बुधवार, 20 मार्च 2024

भारी मात्रा में गांजा सहित 2 गिरफ्तार, थाना जयनगर पुलिस की कार्यवाही।

सूरजपुर। उप पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री एम.आर.आहिरे (भा.पु.से.) ने नशे के कारोबार से जुडे लोगों एवं नशे के सप्लाई चैन को तोड़ते हुए नशे के गोरख धंधे में लिप्त लोगों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के कड़े निर्देश दिए है। इसी तारतम्य में दिनांक 18.03.2024 को थाना जयनगर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि अम्बिकापुर तरफ से एक मोटर सायकल में 2 व्यक्ति गांजा बिक्री करने हेतु सिलफिली तरफ आने वाले है।
            सूचना पर थाना जयनगर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम सिलफिली में घेराबंदी कर मोटर सायकल सहित पूनमराम यादव पिता भुगल राम यादव उम्र 26 वर्ष ग्राम खजरीढाप, चौकी कोतबा, थाना बागबहार जिला जशपुर एवं शोभानंद यादव पिता गुलाब यादव उम्र 26 वर्ष ग्राम बुलडेगा, थाना बागबहार जिला जशपुर को पकड़ा जिनके कब्जे से 6 किलो 100 ग्राम गांजा कीमत करीब 1 लाख 80 हजार रूपये का पाया गया। मामले में गांजा व परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल क्रमांक सीजी 13 यूबी 5766 को जप्त कर धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। कार्यवाही में थाना प्रभारी जयनगर परिवीक्षाधीन डीएसपी स्निग्धा सलामे, एसआई सरफराज फिरदौसी, एएसआई वरूण तिवारी, रघुवंश सिंह, प्रवीण राठौर, प्रधान आरक्षक बृजकिशोर धुर्वा, मुकेश्वर वर्मा, अशोक साहू, आरक्षक विकास मिश्रा, दिनेश ठाकुर, नीरज झा, सोनू सिंह, राजू गबैल, सैनिक नोहर राजवाड़े, अली अकबर व जहांगीर आलम सक्रिय रहे।
               पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि पत्थलगांव जशपुर क्षेत्र के एक व्यक्ति से मादक पदार्थ गांजा खरीदकर लाभ कमाने के उद्देश्य से बिक्री करने हेतु सिलफिली क्षेत्र में आना बताया। पकड़े गए दोनों आरोपी रिश्तेदार है जो करीब 4 माह पूर्व ही रायगढ़ जेल से हत्या के प्रयास तथा मारपीट के प्रकरण में जमानत पर रिहा हुए है। मामले में गांजा विक्रेता (डीलर) की पतासाजी की जा रही है।

पायल व नगदी चोरी करने वाले आरोपी को थाना रामानुजनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

सूरजपुर। ग्राम कैलाशपुर रामानुजनगर निवासी बेचूराम साहू ने थाना रामानुजनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 7 मार्च को गांव में शादी था जहां पूरे परिवार सहित गया था वापस घर आया तो देखा कि आलमारी खुला था जिसमें रखा पायल, बिझियां व नगदी रकम वहां नहीं था कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
थाना रामानुजनगर पुलिस चोर की पतासाजी करने के दौरान मुखबीर की सूचना पर निलेश देवांगन उर्फ नान दाउ पिता धीरेन्द्र देवांगन उम्र 19 वर्ष ग्राम कैलाशपुर, थाना रामानुजनगर को पकड़ा। पूछताछ पर उसने बेचूराम के यहां चोरी करना स्वीकार कर बताया कि नगदी रकम को खाने-पीने में खर्च कर दिया है। आरोपी के निशानदेही पर एक जोड़ी बिछिया, 1 जोड़ी पायल कीमत 6300 रूपये का जप्त कर आरोपी निलेश देवांगन को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर प्रकाश राठौर, एएसआई मनोज पोर्ते, बिसुनदेव पैंकरा, प्रधान आरक्षक हंसराम कनेडिया, आरक्षक विनोद दास, कौशलेन्द्र सिंह व रूपदेव सिंह सक्रिय रहे।

जिला पुलिस सूरजपुर का महिला जागरूकता सप्ताह का हुआ समापन, महिलाओं-बालिकाओं ने खेलकूद एक्टिविटी में किया शानदार प्रदर्शन, महिलाओं को किया गया सम्मानित, महिला सुरक्षा और आत्मनिर्भरता के प्रति जागरूकता फैलाने किया गया प्रोत्साहित।

 

