बुधवार, 31 जुलाई 2019

पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों की ली अपराध समीक्षा बैठक......

जांच विवेचना प्रोफेशनल तरीके से हो ताकि पीड़ित पक्ष को मिले सही न्याय

सड़क दुर्घटना में कमी लाने एनएच के अधिकारियों के साथ मिल कर करें उपाए

पुलिस अभिरक्षा में सावधानी संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए

सूरजपुर थाना में पदस्थ विवेचकों के कार्यो की समीक्षा, लंबित अपराध, चालान, शिकायत एवं मर्ग की विस्तृत जानकारी लेकर विधिसम्मत निराकरण के निर्देश देने, अपराधों की रोकथाम हेतु कारगर कार्यवाही सुनिश्चित कराने, निराकरण का स्तर में बेहतर सुधार कराने एवं जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल ने जिले के पुलिस अधिकारियों की क्राईम मीटिंग मंगलवार 30 जुलाई को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित किया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल ने पुलिस राजपत्रित अधिकारियों से उनके अनुविभाग के थानों में पंजीबद्व लंबित अपराध, चालान, मर्ग व शिकायत की विस्तृत जानकारी ली और उसका विधिसम्मत निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने राजपत्रित अधिकारियों को कहा कि प्रत्येक सप्ताह थाना-चौकी के विवेचकों की अपराध समीक्षा बैठक ली जावे ताकि प्रत्येक अपराधों की बारीकीयों से एसडीओपी अवगत रहे और समय पर प्रकरण का निराकरण सुनिश्चित हो, गंभीर अपराध का सुपरविजन बारीकी से करने एवं उसका पालन विवेचक से कराने, सामुदायिक पुलिसिंग के अन्तर्गत आनलाईन हो रहे धोखाधड़ी से बचने हेतु जागरूकता अभियान नियमित रूप से आयोजित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने जांच विवेचना में लापरवाही बरतने वाले विवेचकों की जानकारी उपलब्ध कराने को कहा ताकि उन पर कार्यवाही की जा सके। शिकायत पत्र की जांच मौके पर जाकर किए जाने, थाना प्रभारियों को सड़क दुर्घटना में कमी लाने के उपाय एनएच के अधिकारियों के साथ मिलकर किए जाने, निगरानी एवं गुण्डा बदमाशों पर सूक्ष्म निगाह रखने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को पुलिस अभिरक्षा में सावधानी संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि लंबित शिकायतों की जांच निर्धारित समयावधि के भीतर किए जाए, वर्ष के शेष बचे माह के लिए लक्ष्य निर्धारित कर उसकी कार्य योजना तैयार कर भेजने, क्षेत्र में लगे सीसीटीव्ही कैमरा की जानकारी अद्यतन कर अधिक से अधिक लोगों को सीसीटीव्ही कैमरा लगाने हेतु जागरूक करने, माननीय उच्च न्यायालय से संबंधित जवाब दावा यथाशीघ्र पेश किए जाने, प्रशिक्षण के अनुरूप अधिकारी-कर्मचारियों से कार्य कराने, जांच के दौरान जप्ती की कार्यवाही विधिवत् गवाहों के समक्ष कराने, फरार आरोपियों की धरपकड़ में तेजी लाने एवं रात्रि गश्त मुस्तैदी से करने के निर्देश दिए।
जांच विवेचना प्रोफेशनल तरीके से हो ताकि पीड़ित पक्ष को मिले सही न्याय।
अपराध समीक्षा बैठक में एसपी श्री जायसवाल ने कहा कि पुलिस की जांच विवेचना प्रोफेसनल तरीके से होनी चाहिए ताकि पीड़ित पक्ष को सही न्याय मिल सके इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। थाना-चौकी प्रभारियों को वर्ष 2019 में अब तक किए गए उल्लेखनीय कार्य की जानकारी उपलब्ध कराने को कहा ताकि उन्हें आगामी 15 अगस्त को मुख्य अतिथि के हाथों पुरस्कृत कराई जा सके। 
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, सीएसपी डी.के.सिंह, एसडीओपी प्रेमनगर चंचल तिवारी, एसडीओपी ओड़गी मंजूलता बाज, एसडीओपी सूरजपुर मनोज ध्रुव, एसडीओपी प्रतापपुर राकेश पाटनवार, डीएसपी अजाक बालसाय केरकेट्टा, जिले के थाना चौकी प्रभारी सहित पुलिस के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

शनिवार, 27 जुलाई 2019

चंदौरा पुलिस ने सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी .......


सूरजपुर। गत् 21 जुलाई को चंदौरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत घाट पेंडारी जंगल में एक अज्ञात लाश मिलने की सूचना ग्राम नवाधक्की निवासी मिट्ठू यादव के द्वारा चंदौरा पुलिस को दी, पुलिस ने मर्ग कायम कर तत्काल मौके पर पहुंची और हालात से पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल को अवगत कराया कराया जाने पर उन्होंने डाॅग स्क्वार्ड, एफएसएल डाॅ. एस.के.सिंह की टीम सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर को मौके पर भेजकर घटना स्थल का सूक्ष्य अवलोकन कर शव पंचनामा बाद शव को पीएम हेतु भेजा गया। मौके पर पहुंचे एफएसएल टीम के द्वारा हत्या कर लाश फेंकने की बात का संदेह जाहिर किया गया। 
पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी प्रतापपुर राकेश पाटनवार के मार्गदर्शन में अज्ञात शव की शिनाख्तगी कार्यवाही करायी गई तथा प्रकरण में अज्ञात आरोपी के पतासाजी हेतु मृृतक बिहारी सिंह निवासी ग्राम मजूरगोड़ी के बारे में पूरी मालूमात हासिल की गई। जांच के दौरान पुलिस टीम ने क्षेत्र के सीसीटीव्ही फुटेज का बारीकी से अवलोकन कर घटना दिनांक को मृृतक के मोटर सायकल में एक और व्यक्ति साथ में बैठकर भैंसामुण्डा तरफ से आते दिखा, जो उक्त व्यक्ति का पतासाजी किया गया जो ग्राम पकनी थाना चन्दौरा निवासी 16 वर्षीय नाबालिक बालक का होना पता चला। 
उक्त संदेही नाबालिक बालक से पुलिस के द्वारा बारीकी से पूछताछ किया गया जो संदेही द्वारा दौरान पूछताछ में बताया कि घटना दिनांक को मृृतक प्रतापपुर बस स्टैण्ड गया था, जहां से अपचारी बालक मृृतक बिहारी गोंड़ के साथ उसके मोटर सायकल में बैठकर भैसामुण्डा की ओर से ग्राम परमेश्वरपुर होते ग्राम घाटपेंडारी गये जहां से महुआ शराब पीकर वापस आ रहे थे। मोटर सायकल को मृृतक बिहारी गोंड़ चला रहा था, घाट पेंडारी रोड किनारे अपचारी बालक गुस्सा होकर पुरानी रंजीष की बात पर मृृतक के नाक में एक मुक्का मारा जिससे मृृतक जमीन पर गिर गया तथा मौका पाकर अपचारी बालक वहीं पड़े पत्थर को उठाकर मृृतक के सिर चेहरा में कई वार कर हत्या कर दिया तथा मृृतक के बैग एवं मोटर सायकल को जंगल तरफ फेंक दिया की अपचारी बालक के विरूद्ध थाना चन्दौरा में अप. क्र. 43/19 धारा 302 भादवि पंजीबद्व कर अपचारी नाबालिक बालक को न्यायिक रिमाण्ड पर बाल संप्रेक्षण गृृह अम्बिकापुर भेजा गया है। 
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी चंदौरा एन.के.त्रिपाठी, एएसआई गुरू प्रसाद यादव, प्रधान आरक्षक क्षेत्रपाल सिंह, आरक्षक परमेश्वर पैंकरा, इन्द्रजीत सिंह, मोहन विश्वकर्मा, नरेन्द्र निकुंज, सुरेन्द्र सिंह, रविशंकर साहू व शिवनाथ राजवाड़े सक्रिय रहे।

शनिवार, 20 जुलाई 2019

ट्रैफिक पुलिस बच्चों को मानती है ब्रांड एंबेसडर.......

