 आरोपी सुबेदार सिंह एवं सुनील यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा था। धोखाधड़ी का मुख्य आरोपी शाखा प्रबंधक जगदीश कुशवाहा मामला पंजीबद्ध होने के बाद से ही फरार था। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश अग्रवाल ने सूचना तंत्र मजबूत करते हुए प्रकरण में मुख्य आरोपी शाखा प्रबंधक की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी के मार्गदर्शन में फरार आरोपी की पतासाजी लगातार की जा रही थी इसी बीच रविवार को मुखबीर की सूचना पर सूरजपुर में प्रकरण का मुख्य आरोपी जगदीश कुशवाहा पिता रामबिलास कुशवाहा निवासी चंदरपुर, थाना भटगांव को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसे विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी झिलमिली बसंत खलखो, एएसआई धनेश्वर कुशवाहा, प्रधान आरक्षक हेमन्त सोनवानी, आरक्षक विश्वजीत सिंह, निलेश जायसवाल व दिनेश ठाकुर सक्रिय रहे।

शुक्रवार, 25 फ़रवरी 2022

सूरजपुर पुलिस की सायबर पाठशाला-2, सायबर अपराधों से बचने सतर्कता बरतने की अपील

सूरजपुर। सायबर अपराध से नागरिकों को बचाने, सोशल मीडिया का सावधानीपूर्वक इस्तेमाल, ऑनलाईन ठगी का शिकार नागरिक न हो उन्हें सायबर अपराध की जानकारी व इससे बचने के उपाए से अवगत कराने के लिए पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल ने एक विशेष मुहिम चलाया है जिसका नाम सायबर की पाठशाला है। इस मुहिम के तहत सायबर सेल की टीम व जिले की पुलिस नागरिकों को सायबर से संबंधित विषयों पर जागरूक करने में लगा हुआ है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन में बीते दिन सायबर पाठशाला-2 का जागरूकता पोस्टर जारी किया गया जिसमें फर्जी ई-मेल से किए जाने वाले ठगी के बारे में बताया गया है। इसमें ठग/अपराधी पीड़ित को एक बहुत बड़ी अविश्वसनीय रकम की लाटरी लगने, बहुत अधिक मुनाफे का लालच दिखाकर पैसे निवेश कराने, सस्ते ब्याज या 0 प्रतिशत ब्याज पर लोन का वादा करके या ट्रेक्टर या अन्य कोई एजेंसी कम कमीशन पर दिलाने के नाम पर ठगी की शुरूआत करता है और पीड़ित की बैंक खाते की जानकारी उसी से लेकर या धोखेबाज सीधे अपने ही बैंक या वैलेट अकाउंट में रुपये ट्रांसफर करवा लेता है। इस प्रकार के फर्जीवाड़े से नागरिकों को बचाने सूरजपुर पुलिस के द्वारा प्रभावी कद उठाते हुए लगातार साइबर सुरक्षा संबंधी जागरूता संदेश तथा पोस्टर जारी किया जायेगा। 


सूरजपुर पुलिस ने यातायात नियमों के उल्लघंन पर 604 वाहन चालकों के विरूद्व किया एमव्ही एक्ट की कार्यवाही


सूरजपुर। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा श्री अजय कुमार यादव के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल ने गुरूवार, 24 फरवरी को जिले के सभी थाना-चौकी प्रभारियों को यातायात नियमों के उल्लघंन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही का अभियान चलवाया। पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना-चौकी प्रभारियों की मौजूदगी में चलाए गए वाहन चेकिंग अभियान में यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले 604 वाहन चालकों के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन में गुरूवार को पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाकर 604 वाहन चालक जो बिना हेलमेट, बिना लायसेंस, बिना सीटबेल्ड, दो पहिया वाहन में तीन सवारी व बिना दस्तावेज एवं यातायात नियमों का उल्लघंन करने पर उनके विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कार्यवाही कर 1 लाख 36 हजार 8 सौ रूपये का समन शुल्क अर्जित कर शासन के कोष में जमा किया है। इस दौरान पुलिस के अधिकारियों ने नागरिकों को यातायात नियमों का पालन करने की समझाईश भी दिया।

22 हजार रूपये कीमत के गांजा सहित 1 गिरफ्तार, थाना चांदनी पुलिस की कार्यवाही


सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल ने जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को नशे के धंधे में लिप्त लोगों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करते एवं क्षेत्र में सक्रिय मुखबीर का जाल फैलाने के निर्देश दिए थे जिसके बाद से ही जिले की पुलिस नशीली पदार्थ के गोरख धंधे पर सतत् निगाह बनाए हुए है। इसी बीच मुखबीर की सूचना पर चांदनी पुलिस ने एक व्यक्ति से 2 किलो 200 ग्राम गांजा के साथ पकड़ उसके विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी के मार्गदर्शन में बुधवार को चांदनी पुलिस की टीम ने मुखबीर की सूचना पर ग्राम नवाटोला में घेराबंदी कर ग्राम गौरा, थाना सरई, जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश निवासी शास्त्री प्रसाद जायसवाल उर्फ दादू पिता लल्लू प्रसाद को पकड़ा जिसके कब्जे से 2 किलो 200 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमत 22 हजार रूपये का जप्त किया गया। मामले में गांजा जप्त करते हुए आरोपी के विरूद्ध धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी चांदनी के.पी.चौहान, एसआई बृजेश यादव, आरक्षक रविराज पाण्डेय, शिवकुमार बिंझवार, मुरलीधर नायक, शंकर सिंह, अनिल कुमार व चेतन राजवाड़े सक्रिय रहे।

मंगलवार, 22 फ़रवरी 2022

भारी मात्रा में नशीली कफ सिरप के साथ 2 गिरफ्तार, थाना झिलमिली पुलिस की कार्यवाही

सूरजपुर। अवैध कारोबार के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल के निर्देश पर लगातार कार्यवाही जारी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी के मार्गदर्शन में मंगलवार, 22 फरवरी को मुखबीर की सूचना पर थाना झिलमिली की पुलिस ने मोहली में घेराबंदी कर बभनी सोनभद्र उत्तरप्रदेश निवासी राहुल जायसवाल पिता स्व. दिनेश जायसवाल व इमरान खान पिता मुस्तफा खान को मोटर सायकल सहित पकड़ा जिनके कब्जे से 150 नग ई-स्कूफ कफ सिरप कीमत 26250/- रूपये का जप्त किया गया। मामले में नशीली कफ सिरप व मोटर सायकल जप्त कर दोनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 21(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी झिलमिली बसंत खलखो, एएसआई धनेश्वर कुशवाहा, प्रधान आरक्षक हेमन्त सोनवानी, आरक्षक दिनेश ठाकुर, विश्वजीत सिंह, निलेश जायसवाल व सैनिक अनिल विश्वकर्मा सक्रिय रहे।

