शनिवार, 31 दिसंबर 2016

एसपी सूरजपुर ने रक्षित केन्द्र सूरजपुर का वार्षिक निरीक्षण किया
















आज पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आर.पी.साय ने रक्षित केन्द्र सूरजपुर का वार्षिक निरीक्षण किया। जिसमें रक्षित केन्द्र एवं थाना में पदस्थ अधिकारी कर्मचारियों के परेड़ की सलामी ली एवं उनका टर्नआउट का निरीक्षण कर, किट परेड तथा सभी पुलिस के सभी शासकीय वाहनों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण पर अच्छे परेड एवं किट हेतु कर्मचारियों के उत्साहवर्धन हेतु ईनाम भी दिये। इसके उपरान्त दरबार के आयोजन के दौरान एसपी श्री साय ने कहा कि आईजी सरगुजा हिमांशु गुप्ता के द्वारा सूरजपुर जिले की पुलिसिंग को बेहतर बताया जाना गौरव की बात है उनके इस विश्वास को सदैव बनाये रखने हेतु कहा, उपस्थित थाना चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया कि थाने में आने वाले पीड़ित व फरियादियों को सर्वप्रथम पानी पिलाने की व्यवस्था सुनिश्चित करते हुये उनके साथ घटित घटना की विस्तृत जानकारी लेकर तत्काल कार्यवाही करें, कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों को सजा मिले या उनके विरूद्ध जांच हो, जिले में घटित गंभीर घटनाओं को त्वरित गति से कार्यवाही करते हुये पतासाजी कर मामले के निराकरण करने पर उन्हें बधाई दी, स्वयं तथा अपनी पत्नी व बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने ताकि जब कर्मचारी स्वयं स्वस्थ्य रहेंगे तभी वह सौंपे गये कार्यो का निर्वहन अच्छे से कर सकेंगे, आम जनता पुलिस से आशा करती है कि उनके समस्याओं का निराकरण समय पर हो इसलिये सभी को आवश्यक  कार्य करने, पुलिस कार्यालय, सीएसपी व एसडीओपी कार्यालय के साथ थाना/चौकी प्रभारियों के द्वारा अच्छी कार्यवाही किये जाने पर प्रशन्नता व्यक्त करते हुये नववर्ष 2017 की शुभकामनाएं दी। दरबार में कर्मचारियों की समस्याओं को सुना एवं उसका निराकरण किया। इसके पश्चात रक्षित केन्द्र सूरजपुर के रिकार्ड, दस्तावेज, शस्त्रागार, स्टोर, परिवहन शाखा एवं एलार्म सिस्टम का मुआयना किया एवं सुधार के निर्देश दिये। पुलिस लाईन में वार्षिक निरीक्षण हेतु बेहतर तैयारी करने पर रक्षित निरीक्षक रामप्रसाद पैकरा एवं सूबेदार सनत ठाकुर की तारीफ की। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.आर.भगत, सीएसपी डी.के.सिंह, एसडीओपी प्रेमनगर चंचल तिवारी, डीएसपी अजाक बी.एल.केहरी, प्रशिक्षु डीएसपी नवनीत कौर छाबड़ा, स्टेनो पुष्पेन्द्र शर्मा, रक्षित निरीक्षक रामप्रसाद पैकरा, सूबेदार सनत ठाकुर, थाना प्रभारी अनूप एक्का, सुनील तिवारी, तेजनाथ सिंह, प्रदुम्मन तिवारी, रामेन्द्र सिंह, निरीक्षक जयराम मण्डावी, डीएसबी प्रभारी षिवराम कुंजाम, एसआई सी.पी.तिवारी, सी.आर.राजवाड़े, यातायात प्रभारी सूरजन राम राजवाड़े, साईबर प्रभारी नीलाम्बर मिश्रा, एमटीओ गंगाधर जोशी, चौकी प्रभारी बृजनाथ साय पैकरा, राजेश तिवारी तथा थाना व रक्षित केन्द्र के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

शनिवार, 24 दिसंबर 2016

कैशलेश लेन देन पर हुई कार्यशाला

सूरजपु‌र । जिला मुख्यालय में 21 दिसंबर 16 को अायोजित एक दिवसीय कार्यशाला में सभी थानों के कर्मचारियों को लेनदेन के इलेक्ट्रानिक लेन देन का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। अगले चरन में यहाँ प्रशिक्षित अधिकारी अपने थानों के अन्य कर्मचारियों को प्रशिक्षण देंगे। इस कार्यशाला में कैशलेश प्रशिक्षण की जिला पुलिस नोडल अधिकारी श्रीमती चंचल तिवारी उपस्थित थीं। मास्टर ट्रेनर उप निरीक्षक नीलाम्बर मिश्रा द्वारा सहयोगी उप निरीक्षक रवि सिंह, आरक्षक विनय दान के सहयोग से कार्यशाला में प्रशिक्षण दिया गया। 

लूट मामले के दो आरोपी गिरफ्तार




सूरजपुर । ग्राम पचिरा निवासी जो उप स्वास्थ्य केन्द्र जिला कोरिया में एमपीडब्ल्यू के पद पर पदस्थ विजेन्द्र राजवाड़े गत् 1 दिसम्बर के शाम करीब 4.00 बजे अम्बिकापुर से केतका रोड़ होते हुये परशुरामपुर मोटर सायकल से जा रहा था तभी रास्ते में देवीपुर जंगल के पास चार व्यक्ति तुलसी साहू, खेलसाय, महेन्द्र एवं सूरज धोबी के द्वारा विजेन्द्र से 10 हजार रू. नगदी, सैमसंग मोबाईल एवं सोनाटा कंपनी का घड़ी कुल कीमती 15 हजार रूपये को लूट करते हुये मारपीट किये तथा अपने को टीआई का आदमी है बोला गया। आवेदक विजेन्द्र की रिपोर्ट पर थाना सूरजपुर में आरोपियों के विरूद्व अपराध क्र. 533/16 धारा 394, 34 भादवि के तहत् मामला पंजीबद्व किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक सूरजपुर डी.आर.आंचला ने मामले के आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित करते हुये सीएसपी डी.के.सिंह के नेतृत्व में थाना सूरजपुर एवं क्राईम ब्रांच की टीम गठित की गई। प्रकरण में पहली सफलता दिनांक 04 दिसम्बर को लगी आरोपी खेलसाय राजवाड़े को पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा जिसके कब्जे से प्रार्थी का घड़ी एवं 1 हजार रू. नगदी रकम बरामद किया गया। मामले में जांच जारी ही थी कि मुखबीर के सूचना के आधार पर थाना सूरजपुर एवं क्राईम ब्रांच की टीम ग्राम देवीपुर के जंगल में घेराबंदी कर आरोपी ग्राम देवीपुर निवासी तुलसी साहू एवं महेन्द्र लोहार को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से लूट की गई रकम 2 हजार रूपये बरामद किया गया। प्रकरण के आरोपी घटना दिनांक से ही फरार थे इनके द्वारा देवीपुर जंगल में आतंक का माहौल बना दिया गया था। दोनों गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। प्रकरण में एक आरोपी फरार है जिसकी पतासाजी की जा रही है। इस कार्यवाही में सीएसपी डी.के.सिंह, थाना प्रभारी सूरजपुर अनूप एक्का, क्राईम ब्रांच प्रभारी सी.पी.तिवारी, एएसआई प्रमोद पाण्डेय, सुनील सिंह, माधव सिंह, प्रधान आरक्षक अभिषेक पाण्डेय, राहुल गुप्ता, बिसुनदेव पैकरा, आरक्षक महिपाल सिंह, महेन्द्र प्रताप सिंह, महिपाल सिंह, अनूज सिंह, संजय व अन्य आरक्षकगण सक्रिय रहे।