बच्चों के जरिए अभिभावक भी होते है जागरूक

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी चंचल तिवारी के मार्गदर्शन में शनिवार को चौकी प्रभारी तारा राजेश तिवारी के द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग अन्तर्गत ‘‘सहयोग’’ के बैनर तले दिव्यदीप मिशन हायर सेकेण्डरी स्कूल शिवनगर के छात्र-छात्राओं को ट्रैफिक नियमों का ज्ञान कराया और उन्हें बताया गया कि नियमों की अनदेखी किस तरह जिंदगी पर भारी पड़ रही है।
चौकी प्रभारी ने स्कूली बच्चों को यातायात नियमों एवं चाइल्ड हेल्पलाईन नंबर 1098 के कार्यो से अवगत कराते हुए कहा कि आपके आसपास यदि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे किसी संस्थान अथवा होटल में कार्य करने, संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए देखे जाने की सूचना इस हेल्पलाईन में दे साथ ही पुलिस को भी तत्काल अवगत कराए। चौकी प्रभारी ने छात्र-छात्राओं को गुड टच, बैड टच के बारे में बता कर बच्चों को श्रम के क्षेत्र में नियोजित करने हेतु होने वाले मानव तस्करी से बचने जागरूक किया एवं बालकों से संबंधित विधिक प्रावधानों की जानकारी दी। स्कूली बच्चों को अनुशासन में रहकर ज्ञान अर्जित करने एवं समय पर स्कूल आने-जाने की समझाईश दी गई। 
चौकी प्रभारी राजेश तिवारी ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस बच्चों को ब्रांड एंबेसडर मानती है, क्योंकि उनके जरिए अभिभावकों को भी जागरूक किया जा सकता है। उन्होंने मोटर व्हीकल एक्ट में नियमों का उल्लघंन करने पर सजा के प्रावधानों से अवगत कराया।
इस दौरान संस्था के प्राचार्य मार्टिन बड़ा, शिक्षक मनोज, प्रदीप लकड़ा, सुनील, प्रधान आरक्षक बंधूराम, आरक्षक मनोज जायसवाल एवं विजय केरकेट्टा उपस्थित रहे।

गुरुवार, 18 जुलाई 2019

एसडीओपी ओड़गी व प्रेमनगर ने स्कूली छात्र-छात्राओं को दी कई जानकारियां.........


धोखाधड़ी से सावधान रहकर परिजनों को भी करे सावधान

सूरजपुर। स्कूली छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस विभाग के द्वारा काफी संजीदगी से थाना क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में पहुंचकर छात्राओं को उनकी सुरक्षा, कानूनी प्रावधानों, यातायात के नियमों सहित अन्य जानकारी दे रही है। 
पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन में बुधवार को एसडीओपी ओड़गी मंजूलता बाज ने ओड़गी के शासकीय बालक व कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं को सुरक्षा से जुड़ी जानकारियां दी। स्कूली छात्राओं को कानूनी प्रावधान, गुड टच व बैड टच की जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान में लोगों को लाटरी लगने, एटीएम बंद होने का झांसा देकर ठगी की जा रही है इसके अलावा आनलाईन हो रहे धोखाधड़ी की जानकारी से बचने की जानकारी दी। उन्होंने छात्र-छात्राओं को कहा कि इस प्रकार से हो रहे धोखाधड़ी की जानकारी से अपने परिजनों को अवगत कराकर सावधानी बरतने कहे। स्कूली छात्र-छात्राओं को पुलिस के द्वारा यातायात के नियमों की जानकारी देते हुए उसका पालन करने की समझाईश दिया।
इस दौरान थाना प्रभारी ओड़गी आर.एस.पैंकरा, प्रधान आरक्षक रामजी भगत, आरक्षक अशोक नाथ, राकेश सिंह, लव कुमार गुप्ता, प्राचार्य प्रदीप सिंह, राजेश प्रताप पाल, शिक्षक राजेश कुमार, शत्रुधन कुमार, विनोद सिंह, विनोद गुप्ता, शंकर सिंह नेताम, किशन साहू, राजकुमारी सिंह, संगीता गुप्ता, सावित्री सिंह, लक्ष्मी गुप्ता एवं सुषमा सिंह उपस्थित रहे।

एसडीओपी चंचल तिवारी ने प्रेमनगर बालक स्कूल में दी छात्रों को कई जानकारियां।
बुधवार को एसडीओपी प्रेमनगर चंचल तिवारी के द्वारा प्रेमनगर स्थित शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्रों को पुलिस की कार्यप्रणाली की जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को कहा कि स्कूल आने-जाने के दौरान सड़क पर सावधानी बरती जावे इसके लिए आपको यातायात नियमों की जानकारी होना जरूरी है। छात्रों को यातायात नियमों की जानकारी देकर उसका पालन करने हेतु कहा। एसडीओपी श्रीमती तिवारी ने छात्रों को पास्को एक्ट, जे.जे.एक्ट सहित अन्य विधिक जानकारियां दी साथ ही वर्तमान में हो रहे धोखाधड़ी से सावधान रहने एवं अपने परिजनों को भी सावधान करने की समझाईश दिया। इस दौरान एसआई टीकमचंद्र ध्रुव, स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक, शिक्षिकाए उपस्थित रहे।

बुधवार, 17 जुलाई 2019

एसडीओपी ने छात्राओं से वन टू वन बातचीत कर उनके जिज्ञासाओं का किया समाधान.........