सूरजपुर। अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सोमवार, 11 मार्च 2024 को पुलिस लाईन सूरजपुर में महिला जागरूकता सप्ताह का समापन हुआ। उप पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री एम.आर.आहिरे (भा.पु.से.) ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के तहत महिलाओं-छात्राओं को महिला सुरक्षा एवं महिला सशक्तिकरण, महिला सुरक्षा के प्रावधानों, साइबर अपराध, महिलाओं को प्राप्त मूलभूत अधिकार सहित कई अहम जानकारियों से अवगत कराने, विभिन्न प्रकार के खेलकूद एक्टिविटी कराने के निर्देश दिए थे।
           अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो के मार्गदर्शन में रक्षित केन्द्र में हुए आयोजन में बड़ी संख्या में महिलाएं-बालिकाएं मौजूद रहे। इस दौरान एएसपी श्री महतो ने महिलाओं को सम्मानित करते हुए महिला दिवस व अभिव्यक्ति कार्यक्रम के उद्धेश्य से महिलाओं व बालिकाओं को अवगत कराया और उन्हें सुरक्षा और आत्मनिर्भरता के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने अधिक से अधिक अभिव्यक्ति ऐप का इस्तेमाल करने तथा आस-पड़ोस की महिला-बालिकाओं को अभिव्यक्ति की जानकारी देते हुए एप डाउनलोड करा उन्हें जागरूक करने कहा तथा महिलाओं की सुरक्षा के लिए जिला पुलिस के अभियानों के बारे में बताया।

महिलाओं ने किया शानदार खेलकूद एक्टिविटी।
            महिला दिवस के समापन अवसर पर महिलाओं-बालिकाओं के लिए कुर्सी दौड़, जलेबी दौड़, ग्लास-बॉल गेम, स्वीट दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। ग्लास-बाल प्रतियोगिता में प्रथम कुसुमकांता लकड़ा, द्वितीय अनिता राजवाड़े, स्वीट दौड में प्रथम गीता सिंह व रोहिणी, कुसी दौड़ में प्रथम झमिता वरकरे, द्वितीय अलका टोप्पो, जलेबी दौड़ में प्रथम युवराज व महक रहे। खेलकूद के इस आयोजन में एसडीओपी सूरजपुर नंदिनी ठाकुर, उप संचालक समाज कल्याण बी तिर्की, प्रशिक्षु डीएसपी स्निग्धा सलामे ने भी इन प्रतियोगिता में भाग लिया। महिलाओं-बालिकाओं ने पुलिस लाईन से सुभाष चौक तक बाईक रैली निकाल प्रेरणादायक संदेशों के साथ महिलाओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम की रूपरेखा एवं प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका रक्षित निरीक्षक अशोक गिरी ने निभाया। इस दौरान डीएसपी मुख्यालय महालक्ष्मी कुलदीप, थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश दुबे, निरीक्षक सरोज टोप्पो, काफी संख्या में महिलाएं-बालिकाएं व पुलिस लाईन के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

सूरजपुर पुलिस की मुहिम- महिलाओं की सुरक्षा के लिए अभिव्यक्ति ऐप का पूरे जिले में प्रचार-प्रसार जोरों से। 2826 महिलाओं-बालिकाओं से कराया गया अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड। ऐप से बढ़ा सुरक्षा का आत्मविश्वास। महिला ने किया अभिव्यक्ति ऐप का ट्रायल रन।