शुक्रवार, 2 दिसंबर 2016

पुलिस अधीक्षक ने ली क्राईम मिटिंग, दिए आवश्यक दिशा निर्देश



सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर डी.आर.आंचला ने क्राईम मिटिंग आज पुलिस कन्ट्रोल रूम के सभाकक्ष में ली जिसमें वर्ष के अंत में लंबित अपराध, शिकायत को न्यूनतम स्तर पर लाने अथवा लंबित संख्या शून्य कर देने के संबंध में विस्तृत समीक्षा कर थाना/चौकी प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इस दौरान एसपी श्री आंचला ने विशेष रूप से निर्देश दिया कि लंबित अपराध व शिकायत का निराकरण किया जाना है किन्तु जल्दबाजी में त्रुटिपूर्ण निराकरण नहीं करेंगे, अपने सीएसपी या एसडीओपी से उचित मार्गदर्शन प्राप्त कर कार्यवाही करने, गुम इंसान दस्तयाब करने हेतु विशेष अभियान चलाकर दस्तयाब करने, सभी राजपत्रित अधिकारियों को अपने अनुविभाग के थानों में लंबित अपराधों एवं शिकायतों के निराकरण हेतु समीक्षा बैठक लेने, स्थाई वारंट की तामीली करने, लंबित शिकायतों की जांच शीघ्र पूर्ण करने, ग्राम भ्रमण करने, गुण्डा तथा निगरानी बदमाशों की नियमित चेकिंग करने, झगड़ालू व सीमावर्ती ग्राम में नियमित रूप से प्रभावी गश्त करने निर्देशित किया। ग्राम दतिमा में जम्बूरी कार्यक्रम में पुलिस विभाग की ओर से एडिशनल एसपी एस.आर.भगत को नोडल अधिकारी एवं सीएसपी डी.के.सिंह को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्ति किया गया है।  मीटिंग के दौरान एसपी श्री आंचला ने मुख्य रूप से कहा कि पुलिस का कार्य पारदर्शी और पीड़ितों को तत्काल न्याय देने वाला होना चाहिए इस हेतु थाना प्रभारियों को आवश्यक कार्य करने निर्देशित किया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.आर.भगत, सीएसपी डी.के.सिंह, एसडीओपी ओड़गी जे.एल.लकड़ा, स्टेनो पुष्पेन्द्र शर्मा, रक्षित निरीक्षक रामप्रसाद पैकरा, थाना प्रभारी अनूप एक्का, सुनील तिवारी, तेजनाथ सिंह, दीपक भारद्वाज, रूंगटूराम, डी.पी.साहू, रामेन्द्र सिंह, प्रदुम्मन तिवारी, सी.आर.राजवाड़े, गणेश यादव, अजरूद्दीन, विरेन्द्र कंवर, निरीक्षक जयराम मण्डावी, डीएसबी प्रभारी शिवराम कुंजाम, शिकायत शाखा प्रभारी अमिताभ, रीडर जान प्रदीप लकड़ा, डीसीबी शाखा प्रभारी एस.पी.खाखा, क्राईम ब्रांच प्रभारी सी.पी.तिवारी, यातयात प्रभारी सूरजन राम राजवाड़े, चौकी प्रभारी राजेश तिवारी, बृजनाथ साय पैकरा, कपिलदेव पाण्डेय, रामनरेश गुप्ता, राजाराम राठिया, प्रदीप चन्द्राकर, एवं रामनरेश गुप्ता उपस्थित रहे।

मंगलवार, 22 नवंबर 2016

सूरजपु‌र पुलिस अब twitter पर भी......

सूरजपुर पुलिस अब twitter पर भी उपलब्ध है.....
निचे दिए गये QR code को स्कैन कर हमारे twitter पेज पर पहुंचा जा सकता है।