असुरक्षा व असहजता पर तत्काल पुलिस को दे सूचना

सूरजपुर। जिले की पुलिस इन दिनों स्कूलों में जाकर छात्र-छात्राओं को उनकी सुरक्षा एवं उनके हितों में बने कानूनी प्रावधान, वर्तमान परिदृष्य में हो रहे धोखाधड़ी से बचाव की जानकारी दे रही है। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन में बुधवार को एसडीओपी प्रेमनगर चंचल तिवारी के द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग अन्तर्गत ‘‘सहयोग’’ के बैनर तले रामानुजनगर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्राओं को सुरक्षात्मक उपाए की जानकारी दी। एसडीओपी चंचल तिवारी ने छात्राओं को गुड टच व बैड टच की जानकारी देते हुए कहा कि विद्यालय आने-जाने के दौरान रास्ते अथवा घर में किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर तत्काल पुलिस तक सूचना पहुंचाए ताकि तत्काल पुलिस मौके पर पहुंचकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर सके। उन्होंने वर्तमान में हो रहे आनलाईन खरीदी, एटीएम फ्राड, लाटरी के नाम किए जा रहे धोखाधड़ी से सावधान रहने की समझाईश देते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन करें और नियमों की जानकारी से अपने अभिभावकों को अवगत कराए। 
एसडीओपी चंचल तिवारी ने स्कूली छात्राओं से आव्हान किया कि वे समाज में निर्भीक होकर रहे तथा जब भी उन्हें किसी भी क्षण असुरक्षा व असहजता के आभास हो तो वे नजदीकी पुलिस थाना की मदद ले। उन्होंने अपना तथा थाना प्रभारी को मोबाईल नंबर छात्राओं को नोट कराया। एसडीओपी ने छात्राओं से वन टू वन बातचीत करते हुए उनकी जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। उन्होंने कहा कि पुलिस सबकी मदद करती है , छात्राएं जब भी मदद मांगेगी तो पुलिस अधिकारी तत्परता से सहयोग करेगी। 
इस दौरान स्कूल के प्राचार्य जे.पी.पाल, थाना प्रभारी रामानुजनगर गोपाल ध्रुर्वे, एसआई बी.डी.यादव, प्रधान आरक्षक रविन्द्र भारती, लखेश साहू, आरक्षक गणेश सिंह, मोहम्मद अकरम, महिला नगर सैनिक सरिता साहू एवं स्कूल के शिक्षकगण उपस्थित रहे।

स्कूली छात्र-छात्राओं को दी गई यातायात नियमों की जानकारी.......

अभिभावकों को यातायात नियमों का पालन कर हेलमेट पहनने करें प्रोत्साहित

सूरजपुर। जिले की पुलिस यातायात नियमों की जानकारी से स्कूली छात्र-छात्राओं को अवगत करा जागरूक कर रही है। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व सीएसपी डी.के.सिंह के मार्गदर्शन में जिले की यातायात पुलिस के द्वारा बुधवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कृष्णपुर के छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों एवं यातायात के विभिन्न संकेतों का डेमो का प्रदर्शन कर जानकारी दी। यातायात प्रभारी आर.सी.राय ने छात्र-छात्राओं को कहा कि यदि उनकी आयु 18 वर्ष से कम है तो वे मोटर साईकिल एवं अन्य वाहन न चलाए। डाईविंग लायसेंस प्राप्त होने के बाद ही वाहन चलाए और सड़क पर आने-जाने के दौरान सावधानी बरते। उन्होंने छात्र-छात्राओं को कहा कि अपने अभिभावकों को यातायात नियमों की जानकारी से अवगत कराए और उन्हें दो पहिया वाहन चलाने के दौरान अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने हेतु प्रोत्साहित करें। इस दौरान स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक सहित यातायात अमला मौजूद रहा।

मंगलवार, 16 जुलाई 2019

थाना प्रभारी विश्रामपुर ने स्कूली बच्चों को दी नैतिक शिक्षा की जानकारी........

ग्रामीणजन, स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ निकाली नशा मुक्ति रैली

सूरजपुर। नशे के दुष्प्रभाव की जानकारी से छात्र-छात्राओं, युवकों एवं ग्रामीणजनों को अवगत कराने विश्रामपुर के थाना प्रभारी कपिलदेव पाण्डेय पहले तो स्कूल पहुंचकर छात्र-छात्राओं से मुलाकात कर उन्हें नैतिक शिक्षा की जानकारी दी और नशे के दुष्प्रभाव के बारे में स्कूली छात्र-छात्राओ को विस्तार पूर्वक बताया और स्कूली छात्र-छात्राओं, गांव के पुरूष एवं महिलाओं के साथ नशा मुक्ति अभियान रैली निकाली। 
पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व सीएसपी डी.के.सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विश्रामपुर कपिलदेव पाण्डेय मंगलवार 16 जुलाई को माध्यमिक शाला कुरूवां पहुंचे और स्कूली छात्र-छात्राओं से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना और उन्हें नैतिक शिक्षा की जानकारी देते हुए कहा कि नशा वह बीमारी है जिसके कारण घर उजड़ जाते है, नशे का सेवन करने वाला व्यक्ति कई तरह के बीमारियों से ग्रसित हो जाता है, नशा जानलेवा है इससे दूर रहने में व्यक्ति की भलाई है। स्कूली छात्र-छात्राओं ने अपने बीच थाना प्रभारी को उपस्थित पाकर काफी उत्साहित दिखे। थाना प्रभारी ने स्कूली छात्र-छात्राओं, गांव के पुरूष एवं महिलाओं के साथ नशा मुक्ति अभियान के तहत् रैली निकालकर नशीले पदार्थ के सेवन से होने वाली बीमारियों एवं नशे की तल से दूर रहने एवं नशे के कारोबार की सूचना तत्काल पुलिस तक पहुंचाने का आव्हान किया। रैली में उपस्थित छात्र-छात्राओं, ग्रामीणजनों को साईबर क्राईम एवं वर्तमान में हो रहे धोखाधड़ी की जानकारी से अवगत कराया और उन्हें सावधान रहने की समझाईश दी।

किराना दुकान में चोरी करने वाले 2 गिरफ्तार, रामानुजनगर पुलिस की कार्यवाही.............

सूरजपुर। रामानुजनगर पुलिस ने ग्राम गोकुलपुर के किराना दुकान में हुई चोरी के मामले का खुलासा करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर 7387 रूपय के मोबाईल सहित अन्य सामग्री जप्त किया है। गत् 15 जुलाई को ग्राम केशवपुर निवासी मुरारीलाल साहू ने थाना रामानुजनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 10-11 जुलाई की दरम्यिानी रात्रि में ग्राम गोकुलपुर स्थित किराना दुकान का छप्पर में चढ़कर सीढ़ी के दरवाजा का ताला तोड़कर किसी अज्ञात व्यक्ति ने दुकान से 15 रूपए हजार नगदी, किराना सामग्री, कपड़ा, मोबाईल सहित अन्य सामग्री कुल 25 हजार रूपये की चोरी करने की रिपोर्ट थाना रामानुजनगर में किए जाने पर अपराध क्रमांक 125/19 धारा 457, 380 भादवि के तहत् मामला पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी प्रेमनगर चंचल तिवारी के मार्गदर्शन में थाना रामानुजनगर पुलिस के द्वारा क्षेत्र के संदेहियों से बारीकी से पूछताछ की जा रही थी। इसी बीच पुलिस टीम को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति ग्राम भुवनेश्वरपुर के किराना दुकान में मोबाईल एवं किराना सामग्री बेचने हेतु घुम रहे है। सूचना पाकर पुलिस टीम तत्काल ग्राम भुवनेश्वरपुर पहुंची और घेराबंदी कर ग्राम भुवनेश्वरपुर निवासी 18 वर्षीय जयप्रकाश उर्फ अजय साहू व ग्राम शिवपुर निवासी 27 वर्षीय अवकेश गुप्ता उर्फ मोनू पिता स्व. ओमकार गुप्ता को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिनके कब्जे से मोबाईल, किराना सामग्री एवं कपड़ा कुल कीमती 7387/- रूपये एवं घटना में प्रयुक्त एचएफ डिलक्स मोटर सायकल क्रमांक सीजी 15 सीएन 0260 को जप्त कर दोनोें के विरूद्व अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि चोरी की वारदात के बाद नगदी रकम को खर्च करना एवं किराना सामग्री, कपड़ा एवं मोबाईल बेचने हेतु घुमने के दौरान पकड़े गए।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर गोपाल ध्रुर्वे, प्रधान आरक्षक देवनारायण यादव, रविन्द्र भारती, आरक्षक विकास पटेल, संजय सिंह एवं रजनीश पटेल सक्रिय रहे।

सोमवार, 15 जुलाई 2019

खड़गवां पुलिस ने निकाली नशा मुक्ति रैली.......