सूरजपुर। महिलाओं की सुरक्षा के लिए अत्यन्त उपयोगित अभिव्यक्ति एप छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग द्वारा तैयार किया गया है। इस अभिव्यक्ति महिला सुरक्षा एप के माध्यम से महिलाओं को तत्काल सहायता मिल रही है। यूजर की लोकेशन के हिसाब से एसओएस बटन दबाते ही यूजर के पास त्वरित पुलिस सहायता पहुंचेगी। इसके अलावा इस एप के माध्यम से महिलाएं कहीं से भी अपनी शिकायत पुलिस के पास दर्ज करा सकेंगी। महिलाओं-छात्राओं को जानकारी दी गई कि वे महिला सुरक्षा एप से तुरंत पुलिस की सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
            उप पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री एम.आर.आहिरे (भा.पु.से.) ने महिलाओं की सुरक्षा से जुड़े सभी एहतियातन कदम उठाने के निर्देश थाना-चौकी प्रभारियों को दिए है जिसमें से एक अभिव्यक्ति ऐप है जिसकी जानकारी से महिलाओं-छात्राओं को अवगत कराने बड़ी मुहिम चलाई जा रही है। जिले थाना-चौकी की पुलिस के द्वारा स्कूल-कालेज, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर महिलाओं-छात्राओं को इसकी जानकारी दे रहे है इसके अलावे विभिन्न सुरक्षा बंदोबस्त ड्यूटी के दौरान भी जिन स्थानों पर महिलाओं व बालिकाओं एकत्रित है वहां भी उन्हें महिला सुरक्षा के लिए अभिव्यक्ति ऐप के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है।
           इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस एप के इस्तमाल के लिए सबसे पहले महिला-बालिकाओं को अपने मोबाइल फोन में प्ले स्टोर से अभिव्यक्ति महिला सुरक्षा एप डाउनलोड करना है। इसमें उन्हें साइन इन करना है, अपना मोबाइल नंबर डालना है, ओटीपी आएगा उसे एप में डालना है, केवायसी अपडेट करना है, जिसके बाद महिलाएं कभी भी इस एप के माध्यम से अपनी शिकायत अपलोड कर तुरंत पुलिस की सहायता प्राप्त कर सकती है और कानून के संबंध में किसी प्रकार के असमंजस की स्थिति में पुलिस अधिकारी से जानकारी लेने खुद अपना मोबाईल नंबर से छात्राओं को अवगत कराया।
        2826 महिलाओं-बालिकाओं से कराया गया अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड। उमनि/एसएसपी सूरजपुर श्री आहिरे के निर्देश के बाद जिले की पुलिस ने अभियान चलाकर दिनांक 16 फरवरी से 9 मार्च तक 2826 महिलाओं-बालिकाओं को अभिव्यक्ति ऐप के बारे में जानकारी देते हुए यह ऐप डाउनलोड कराया है।
        ऐप से बढ़ा सुरक्षा के प्रति आत्मविश्वास। जिले की पुलिस के इस अभियान के तहत ऐप डाउनलोड कर उपयोग के फायदों को जानकार महिलाओं-बालिकाओं ने इसे अत्यन्त उपयोगी बताया है। महिलाओं ने कहा कि हमारी सुरक्षा के लिए पुलिस है, पुलिस के साथ-साथ अब इस ऐप के उपयोग से हम अपनी समस्या-शिकायतें आसानी से कर रहे है और अच्छा रिस्पॉस भी मिल रहा है इससे हमें सुरक्षा के प्रति आत्मविश्वास और बढ़ा है।
        महिला ने किया अभिव्यक्ति ऐप का ट्रायल रन। पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में एक महिला ने अभिव्यक्ति ऐप को अपने मोबाईल पर इंस्टाल करते हुए ऐप में अपनी जानकारियां अंकित करने के बाद ऐप का ट्रायल रन के लिए उसने एसओएस बटन दबाया जिसके फौरन बाद छात्रा के पास पुलिस मुख्यालय से फोन आया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार महतो ने जिले में पदभार ग्रहण किया।


 सूरजपुर। 10 मार्च 2024 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार महतो ने जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूरजपुर के पद पर पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने जिले की जानकारी ली। विदित हो कि एएसपी संतोष कुमार महतो 2002 बैच के राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी है। इसके पूर्व वें मध्यप्रदेश के मुरैना, पन्ना, मंडला, बालाघाट जिलों में एसडीओपी तथा छत्तीसगढ़ में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरियाबंद, जांजगीर, एआईजी ट्रेफिक रायपुर व उप सेनानी 15वीं वाहिनी छसबल बीजापुर में अपनी सेवाएं दी है।

नशे के सप्लाई चैन को तोड़ने की दिशा में सूरजपुर पुलिस का बड़ा प्रहार, उड़ीसा के गांजा तस्कर सहित 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 1 लाख 40 हजार रूपये कीमत का गांजा व परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी जप्त, चौकी बसदेई पुलिस की कार्यवाही।