सोमवार, 21 नवंबर 2016

अंधे कत्ल का खुलासा, 01 आरोपी गिरफ्तार



सूरजपुर। गत् 20 सितम्बर को सूचक शिवबालक सिंह पिता शिवधारी सिंह के द्वारा थाना सूरजपुर में सूचना दिया गया कि इसके पुत्र महादेव सिंह उम्र 25 वर्ष का शव ग्राम पर्री में सेमर तालाब में मिला है जो दिनांक 18 सितम्बर से ही घर से संजू सिंह के साथ गया था। सूचना पर थाना सूरजपुर में मर्ग क्रमांक 80/16 कायम कर हालात की जानकारी एसपी सूरजपुर आर.पी. साय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूरजपुर एस.आर. भगत व नगर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर डी.के. सिंह को दिया गया। जांच पंचनामा कार्यवाही व पीएम रिपोर्ट में डाॅक्टर द्वारा मृतक महादेव सिंह की मृत्यु सिर में आई चोट के कारण होना तथा मृत्यु की प्रकृति हत्यात्मक होना लेख किये जाने पर थाना सूरजपुर में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 416/16 धारा 302 भा.द.वि. दिनांक 09/10/16 को पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। अंधे कत्ल की घटना को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आर.पी. साय व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूरजपुर एस.आर. भगत के निर्देशन व नगर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर डी.के. सिंह के नेतृत्व में प्रकरण की विवेचना कार्यवाही प्रारम्भ किया गया विवेचना के दौरान गांव वालों से पूछताछ पर पता चला कि मृतक महादेव के दोस्त संजू सिंह का पिता रामभरोस घटना दिनांक के बाद 3-4 दिन तक अपने घर नहीं आया था, उक्त तथ्य की जानकारी होने पर रामभरोस से बारिकी से पूछताछ किया गया जिस पर उसने मृतक महादेव की हत्या कर उसके शव को तालाब में डाल देने बात स्वीकार किया। आरोपी रामभरोस पिता स्व. हरकलाल गोंड़ उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम पर्री गंवटियापारा ने अपने मेमोरेण्डम कथन में बताया कि घटना दिनांक 18.09.16 को यह मृतक महादेव सिंह के साथ बैठकर शराब पीना तथा उसी दौरान इन दोनों के मध्य दो क्यारी बहरा खेत की बात को लेकर विवाद होने पर दोनों मध्य मारपीट होना तथा उसी दौरान इसके द्वारा अपने पास रखे सेंधुवार के डण्डे से मृतक के सिर व पीठ पर मारपीट कर हत्या कर देना तथा मृतक के शव को छुपाने की नियत से उसके शव को घसीटते हुए गांव के सेमर तालाब में ले जाकर तालाब के पानी में डुबा देने की बात बताया। आरोपी द्वारा घटना में प्रयुक्त सेंधुवार के डण्डे को पेश करने पर जप्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है तथा प्रकरण में धारा 201 भा.द.वि. जोड़ी गई है। उक्त अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने में थाना प्रभारी सूरजपुर निरीक्षक अनूप एक्का, एएसआई राजेश प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक रजनीश त्रिपाठी, राहुल गुप्ता, रोशन टण्डन, अखिलेष यादव, आरक्षक सतेन्द्र दुबे, प्रदीप पैकरा, वसीम राजा, सैनिक समीर सरकार, व महिला सैनिक प्रीती साहू का सराहनीय योगदान रहा।

थाना भटगांव में बाल अधिकार संरक्षण के अन्तर्गत कार्यक्रम का आयोजन





सूरजपुर। दिनांक 15 नवम्बर 2015 से 21 नवम्बर 2016 तक पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में बाल अधिकार संरक्षण सप्ताह मनाये जाने के परिपेक्ष्य में जिले के प्रभारी पुलिस अधीक्षक डी0आर0 आंचला के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस0आर0 भगत के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भटगांव पी0के0 तिवारी द्वारा गत् दिवस थाना परिसर भटगांव में बाल अधिकार संरक्षण के अन्तर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में सेन्ट चार्ल्स उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भटगांव एवं ए0डी0 जुबली मेमोरियल स्कूल भटगांव के प्राचार्य, शिक्षक, शिक्षिकाओं के साथ छात्र/छात्राओं को थाना परिसर में आमंत्रित किया गया, जिसमें सेन्ट चार्ल्स उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भटगांव की सिस्टर सलोनी मिंज, सविता कुजूर, निलू मिंज, पूनम केरकेट्टा, अंजुना कुजूर, अंजना केरकेट्टा एवं ए0डी0 जुबली मेमोरियल स्कूल के फादर राजमनी एक्का, शिक्षक सुनील एक्का, फादर जिन्दाई, ग्रेसी केरकेट्टा एवं बच्चों के अभिभावक श्रीमती आस्था लकडा, पुष्पा तिग्गा, व अन्य के साथ करीब 130 छात्र/छात्रायें थाना भटगांव में उपस्थित आये। कार्यक्रम में सर्वप्रथम पुलिस व बच्चों के बीच दूरियों को समाप्त करने के उद्देश्य की पूर्ति के लिये आपसी मित्रता प्रगाढ बनाने के उद्देश्य से रक्षा सूत्र बांधा गया तथा कार्यक्रम के प्रारंभ में दोनों विद्यालयों के छात्र/छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया, कार्यक्रम के दौरान उपस्थित बच्चों, अभिभावकों व शिक्षक, शिक्षिकाओं को राष्ट्रीय बाल संरक्षण के अन्तर्गत बालकों को कानून में प्राप्त अधिकारों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई, साथ ही बच्चों को गुड टच व बैड टच की जानकारी देते हुये बच्चों को सुरक्षा संबंधी दिशा निर्देश दिये गये एवं हेल्प लाईन नम्बरों की जानकारी दी गई तथा छात्र/छात्रओं के द्वारा कविता, कहानी व चुटकुलों की प्रस्तुति दी गई तत्पश्त्चात उपस्थित छात्र/छात्राओं के मध्य 50 मीटर की दौड, कुर्सी दौड़ एवं बैलून प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, उक्त प्रतियोगिता में छात्र/छात्राओं के सिनियर व जुनियर ग्रुपों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण के क्रम में 50 मीटर की दौड में सिनियर छात्राओं के ग्रुप में राजकुमारी राजवाडे प्रथम, कुमारी गीतांजली द्वितीय व कुमारी रजनी पैकरा तृतीय स्थान पर तथा जुनियर ग्रुप में कुमारी कृतिका राजवाडे़ प्रथम, कुमारी सोनिया लकड़ा द्वितीय व कुमारी विशिखा किस्पोट्टा तृतीय स्थान पर रहे तथा सिनियर छात्र में सागर कुजुर प्रथम, अजय यादव द्वितीय व राज बैगा तृतीय स्थान पर व जुनियर ग्रुप में राहुल पैकरा प्रथम, महेश राजवाडे द्वितीय, व दीपक राजवाडे तृतीय स्थान पर रहे। इसी तरह कुसी दौड प्रतियोगिता के छात्राओं में कुमारी पवित्रा परीडा प्रथम व कुमारी मनीषा यादव द्वितीय स्थान पर तथा बालक में आलेक खाखा प्रथम, व फुलेश्वर राजवाडे द्वितीय स्थान पर रहे तथा बैलून फुलाने की प्रतियोगिता में छात्राओं में कुमारी गीतांजली केरकेट्टा प्रथम, कुमारी कृतिका राजवाडे द्वितीय, कुमारी सोनिया लकडा तृतीय स्थान पर व छात्र में दीपक राजवाडे प्रथम, रोहित एक्का द्वितीय व आशिष एक्का तृतीय स्थान प्राप्त करने पर सभी छात्र/छात्राओं के ग्रुपो को पुरस्कृत किया गया। इस आयोजन को सफल बनाने में थाना प्रभारी भटगांव पी0के0 तिवारी, सउनि बी0एम0 गुप्ता, नवल किशोर दुबे, प्र0आर0 सुभाष ठाकुर, पन्नालाल, राम प्रसाद सिंह, लिनुश लकडा, घुनेश्वर केरकेट्टा, विनय केरकेट्टा एवं आरक्षक अतुल शर्मा, संतोष जायसवाल, प्रभाकर सिंह, शत्रुहन पोर्ते, प्रकाश साहू, नीरज झा आदि सक्रिय रहे। कार्यक्रम पश्चात उपस्थित छात्र/छात्राओं, शिक्षक, शिक्षिकाओं व अभिभावकों को स्वल्पाहर भोजन कराकर कार्यक्रम का समापन किया गया।