सभ्य समाज की रचना के लिए नशे पर अंकुश लगाना होगा

सूरजपुर। सोमवार 15 जुलाई को पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी प्रतापपुर राकेश पाटनवार के मार्गदर्शन में चौकी खड़गवां पुलिस ने ग्राम खड़गवां एवं साप्ताहिक बाजार में छात्र-छात्राओं के साथ नशा मुक्ति जन चेतना रैली निकाल कर आमजन को नशे से दूर रहने का आह्वान किया। खड़गवां के साप्ताहिक बाजार में नशा मुक्ति चेतना रैली को संबोधित करते हुए चौकी प्रभारी खड़गवां सरफराज फिरदौसी ने आमजनों व युवाओं को नशे का प्याग कर शारीरिक व मानसिक तौर पर मजबूत रहने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि यह चिता का विषय है कि नशे की लत से लोग भयंकर बीमारी से ग्रसित हो रहे है और युवा पीढ़ी को लगातार अपनी गिरफ्त में ले रहा है इसीलिए हमें सभ्य समाज की रचना के लिए नशे पर अंकुश लगाना होगा। 
रैली में शासकीय हाईस्कूल खड़गवांकला प्राचार्य अंजीता तिर्की, शिक्षक रश्मि मिश्रा, सीमा पाटील, राजेन्द्र धृतलहरे, प्रधान आरक्षक मोहरसाय, आरक्षक प्रमोद गुप्ता, कृष्णकांत पाण्डेय, शिव राजवाड़े, दिनेश मिंज, श्याम सिंह सहित स्कूल के छात्र/छात्राए सम्मिलित रहे।

शनिवार, 13 जुलाई 2019

2 लाख कीमत के 20 रास भैंस-भैंसा को पुलिस ने किया जप्त, चंदौरा पुलिस की कार्यवाही


सूरजपुर। चंदौरा पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि बरबसपुर से उत्तरप्रदेश की ओर भैंस-भैंसा को ट्रक में लोड कर ले जाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी प्रतापपुर राकेश पाटनवार के मार्गदर्शन में चंदौरा पुलिस के द्वारा थाना के सामने वाहनों की जांच पड़ताल की जा रही थी तभी ट्रक क्रमांक यूपी 25 एटी 1728 आते दिखा जिसे रोकवाकर जांच किए जाने पर उसमें 20 रास भैंस-भैंसा लोड पाया गया जिसके संबंध में दस्तावेज की मांग किए जाने पर कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने पर ग्राम शामतगंज, थाना बारादर्री, जिला बरेली उत्तरप्रदेश निवासी 35 वर्षीय मोहम्मद शाहीद पिता छुनन शाह, ग्राम बड़हिद, थाना बभनी, जिला सोनभद्र उत्तरप्रदेश निवासी 24 वर्षीय नियाज पिता लल्ले खान, ग्राम खजुरी, थाना गढ़वा, जिला गढ़वा झारखण्ड निवासी 32 वर्षीय नवशाद खान पिता जुबरैल खान एवं ग्राम गुरदी, थाना गढ़वा, जिला गढ़वा झारखण्ड निवासी 28 वर्षीय तकसीर खान पिता नजामुद्दीन खान के कब्जे से 20 रास भैंस-भैंसा कीमत 2 लाख रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त ट्रक को जप्त कर अपराध क्रमांक 40/19 धारा छत्तीसगढ़ पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता अधिनियम 1960 की धारा 11 के तहत् मामला पंजीबद्व कर चारों को विधिवत् गिरफ्तार किया गया।
इस कार्यवाही में एसआई निर्मल राजवाड़े, एएसआई गुरू प्रसाद यादव, आरक्षक शिवनाथ राजवाड़े, जगमोहन विश्वकर्मा, सक्रिय रहे।

गुरुवार, 11 जुलाई 2019

सड़क दुर्घटना रोकने दुर्घटनाजनित स्थानों पर लगाया गया संकेतक बोर्ड

सूरजपुर। सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने जिले में स्थित राष्ट्रीय एवं राज्यकीय राजमार्ग में दुर्घटनाजन्य स्थानों को चिन्हांकित कर संकेतक बोर्ड लगवाने के निर्देश पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल ने जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को दिए है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी मनोज ध्रुव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जयनगर दीपक पासवान के द्वारा एनएच के एसडीओ एसएल टोप्पो एवं सब इंजीनियर पूजा गुप्ता की संयुक्त टीम के साथ नेशनल हाईवे 43 अम्बिकापुर-मनेन्द्रगढ़ रोड़ के ऐसे स्थानों को चिन्हांकित किया जहां अधिक सड़क दुर्घटनाएं होती है। थाना प्रभारी दीपक पासवान के नेतृत्व में एनएच के एसडीओपी, सब इंजीनियर के द्वारा चिन्हांकित दुर्घटनाजन्य स्थान काली घाट के पास संकेतक बोर्ड लगवाना शुरू कर दिए हैं ताकि वाहन चालक संकेत बोर्ड को देखकर पहले से ही सावधानीपूर्वक वाहन चलाए। थाना प्रभारी जयनगर एवं एनएच के अधिकारियों की संयुक्त टीम के द्वारा अत्यधिक सड़क दुर्घटना वाले स्थानों पर संकेतक बोर्ड लगवाना प्रारंभ कर दी है। 
सड़क दुर्घटना के कई कारण है जिसमें चालकों की लापरवाही, शराब पीकर वाहन चलाना, वाहन चलाते समय मोबाईल का प्रयोग करना, वाहन में खराबी, अचानक किसी वाहन का ओवरटेकिंग करना और यातायात नियमों का पालन न करना है। पुलिस ने सभी से अपील की है वे यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित आवागमन करें। इस संबंध में थाना प्रभारी जयनगर दीपक पासवान ने आमजनों से अपील की है कि वे सड़क दुर्घटना रोकने संबंधी अपने सुझाव पुलिस को दे सकते है।

पुलिस के कार्यो में सहयोग करेगा स्टूडेंट पुलिस कैडेट.....