सूरजपुर। उप पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री एम.आर.आहिरे (भा.पु.से.) ने अवैध कारोबार के विरूद्ध जीरो टारलेस की नीति अपनाते हुए नशे के कारोबार से जुडे लोगों एवं नशे के सप्लाई चैन को तोड़ते हुए ऐसे कार्यो में लिप्त लोगों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। इसी तारतम्य में दिनांक 09.03.2024 को चौकी बसदेई पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि एक स्कूटी में 2 व्यक्ति गांजा लेकर मलगा से खोपा होते हुए लोधिमा बसदेई की ओर जाने वाले है।
            चौकी बसदेई पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम लोधिमा में घेराबंदी कर स्कूटी सहित महताब आलम पिता नइमुद्दीन उम्र 28 वर्ष व भागेरती पिता स्व. राम औतार सिंह उम्र 36 वर्ष दोनों निवासी ग्राम मलगा थाना भटगांव को पकड़ा जिनके कब्जे से 6 किलो 900 ग्राम गांजा कीमत 1 लाख 40 हजार रूपये का पाया गया। पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि गांजा को उड़ीसा के खुशीराज पटेल के द्वारा लाकर देने पर दोनों गांजा बिक्री करने खुशीराज के स्कूटी से निकले थे। मामले में पुलिस टीम ने नई तकनीक की मदद व पूछताछ से प्राप्त जानकारी के आधार पर खुशीराज पटेल पिता संकीर्तन पटेल उम्र 24 वर्ष ग्राम रंगिया टिकरा, थाना महुलपाली, जिला सम्बलपुर उड़ीसा को पकड़ा। मामले में 6 किलो 900 ग्राम गांजा 1 लाख 40 हजार रूपये व परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी कीमत 1 लाख रूपये कुल कीमत 2 लाख 40 हजार रूपये का जप्त कर धारा 20(बी), 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी बसदेई विजय सिंह, एएसआई लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता, प्रधान आरक्षक आनंद सिंह, आरक्षक अमित सिंह, निलेश जायसवाल, प्रदीप सोनवानी, सुरेश साहू, ओमप्रकाश, देवदत्त दुबे व रौशन सिंह सक्रिय रहे।

216 पाव अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति को थाना रामानुजनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

सूरजपुर। उप पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री एम.आर.आहिरे (भा.पु.से.) ने अवैध कारोबार के विरूद्ध जीरो टारलेस की नीति अपनाते हुए नशे के कारोबार से जुडे लोगों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए है जिसके बाद से ही थाना-चौकी की पुलिस के क्षेत्र में सक्रिय मुखबीर का जाल बिछाए हुए है। इसी तारतम्य में दिनांक 08.03.2024 को थाना रामानुजनगर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम तेजपुर का सुरेन्द्र प्रकाश साहू ददउ कालोनी में एक व्यक्ति के किराये के मान में अपने कब्जे में भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बिक्री करने हेतु रखा है।
             मुखबीर सूचना की तस्दीकी व कार्यवाही के लिए थाना रामानुजनगर पुलिस मौके पर पहुंची और विधिवत रेड कार्यवाही के दौरान सुरेन्द्र प्रकाश साहू पिता भैयाराम साहू उम्र 25 वर्ष ग्राम तेजपुर थाना रामानुजनगर मिला जिसके कब्जे से अंग्रेजी शराब मेकडावल नंबर वन- 72 पाव, गोवा विस्की 144 पाव कुल 216 पाव (कुल 38 लीटर 880 एमएल) कुल कीमत 31680 रूपये का पाए जाने पर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर प्रकाश राठौर, एएसआई मनोज पोर्ते, बिसुनदेव पैंकरा, प्रधान आरक्षक हंसराम कनेडिया, सुशील तिवारी, आरक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह, विकास पटेल, कौशलेन्द्र सिंह, अमलेश्वर सिंह व दीपक यादव सक्रिय रहे।

उमनि/एसएसपी सूरजपुर ने ली पुलिस अधिकारियों की ली बैठक, मामलों को अनावश्यक लंबित न रखने एवं निकाल की गति तेज करने के दिए निर्देश, कार्यो में लापरवाही पर संबंधित के विरूद्ध की जाएगी अनुशासनात्मक कार्यवाही।