गुरुवार, 17 नवंबर 2016

एसपी सूरजपुर द्वारा जम्बूरी कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में बैठक



सूरजपुर | ग्राम दतिमा में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के जम्बूरी कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर प्रभारी एसपी सूरजपुर डी.आर.आंचला ने पुलिस कन्ट्रोल रूम के सभा कक्ष में जिले के सीएसपी, एसडीओपी व थाना/चौकी प्रभारियों की बैठक ली। जिला संगठन आयुक्त भारत स्काउट गाईड छत्तीसगढ़ नागेश्वर साहू ने पूर्व में हुये जम्बूरी कार्यक्रम का दृश्य एवं विडियों क्लीपिंग दिखाकर आयोजन एवं व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी। एसपी श्री आंचला ने पूरे जम्बूरी कार्यक्रम के दौरान ग्राम दतिमा में सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के साथ ही कार्यक्रम स्थल पर ही पुलिस के अस्थाई कैम्प लगाया जायेगा जिसमें 24 घण्टे पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहेंगे, इस दौरान असामाजिक तत्व किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न करें इस बावत् आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस कार्यक्रम में छ.. के 27 जिले के अलावा देश के अन्य राज्यों के स्काउट गाईड व काफी संख्या में छात्र/छात्रा सम्मिलित होंगे उनके द्वारा जिले के विभिन्न स्थलों पर भ्रमण करने की जानकारी दी। बैठक में सभी को उक्त कार्यक्रम सुचारू रूप से संचालन हो सके इस बावत् सौंपे गये कार्य को बेहतर रूप से करने के निर्देश दिये। बैठक में सीएसपी डी.के.सिंह, एसडीओपी प्रेमनगर चंचल तिवारी, एसडीओपी ओड़गी जे.एल.लकड़ा, प्रशिक्षु डीएसपी संदीप मित्तल, स्टेनो पुष्पेन्द्र शर्मा, डीएसबी प्रभारी शिवराम कुंजाम, थाना प्रभारी तेजनाथ सिंह, प्रदुम्मन तिवारी, क्राईम ब्रांच प्रभारी सी.पी.तिवारी, यातायात प्रभारी सूरजन राम राजवाड़े, एसआई अश्वीनी पाण्डेय, साईबर प्रभारी नीलाम्बर मिश्रा, रक्षित निरीक्षक रामप्रसाद पैकरा, चौकी प्रभारी राजेश तिवारी, बृजनाथसाय पैकरा, एएसआई विमलेश सिंह, ढोलानाथ पैंकरा, प्रधान आरक्षक वरूण तिवारी, आरक्षक परिमल भट्टाचार्य व अन्य आरक्षकगण उपस्थित रहे।

मंगलवार, 15 नवंबर 2016

एसपी श्री आंचला ने थाना/चौकी प्रभारियों की बैठक ली

 
सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आर.पी.साय गत् दिवस 45 दिन के प्रशिक्षण हेतु हैदराबाद पुलिस अकादमी गये हुये है, उक्त अवधि के दौरान पुलिस अधीक्षक सूरजपुर के प्रभार पर श्री डी.आर.आंचला, सेनानी 10वीं वाहिनी छसबल सिलफिली रहेंगे। प्रभार लेने के उपरान्त आज एसपी श्री आंचला  ने जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों की बैठक पुलिस कन्ट्रोल रूम के सभाकक्ष में ली। बैठक के दौरान उन्होंने सभी लंबित अपराध, चालान, शिकायत के निकाल हेतु हरसंभव प्रयास करने, थाने में आने वाले फरियादियों की शिकायत को गंभीरतापूर्वक सुनकर उचित कार्यवाही करने, शिकायतों को मौके पर जाकर जांच करने, बैंकों में नोट जमा करने एवं बदलने के दौरान काफी भीड़ रहने के कारण पुलिस बल की ड्यिूटी लगाने के साथ ही सभी बैंकों पर लगातार पेट्रोलिंग कराने के निर्देश दिये। बैठक के दौरान श्री आंचला ने ग्राम दतिमा में राज्यस्तरीय जम्बूरी आयोजन के दौरान ग्राम दतिमा में ही अस्थाई पुलिस कैम्प लगाने, यातायात पार्किंग हेतु स्थल निर्धारित करने, उक्त कार्यक्रम में आने वाले स्कूली छात्र/छात्राओं की सुरक्षा हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की ड्यिूटी लगाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.आर.भगत, एसडीओपी ओड़गी जे.एल.लकड़ा, एसडीओपी प्रतापपुर आर.के.शुक्ला, स्टेनो पुष्पेन्द्र शर्मा, प्रषिक्षु डीएसपी संदीप मित्तल, नवनीत कौर छाबड़ा, निधि सोम, थाना प्रभारी एमआर कश्यप, सुनील तिवारी, तेजनाथ सिंह, रूंगटूराम टोप्पो, व्हीएन भारद्वाज, प्रदुम्मन तिवारी, अनूप एक्का, तरशीला टोप्पो, रामेन्द्र सिंह, डी.पी.साहू, विरेन्द्र कंवर, अजहरूद्दीन, चौकी प्रभारी आरएन गुप्ता, राजाराम राठिया, चंदेश्वर राम, कपिल देव पाण्डेय, सुमन्त पाण्डेय, बृजनाथ साय पैकरा, राजेश तिवारी, क्राईम ब्रांच प्रभारी सीपी तिवारी, यातायात प्रभारी सूरजन राम राजवाड़े, साईबर क्राईम नीलाम्बर मिश्रा, रक्षित निरीक्षक रामप्रसाद पैकरा एवं डीएसबी प्रभारी शिवराम कुंजाम उपस्थित रहे।