स्टूडेंट पुलिस कैडेट के छात्र-छात्राओं की हुई बैठक

कैडेट को थाना सूरजपुर का भ्रमण करा दी गई थाना के कार्यो की जानकारी

सूरजपुर। भारत सरकार, गृह मंत्रालय की स्टूडेंट पुलिस कैडेट कार्यक्रम स्कूल आधारित युवाओं के विकास के लिए तैयार की गई है। स्टूडेंट पुलिस कैडेट को इनडोर व आउटडोर प्रशिक्षण देकर इन्हें संवेदनशील व जिम्मेदार बनाने ताकि वे अपराध नियंत्रण व शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस की मदद कर सके। योजना के कुशल क्रियान्वयन की जिम्मेदारी पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल ने सीएसपी डी.के.सिंह को सौंपी है। जिले में स्टूडेंट पुलिस कैडेट के संचालन हेतु 5 स्कूलों शा.कन्या उ.मा.वि. विश्रामपुर, शा.बालक उ.मा.वि. विश्रामपुर, शा.कन्या उ.मा.वि. सूरजपुर, शा.बालक उ.मा.वि. सूरजपुर एवं जवाहर नवोदय विद्यालय बसदेई के 60 छात्र/छात्राओं का चयन किया गया है। इन कैडेटों को आउट डोर, इनडोर प्रशिक्षण एवं पुलिस के कार्यो की जानकारी देने, थाना का भ्रमण कराने सहित अन्य जानकारी दिए जाने के दिशा-निर्देश पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल ने दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन में नोडल अधिकारी सीएसपी डी.के.सिंह के द्वारा स्टूडेंट पुलिस कैडेट के चयनित छात्र/छात्राओं की बैठक पुलिस कन्ट्रोल रूम के सभाकक्ष में गुरूवार 11 जुलाई को लिया।
इस दौरान सीएसपी डी.के.सिंह ने कैडेटों को पुलिस की भूमिका और उनके कार्यो, अपराधों की रोकथाम और नियंत्रण, धोखाधड़ी के शिकार ग्रामीणजन न हो इस दिशा में किए जा रहे कार्यो से अवगत कराया। उन्होंने चयनित कैडेट को स्टूडेंट पुलिस कैडेट के कार्याे एवं पुलिस क्यों आवश्यक है इसकी विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर सीएसपी डी.के.सिंह ने कहा कि पुलिस वह एजेंसी है जो कानून के शासन को लागू करती है और सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखती है। पुलिस का सबसे महत्वपूर्ण कार्य अपराध को रोकना, अपराध का पता लगाना और उसकी जांच करना है। नागरिकों के अधिकार, उनकी स्वतंत्रता, व्यक्तिगत् गरिमा को बनाए रखना तथा सार्वजनिक व्यवस्था यातायात का सुचारू संचालन भी पुलिस का एक महत्वपूर्ण कर्तव्य है। उन्होंने सुुव्यवस्थित एवं दुर्घटनारहित यातायात के लिए आवश्यक है कि वाहन के उपयोग करने वाले एवं सड़क पर चलने वाले प्रत्येक नागरिक को यातायात के नियमों की पूर्ण जानकारी हो, छात्राओं को अनुशासन में रहकर लक्ष्य की दिशा में बढ़ने, महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा तथा विभिन्न कार्यवाहियों सहित अन्य अनुभवों की जानकारी दी। सीएसपी श्री सिंह ने स्कूली छात्र-छात्राओं को पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पुलिस कंट्रोल रूम, थाना प्रभारी एवं अपना मोबाईल नंबर की जानकारी नोट कराया और कहा कि किसी विषम परिस्थिति, अपराध, घटना अथवा दुर्घटना की सूचना हमें दें पुलिस आपकी सुरक्षा हेतु तत्पर है।
इस अवसर पर सहायक नोडल अधिकारी रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र कुर्रे ने कहा कि पुलिस के साथ कार्य करने से आपको उनके कार्यो की अनुभव होगी और पुलिस का सहयोग भी होगा, जहां भी अपराधिक गतिविधियां नजर आए तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस तक पहुंचाए ताकि पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर उचित कार्यवाही कर सके। 

60 स्टूडेंट पुलिस कैडेट में से 10 के परिजन है पुलिस विभाग की सेवा में।

सीएसपी डी.के.सिंह ने पुलिस के कार्यो एवं अपने सेवा के अनुभव के बारे में चर्चा करने के दौरान स्टूडेंट पुलिस कैडेट के छात्र-छात्राओं से पूछा कि किन-किन के परिजन पुलिस विभाग की सेवा में है जिस पर 10 छात्र-छात्राओं ने अपने परिजनों को पुलिस विभाग की सेवा में होना बताया।

यातायात की जानकारी दे परिजनों को।

बैठक में स्टूडेंट पुलिस कैटेड के छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों की जानकारी एवं उसका पालन करने की समझाईश दी गई तथा उन्हें अपने परिजनों को भी यातायात नियमों से अवगत कराकर उसका पालन करने हेतु बोला गया। स्कूल आने-जाने के दौरान सड़क पर विशेष सावधानी बरतने को कहा ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना न हो। 

स्टूडेंट पुलिस कैडेट के किया थाना का भ्रमण।

बैठक के उपरान्त नोडल अधिकारी सीएसपी डी.के.सिंह एवं सहायक नोडल अधिकारी रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र कुर्रे ने स्टूडेंट पुलिस कैडेट के छात्र/छात्राओं को थाना सूरजपुर का भ्रमण कराया। इस दौरान सीएसपी ने छात्र-छात्राओं को थाना प्रभारी, प्रधान आरक्षक मोहर्रिर, मालखाना, शस्त्रागार, सीसीटीएनएस शाखा के कार्यो की विस्तृत जानकारी दी। भ्रमण के दौरान जवाहर नवोदय विद्यालय की एक छात्रा ने सीएसपी से पूछा कि जप्त वाहन का पुलिस क्या करती है जिस पर सीएसपी ने बताया कि पुलिस के द्वारा जप्त किए गए वाहन का न्यायालय के आदेश पर निराकरण किया जाता है। 
इस दौरान रक्षित निरीक्षक भुपेन्द्र कुर्रे, शासकीय बालक उ.मा.वि. विश्रामपुर के प्राचार्य सुचित्रा खलखो, शिक्षक शबाब हुसैन, राजेश कुमार सिंह, योगेश कुमार पाण्डेय, जितेन्द्र कुमार, उमा, शोभना रंजीत, अनुराग सिंह बघेल, प्रधान आरक्षक रामनिवास तिवारी, आरक्षक सुरेश साहू सहित स्टूडेंट पुलिस कैडेट के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

मंगलवार, 9 जुलाई 2019

चलित थाना के माध्यम से ग्रामीणों को धोखाधड़ी से बचाव की दी जा रही जानकारी.....