सूरजपुर  उमनि/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें कहा कि जिले की पुलिस ऐसे काम करें जिससे लोगो का पुलिस पर विश्वास और बढ़े तथा अपराधियों में पुलिस का ख़ौफ़ हो, अपनी पीढ़ा लेकर थाना-चौकी आने वाले फरियादियों की बातों को पूरे गंभीरता के साथ सुनते हुए कार्यवाही की जाए, पुलिस जवानों से लगातार संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं सुनते हुए निराकरण किए जाए, अवैध कारोबार करने वाला कोई भी व्यक्ति खुले में न घुमे इनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही करते हुए जेल की सलाखों के पीछे भेजे जाए, उक्त निर्देश उप पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री एम.आर.आहिरे (भा.पु.से.) ने शुक्रवार, 08 मार्च को जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को बैठक के दौरान दी।
            उमनि/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने सख्त लहजे में प्रभारियों को कहा कि अपराध, चालान, शिकायत अनावश्यक रूप से लंबित न रखा जाए, एफआईआर दर्ज होने से ज्यादा निकाल की गति अधिक होनी चाहिए, थाना-चौकी के कार्यो की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है, कार्यो में लापरवाही परिलक्षित होने पर संबंधित बख्शे नहीं जायेंगे। उन्होंने महिला संबंधी अपराधों की विवेचना संवेदनशीलता के साथ करते हुए जल्द चालान पेश करने, बेसिक पुलिसिंग, निष्पक्ष व्यवहार एवं कठोर कार्यवाही से अवैध कार्य करने वालों पर पूर्णतः अंकुश लगाने, लंबित वारंटों की तामिली अधिक से अधिक करने, नशीली पदार्थो के सप्लाई चैन को पूर्ण रूप से नष्ट करने की दिशा में गंभीरता से कार्य करने, क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु सूचना तंत्र मजबूत कर संपत्ति संबंधी अपराध चोरी, नकबजनी, धोखाधड़ी आदि को रोकने के लिए अधिक से अधिक लघु व प्रतिबंधात्मक अधिनियम के तहत कार्यवाही करने तथा रात्रि गस्त एवं पेट्रोलिंग को सुदृढ़ करने एवं सामुदायिक पुलिस के तहत वृहद स्तर पर स्कूल-कालेजों में जन जागरूकता के अभियान चलाने के निर्देश दिए।
               आगामी दिनों में आदर्श आचार संहिता लागू होने के दौरान पुलिस की कार्रवाई पुख्ता हो, सभी प्रोटोकाल का पालन सुनिश्चित करने, सभी प्रभारियों को उनके थाना क्षेत्र के मतदान केन्द्रों की स्थिति, चुनाव ड्यूटी में आने वाले पैरामिलिट्री फोर्स के रुकने की व्यवस्था, शस्त्रों को थाना में जमा कराने, आदर्श आचरण संहिता, चुनाव संबंधी आवश्यक व महत्वपूर्ण निर्देश, पुलिस द्वारा रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में निर्देश दिए। इस दौरान सीएसपी एस.एस.पैंकरा, एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी, एसडीओपी प्रेमनगर नरेन्द्र सिंह पुजारी, डीएसपी मुख्यालय महालक्ष्मी कुलदीप, एसडीओपी सूरजपुर नंदिनी ठाकुर, परिवीक्षाधीन डीएसपी स्निग्धा सलामे, जिले के सभी थाना-चौकी प्रभारी व जिला पुलिस कार्यालय के अधिकारीगण मौजूद रहे।

सूरजपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल को स्थानान्तरण पर दी गई विदाई।

सूरजपुर जिले में बेहतर पुलिसिंग कर अपनी एक खास पहचान बनाने तथा सदैव विभाग के कार्यो के प्रति जवाबदेह रहे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूरजपुर शोभराज अग्रवाल को स्थानान्तरण पर पुलिस परिवार सूरजपुर के द्वारा गुरूवार, 07 मार्च 2024 को विदाई देते हुए स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। विदित हो कि बीते दिन छत्तीसगढ़ शासन गृह (पुलिस) विभाग के द्वारा श्री शोभराज अग्रवाल का स्थानान्तरण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, माननीय मुख्यमंत्री सुरक्षा रायपुर के पद पर हुआ है।
             इस अवसर पर उप पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री एम.आर.आहिरे (भा.पु.से.) ने कहा कि एएसपी शोभराज अग्रवाल अच्छे पुलिस अधिकारी है, सभी से बेहतर समन्वय बनाकर अपने पदीय कर्तव्यों का निर्वहन लगन व सतर्कता के साथ निभाया। जिले में बेहतर कार्य कर अपनी विशेष पहचान बनाया तथा पुलिस के कार्यवाहियों व अभियानों में इनकी सक्रियता दिखती थी इससे लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास और बढ़ा है। उमनि/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने नई जिम्मेदारी के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश पाटनवार, सीएसपी एस.एस.पैंकरा, डीएसपी मुख्यालय महालक्ष्मी कुलदीप, डीएसपी रामश्रृंगार यादव, थाना-चौकी प्रभारीगण, जिला पुलिस कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारीगण मौजूद रहे।

चोरी का कोयला मोटर सायकल में परिवहन करने वाले 7 व्यक्ति पकड़ाए, 21 बोरी कोयला जप्त, थाना रामानुजनगर पुलिस की कार्यवाही।