सोमवार, 21 फ़रवरी 2022

घटना के 1 घण्टे के भीतर चोरी गए माल बरामद कर आरोपी को किया गया गिरफ्तार

सूरजपुर। दिनांक 20/02/2022 को ग्राम सलका, थाना भटगांव निवासी राममिलन गुप्ता ने थाना झिलमिली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह सोना चांदी का व्यापारी है, जो बैजनाथपुर बाजार से जेवर बेच कर वापस आ रहा था, दोपहर करीब 3ः00 बजे भैयाथान के प्रतापपुर रोड रेड़ नदी पुल के पास लखन होटल में रूक कर नाश्ता किया, नाश्ता के बाद वह अपना जेवर से भरा झोला होटल में ही छोड़ कर हाथ धोने बाहर निकला, जैसे ही होटल के अंदर आया उसका जेवर से भरा झोला गायब था, झोले में 07 जोड़ी चांदी का पायल, 01 पुराना चांदी का चेन, 17 नग बिछिया, तथा 16 नग चांदी के घुंघरू एवं अन्य बाजारू माला होने की रिपोर्ट पर थाना झिलमिली में अपराध क्रमांक 26/22 धारा 379 भा.दं.सं. के तहत् अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध दर्ज किया गया। मामले की सूचना से पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश अग्रवाल को अवगत् कराये जाने पर मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने पुलिस टीम को सभी बिन्दुओं पर जांच कर आरोपी को जल्द गिरफ्तार करते हुए माल बरामद करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एस.डी.ओ.पी. ओड़गी राजेश जोशी के मार्गदशन में थाना झिलमिली कि पुलिस के द्वारा घटना स्थल पहुँचकर संदेहियों से पूछताछ करते हुए होटल मालिक लखन राम पिता शिवरतन सा0 भैयाथान से पूछताछ किया गया, पहले तो लखन राम के द्वारा घटना के संबंध में इधर उधर की बातें कर टाल मटोल करने लगा बाद में सख्ती से पूछताछ करने पर उसने चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी ने बताया कि प्रार्थी के जेवर से भरे झोला को चोरी किया जाकर झोला को अपने घर में छुपाकर रखा है पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से जेवर से भरा झोला जिसमें करीब 40,000/- रूपये का चोरी के जेवर बरामद किया गया एवं आरोपी को प्रकरण में विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी झिलमिली बसंत खलखो, एएसआई धनेश्वर कुशवाहा, प्रधान आरक्षक हेमंत सोनवानी, दिनेश ठाकुर, निलेश जायसवाल, अचल गुप्ता व नगर सैनिक नरेन्द्र मरावी सक्रिय रहे।

रविवार, 20 फ़रवरी 2022

पत्नी की हत्या कर शव को जलाने वाले आरोपी को चौकी खड़गवां पुलिस ने किया गिरफ्तार



सूरजपुर। दिनांक 19.02.2022 को ग्राम धरमपुर सरपंच के द्वारा मोबाईल से सूचना दिया कि गांव का ज्ञान प्रकाश मराबी उसके पास आया और बताया कि वह अपने नाना-नानी के घर से आज आया है अपने घर गया तो इसकी माॅ वहां नहीं मिली, पिता बाबुलाल मरावी से पूछने पर बताया कि 3-4 दिन पहले इसकी माॅ सावित्री उर्फ सुमित्रा को फावडा से मारकर हत्या कर उसके शव को घर के सामने बाड़ी में जला दिया है। मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल ने चैकी प्रभारी को एफएसएल की टीम के साथ घटना स्थल पहुंचकर साक्ष्य संकलित करने व आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश देते हुए ट्रेनी आईपीएस संदीप कुमार पटेल व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह को घटला स्थल के लिए रवाना किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन में घटना स्थल पर चौकी खड़गवां की पुलिस व एफएसएल की टीम पहुंची। मौके से साक्ष्य संकलन एवं गवाहों का बयान लेते हुए मर्ग कायमी पश्चात् प्रकरण में आरोपी बाबुलाल मरावी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 45/22 धारा 302, 201 भादवि पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण के आरोपी को उसके गांव से हिरासत में लिया गया, पूछताछ पर उसने हत्या करना स्वीकार किया। आरोपी ने बताया कि मंगलवार को सुबह पूजा करते समय पत्नी से झगड़ा-विवाद होने पर पत्नी ने एक झापड़ मार दिया जिससे अपमानित होने व आवेश में आकर फावड़ा से पत्नी के गर्दन में मारकर हत्या कर दिया और रात होने पर घर के खेत बाड़ी में शव ले जाकर जला दिया। आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त फावड़ा व आलाजरब जप्त कर उसे विधिवत् गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रतापपुर किशोर केंवट, चौकी प्रभारी खड़गवां सी.पी.तिवारी, एफएसएल अधिकारी कुलदीप कुजूर, प्रधान आरक्षक शरद सिंह, इन्द्रजीत सिंह, भुवनेश्वर केरकेट्टा, आरक्षक प्रमोद गुप्ता, राकेश सिरदार, चंदेश्वर राजवाड़े, श्याम सिंह, भगत सिंह नेताम, अनिल नायर, चंदर साय राजवाड़े व बंधूराम सारथी सक्रिय रहे।

शनिवार, 19 फ़रवरी 2022

अवैध कोयला के कारोबार पर सूरजपुर पुलिस की कार्यवाही 12 लाख कीमत के 10 टन कोयला, 1 मिनी टिपर टाटा, 2 मोटर सायकल जप्त

सूरजपुर। अवैध कोयला कारोबार पर रोक लगाने को लेकर शनिवार को छापेमारी अभियान चलाया गया। यह अभियान ट्रेनी आईपीएस संदीप कुमार पटेल के नेतृत्व में एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह व पुलिस टीम के द्वारा भटगांव थाना क्षेत्र के सिवारीपारा नर्सरी के पास किया गया। दरसल भटगांव क्षेत्र में अवैध कोयला का कारोबार करने की सूचना मिली थी जिस पर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल ने ट्रेनी आईपीएस व एसडीओपी प्रतापपुर को रेड़ कार्यवाही करने के निर्देश दिए। पुलिस की टीम ने भटगांव के सिवारीपारा नर्सरी के पास से लावारिस हालत में 7 टन कोयला तथा मिनी टिपर टाटा 909 क्रमांक सीजी 16 ए 2459 में भरा हुआ करीब 3 टन कोयला कुल 10 टन कोयला कीमत 40 हजार रूपये, 1 बुलेट रायल इनफिल्ड क्रमांक सीजी 29 एसी 2638 एवं बिना नंबर का यामहा क्रक्स मोटर सायकल कीमत 11 लाख 60 हजार रूपये कुल 12 लाख रूपये का लावारिश हालत में पाया गया। पुलिस ने धारा 102 जा.फौ. के तहत कार्यवाही करते हुए कोयला व वाहनों को जप्त किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर ने बताया कि कोयले का अवैध कारोबार करने वालों पर निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी।

अनाचार के 2 मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, थाना चांदनी पुलिस की कार्यवाही