जमीन संबंधी विवाद कानूनी प्रक्रिया के माध्यम से कराए निराकरण

सूरजपुर। नगर सहित दुरस्त ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणजनों के समस्या, शिकायतों को मौके पर सुनकर उसका यथासमय उचित निराकरण करने हेतु चलित थाना लगाने के निर्देश पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल ने जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को दिए थे। 
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व सीएसपी डी.के.सिंह के मार्गदर्शन में मंगलवार 09 जुलाई को चौकी प्रभारी करंजी प्रमोद पाण्डेय के द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग अन्तर्गत ‘‘सहयोग’’ के बैनर तले ग्राम रूनियाडीह के अटल चौक के पास चलित थाना का आयोजन किया गया। चलित थाना में पंच, सरपंच, ग्राम रक्षा समिति के सदस्य एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे। चलित थाना के दौरान ग्रामीणों की समस्या व शिकायतों को सुना तथा मौके पर ही निराकरण किया। उपस्थित ग्रामीणों के द्वारा चौकी प्रभारी को अवगत कराया गया कि विद्युत विभाग से ट्रान्सफार्मर लगने आया हुआ है किन्तु उसे लगाने के स्थान को लेकर विवाद है जिस पर चौकी प्रभारी प्रमोद पाण्डेय ने पहल करते हुए ग्रामीणों को कहा कि ट्रांसफार्मर लग जाने से बिजली एवं लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगा। ग्रामीणों को आवश्यक समझाईश एवं आपसी सहमति के आधार पर ट्रान्सफार्मर को गणेश पण्डाल के सामने रिक्त भूमि का चयन कर लगवाया गया। चलित थाना के दौरान ग्रामीणों को जमीन संबंधी विवाद को कानूनी प्रक्रिया के माध्यम से निपटारा कराने, मोबाईल एवं इंटरनेट के माध्यम से हो रहे ठगी से सावधान रहने, यातायात नियमों का पालन करने की समझाईश दिया गया। ग्रामवासियों के द्वारा ग्राम को नशा मुक्त बनाने के संबंध में चर्चा किए। चौकी प्रभारी के द्वारा पुलिस को सहयोग करने की बात कहे जाने पर ग्रामवासियों ने एक सुर में पूर्ण रूप से पुलिस को हरसंभव सहयोग करने की बात कही। 
चलित थाना के दौरान प्रधान आरक्षक रघुवंश सिंह, सरपंच ग्राम रूनियाडीह श्रवण सिंह, उप सरपंच ओमप्रकाश राजवाड़े, ग्राम रक्षा समिति के सदस्य इजराईल खान, पंच कृष्णा सिंह, श्याम जीत राजवाड़े, सहदेव सिंह, सुखदेव, आकाश सिंह, जितेन्द्र सारथी, शिव प्रकाश सहित काफी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

महान नदी पर बने रपटा के 2-3 फिट ऊपर बह रहा पानी, रपटा के दोनों ओर पुलिस बल मुस्तैद...

मोटर बोट की सुविधा बुधवार से आमजनों के लिए होगी प्रारंभ

सूरजपुर। विगत 3-4 दिनों से क्षेत्र में भारी बारीश होने के कारण खड़गवां चौकी क्षेत्र में स्थित महान नदी पर बने रपटा के 2-3 फीट ऊपर से पानी बह रहा है जिसकी सूचना पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल ने चौकी प्रभारी खड़गवां को निर्देश दिए कि रपटा के दोनों ओर पुलिस बल की ड्यूटी लगाई जावे ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित न हो साथ ही खतरे का संकेतक बोर्ड भी लगवाए जाऐ। निर्देश के तारतम्य में चौकी प्रभारी खड़गवां सरफराज फिरदौसी के द्वारा महान नदी पर बने रपटा के दोनों तरफ पुलिस के जवानों की 2 शिफ्ट में ड्यूटी लगाई है। चैकी प्रभारी आज स्वयं ड्यूटी में लगे बल को चेक किया और ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी कि रपटा के ऊपर पानी बहने की स्थिति में किसी भी व्यक्ति अथवा वाहन को जाने न दिया जाए ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। चौकी प्रभारी सरफराज फिरदौसी ने बताया कि आगामी दिवस को स्कूली बच्चों सहित आमजनों की सुरक्षा को दृष्टिगत् रखते हुए मोटर बोट की सुविधा प्रारंभ करा दी जावेगी। रपटे के ऊपर से पानी बहने पर आमजनों को सावधान करने हेतु खतरे से संबंधित संकेतक बोर्ड जल्द ही लगवाई जाएगी।

रविवार, 7 जुलाई 2019

नगर में हुए दो चोरियों का कोतवाली पुलिस ने किया खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार

सूरजपुर। गत् 20 जून को मिश्रागली सूरजपुर निवासी आकाश सिंह ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके बस स्टैण्ड में स्थित आकाश फोटो काॅपी दुकान का शटर का ताला तोड़कर किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा फोटो काॅपी प्रिंटर, एक प्रिंटर मशीन, कैमरा एवं नगदी रकम चोरी कर लिया गया है कि रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध अपराध क्रमांक 209/19 धारा 457, 380 भादवि के तहत् मामला पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया तथा 5 जुलाई को ग्राम तिलसिवां निवासी सत्यनारायण पिता स्व. बालकृष्ण ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि गत् 22 जून को रेड़ नदी छठ घाट के पास से होण्डा ड्रीम सोल्ड मोटर सायकल को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर लिए जाने कि रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के विरूद्व अपराध क्रमांक 228/19 धारा 379 भादवि के तहत् मामला पंजीबद्व किया गया। दोनों मामलों की सूचना से पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल को अवगत कराए जाने पर उन्होंने नगर में चोरी की वारदात पर अंकुश लगाने एवं आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने तथा आदतन व संदेही व्यक्तियों से कड़ाई से पूछताछ करने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन एवं सीएसपी डी.के.सिंह के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस की टीम के द्वारा शहर के संदेहियोें से बारीकी से पूछताछ किया गया जो संदेही आरोपी कुलदीप साहू पिता अषोक साहू उम्र 20 वर्ष सा0 पुराना बाजार पारा सूरजपुर से पूछताछ किए जाने पर चोरी की दोनों वारदात को अंजाम देना स्वीकार करते हुए अपने मेमोरेण्डम कथन में बताया कि योजनाबद्ध तरीके से अपने दो दोस्त विनय हथगेन एवं गणेश गुप्ता के साथ चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पहली घटना 20 जून को रात्रि में अपने दोनों दोस्तों के साथ मिलकर बस स्टैण्ड स्थित आकाश फोटो कापी दुकान के सटर का ताला हथौड़ा से तोड़कर दुकान के भीतर प्रवेष कर फोटो काॅपी प्रिंटर सहित अन्य सामग्री की चोरी करना तथा 22 जून को ग्राम तिलसिवां निवासी सत्यनारायण की होण्डा ड्रीम सोल्ड मोटर सायकल को रेड़ नदी छठ घाट के पास चोरी करना बताया। आकाश फोटो कापी दुकान से चोरी की गई 2 नग प्रिन्टर को ग्राम करौंटी थाना झिलमिली निवासी 35 वर्षीय श्यामलाल गुप्ता पिता रामसागर गुप्ता को 10 हजार रूपये में बिक्री करना बताया जो पुलिस टीम के द्वारा 2 नग प्रिन्टर को श्यामलाल गुप्ता से जप्त किया गया एवं प्रकरण में धारा 411 भादवि जोड़ी गई। सत्यनारायण की चोरी हुई मोटर सायकल को कुलदीप साहू अपने घर के पीछे छिपाकर रखा था जिसे पुलिस टीम के द्वारा जप्त किया गया। पुलिस टीम ने चोरी की 62 हजार रूपये की सामग्री को जप्त कर प्रकरण में 04 आरोपी क्रमशः पुराना बाजारपारा, थाना सूरजपुर निवासी 20 वर्षीय कुलदीप साहू पिता अषोक साहू, 21 वर्षीय विनय हथगेन पिता स्व. भोलादास हथगेन, 21 वर्षीय गणेश गुप्ता पिता श्रीरामू गुप्ता एवं ग्राम करौंटी थाना झिलमिली निवासी 35 वर्षीय श्यामलाल गुप्ता पिता रामसागर गुप्ता के विरूद्व अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर विकेश तिवारी, एसआई गणेश राम चैहान, प्रधान आरक्षक राहुल गुप्ता, रामनिवास तिवारी,आरक्षक राजकुमार पासवान, रामकुमार नायक, चन्द्र प्रकाश साहू, अजीत सिंह,रोशन सिंह सक्रिय रहे।