अंधे कत्ल का खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार



सूरजपुर।  गत् 1 नवम्बर की सुबह ग्राम कोटवार कांटारोली बिन्दुकुमार के द्वारा चौकी में सूचना दिया कि ग्राम कांटारोली भौरी झरिया जंगल के पास आम रास्ता में एक अज्ञात महिला का शव पड़ा हुआ है। सूचना पर चौकी तारा में मर्ग क्रमांक 60/16 कायम करते हुये इसकी जानकारी एसपी सूरजपुर आर.पी.साय. व एसडीओपी प्रेमनगर चंचल तिवारी को दिया गया। एसडीओपी प्रेमनगर चंचल तिवारी, एफएसएल की टीम एवं तारा पुलिस मौके पर पहुंचकर शव पंचनामा के दौरान आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर मृतिका की शिनाख्त ग्राम खजुरी निवासी 22 वर्षीय परमाबाई पिता स्व. गुलाब सिंह के रूप में हुई इसके बाद मृतिका के शव को पी0एम0 हेतु भेजा गया। डाॅक्टर के द्वारा पीएम रिपोर्ट में दम घुटने एवं सिर में आई चोट के कारण मृत्यु होना बताया गया। जिसकी जानकारी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया एवं चौकी तारा, थाना प्रेमनगर में अज्ञात आरोपी के विरूद्व अपराध क्र. 118/16 धारा 302, 201, 120बी, 34 के तहत् मामला पंजीबद्व किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आर.पी.साय के द्वारा एसडीओपी प्रेमनगर चंचल तिवारी के नेतृत्व में चौकी प्रभारी तारा कपिलदेव पाण्डेय व उनकी टीम को आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये। चौकी तारा की पुलिस को घटना स्थल पर मृतिका का पर्स मिला था जिस पर मोबाईल नंबर अंकित था जिसकी पतासाजी करते हुये उस नंबर की जानकारी प्राप्त करने पर ग्राम नारायणपुर के जग्गू प्रजापति एवं ग्राम खजुरी थाना प्रेमनगर के रायसिंह दोनों घटना दिनांक से पूर्व मृतिका से लगातार सम्पर्क में रहने की बात सामने आई। चौकी प्रभारी तारा के द्वारा इन दोनों से बारीकी से पूछताछ करने पर आरोपी रायसिंह के द्वारा बताया कि इसकी बुआ की लड़की जो रिश्ते में इसकी बहन लगती है का 4 माह पूर्व बैंक में खाता खुलवाकर दुर्घटना बीमा 12 लाख रूपये का कराया था जिसमें नामिनी में अपना स्वयं का नाम दर्ज करवाया। आरोपी रायसिंह ने अपने तीन दोस्तों जग्गू प्रजापति, हीराधन पुहूप एवं शिवराम के साथ योजनाबद्व तरीके से प्लान बनाया कि मृतिका की हत्या कर उसे दुर्घटना का रूप देकर बीमा कंपनी से 12 लाख रूपये लेकर आपस में बांट लेंगे। चारों के द्वारा प्लान के मुताबिक 31 अक्टूबर की रात्रि में जग्गू प्रजापति ने मृतिका को रामानुजनगर से प्रेमनगर होते हुये ग्राम कांटारोली भौरी झरिया जंगल लाया इनके पीछे-पीछे उसके तीनों साथी पहुंचे और मृतिका का गला दबाकर बेहोश कर उसके सर में भारी पत्थर को पटक दिये जिस कारण मृतिका की मृत्यु हो गई। आरोपियों के निशानदेही पर एक बड़ा पत्थर खून लगा, खून लगे कपड़े, घटना में प्रयुक्त 2 मोटर सायकल, मृतिका का बैंक पासबुक एवं मोबाईल फोन जिसे गिरवी रखा था को जप्त किया गया है। चारों आरोपियों के द्वारा मृतिका की हत्या किया जाना पाये जाने पर आरोपी क्रमषः रायसिंह पिता होलसाय उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम खजुरी, थाना प्रेमनगर, जग्गू प्रजापति पिता महंगूराम उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम नारायणपुर, थाना रामानुजनगर, हीराधन पुहूप पिता हलकूसाय उम्र 43 वर्ष निवासी ग्राम खजुरी एवं शिवराम पिता सियम्बर उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम चंदननगर, थाना प्रेमनगर को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी तारा कपिलदेव पाण्डेय, एएसआई कृष्णा सिंह, रामबाबु दोहरे, प्रधान आरक्षक आलोक सोनी, आरक्षक मनोज जायसवाल, विक्रम सिंह, राजेन्दर एक्का एवं देवनीश मिंज सक्रीय रहे।

शुक्रवार, 11 नवंबर 2016

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने किया महिला पुलिस बैरक का लोकार्पण













सूरजपुर। सरगुजा एवं उत्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के तहत् सूरजपुर जिले हेतु महिला पुलिस बैरक निर्माण कार्य हेतु 25 लाख रू. की स्वीकृति प्रदान किया गया था। उक्त बैरक का निर्माण पुलिस कन्ट्रोल रूम सूरजपुर के बगल में किया गया है जिसका आज लोकापर्ण कलेक्टर सूरजपुर जी.आर.चुरेन्द्र एवं पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आर.पी.साय के द्वारा फीता काटकर व पूजा अर्चना कर किया गया। महिला पुलिस बैरक का निर्माण होने से सूरजपुर जिले के महिला पुलिस बल को शासकीय कार्य एवं कानून व्यवस्था हेतु आने पर जिला मुख्यालय में रूकने की सुविधा उपलब्ध रहेगी। लोकार्पण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.आर.भगत, सीएसपी डी.के.सिंह, एसडीओपी प्रेमनगर चंचल तिवारी, डीएसपी अजाक बी.एल.केहरी, एसडीओपी मनेन्द्रगढ़ राकेश बघेल, सूबेदार रामप्रसाद पैकरा, सनत ठाकुर, थाना प्रभारी सूरजपुर अनूप एक्का, थाना प्रभारी अजाक तरशीला टोप्पो, मुख्य लिपिक संतोष वर्मा, स्टेनो पुष्पेन्द्र शर्मा, अखिलेश सिंह, क्राईम ब्रांच प्रभारी सी.पी.तिवारी, यातायात प्रभारी सूरजन राम राजवाड़े, साईबर सेल से नीलाम्बर मिश्रा, एसआई एसपी खाखा, आर.एन.यादव, एएसआई प्रमोद पाण्डेय, सुनील सिंह, प्रधान आरक्षक बिसुन देव पैकरा एवं ठेकेदार अन्नू सिंह उपस्थित रहे।