सूरजपुर। दिनांक 17.02.2022 को चांदनी थाना क्षेत्र निवासी एक नाबालिक बालिका ने थाना में रिपोर्ट दर्ज किया कि 16 फरवरी को आरोपी दिनेश पण्डो उर्फ जोगेन्द्र ने उसके साथ जबरन अनाचार किया है। पीड़िता की रिपोर्ट पर धारा 376(2)(एन) भादवि व पास्को एक्ट की धारा 4, 6 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल ने आरोपी की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी के मार्गदर्शन में थाना चांदनी की पुलिस ने 18 फरवरी को बैढन मध्यप्रदेश में घेराबंदी कर आरोपी दिनेश पण्डो उर्फ जोगेन्द्र को पकड़ा गया और विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। दूसरे मामले में दिनांक 11.02.2022 को चांदनी थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने थाना चांदनी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिक पुत्री को आरोपी राकेश सिंह उर्फ दाउ उर्फ राम मिलन सिंह के द्वारा शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर भगाकर ले जाकर अनाचार किया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 363, 366, 376(2)(एन), 376(3) भादवि व पास्को एक्ट की धारा 4, 6 के तहत मामला पंजीबद्व किया गया। रिपोर्ट के बाद से ही आरोपी फरार था जिसकी लगातार पतासाजी की जा रही थी इसी बीच मुखबीर की सूचना पर 19 फरवरी को ग्राम गेतरा में आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसे विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। इस कार्यवाही में एसआई बृजेश यादव, प्रधान आरक्षक मनोज वर्मा, आरक्षक रविराज पाण्डेय, संतकुमार पैंकरा, दीपक यादव, रामसागर साहू व रोशन सिंह सक्रिय रहे। 

शुक्रवार, 18 फ़रवरी 2022

फरसा (तब्बल) का भय दिखाकर लोगों को डरा धमका रहे 1 व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज, चौकी उमेश्वरपुर पुलिस की कार्यवाही

सूरजपुर। गुरूवार, 17 फरवरी को चौकी प्रभारी उमेश्वरपुर को सूचना मिली कि ग्राम पार्वतीपुर में एक व्यक्ति फरसा (तब्बल) लेकर आम रोड़ पर आने-जाने वाले लोगों को भय दिखाकर डरा-धमका रहा है। सूचना से पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल को अवगत कराया गया जो उन्होंने तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए। एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी पुलिस टीम के साथ पार्वतीपुर पहुंचे और आरोपी कामेश्वर सिंह पिता सुखसाय उम्र 24 वर्ष को घेराबंदी कर पकड़ा जिसके कब्जे से लोहे का फरसा (तब्बल) को जप्त धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी उमेश्वरपुर महेश्वर सिंह, आरक्षक धनन्जय राजवाड़े व विक्रम सिंह सक्रिय रहे। 

गुरुवार, 17 फ़रवरी 2022

‘सायबर की पाठशाला’ के माध्यम से नागरिकों को ठगी से बचाव के लिए दी जायेगी जानकारियां

सूरजपुर पुलिस की सायबर अपराध की रोकथाम के लिए जनजागरूकता बढ़ाने के लिए एक अभिनव पहल


सूरजपुर।वर्तमान समय में समाज में जैसे जैसे तकनीक का उपयोग दैनिक जीवन में बढ़ रहा है वैसे वैसे नये अपराध समाज में बढ़ रहे हैं। जिनमें आर्थिक और सामाजिक अपराध और उनमें कम्प्यूटर, मोबाइल व इंटरनेट का प्रयोग करके अपराधी प्रवृत्ति के लोग नागरिकों की जीवन भर की कमाई लूट रहे हैं। महिलाओं को परेशान करने व अपमानित करने के लिए भी असामजिक तत्व सोशल मिडिया का प्रयोग कर रहें हैं। फर्जी नंबरों से फोन काल, नकली बैंक अधिकारी बन लोन फ्राड, केवाईसी सत्यापन के नाम पर आनलाइन ठगी जैसे अपराध घटित हो रहे है। इन सभी अपराधों के मूल में पीड़ित की अज्ञानता अथवा लालच ही पहला चरण होता है। पुलिस तो अपराध विवेचना का काम करती है, परंतु सामान्य जन को भी नये तकनीक का इस्तेमाल करने में पर्याप्त सावधानी रखनी चाहिए जिससे वे ठगी का शिकार होने से बचे। इसी क्रम में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल की अभिकल्पना व मार्गदर्शन में सायबर सेल सूरजपुर पुलिस द्वारा ‘‘सायबर की पाठशाला’’ के नाम से सायबर जागरूकता अभियान शुरू किया जा रहा है जिसमें नियमित अंतराल पर संदेश, पोस्टर, कार्यशाला व अन्य माध्यमों से जनसामान्य को सायबर से संबंधित विषयों पर जागरूक किया जाएगा, साथ ही थाना-चौकी की पुलिस साप्ताहिक बाजारों, स्कूलों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सायबर अपराध की जानकारी देगी ताकि नागरिकगण अधिक सक्षमता से तकनीक का इस्तेमाल कर सके व समाज में सायबर अपराधों में कमी आए।

24 घंटे के भीतर अपहरण मामले में नाबालिक बालिका को दस्तयाब कर आरोपी को किया गया गिरफ्तार थाना रामानुजनगर पुलिस की त्वरित कार्यवाही


सूरजपुर। दिनांक 16.02.2022 को थाना रामानुजनगर निवासी एक व्यक्ति ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिक पुत्री 15 फरवरी की रात्रि में घर से बिना बताए कहीं चली गई है किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बालिका को बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है, प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 41/22 धारा 363 भादवि का मामला पंजीबद्ध किया गया। नाबालिक बालिका को भगाकर ले जाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल ने थाना प्रभारी को गुमशुदा की पतासाजी कर दस्तयाब करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में प्रकरण की विवेचना की गई जो पुलिस टीम को नई तकनीकी व सूत्र के जरिये जानकारी मिली की नाबालिक लड़की जांजगीर-चाम्पा में है, जिसकी जानकारी से उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुए पुलिस टीम जांजगीर-चाम्पा पहुंची और डभरा थाना क्षेत्र से आरोपी तिहारू राम बरेठ के कब्जे से नाबालिक बालिका को बरामद किया गया। पीड़िता से पूछताछ के उपरान्त प्रकरण में पृथक से धारा 366, 376(2)(ढ), 376(3) भादवि व पास्को एक्ट की धारा 6 जोड़ी जाकर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार किया गया। आरोपी नाबालिक अपहृता को जम्मू कश्मीर ले जाने की फिराक में था। इस कार्यवाही में एसआई सुनीता भारद्धाज, एएसआई बिसुनदेव पैंकरा, आरक्षक गणेश सिंह व सैनिक बाबुलाल सक्रिय रहे।