शुक्रवार, 5 जुलाई 2019

भगवानपुर-खुर्द में हुए अंधे कत्ल का खुलासा 01 आरोपी गिरफ्तार, जयनगर पुलिस की कार्यवाही


सूरजपुर। दिनांक 03.04.19 को सूचना मिला कि ग्र्राम सोनगरा पेट्रोलपंप में काम करने वाला महेन्द्र राजवाड़े आ. रामदयाल उम्र 24 वर्ष सा. भूवनेश्वरपुर थाना रामानुजनगर जो रात को सोनगरा पेट्रोल पंप के मालिक अभिषेक सिंह के मकान जो ग्राम भगवानपुर खुर्द में स्थित है, का देखरेख भी करता था जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति हत्या कर शव को बाॅउण्ड्रीवाॅल के पीछे झाड़ी में छिपाकर रखा है कि सूचना शिवानंदन राजवाड़े उर्फ बल्चू सोनगरा पेट्रोल पम्प के संचालक के द्वारा थाना जयनगर में दिए जाने पर अपराध क्र. 150/19 धारा 302, 201 भादवि व मर्ग क्र. 67/19 धारा 174 जा.फौ. कायम कर विवेचना जांच कार्यवाही में लिया गया। 
मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल के द्वारा घटना स्थल को सील करने हिदायत दिये। दिनांक 03.07.19 के रात्री से ही पुलिस उक्त निर्माणाधीन मकान को अपने कब्जे में लेकर रात्री में पुलिस टीम तैनात कर रखी थी। प्रातः 06ः00 बजे एसडीओपी मनोज ध्रुव, थाना प्रभारी दीपक पासवान अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर आकर डाॅग स्क्वार्ड टीम, वैज्ञानिक अधिकारी एस.के.सिंह, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट श्री किस्पोट्टा के साथ पुलिस अधीक्षक श्री जी.एस.जायसवाल मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का मुआयना कर पुलिस टीम को सभी बिन्दुओं पर बारीकी से जांच करने के निर्देष दिए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीष राठौर, सीएसपी डी.के.सिंह एवं एसडीओपी सूरजपुर मनोज ध्रुव ने भी मौके पर पहुंचकर प्रत्येक बिन्दुओं पर पुलिस टीम के साथ स्वयं भी जांच में लगे रहे। पुलिस टीम ने निर्देषों का पालन करते हुए घटना स्थल का निरीक्षण किये जहां बारीक से चीजों का निरीक्षण करते हुये भौतिक साक्ष्यों को इकट्ठा किये जहां पर मृतक महेन्द्र राजवाड़े के शव के पास एक हथौड़ा भी बरामद हुआ। सभी तथ्यों का निरीक्षण करते हुये अनुसंधान को आगे बढ़ाया जा रहा था, मृतक से संबंधित सभी लोगों से पूछताछ की जा रही थी सूचनाकर्ता बल्चू उर्फ शिवानंदन राजवाड़े जो सोनगरा पेट्रोल पंप का मैनेजर है उसने बताया कि मृतक के पास सुशील यादव द्वारा दिया गया चेक 6,000/- रूपए का था जो घर पर नहीं था। दिनांक 03.07.19 को क्लियरेंस के लिए लगाया था जो बैलेेंस नहीं होने से बाउंस हुआ जो मेसेज, चेक देने वाले सुशीला यादव के पति के पास आया जिसने पेट्रोल पंप के मैनेजर बल्चू को बताया बुल्चू ने उक्त सूचना थाना प्रभारी दीपक पासवान को बताया जिस पर तत्काल स्टेट बैंक से संपर्क कर पूछने पर बताया गया कि वह भोपाल से उक्त चेक के संबंध में जानकारी प्राप्त हो सकती है जिसके आधार पर मेल भेजकर जानकारी प्राप्त हुई कि उक्त चेक सेंट्रल बैंक आॅफ अम्बिकापुर में क्लियरेंस के लिए लगाया जो किसी सहजाद नाम से लगा है तत्काल उक्त सहजाद के संबंध में पूछताछ पर पता चला कि शिवपुर के सोनू को ही सहजाद बोलते है जिसे हिरासत में लाकर घटना के संबंध में हिम्मत अमली से पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करते हुये बताया कि दिनांक 01.07.19 को मृतक महेन्द्र राजवाड़े के पास आया था जो खाना बनाते समय गाली-गलौज हो जाने से अचानक प्रकोपन में आकर उसको हथौड़े से सिर पर मार दिया उसके बाद पैर और सिने में भी चोंट किया और मृतक के हत्या करनेे के बाद इसके बाॅडी को कम्बल में बांधकर बाउण्ड्री वाॅल के पीछे बाड़ी में छुपाया था और उसके घर में रखे टी.व्ही. और सेट आॅफ बाॅक्स को दूसरे दिन मंगलवार को अपने रिश्तेदार सहजाद उर्फ छोटे निवासी ईरानी मोहल्ला अम्बिकापुर के घर में यह कहते हुये साथ लेकर गया कि मेरा काम सोनगरा पेट्रोल पंप में लग गया है टी.व्ही. को कुछ दिन रखे रहो और मृतक के मोबाईल को अपने घर के अलमारी में रखना बताया गया जो उसके निशानदेही पर बरामद किया गया है। प्रकरण में आरोपी सोनू उर्फ सहजाद खान पिता अनवारूल उम्र 30 वर्ष ग्राम षिवपुर, थाना रामानुजनगर के विरूद्व अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत् गिरफ्तार किया गया।
कार्यवाही में एसडीओपी सूरजपुर मनोज ध्रुव, थाना प्रभारी जयनगर दीपक पासवान, थाना प्रभारी विश्रामपुर कपिलदेव पाण्डेय, एसआई विनित पाण्डेय, सुनीता भारद्वाज, एएसआई देवनाथ चैधरी, बिराट बिसी, नवल किशोर दूबे, आरक्षक युवराज यादव,इमरान खान, परदेशी चंद्रा, चंद्रप्रकाश पाल, दीपक दूबे, शैलेष राजवाड़े, जयप्रकाश यादव, हरिओम पाण्डेय, सत्यनारायण सिंह, अनिल , बंधू सारथी, मदन पैंकरा एवं महिला नगर सैनिक कमला राजवाड़े सक्रिय रहे।