सूरजपुर  थाना रामानुजनगर पुलिस ने चोरी का कोयला परिवहन करते 7 लोगों को मोटर सायकल सहित 21 बोरी कोयला जप्त कर गिरफ्तार किया है। उप पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री एम.आर.आहिरे (भा.पु.से.) ने चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने, आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए है।
            इसी कड़ी में दिनांक 03.03.24 को थाना रामानुजनगर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि गायत्री, रेहर व साल्ही आमगांव खदान से कोयला चोरी कर कई लोग मोटर सायकल से मंहगई की ओर जा रहे है। सूचना पर थाना रामानुजनगर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए ग्राम मंहगई में घेराबंदी कर मसतराम उम्र 35 वर्ष ग्राम मंहगई, विफल उम्र 40 वर्ष ग्राम मंहगई, देवकुमार उम्र 30 वर्ष ग्राम नावापारा खुर्द, बसंत यादव उम्र 30 वर्ष ग्राम भदवाही थाना उदयपुर, लालसाय उम्र 23 वर्ष ग्राम घुचापुर थाना उदयपुर, रामप्रसाद उम्र 28 वर्ष ग्राम करौली थाना उदयपुर व कामेश्वर उम्र 30 वर्ष ग्राम घुचापुर थाना उदयपुर को मोटर सायकल सहित जिसमें कोयला लोड़ था पकड़ा। इन लोगों से कोयला संबंधी दस्तावेज की मांग किए जाने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए। कोयला चोरी का होने की पूर्ण अंदेशा पर धारा 41(1-4)/379 भादसं. के तहत कार्यवाही कर 21 बोरी कोयला 10 क्विंटल 50 किलोग्राम कीमत 4200 रूपये, परिवहन में प्रयुक्त 07 नग मोटर सायकल जप्त कर सातों को गिरफ्तार किया गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर प्रकाश राठौर, एएसआई मनोज पोर्ते, माधव सिंह, क्षेत्रपाल, प्रधान आरक्षक सुशील तिवारी, आरक्षक अमलेश्वर कुमार, विकास सिंह व दीपक यादव सक्रिय रहे।


मोबाईल दुकान से चोरी करने के मामले में 2 आरोपियों को चौकी लटोरी पुलिस ने किया गिरफ्तार।


सूरजपुर ग्राम गंगापुर लटोरी निवासी शशि शंकर जायसवाल ने चौकी लटोरी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 26 फरवरी के रात्रि में इसके मोबाईल दुकान के छत के सीट को तोड़कर दुकान में रखे 4 नग मोबाईल व अन्य सामान को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए है। रिपोर्ट धारा 457, 380 भादसं के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
            मामले की सूचना पर उप पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री एम.आर.आहिरे (भा.पु.से.) ने  चोरी का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए। चोर की पतासाजी के दौरान चौकी लटोरी पुलिस को मुखबीर ने सूचना दिया कि ग्राम महेशपुर का संदीप पैंकरा उर्फ ठुरू मोबाईल बेचने के लिए ग्राहक खोज रहा है सूचना पर फौरन कार्यवाही करते हुए संदीप को पकड़ा गया। पूछताछ पर उसने बताया कि अपने एक साथी के साथ मिलकर मोबाईल दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम देना एवं मोबाईल को बांट लेना और चोरी के मोबाईल को ग्राम गंगापुर के देवकुमार उर्फ बिजो को छुपा कर रखने के लिए देना बताया। आरोपी के निशानदेही पर देवकुमार के यहां दबिश दी गई जिसके यहां से 2 नग मोबाईल कीमत 35 हजार रूपये का बरामद किया गया। चोरी की सम्पत्ति रखने पर धारा 411, 34 भादसं जोड़ते हुए आरोपी संदीप पैंकरा उर्फ ठुरू पिता बिरझू पैंकरा उम्र 20 वर्ष ग्राम महेशपुर व देवकुमार उर्फ बिजो पिता देवशरण पैंकरा उम्र 27 वर्ष ग्राम गंगापुर चौकी लटोरी को गिरफ्तार किया गया। मामले में 1 आरोपी फरार है जिसकी पतासाजी की जा रही है। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी लटोरी धनंजय पाठक, प्रधान आरक्षक पिंगल मिंज, प्रधान आरक्षक विशाल मिश्रा, भीखराम भगत, आरक्षक अम्बिका मरावी, भरत भगत व मनोज सिदार सक्रीय रहे।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।