मंगलवार, 15 फ़रवरी 2022

छत्तीसगढ़ पुलिस की 'अभिव्यक्ति’ ऐप के उपयोग में सूरजपुर पुलिस द्वितीय स्थान पर


सूरजपुर। महिलाओं की सुरक्षा के लिए अभिव्यक्ति एप छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग द्वारा तैयार किया गया है। इस अभिव्यक्ति महिला सुरक्षा एप के माध्यम से महिलाओं को तत्काल सहायता मिलेगी। यूजर की लोकेशन के हिसाब से एसओएस बटन दबाते ही यूजर के पास त्वरित पुलिस सहायता पहुंचेगी। इसके अलावा इस एप के माध्यम से महिलाएं कहीं से भी अपनी शिकायत पुलिस के पास दर्ज करा पा रही है। महिलाओं की सुरक्षा, उनके अधिकारों, कानूनी जानकारियों सहित कई महत्वपूर्ण जानकारी इस ऐप में दी गई है जिसकी उपयोगिता, शिकायत दर्ज कराने की सुविधा एवं फौरन पुलिस की सहायता पीड़ित को मिले इसके लिए पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल के निर्देश पर सूरजपुर जिले में पुलिस राजपत्रित अधिकारी, थाना-चौकी प्रभारी व पुलिस कर्मचारियों के द्वारा व्यापक रूप से अभिव्यक्ति ऐप का प्रचार-प्रसार एवं इसके उपयोगिता के बारे में स्कूली छात्राओं सहित महिलाओं को बताया जा रहा है। बीते दिन पुलिस मुख्यालय रायपुर के द्वारा छत्तीसगढ़ के सभी जिले में अभिव्यक्ति ऐप के उपयोग करने संबंधी डाटा निकाला था जिसमें सूरजपुर जिले को दूसरा स्थान हासिल हुआ है। 

भारी मात्रा में नशीली दवाई के साथ 1 गिरफ्तार, थाना रामानुजनगर पुलिस की कार्यवाही

  • पकड़ा गया आरोपी चोरी के 2 मामलों में था संलिप्त, चोरी की सामग्री भी किया गया बरामद

सूरजपुर। अवैध कारोबार के विरूद्व पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल के निर्देश पर कार्यवाही लगातार जारी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में सोमवार, 14 फरवरी को अपराध विवेचना एवं स्थाई वारंटी पतासाजी के दौरान थाना रामानुजनगर की पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर ग्राम पटना बाजार चौक के पास घेराबंदी कर मोटर सायकल सहित मुनाजीर अंसारी पिता शेख मोहम्मद उम्र 30 वर्ष निवासी नारायणपुर को घेराबंदी कर पकड़ा जिसके कब्जे से रेक्सोजेसिक एम्पुल 20 नग, एविल इंजेक्शन 90 नग एवं लोपम इंजेक्शन 30 नग कीमत 2843 रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त कर अपराध क्रमांक 36/22 धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया है। एनडीपीएस एक्ट मामले में पकड़ा गया आरोपी मुनाजीर थाना रामानुजनगर में पंजीबद्ध चोरी के दो मामले अपराध क्रमांक 132/21 एवं 220/21 धारा 379 भादवि व 136 विद्युत अधिनियम में लोहे का एंगल एवं पावरग्रीड 400 केव्ही विद्युत टावर एंगल चोरी मामले में संलिप्त था जो पिछले 6 माह से फरार चल रहा था। चोरी के मामले में आरोपी मुनाजीर अंसारी के निशानदेही पर 9 पीस लोहे का एंगल, काले रंग का रोल पाईप (पानी) 9 मीटर कीमत 12 हजार रूपये का बरामद कर इस मामले में भी आरोपी की गिरफ्तारी की गई है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर विकेश तिवारी, एसआई सुनीता भारद्वाज, एएसआई विशुन देव पैकरा, माधव सिंह, आरक्षक रविशंकर साहू, रामसागर साहू,, मनीष साहू, देवान सिंह, संतोष ठाकुर, गणेश सिंह, अमलेश्वर सिंह, सैनिक दिनेश यादव, देवचंद पाण्डेय, मानसाय, अजीत सिंह व दिनेश यादव सक्रिय रहे। 

सोमवार, 14 फ़रवरी 2022

चोरी की 5 मोटर सायकल सहित 5 आरोपी गिरफ्तार, चौकी उमेश्वरपुर पुलिस की कार्यवाही


सूरजपुर। दिनांक 02.01.2022 को ग्राम सलका निवासी आजाद सिंह ने चौकी उमेश्वरपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि सलका में रोड़ निर्माण का काम चलने के दौरान दिनांक 10-28 दिसम्बर 2021 के मध्य पानी के टैंकर गाड़ी से 4 नग बैट्री को आसनदास, मनोज, करन साहू व जयसिंह के द्वारा चोरी किया गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर चौकी उमेश्वरपुर में अपराध क्रमांक 2/22 धारा 379 भादवि का मामला पंजीबद्ध किया गया और पुलिस टीम ने मुखबीर की सूचना पर आरोपी मनोज, करन साहू व जयसिंह को पकड़ा जिनके कब्जे से 3 नग बैट्री बरामद कर तीनों को 17 जनवरी 2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। मामले में फरार आरोपी आसनदास की पतासाजी सरगर्मी से की जा रही थी। प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल ने गंभीर अपराधों, चोरी सहित अन्य मामलों के आरोपियों की पतासाजी कर जल्द पकड़ने के निर्देश थाना-चौकी प्रभारियों को दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में चौकी उमेश्वरपुर की पुलिस मामले में आरोपी की पतासाजी में लगी थी इसी बीच शनिवार, 12 फरवरी को मुखबीर की सूचना पर ग्राम सलका में घेराबंदी कर आरोपी आसनदास पिता जयलाल दास को पकड़ा गया। पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि बैट्री चोरी की घटना में वह भी संलिप्त था और अपने हिस्से की बैट्री को गांव के जंगल में फेंक दिया जिसे काफी खोजबीन करने पर नहीं मिला। आरोपी ने यह भी बताया कि वह चोरी किए गए होण्डा साईन मोटर सायकल से बैट्री चोरी करने गया था जिसके बाद उक्त मोटर सायकल को उसके घर से जप्त कर आरोपी आसनदास को विधिवत् गिरफ्तार किया गया। शनिवार को इसी मामले की विवेचना के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम सलका का पनेर सिंह एवं मनबोध सिंह चोरी की मोटर सायकल बेचने की फिराक में है जिसके बाद पुलिस टीम ने दबिश देकर दोनों को पकड़ा। पनेर सिंह के घर से चोरी के 2 मोटर सायकल होण्डा साईन, स्पेन्डर प्लस एवं मनबोध सिंह के घर से 1 मोटर सायकल एचएफ डिलक्स को बरामद किया गया। इसी बीच सूचना मिली कि चौकी मोरगा क्षेत्र के 2 व्यक्ति मोटर सायकल बेचने की फिराक में ग्राम सलका में ग्राहक की तलाश कर रहे है जिसके बाद पुलिस ने खासपारा में घेराबंदी कर ग्राम पतुरिहाडांड, चौकी मोरगा निवासी खेलसाय कंवर एवं ग्राम गिदमिड़ी, चौकी मोरगा, थाना बांगो निवासी कौशल प्रसाद कंवर को यामहा मोटर सायकल के साथ पकड़ा गया। पूछताछ पर दोनों ने बताया कि चोरी की यामहा मोटर सायकल बेचने आए थे। चौकी उमेश्वरपुर की पुलिस ने 5 आरोपियों से 5 नग मोटर सायकल कीमत 2 लाख 40 हजार रूपये का बरामद किया है। प्रकरण में आरोपी पनेर सिंह, मनबोध सिंह, खेलसाय कंवर, कौशल प्रसाद कंवर के विरूद्ध धारा 41(1-4) जा.फौ./379 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुए विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रेमनगर विपिन लकड़ा, चौकी प्रभारी उमेश्वरपुर महेश्वर सिंह, प्रधान आरक्षक कपिल सिंह, आरक्षक विक्रम सिंह, सुरेन्द्र सिंह, युवराज यादव, रोशन सिंह, विनोद सारथी, शिवशंकर सिंह, मंगलमूर्ति नेताम, धनंजय राजवाड़े, संदीप खाखा व सैनिक रविन्द्र सिंह सक्रिय रहे।