बुधवार, 3 जुलाई 2019

सूरजपुर: पुलिस ने बैंकों का लिया सुरक्षा व्यवस्था जायजा


करंजी। बैंक की सुरक्षा व्यवस्था, बैंक गार्ड को सुरक्षा व्यवस्था के प्रति सचेक करने, बैंक परिसर में संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग, बैंक के ग्राहक किसी प्रकार की ठगी का शिकार न हो, बैंक में लगे अलार्म सिस्टम, सीसीटीव्ही कैमरा ठीक ढंग से काम कर रहे है अथवा नहीं इसकी चेकिंग करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल ने थाना-चौकी प्रभारियों को दिये थे। 
निर्देश के तारतम्य में बुधवार 3 जुलाई को चौकी प्रभारी करंजी प्रमोद पाण्डेय के द्वारा ग्रामीण बैंक करंजी की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुये बैंक के अंदर उपस्थित ग्रामीणों से बैंक में आने की जानकारी ली, बैंक में गार्ड नहीं होने पर शाखा प्रबंधक को गार्ड तैनात करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने कहा। बैंक में लगे सीसीटीव्ही कैमरा एवं अलार्म सिस्टम का जायजा लिया और बैंक के ग्राहकों को भी पुलिस ने आवश्यक हिदायत दी। चौकी प्रभारी ने बैंक के शाखा प्रबंधकों से मुलाकात कर बैंक के सामान्य कामकाज की जानकारी ली और उन्हें बैंक के बाहर तथा सड़क तक फोकस करने हेतु सीसीटीव्ही कैमरा लगवाने एवं सीसीटीव्ही फुटेज पर हर समय निगरानी रखने को कहा। बैंक की सुरक्षा एवं ग्रामीणजन किसी प्रकार की ठगी का शिकार न हो इसकी रोकथाम समेत सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए पुलिस बैंकों की जांच कर रही है।

सेवा निवृत्त हुए एएसआई को पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने साल व श्रीफल देकर किया सम्मानित

सूरजपुर। पुलिस विभाग में लगातार 35 वर्षो तक सेवा देकर गत् 02 जुलाई को सेवा निवृत्त हुये सूरजपुर जिले में पदस्थ एएसआई विजय पैंकरा को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक सादे समारोह में पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल सहित पुलिस अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल ने कहा कि एएसआई विजय पैंकरा आज सेवानिवृत्त हो रहे इन्होंने पुलिस विभाग में 35 वर्षो तक अपनी सेवाएं दी है इस दौरान सूरजपुर सहित अन्य जिलों में बेहतर कार्य सम्पादित किए। पुलिस विभाग की सेवा से सेवानिवृत्त हुये एएसआई विजय पैकरा को पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल ने साल, श्रीफल एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया एवं बेहतर स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान कई पुलिस अधिकारियों ने एएसआई श्री पैंकरा के कार्यो एवं उनके साथ किए गए कार्यो का अनुभव साझा किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, एसडीओपी प्रतापपुर राकेश पाटनवार, रक्षित निरीक्षक भुपेन्द्र कुर्रे, थाना प्रभारी भटगांव किशोर केंवट, मुख्य लिपिक संतोष वर्मा, स्टेनो पुष्पेन्द्र शर्मा, व्ही.के.सिन्हा, सत्यपाल जोगी, एसआई दिनेश राजवाड़े, एएसआई संजय गोस्वामी, प्रधान आरक्षक कमला राम, सुरेश सूर्यवंशी सहित पुलिस कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

मंगलवार, 2 जुलाई 2019

निजी व व्यवसायिक प्रतिष्ठान संचालकों को सीसीटीव्ही कैमरा लगाने करें जागरूक


प्रभावी गश्त व सूचना तंत्र मजबूत बनाकर चोरी की घटना पर लगाए रोक

पूर्व में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आदतन आरोपियों पर रखी जावें पैनी नजर

सूरजपुर। चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण, सीसीटीव्ही कैमरों की अद्यतन स्थिति, उपलब्धता एवं उपयोगिता के बारे में जानकारी लेने, रात्रि गश्त प्रभावी व चुस्त दुरूस्त बनाए रखने, चोरी के मामलों की पूरी जानकारी लेकर डाटाबेस तैयार करने एवं लंबित चोरी के मामलों की विस्तृत जानकारी लेकर निकाल के निर्देश देने हेतु पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल ने जिले के पुलिस अधिकारियों की क्राईम मीटिंग मंगलवार 02 जुलाई को कार्यालय के सभाकक्ष में ली।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल ने थाना चौकी प्रभारियों से चोरी के लंबित मामलों एवं वारदात की तरीके की विस्तृत जानकारी ली और पूर्व में चोरी की वारदात में संलिप्त ऐसे लोगों की विस्तृत रूप से डाटाबेस तैयार कर उनकी चेकिंग कराने एवं आदतन अपराधियों की गतिविधियों पर सूक्ष्म निगाह रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पेट्रोलिंग एवं रात्रि गश्त प्रभावी एवं गंभीरतापूर्वक की जावे, चोरी सहित अन्य अपराधों को टेस करने में सीसीटीव्ही कैमरा काफी मददगार साबित होती है ऐसे में जरूरी है कि महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों एवं स्थानों पर सीसीटीव्ही कैमरा लगे हो, जिले के थाना-चौकी क्षेत्र सहित जिला मुख्यालय में लगे सीसीटीव्ही कैमरा की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुए सीसीटीव्ही की उपयोगिता के बारे में क्षेत्र के निजी एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के संचालकों को अवगत कराकर ज्यादा से ज्यादा सीसीटीव्ही कैमरा लगवाने हेतु जागरूक करने, नगर व ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों एवं सूचना तंत्र एक्टिव कर महत्वपूर्ण जानकारी हासिल कर ठोस कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
एसपी श्री जायसवाल ने वाहन चेकिंग के दौरान बिना नंबर एवं बिना रजिस्टेशन के वाहन चलते पाए जाने पर तत्काल वाहन मालिक की जानकारी हासिल कर इस बात की तस्दीक करने के निर्देश दिए कि कहीं वाहन चोरी का तो नहीं है। ऐसे दो पहिया वाहन चालक जो सायलेंशसर निकाल कर वाहन चला रहे है उन पर सख्त कार्यवाही करने, क्षेत्र की प्रत्येक गतिविधियों की जानकारी देने, होटल, ढ़ाबा व लाज की नियमित रूप से चेकिंग करने एवं ऐसे संदिग्ध व्यक्ति जो बाहरी हो और यहां आकर रूके हो ऐसे लोगों की सूचना तत्काल पुलिस तक पहुंचे यह सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। 
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, सीएसपी डी.के.सिंह, एसडीओपी ओड़गी मंजूलता बाज, एसडीओपी सूरजपुर मनोज ध्रुव, एसडीओपी प्रेमनगर चंचल तिवारी, एसडीओपी प्रतापपुर राकेश पाटनवार, डीएसपी अजाक बालसाय केरकेट्टा, जिले के सभी थाना-चौकी प्रभारी सहित पुलिस के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।