गुरुवार, 10 नवंबर 2016

सूरजपुर जिला एवं पुलिस प्रशासन ने बैंकों के शाखा प्रबंधकों की बैठक ली





सूरजपुर। दिनांक 08/11/16 को भारत सरकार के द्वारा 500 एवं 1000 रूपये के नोटों के प्रचालन को समाप्त कर दिया गया है। 10 नवम्बर से नये एवं पुराने नोटों के भेजने एवं वितरण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने एवं जिले के सभी बैंकों की शाखा प्रबंधकों की बैठक लेने हेतु पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज हिमांशु गुप्ता के द्वारा निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में गत् दिवस पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आर.पी.साय एवं कलेक्टर सूरजपुर जी.आर.चुरेन्द्र की अध्यक्षता में सभी बैंकों के शाखा प्रबंधकों एवं थाना प्रभारियों की बैठक पुलिस कन्ट्रोल रूम सूरजपुर के सभाकक्ष में आयोजित की गई। इस दौरान बैंक के शाखा प्रबंधकों से इस विषय पर चर्चा की गई तथा बैंक की सुरक्षा एवं अग्रिम तैयारियों की जानकारी ली। बैठक में पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आर.पी.साय ने थाना प्रभारियों को बैंक में पर्याप्त सुरक्षा बल लगाने, संदिग्धों पर नजर रखने, बैंक में कतार में लगकर लोग पैसे बदले एवं जमा करें यह सुनिश्चित करने, बैंकों में लगातार पेट्रोलिंग कराने के निर्देश दिये। कलेक्टर सूरजपुर जी.आर.चुरेन्द्र ने शाखा प्रबंधकों को सुचारू रूप से नोट बदलने एवं जमा की जा सके इस हेतु कतार लगवाकर नोट बदलने एवं जमा करने, बैंक के काउन्टर में किसी भी व्यक्ति को प्रवेश न करने देने, नोट बदलने एवं जमा करने के काउन्टरों में वृद्वि करने के निर्देश दिये है। एसपी एवं कलेक्टर सूरजपुर ने लोगों से अपील की है कि आमजन घरबराये नहीं बैंक में जाकर नियमानुसार नोट बदले एवं अपने खातों में जमा करवाये। बैठक में सीएसपी डी.के.सिंह, एसडीएम विजेन्द्र सिंह पाटले, स्टेनो पुष्पेन्द्र शर्मा, थाना प्रभारीगण, यातायात प्रभारी एवं सभी बैंकों के शाखा प्रबंधकगण उपस्थित रहे।

बुधवार, 26 अक्तूबर 2016

जयनगर पुलिस को मिली सफलता



सूरजपुर। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा हिमांशु गुप्ता के द्वारा अभियान चलाकर मादक पदार्थ पर कार्यवाही कराने के निर्देश दिये गये थे। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आर.पी.साय के द्वारा सभी थाना चौकी प्रभारियों को नशीले पदार्थ पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.आर.भगत व सीएसपी डी.के.सिंह के नेतृत्व में लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारियों एवं क्राईम ब्रांच प्रभारी को आदेशित किया गया था। इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति झारसुगड़ा उड़ीसा से एक मोटर सायकल बिना नंबर वाहन से चितकबरे रंग के पिठू बैग में गांजा भरकर ले जा रहा है कि सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को बताया गया। जिस पर एसपी श्री साय ने थाना जयनगर एवं क्राईम ब्रांच की टीम को घेराबंदी कर पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया जो दोनों टीमों के द्वारा मुखबीर के बताये हुलिया अनुसार तलाश की जा रही थी जो सिलफिली जंगल के पास पार्वतीपुर हनुमान मंदिर के पास उक्त हुलिया का एक आदमी दिखा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा 05 किलो कीमती करीब 30 हजार रू. का मिला। पूछताछ पर वह व्यक्ति अपना नाम भुवनेश्वर यादव पिता विद्याधर यादव उम्र 25 वर्ष साकिन पीठामा, चौकी कोतबा, थाना बागबहार, जिला जशपुर का रहने वाला बताया। पकड़े गये उक्त आरोपी के विरूद्ध थाना जयनगर में अपराध क्रमांक 202/16 धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई तथा परिवहन में उपयोग की गई मोटर सायकल को भी जप्त किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी जयनगर तेजनाथ सिंह, क्राईम ब्रांच प्रभारी सी.पी.तिवारी, एएसआई सरफराज फिरदौसी, प्रधान आरक्षक बिसुनदेव पैकरा, विशाल मिश्रा, आरक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह, महिपाल सिंह, ललन सिंह, सीताराम पैकरा, चन्द्रप्रकाश पाल, राजेश नायक, युवराज सिंह, शत्रुधन सिंह, विजय राजवाड़े व अन्य स्टाफ सक्रिय रहे।

सीएसपी सूरजपुर ने किया थाना जयनगर का अर्धवार्षिक निरीक्षण
























सूरजपुर। आज सीएसपी सूरजपुर डी.के.सिंह ने थाना जयनगर का द्वितीय अर्धवार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी जयनगर तेजनाथ सिंह उपस्थित रहे। निरीक्षण में अधिकारी/कर्मचारियों के वेषभूषा का निरीक्षण कर परेड एवं किट का निरीक्षण किया तथा अच्छे वेषभूषा धारण करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत करने हेतु प्रतिवेदन भेजा, इसके उपरान्त दरबार का आयोजन कर सभी अधिकारी व कर्मचारियों की समस्याओं को सुना तथा उसका निराकरण कर उन्हें अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहकर पूर्ण निष्ठा व लगन से कार्य करने हेतु निर्देशित किया। थाना के आर्म्स एम्युनेशन का भौतिक सत्यापन कर उनके रख-रखाव, थाना के सभी रिकार्डों का अवलोकन कर लंबित अपराध, मर्ग, गुम इंसान एवं शिकायतों के निकाल के संबंध में विवेचकों को मार्गदर्शन कर उनके निकाल हेतु निर्देशित किया। इस दौरान सीएसपी श्री सिंह ने टीआई जयनगर तेजनाथ सिंह के पदस्थापना के बाद थाना की कार्यशैली तथा कार्य क्षमता में सुधार होने पर प्रसन्नता जाहिर की। थाना जयनगर में उपलब्ध पीसीआर वैन-2 से क्षेत्र में नियमित रूप से गश्त करने तथा किसी भी घटना दुर्घटना की सूचना पर तत्काल आहतों को सहायता उपलब्ध कराने, थाना में आने वाले फरियादियों की फरियाद को गंभीरता से सुनकर उस पर त्वरित उचित कार्यवाही करने को कहा। निरीक्षण के दौरान एसआई रवि सिंह, एएसआई बृजेश यादव, सरफराज फिरदौसी, रामनगीना यादव, रंजीत सोनवानी, लाजरूस एक्का, प्रधान आरक्षक अदीप प्रताप सिंह, अशोक साहू, विकास मिश्रा, टीकाराम खटकर, रविन्द्र भारती, राजेश यादव, संतोष गुप्ता, ललित एक्का सहित सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।