रविवार, 13 फ़रवरी 2022

24 घंटे में 63 स्थाई वारंट तामिल, 23 वर्ष पुराना स्थाई वारंट हुआ तामिल

  • पुलिस मुख्यालय और रेंज मुख्यालय के निर्देश पर सूरजपुर पुलिस की कार्यवाही
  • अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में चलाया गया अभियान
  • जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी व पूरा अमला अभियान में शामिल
  • सर्वाधिक 13 वारंट थाना कोतवाली द्वारा किया गया तामिल
  • एनडीपीएस एक्ट, महिला उत्पीड़न आदि प्रकरणों के है ये आरोपी
  • सभी अधिकारी-कर्मचारियों को किया जायेगा पुरस्कृत

सूरजपुर। पुलिस मुख्यालय रायपुर एवं रेंज मुख्यालय के निर्देश पर जिले में स्थाई वारंट की तामीली के लिए विशेष अभियान चलाया गया। प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल के कुशल निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के नेतृत्व में स्थाई वारंट तामीली के लिए चलाए गए इस अभियान में सभी राजपत्रित अधिकारी व थाना-चौकी प्रभारी व उनकी टीम ने 24 घंटे में 63 स्थाई वारंट तामिल किया जो अब तक एक ही दिन में बड़ी संख्या में स्थाई वारंट तामिल किया गया है। इस अभियान में सर्वाधिक 13 स्थाई वारंटी थाना सूरजपुर के द्वारा तामिल की गई इसके अलावा थाना रामानुजनगर ने 09, प्रेमनगर 2, चंदौरा 4, रमकोला 2, भटगांव 5, प्रतापपुर 1, झिलमिली 2, चांदनी 2, ओड़गी 1, विश्रामपुर 7, जयनगर 12 एवं चौकी बसदेई 1, रेवटी 1 तथा चौकी लटोरी ने 1 कुल 63 स्थाई वारंट तामिल किया है। पुलिस अधीक्षक ने स्थाई वारंटी तामिल के इस अभियान में शामिल सभी अधिकारी-कर्मचारियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है। चोरी के मामले में पिछले 23 वर्ष से फरार वारंटी को भी पकड़ा गया, वहीं 5 वर्षाे से एनडीपीएस एक्ट सहित अन्य मामलों के स्थाई वारंटी तामिल किए गए है। जिले के पुलिस राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में वारंटियों की तामिली हेतु थाना-चौकी प्रभारी व उनकी पुलिस टीम लगी हुई थी, लम्बे समय से फरार वारंटियों के लुकछिप कर रहने की जानकारी मिली। कई शातिर आरोपी जिले के अपराध में संलग्न होने से न्यायालय द्वारा वारंट जारी किये जाने पर पहचान छिपाकर सीमावर्ती जिलों में रहने लगे थे। वारंटियों का मुलाहिजा के साथ-साथ कोविड टेस्ट कराया गया जो सभी निगेटिव पाए गए जिन्हें माननीय न्यायालय में पेश किया गया।


शनिवार, 12 फ़रवरी 2022

नशीली दवाइयों के साथ सरगना गिरफ्तार, थाना रामानुजनगर पुलिस की कार्यवाही


सूरजपुर। अवैध कारोबार के विरूद्ध प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल के निर्देश पर कार्यवाही जारी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में शुक्रवार, 11 फरवरी को मुखबीर की सूचना पर थाना रामानुजनगर की पुलिस ने ग्राम पंडरीपानी उमापुर निवासी सरगना खिलेश्वर साहू पिता तेजाराम को उसके गांव में घेराबंदी कर पकड़ा जिसके कब्जे से 100 नग रेक्सोंजेसिक इंजेक्शन एवं 75 नग एविल इंजेक्शन कीमत 4435 रूपये का जप्त किया गया। मामले में आरोपी के विरूद्ध धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर विकेश तिवारी, एसआई सुनीता भारद्वाज, एएसआई विशन देव पैकरा, प्रधान आरक्षक जयप्रकाश कुजुर, आरक्षक जयप्रकाश कुजूर, गणेश, अनुज यादव, वेद प्रकाश राजवाड़े, महिला आरक्षक झमिता, सैनिक दिनेश यादव व देवचंद पांडे सक्रिय रहे।

शुक्रवार, 11 फ़रवरी 2022

प्रभारी पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने ली जनरल परेड की सलामी

  • अच्छे वेशभूषा व परेड पर कई पुलिस कर्मियों को दिया ईनाम
  • कर्मचारियों की सुनी समस्या, किया निराकरण
  • पुलिस के अधिकारी व जवानों ने किया बलवा ड्रिल का अभ्यास
  • शस्त्रागार, कैन्टीन, सामुदायिक भवन का लिया जायजा

सूरजपुर। पुलिस लाईन सूरजपुर में शुक्रवार को आयोजित जनरल परेड का प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल ने सलामी ली। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों के टर्न आउट का निरीक्षण किया तत्पश्चात् थाना प्रभारियों से टोलीवार स्कवार्ड ड्रिल करवाया। अच्छे वेशभूषा धारण करने वाले पुलिस कर्मियों को उत्साहवर्धन हेतु ईनाम दिए। शासकीय वाहनों का जायजा लेकर कमियों को तत्काल सुधार कराने के निर्देश दिए। डाग स्क्वार्ड के बारे में विस्तृत जानकारी लेकर डाग को बेहतर प्रशिक्षण देने पर डाग हेंडलर को ईनाम दिया।

  • कर्मचारियों की सुनी समस्या, किया निराकरण

पुलिस अधीक्षक ने रक्षित केन्द्र में पुलिस कर्मचारियों की समस्याओं को सुना और उसका निराकरण किया। उन्होंने जवानों को कहा कि जब आप फिट रहेंगे तभी अपने कर्तव्यों का निर्वहन अच्छे से कर सकेंगे इसके लिए चुस्त-दुरूस्त रहना आवश्यक है, इस हेतु पुलिस के जवानों को अपने फिटनेश पर विशेष ध्यान देने को कहा। ड्यूटी के दौरान अच्छे वेश-भूषा धारण करने, सौंपे गए कार्याे को पूरी ईनामदारी एवं लगन से करने, आमजन से शालीनतापूर्वक व्यवहार करने के निर्देश दिए।

