शुक्रवार, 30 जून 2023

सेवा निवृत्त हुए एसआई लवकुमार पाण्डेय व प्रधान आरक्षक छत्रसाय को पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने किया सम्मानित, सौंपा ग्रेज्युटी व पेंशन स्वीकृति के आदेश

सूरजपुर। पुलिस विभाग में कार्यरत् एसआई एवं प्रधान आरक्षक के सेवानिवृत्त होने पर पुलिस विभाग द्वारा विदाई दी गई। विदाई कार्यक्रम आयोजित कर दोनों का श्रीफल, शाल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका सम्मान किया। पुलिस अधीक्षक श्री आई कल्याण ऐलिसेला ने एसआई लवकुमार पाण्डेय एवं प्रधान आरक्षक छत्रसाय के स्वस्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना की एवं सेवानिवृत्त हो रहे एसआई व प्रधान आरक्षक को ग्रेज्युटी एवं पेंशन स्वीकृति के आदेश भी सौंपा। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि एसआई लवकुमार पाण्डेय पुलिस विभाग में 41 वर्ष एवं प्रधान आरक्षक छत्रसाय ने 39 वर्ष तक अपनी सेवाएं दी। अपनी सेवा के दौरान दोनों के द्वारा मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभाई। सेवा के दौरान अपनी कार्यकुशलता का परिचय देते हुए अच्छे कार्यो का निष्पादन किया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह, एसडीओपी राजेश जोशी, अमोलक सिंह, प्रकाश सोनी, पी.डी.कुजूर, एम्मानुएल लकड़ा सहित जिला पुलिस कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने ली प्रधान आरक्षकों की बैठक, थाना के कार्यो में सुधार लाने दिए आवश्यक निर्देश

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री आई कल्याण ऐलिसेला के द्वारा जिले के थाना-चौकी में पदस्थ प्रधान आरक्षकों की शुक्रवार को बैठक ली। इस दौरान उन्होंने सभी प्रधान आरक्षकों को अपनी कार्यशैली में और सुधार करने, लंबित प्रकरणों की जांच में तेजी लाते हुए मामलों का जल्द निराकरण करने, अवैध कार्यो के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही करने, सौपें गए दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा से करने एवं कार्य में लापरवाही न बरतने की सख्त हिदायत दी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि थाना के रिकार्डों का संधारण दुरुस्त रखे, असामाजिक तत्व एवं गुंडा सूची को अद्यतन करें, आमजनों के शिकायतों की जांच गंभीरतापूर्वक करने, जमीन संबंधी विवाद की सूचना पर त्वरित एक्शन लेने, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के साथ ही बाउण्ड ओव्हर की कार्यवाही कराने के निर्देश दिए। मामले की विवेचना तथा जांच के दौरान लिए गए कथन में विवेचक का नाम, पद स्पष्ट उल्लेख करने, छोटी-छोटी घटना पर नजर बनाए रखने, ऑपरेशन ईगल के तहत अधिक से अधिक स्थाई वारंटों की तामीली किए जाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने प्रधान आरक्षकों को कहा कि आप विभाग के महत्वपूर्ण अंग है इसी के अनुरूप अनुशासित एवं कर्तव्य के प्रति सतर्क होकर ड्यूटी संपादित करें तथा थाने के कार्य में और इंप्रूवमेंट लाने संबंधित आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह, एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी, एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी, एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह, डीएसपी अजाक पी.डी.कुजूर, स्टेनो अखिलेश सिंह सहित थाना-चौकी में पदस्थ प्रधान आरक्षक मौजूद रहे।

सोमवार, 26 जून 2023

चलित थाना लगाकर थाना चंदौरा पुलिस ने ग्रामीणों को दी कानून की जानकारी, साइबर अपराध व धोखाधड़ी से बचाव को लेकर किया जागरूक