रविवार, 23 अक्तूबर 2016

शनिवार, 22 अक्तूबर 2016

बसदेई पुलिस को मिली सफलता

सूरजपुर: गत् 5 अक्टूबर को बसदेई पुलिस ने रेलवे फाटक उचंडीह के पास से 2 लोगों से 290 नग सिरप एवं 5256 नग कैप्सूल कीमती करीब 98 हजार 200 रूपये का नशीली दवाईयां जप्त करते हुये अनूप कुमार एवं मुकेश तिवारी को गिरफ्तार कर धारा 21(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत् कार्यवाही किया गया था। इसी प्रकरण से जुड़े ग्राम नरेशपुर निवासी शशिकांत उर्फ रज्जू तिवारी पिता गंगा तिवारी घटना दिनांक से ही फरार था। जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही थी जो मुखबीर के द्वारा सीएसपी डी.के.सिंह को सूचना दिया कि शषिकांत तिवारी अवैध नशीली दवाई बिक्री करने हेतु बसदेई क्षेत्र में घुम रहा है जिस पर सीएसपी डी.के.सिंह ने सूचना से एसपी सूरजपुर आर.पी.साय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.आर.भगत को अवगत कराया। एसपी श्री साय ने सीएसपी श्री सिंह के नेतृत्व में बसदेई पुलिस एवं क्राईम ब्रांच की टीम को तत्काल घेराबंदी कर उसे पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया। बसदेई पुलिस एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम के द्वारा बसदेई तिराहा के पास घेराबंदी की गई तभी हुन्डई कार क्रमांक सीजी 15 सीएल 6299 में शशिकांत उर्फ रज्जू तिवारी आया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया तलाश के दौरान हुन्डई कार से एक काले-भूरे रंग के बैग में कोरेक्स सिरप 35 नग, रेसकप सिरप 14 नग एवं रैनकप सिरप 51 नग कीमती करीब 24 हजार रूपये का एवं परिवहन में प्रयुक्त हुन्डई कार को जप्त किया गया। पकड़े गये आरोपी शशिकांत तिवारी को धारा 21(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत् गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी बसदेई बृजनाथ साय पैकरा, प्रधान आरक्षक बिसुन देव पैकरा, अमरेश सिंह, आरक्षक रमेश कसेरा, हरविन्दर सिंह, आनंद सिंह, महेन्द्र प्रताप सिंह, महिपाल सिंह, ललन सिंह, सीताराम पैकरा, अखिलेश पाण्डेय एवं राजाराम मरावी सक्रिय रहे।

थाना झिलमिली में हुआ पुलिस मित्र कार्यक्रम का आयोजन





सूरजपुर: पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आर.पी.साय व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.आर.भगत के मार्गदर्शन में गत् दिवस थाना परिसर झिलमिली में एसडीओपी ओड़गी जे.एल.लकड़ा की उपस्थिति में थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी संदीप मित्तल एवं थाना के समस्त अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा पुलिस मित्र कार्यक्रम के अन्तर्गत स्कूली बालिकाओं को थाना की कार्यप्रणाली से अवगत कराने हेतु थाना भ्रमण एवं महिला सुरक्षा एवं जागरूकता संबंधी जानकारी का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें स्कूली बालिकाओं के साथ-साथ स्कूल के प्राचार्य सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। थाना भ्रमण के दौरान बालिकाओं को थाना प्रभारी के कार्य, विवेचकों के कार्य, सीसीटीएनएस की जानकारी, प्रधान आरक्षक मोहर्रिर के कार्य तथा पुलिस के समस्त कार्य प्रणाली के बारे में बताया गया। इस दौरान महिला हेल्प डेस्क के बारे में जानकारी देकर पुलिस द्वारा इन्हें दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी बताया गया। इसके पश्चात् छात्राओं को महिला सुरक्षा एवं जागरूकता संबंधी पुस्तिका का वितरण किया गया। छात्राओं ने पुलिस से संबंधित प्रश्न पूछे, अधिकारियों द्वारा उनकी शंकाओं का समाधान किया गया और बेहतर पुलिसिंग के लिए उनसे सुझाव आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न कक्षाओं में टाॅपर रहे विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान एसडीओपी ओड़गी जे.एल. लकड़ा, थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी संदीप मित्तल, निरीक्षक एम.आर.कश्यप, थाना के अधिकारी कर्मचारी सहित स्कूली छात्राएं तथा शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

थाना ओड़गी में प्रारंभ हुआ आॅनलाईन एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया


सूरजपुर। भारत सरकार गृह मंत्रालय की योजना सीसीटीएनएस (क्राईम एण्ड क्रिमिनल ट्रेेकिंग नेटवर्क एण्ड सिस्टम) के अन्तर्गत आईजी सरगुजा हिमांशु गुप्ता के निर्देशन में एसपी सूरजपुर आर.पी.साय के मार्गदर्शन में सीसीटीएनएस नोडल अधिकारी अति. पुलिस अधीक्षक एस.आर.भगत, सहायक नोडल अधिकारी एसडीओपी प्रेमनगर चंचल तिवारी, एसडीओपी ओड़गी जे.एल.लकड़ा के नेतृत्व में थाना प्रेमनगर में आॅनलाईन प्रथम सूचना पत्र दर्ज करने की प्रक्रिया का शुभारंभ किया गया। सूरजपुर जिले में थाना चांदनी को छोड़कर सभी थानों में आॅनलाईन प्रथम सूचना पत्र दर्ज करने की प्रक्रिया चालू हो गई है। इस दौरान थाना प्रभारी ओड़गी, एएसआई क्लेमेंट तिर्की, आरक्षक मनीष पन्ना, विनय दान, राकेश, महेन्द्र एवं पंकज उपस्थित रहे।