  • पुलिस के अधिकारी व जवानों ने किया बलवा ड्रिल का अभ्यास 

बलवा सहित अन्य घटनाओं से निपटने व नियंत्रित करने बलवा ड्रिल का अभ्यास कराया। इसके लिए शुक्रवार को पुलिस लाइन परिसर में बलवा ड्रिल का आयोजन हुआ इसके लिए अलग-अलग टीम बनाई गई जो बलवा ड्रिल के साजो-सामान व उपकरणों से लैस थी। बलवाईयों को तितर-बितर करने वाटर केनन का भी उपयोग किया गया। बलवा ड्रिल का अच्छा अभ्यास के लिए पुलिस कर्मिंयो की सराहना करते हुए उनके द्वारा बलवा ड्रिल संबंधी कार्यवाही एवं सावधानियों के बारे में बताया और ऐसी स्थिति निर्मित होने पर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।

  • शस्त्रागार, कैन्टीन, सामुदायिक भवन का लिया जायजा



जनरल परेड़ के उपरान्त पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाईन के शस्त्रागार का निरीक्षण कर आर्म्स एम्युनेशन के रख-रखाव एवं उसके रिकार्ड का बेहतर तरीके से संधारण करने के निर्देश दिए। अधिकारी व जवानों की सुविधा के लिए खोले गए पुलिस कल्याण कैन्टीन का जायजा लिया। सामुदायिक भवन का निरीक्षण कर साफ-सफाई बनाए रखने कहा। पुलिस के नव आरक्षकों के मेस का निरीक्षण कर रक्षित निरीक्षक को पौष्टिक भोजन बनवाने के निर्देश दिए।
            इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, एएसपी मुख्यालय पी.एस.महिलाने, ट्रेनी आईपीएस संदीप कुमार पटेल, एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी, एसडीओपी सूरजपुर गीता वाधवानी, डीएसपी नंदिनी ठाकुर, डीएसपी अजाक पी.डी. कुजूर, रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र कुर्रे, जिले के थाना-चौकी प्रभारी सहित रक्षित केन्द्र व विभिन्न थाना चौकी के अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे। 

बुधवार, 9 फ़रवरी 2022

सूरजपुर पुलिस के द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत् काफी समय से परिवार से दूर कुल 27 गुम इंसानों की दस्तयाबी करने में की सफलता हासिल

  • माह जनवरी 2022 में परिवार से बिछड़े को परिवार से मिलाने सूरजपुर पुलिस द्वारा चलाया गया विशेष अभियान
  • एक माह में कुल 27 गुम इंसान जिनमें 06 पुरूष, 16 महिला व 05 बालिका किए गए दस्तयाब

सूरजपुर। जिले केे द्वारा चलाए जा रहे ‘आपरेशन मुस्कान’ के तहत् गुम इंसान की दस्तयाबी के लिए एक महीने तक विशेष अभियान चलाया गया। दिनांक 01.01.2022 से 31.01.2022 तक अभियान चलाकर जिले के विभिन्न थाना/चौकी क्षेत्र के कुल 27 गुम इंसान जिसमें 06 पुरूष, 16 महिला, 05 बालिका की पतासाजी कर दस्तयाब करते हुये उनके परिजनों/वारिसानों को सौंपा गया। पुलिस के इस अभियान से अपनों के गुम होने से परेशान परिजनों के चेहरे की खोई खुशी लौट गई। लंबे समस से उनकी तलाश के लिए परिजन परेशान रहते थे लेकिन पुलिस के सामने जानकारी आने के बाद उसे गंभीरता से लेते हुए 'ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत उनकी परेशानियों को दूर करने का यह विशेष अभियान चलाया गया। प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के निर्देश पर ऑपरेशन मुस्कान के तहत जिले के सभी थाना-चौकी पुलिस ने अभियान चलाकर दिगर राज्य, जिला व थाना क्षेत्रों से गुम इंसानों को दस्तयाब किया गया। गुम इंसान की खोजबीन के लिए मजबूत सूचना तंत्र के साथ-साथ नई तकनीकी की भी मदद ली गई। जिले की पुलिस के द्वारा गुम इंसान की लगातार पतासाजी कर दस्तयाबी कार्यवाही की जा रही है। गुम इंसान की शिकायत मिलने पर तत्काल उसे ढूंढकर परिजनों तक पहुंचाने के लिए सूरजपुर पुलिस तत्परता के साथ कार्य कर रही है।

सोमवार, 7 फ़रवरी 2022

'महिला सुरक्षा ऐप -अभिव्यक्ति' की उपयोगिता से अवगत कराने सूरजपुर पुलिस का अभियान

  • अभिव्यक्ति ऐप की उपयोगिता के प्रति करें महिला-छात्राओं को जागरूक करने किया अपील
  • छात्रा ने किया अभिव्यक्ति ऐप का ट्रायल रन

सूरजपुर।     छत्तीसगढ़ पुलिस ने महिलाओं, बच्चियों की सुरक्षा और शिकायतों का समाधान करने के लिए बेहद उपयोगी ऐप बनाया है जिसमें 2 फीचर्स से लैस इस ऐप का नाम ‘‘अभिव्यक्ति’’ है। लोकेशन के हिसाब से एसओएस का बटन दबाते ही यूजर के पास तुरंत पुलिस सहायता पहुंचेगी। ऐप के माध्यम से महिलाएं कहीं से भी शिकायत पुलिस के पास दर्ज करा सकेंगी। महिलाओं-छात्राओं की सुरक्षा एवं सुविधा की दृष्टि से बनाए गए इस अभिव्यक्ति ऐप की जानकारी से अवगत कराने व इसके प्रचार-प्रसार को लेकर सूरजपुर जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत टीम रक्षक के साथ डीएसपी नंदिनी ठाकुर व एसडीओपी गीता वाधवानी स्कूलों में जाकर छात्राओं को इसके बारे में जागरूक कर विपरित परिस्थितियों, कठिनाईयों अथवा किसी प्रकार की समस्या पर कैसे इसका इस्तेमाल कर तत्काल पुलिस की सहायता ली जा सकती है उसकी जानकारी से अवगत कराया। सोमवार, 07 फरवरी को प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के निर्देश पर डीएसपी नंदिनी ठाकुर, एसडीओपी गीता वाधवानी व टीम रक्षक शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर पहुंची जहां उन्होंने छात्राओं को ‘‘अभिव्यक्ति’’ ऐप के बारे में विस्तारपूर्वक बताया।

अभिव्यक्ति ऐप की उपयोगिता के प्रति महिला-छात्राओं को जागरूक करने किया अपील

            डीएसपी नंदिनी ठाकुर ने स्कूली छात्राओं को कहा कि इस एप के इस्तमाल के लिए सबसे पहले महिला-बालिकाओं को अपने मोबाइल फोन में प्ले स्टोर से अभिव्यक्ति महिला सुरक्षाा एप डाउनलोड करना है। इसमें उन्हें साइन इन करना है, अपना मोबाइल नंबर डालना है, ओटीपी आएगा उसे एप में डालना है, केवायसी अपडेट करना है, जिसके बाद महिलाएं कभी भी इस एप के माध्यम से अपनी शिकायत अपलोड कर तुरंत पुलिस की सहायता प्राप्त कर सकती है। एसडीओपी गीता वाधवानी ने शिक्षकों व छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि यह ऐप महिला सुरक्षा के लिए बनाया गया है इसकी उपयोगिता की जानकारी से दूसरे छात्रों, रिश्तेदारों, आसपड़ोस के महिलाओं को जरूर अवगत कराए ताकि वे किसी कठिनाई के समय इस अभिव्यक्ति ऐप का उपयोग कर पुलिस सहायता ले सके।