सोमवार, 17 अक्तूबर 2016

सीसीटीव्ही कैमरा का डेमो देखा सूरजपुर पुलिस ने





सूरजपुर। नगर व क्षेत्र की सुरक्षा, असामाजिक तत्वों तथा अपराध घटित कर फरार होने वाले अपराधियों पर सूक्ष्म निगाह रखने हेतु नगर सहित विभिन्न थाना क्षेत्रों में सीसीटीव्ही कैमरा जल्द ही लगाये जाने है। इसी तारतम्य में स्थानीय अग्रसेन चौक पर सीसीटीव्ही कैमरा लगाया गया था जिसका आज डेमो पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आर.पी.साय की उपस्थिति हुआ।  सूरजपुर नगर सहित थाना विश्रामपुर, जयनगर, भटगांव, रामानुजनगर व प्रेमनगर के प्रमुख चौक चैराहों जहां पर सीसीटीव्ही कैमरा लगना है उन्हें चिन्हांकित किया गया। अग्रसेन चैक के पास लगाये गये सीसीटीव्ही कैमरा की क्वालिटी जांचने पर उसकी देखने की क्षमता करीब 1 कि.मी. है, इन्हें चारों ओर घुमाकर आने-जाने वालों पर निगाह रखी जा सकती है इसके साथ ही उच्च क्वालिटी के इन कैमरों से तेज गति से आने-जाने वालों के वाहनों के नंबर के साथ ही इसकी फुटेज भी आटोमैटिक कन्ट्रोल सर्वर में सेव होगी ताकि आवष्यकता पड़ने पर इसे देखा जा सके। सीसीटीव्ही कैमरा लगाने का कार्य जन सहयोग के माध्यम से करने हेतु अदानी गु्रप, एसईसीएल, अन्य विभागों सहित अन्य संस्थाओं तथा सामाजिक संगठनों का सहयोग लिया जा रहा है। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.आर.भगत, सीएसपी डी.के.सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष थलेश्वर साहू, उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, अध्यक्ष जनभागीदारी समिति शासकीय महाविद्यालय मुकेश गर्ग, रक्षित निरीक्षक रामप्रसाद पैकरा, थाना प्रभारी विश्रामपुर अनूप एक्का, थाना प्रभारी जयनगर तेजनाथ सिंह, क्राईम ब्रांच प्रभारी सी.पी.तिवारी, एसआई अश्विनी पाण्डेय, चौकी प्रभारी करंजी राजेश प्रताप सिंह, एसबी शाखा मनोज सिंह, एसईसीएल विश्रामपुर के विशाल मिश्रा, एपीएम ए.के.टोप्पो, एरिया सिक्यूरिटी अधिकारी बलराम टण्डन, फोरमेन शिवशंकर यादव, अदानी ग्रुप के मैनेजर राज शेखर एवं अश्विनी कुमार सिंह उपस्थित रहे।

आॅटो व टैक्सी वाहनों की चेकिंग की सूरजपुर पुलिस ने

सूरजपुर। आॅटो व टैक्सी चालकों की बैठक सीएसपी सूरजपुर डी.के.सिंह ने पुलिस कन्ट्रोल रूम सूरजपुर में लेते हुये उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश देकर उसका पालन करने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में आज पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आर.पी.साय व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.आर.भगत के निर्देशन में सीएसपी डी.के.सिंह ने आॅटो व टैक्सी वाहनों के कागजात एवं चालकों के डाईविंग लाईसेंस व ड्रेस की चेकिंग स्थानीय हाईस्कूल स्टेडियम ग्राउण्ड में किया गया। इस दौरान कई चालकों के द्वारा निर्धारित ड्रेस नहीं पहनने पर उन्हें अनिवार्य रूप से 3 दिवस में ड्रेस बनवाकर ही वाहन चलाने को कहा साथ ही 3 दिवस के पश्चात ड्रेस पहनकर वाहन न चलाने वालों पर कार्यवाही करने हेतु यातायात प्रभारी सूरजन राम राजवाड़े को निर्देशित किया। पूर्व के बैठक में सभी आटो व टैक्सी वाहनों में एसपीआर व नंबर लेख करने के निर्देश दिये गये थे जो आज अधिकांश वाहनों में उक्त नंबर लेख होना दिखा। इस संबंध में सीएसपी डी.के.सिंह ने बताया कि आॅटो व टैक्सी चालकों को समझाईश दिया गया है कि यात्रीगण से अच्छा व्यवहार करें ताकि वह निर्भीक होकर सफर कर सके। असामाजिक तत्व व आपराधिक किस्म के व्यक्तियों द्वारा कई बार आॅटो व टैक्सी का उपयोग यात्रा हेतु करते है जिसकी जानकारी भी टैक्सी व आॅटो चालकों को होती है, ऐसी किसी भी जानकारी को तत्काल पुलिस को देने हेतु निर्देशित किया गया है, ताकि उन्हें समय रहते पकड़ा जा सके। सूरजपुर पुलिस के द्वारा आॅटो व टैक्सी वाहनों में एसपीआर के साथ ही 1 से आगे तक के नंबर वाहनों पर लिखवाया गया है, इन नंबरों के आधार पर पुलिस के पास उन वाहनों की पूरी जानकारी होगी जिसमें वाहन क्रमांक, वाहन मालिक व चालक का नाम, पता मोबाईल नंबर एवं फोटो उपलब्ध होगी जिससे कभी भी किसी आॅटो व टैक्सी चालकों के द्वारा दुर्घटना कर देने पर वाहनों में लिखे नंबर के आधार पर उसका तुरंत पता किया जा सके। इस दौरान थाना प्रभारी सूरजपुर अनूप एक्का, यातायात प्रभारी सूरजन राम राजवाड़े, यातायात पुलिस स्टाफ एवं काफी संख्या में आॅटो व टैक्सी चालकगण उपस्थित रहे।

बुधवार, 12 अक्तूबर 2016

पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने किया पुलिस लाईन में शस्त्र पूजन




अपनी परम्परा के अनुसार आज पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आर.पी.साय ने पुलिस लाईन पर्री में विधिवत् शस्त्र पूजन करते हुये माॅ दुर्गा की आरती किया। शस्त्र पूजन के उपरान्त सभी वाहनों की भी पूजा कराई गई। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.आर.भगत, सीएसपी डी.के.सिंह, एसडीओपी प्रेमनगर चंचल तिवारी, एसडीओपी ओड़गी जे.एल.लकड़ा, सूबेदार रामप्रसाद पैकरा, सनत ठाकुर, थाना प्रभारी सूरजपुर अनूप एक्का, थाना प्रभारी विश्रामपुर सुनील तिवारी, थाना प्रभारी झिलमिली एम.आर.कश्यप, थाना प्रभारी रामानुजनगर रामेन्द्र सिंह, निरीक्षक शिवराम कुंजाम, जयराम मण्डावी, यातायात प्रभारी सूरजन राम राजवाड़े, एमटीओ गंगाधर जोशी, एसआई एस. एक्का, चौकी प्रभारी बसदेई बृजनाथ साय पैकरा, एएसआई शोभित राम, आरमोरर सिप्रियन टोप्पो व पुलिस लाईन के अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे। 

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।