छात्रा ने किया अभिव्यक्ति ऐप का ट्रायल रन

            पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में स्कूल की एक छात्रा ने अभिव्यक्ति ऐप को अपने मोबाईल पर इंस्टाल करते हुए ऐप में अपनी जानकारियां अंकित करने के बाद ऐप का ट्रायल रन के लिए उसने एसओएस बटन दबाया जिसके फौरन बाद छात्रा के पास पुलिस मुख्यालय से फोन आया। इस दौरान शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य अन्नू काण्डे, शिक्षक शिल्पा ओझा, अरूण चौबे, महिला प्रधान आरक्षक संतोषी वर्मा, टीम रक्षक सहित स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं व स्कूली छात्राएं मौजूद रहे।

रविवार, 6 फ़रवरी 2022

चिमनी ईंट भट्ठा से 1 टन अवैध कोयला जप्त, रामानुजनगर पुलिस की कार्यवाही

सूरजपुर। दिनांक 6 फरवरी को रामानुजनगर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम साल्ही स्थित मनोज साहू के चिमनी ईंट भट्ठा में अवैध रूप से कोयला खपाया जा रहा है। थाना प्रभारी ने उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए कार्यवाही के लिए रवाना हुए। एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में रामानुजनगर की पुलिस टीम चिमनी ईंट भट्ठा पहुंची, मौके पर भट्ठा संचालक एवं मुंशी नहीं मिले। ईंट भट्टा में अवैध रूप से 1 टन कोयला कीमत करीब 10 हजार रूपये का पाया गया जिसे जप्त कर धारा 102 जा.फौ. के तहत कार्यवाही किया गया। 

शुक्रवार, 4 फ़रवरी 2022

'महिला सुरक्षा एप-अभिव्यक्ति’ की जानकारी स्कूली छात्राओं को दी गई,

  • अभिव्यक्ति एप में महिला सुरक्षा संबंधी दी गई है कई महत्वपूर्ण जानकारियां
  • टीम रक्षक ने भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर महिलाओं को अभिव्यक्ति एप के बारे में कराया अवगत


सूरजपुर। महिलाओं की सुरक्षा के लिए अभिव्यक्ति एप छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग द्वारा तैयार किया गया है। इस अभिव्यक्ति महिला सुरक्षा एप के माध्यम से महिलाओं को तत्काल सहायता मिलेगी। यूजर की लोकेशन के हिसाब से एसओएस बटन दबाते ही यूजर के पास त्वरित पुलिस सहायता पहुंचेगी। इसके अलावा इस एप के माध्यम से महिलाएं कहीं से भी अपनी शिकायत पुलिस के पास दर्ज करा सकेंगी। डीएसपी नंदनी पैंकरा ने छात्राओं को बताया गया कि वे महिला सुरक्षा एप से तुरंत पुलिस की सहायता प्राप्त कर सकते हैं। प्रभारी पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के निर्देश पर शुक्रवार, 04 फरवरी को डीएसपी नंदनी पैंकरा ने अभिव्यक्ति महिला सुरक्षा एप के बारे में प्रचार-प्रसार एवं उसके इस्तेमाल को लेकर सूरजपुर पुलिस की टीम रक्षक के साथ स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल पहुंची जहां वे स्कूली छात्राओं को शिक्षक-शिक्षिकाओं की मौजूदगी में इसके बारे में विस्तृत जानकारी से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि इस एप के इस्तमाल के लिए सबसे पहले महिला-बालिकाओं को अपने मोबाइल फोन में प्ले स्टोर से अभिव्यक्ति महिला सुरक्षाा एप डाउनलोड करना है। इसमें उन्हें साइन इन करना है, अपना मोबाइल नंबर डालना है, ओटीपी आएगा उसे एप में डालना है, केवायसी अपडेट करना है, जिसके बाद महिलाएं कभी भी इस एप के माध्यम से अपनी शिकायत अपलोड कर तुरंत पुलिस की सहायता प्राप्त कर सकती है और कानून के संबंध में किसी प्रकार के असमंजस की स्थिति में पुलिस अधिकारी से जानकारी लेने खुद अपना मोबाईल नंबर से छात्राओं को अवगत कराया। एसडीओपी सूरजपुर गीता वाधवानी ने शुक्रवार को पुलिस लाईन में पुलिस परिवार के परिजनों को महिला सुरक्षा के लिए बने ‘‘अभिव्यक्ति’’ एप के बारे में जानकारी देते हुए एप के इस्तेमाल के बारे में अवगत कराया।

अभिव्यक्ति एप में महिला सुरक्षा संबंधी दी गई है कई महत्वपूर्ण जानकारियां

डीएसपी श्रीमती पैंकरा ने बताया कि छत्तीसगढ़ पुलिस की अभिव्यक्ति एप में महिला सुरक्षा से जुड़े कई अहम जानकारियां मौजूद है जिसे जरूर अध्ययन करें। उन्होंने सदैव जागरूक रहने और घटना घटित होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने अपील की गई। साथ ही टीम रक्षक के द्वारा सेल्फ डिफेंस के बारे में प्रैक्टिकली कर असामाजिक तत्वों से बचने के लिए स्वयं की सुरक्षाा करने के अलग-अलग तरीके बताए गए ।

भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर महिलाओं को अभिव्यक्ति एप के बारे में कराया गया अवगत

सूरजपुर पुलिस की टीम रक्षक ने सूरजपुर नगर के भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर महिलाओं को छत्तीसगढ़ पुलिस की अभिव्यक्ति एप के बारे में अवगत कराया। टीम के महिला पुलिसकर्मी ने महिलाओं को कहा कि कहीं आने-जाने के दौरान किसी प्रकार की समस्या अथवा परेशानी होने पर एप का इस्तेमाल कर पुलिस को अवगत कराए यथासंभव पुलिस जल्द आप तक पहुंचेगी और पुलिस सहायता उपलब्ध होगी। इस दौरान सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के प्राचार्य कैलाश यादव, महिला प्रधान आरक्षक संतोषी वर्मा, टीम रक्षक सहित स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं व स्कूली छात्राएं मौजूद रहे। 

बुधवार, 2 फ़रवरी 2022

अपहरण व लूट के 4 आरोपी गिरफ्तार, थाना प्रतापपुर पुलिस की कार्यवाही


सूरजपुर। आपराधिक षडयंत्र एवं अपहरण के आरोपियों का तत्काल हुआ पर्दाफाश थाना प्रतापपुर के प्रकरण में ग्राम रैसरा चौकी चेन्द्रा निवासी प्रार्थी मिलन गिरी पुराने जमाने का महंगे कीमत में बिकने वाले कांच के बोतल की तलाश में था जो आरोपी कैलास विश्वकर्मा कटईपारा निवासी राजेश पण्डो के पास बोतल होने की जानकारी मिलन गिरी को दिया था । कैलास विश्वकर्मा अपने सत्तीपारा निवासी इन्द्रदेव राजवाडे से इस बावत चर्चा कर बताया था कि जब मिलन गिरी को कटईपारा बोतल दिखाने ले जायेंगे उसी समय खबर दुंगा तब मौके पर पहुंचकर मारपीट करना डर कर मिलन गिरी के पिता एसईसीएल नौकरी से रिटायर हुआ है जिससे मिलन गिरी अपने पास बहुत पैसा रखा है जो हमें 4-5 लाख रुपये आसानी से दे देगा। कैलास विश्वकर्मा इन्द्रदेव राजवाडे के साथ आपराधिक षडयंत्र कर घटना दिनांक 20.01.2022 के दोपहर मिलन गिरी के कार क्रमांक सीजी 15 डीई 2420 को पलमा से केरता जाने के लिए बुकिंग किया और मिलन गिरी के कार में मिलन एवं संदीप के साथ शाम को पलमा से केरता जाने निकला एवं इसकी सूचना इन्द्रदेव को देता रहा। कैलास विश्वकर्मा बोतल दिखाने के बहाने मिलन एवं संदीप को पोड़ी के पण्डोपारा सुनसान जगह में ले गया तथा राजेश पण्डो से मोबाईल के माध्यम से सम्पर्क कर कांच के बोतल को मंगाकर मिलन तथा संदीप को दिखाने लगा उसी समय योजना अनुरुप इन्द्रदेव राजवाडे अपने बिना नम्बर के बोलेरो में अपने साथी राजकुमार एवं भुपेन्द्र राजवाडे के साथ मौके पर पहुंचकर मिलन एवं संदीप को गाली गुप्तार कर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हुए कार की चाभी एवं मिलन का मोबाईल तथा राजेश पण्डो से बोतल लूट लिये। मौका पाकर राजेश पण्डो वहां से भाग गया, इन्द्रदेव एवं राजकुमार दोनों मिलन एवं संदीप को कैलास विश्वकर्मा के सहयोग से जबरन बोलेरो में बैठा लिये तथा अपहरण कर जरही की ओर ले जाने लगे। भुपेन्द्र कार को चलाकर पीछे-पीछे चलने लगा। ग्राम मरहट्टा में दवाई खाने का बहाना बनाकर मिलन एवं संदीप आरोपियों के चंगुल से भाग निकले। आरोपीगण डर से बाद में मिलन के मोबाईल को क्षतिग्रस्त कर कार में डालकर कार सहित मरहट्टा में छोड़कर भाग गये। कार में रखा 2 हजार रुपये आरोपी भूपेन्द्र ले लिया तथा कार में रखे खाली चेक को आरोपी कैलाश विश्वकर्मा रख लिया जिसे बाद में कैलास विश्वकर्मा चरचा ले जाकर एसबीआई के ब्रांच से 3,06,000 रुपये राशि अंकित कर अपने रिश्ते के जीजा के खाते में पैसा ट्रांसफर करा दिया। घटना के तीन दिन बाद कार ग्राम मरहट्टा में पड़े होने की जानकारी प्रार्थी को मिलने पर कार को लाया। 
        प्रार्थी मिलन गिरी द्वारा दिनांक 31 जनवरी को घटना की लिखित रिपोर्ट थाना प्रतापपुर में किए जाने पर अपराध क्रमांक 22/22 धारा 294, 506, 323, 392, 394, 365, 120बी, 34 भादवि का पंजीबद्ध किया गया। मामले की सूचना पर प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल ने थाना प्रभारी को मामले की गंभीरतापूर्वक जांच कर आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में मामले की गंभीरतापूर्वक बारीकी से विवेचना की गई। विवेचना के दौरान प्रार्थी के पेश करने पर लूट के बाद छोडे गये डटसन रेडी गो कार कीमती करीब 02 लाख रुपये एवं मोबाईल कीमती करीब 12000 रुपये को जप्त किया गया और मुखबीर की सूचना व नई तकनीक की मदद से बुधवार को आरोपीगण 1. कैलाश विश्वकर्मा उर्फ खरखरी पिता सोनसाय उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम पलमा चौकी चेन्द्रा 2. इन्द्रदेव राजवाडे पिता गीता प्रसाद राजवाडे उम्र 28 वर्ष, 3. भुपेन्द्र कुमार पिता जीवधन राजवाडे जाति रजवार उम्र 23 वर्ष एवं 4. राजकुमार पिता बन्ठू उम्र 30 वर्ष तीनों निवासी ग्राम सत्तीपारा, थाना चन्दौरा को पकड़ा गया। पूछताछ पर आरोपियों ने उपरोक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त बिना नंबर का बोलेरो वाहन कीमत 5 लाख रूपये, लूट का रकम 1000 रूपये एवं कांच का पुराना बोतल जप्त कर चारों को विधिवत् गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रतापपुर किशोर केंवट, एसआई राजेश तिवारी, नवल किशोर दुबे, प्रधान आरक्षक मनोज केरकेट्टा, महेन्द्र पटेल, आरक्षक मिथलेश गुप्ता, अवधेश कुशवाहा, अभय तिवारी व अखिलेश दुबे सक्रिय रहे।

मंगलवार, 1 फ़रवरी 2022

हत्या के मामले में आरोपी गिरफ्तार, चौकी उमेश्वरपुर पुलिस की कार्यवाही


सूरजपुर। मंगलवार 01 फरवरी को ग्राम पार्वतीपुर निवासी देवसाय बिंझवार ने चौकी उमेश्वरपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि गांव के सोहन बिंझिया के द्वारा घर का गंदा पानी इसके घर आंगन-बाड़ी से निकालता था जिसे मना करने पर सोमवार की रात्रि में झगड़ा विवाद करते हुए इसकी पत्नी शामकुंवर को लकड़ी के गेड़ा से सिर में प्राणघातक हमला कर हत्या कर दिया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 302 भादवि का मामला पंजीबद्ध किया गया। हत्या के मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल ने चौकी प्रभारी को दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में चौकी उमेश्वरपुर की पुलिस ने आरोपी सोहन बिंझिया पिता नंदु बिंझिया उम्र 25 वर्ष को उसके गांव में घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ पर आरोपी ने वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया जिसके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लकड़ी का गेड़ा जप्त कर उसे विधिवत् गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रेमनगर विपिन लकड़ा, चौकी प्रभारी उमेश्वरपुर महेश्वर सिंह, एसआई निर्मल राजवाड़े, प्रधान आरक्षक कपिल सिंह, आरक्षक राकेश पोर्ते, विक्रम सिंह, शिवशंकर, सुरेन्द्र सिंह, सोहन सिंह व चन्द्रकांत बिजनेर सक्रिय रहे।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।