सूरजपुर। जिले के संवेदनशील पुलिस अधीक्षक श्री आई कल्याण एलिसेला ने थाना-चौकी प्रभारियों को चलित थाना लगाकर नागरिकों की समस्या-शिकायतों का निराकरण करने, महिलाओं, बच्चों की सुरक्षा को लेकर बने कानूनी प्रावधानों, धोखाधड़ी व साईबर अपराध से बचाव की जानकारी देकर ग्रामीणों को जागरूक करने के निर्देश दिए है, जिसके परिपालन में रविवार को थाना चंदौरा पुलिस के द्वारा ग्राम पहिया में चलित थाना का आयोजन जिला पंचायत अध्यक्ष, सरपंच की मौजूदगी में किया। इस दौरान थाना प्रभारी चंदौरा सी.पी.तिवारी ने चलित थाना में मौजूद ग्रामीणों की शिकायतों को सुना और निराकरण किया। उन्होंने ग्रामीणों को कानून की जानकारी देते हुए आधार, एटीएम व खाता नंबर की जानकारी किसी को नहीं बताने, बीमा और लॉटरी लगने के नाम पर किसी धोखेबाज का फोन आने पर किसी भी प्रकार की जानकारी अथवा ओटीपी न बताने कहा, किसी प्रकार का साइबर फ्राड होने पर तत्काल पुलिस थाना को सूचित करने की समझाईश दी। ग्रामीणों को बाल विवाह, मानव तस्करी तथा महिलाओं-बच्चों के विरूद्ध होने वाले अपराधों के संबंध में कानूनी प्रावधानों, यातायात नियमों की जानकारी देकर यातायात नियमों का पालन करने एवं गांव में किसी अंजान व्यक्ति के आने पर उसकी सूचना देने की बात कही। इसी क्रम में नशा न करने की समझाईश देते हुए नशे से होने वाली आर्थिक, सामाजिक एवं शारीरिक हानियों के बारे में अवगत कराया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी मरावी, प्रतिनिधि शिवभजन मरावी, ग्राम सरपंच व काफी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।

पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने होमगार्ड के रेस्क्यू टीम के जवानों को किया सम्मानित, प्रशस्ति पत्र के साथ दी बधाई, कहा- टीम नई ऊर्जा के साथ करेगी काम

सूरजपुर। नगर सेना की रेस्क्यू टीम ने एक महिला व बच्चे की कुआं में कूदने की सूचना पर दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला है। टीम के द्वारा तत्परतापूर्वक किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री आई कल्याण एलिसेला ने रेस्क्यू में शामिल होमगार्ड के जवानों को नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। इस दौरान उन्होंने जवानों को और जिम्मेदारी से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। सोमवार को ग्राम पर्री निवासी एक महिला अपने बच्चे के साथ कुआं में कूद गई थी जिसकी सूचना पर नगर सेना की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और तत्परता के साथ कुआं से महिला एवं उसके बच्चे को सकुशल बाहर निकाला। तत्परतापूर्वक किए गए इस उत्कृष्ट कार्य पर पुलिस अधीक्षक ने नगर सेना के जवानों को नगद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देते हुए उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि जब सम्मान मिलता है तो जिम्मेदारियां और अधिक बढ़ जाती है। उन्होंने भरोसा जताते हुए कहा सम्मान पाने वाली यह रेस्क्यू टीम नई ऊर्जा के साथ कार्य करेगी। इस दौरान सेनानी नगर सेना संजय गुप्ता व स्टेनो अखिलेश सिंह मौजूद रहे।

रेस्क्यू में शामिल जवान

महिला एवं बच्चे को कुआं से रेस्क्यू करने वाली टीम में नायक बीरबल गुप्ता, वाहन चालक बृजबिहारी गुप्ता, सैनिक कृष्णा सिंह, तुलेश्वर, नेमसाय, धीरेन्द्र, रिकेश, शिवनारायण, गोपी कुमार व टामेश्वर सम्मिलित रहे।

शुक्रवार, 23 जून 2023

सूरजपुर पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत 6 गुम महिलाओं को दस्तायाब कर परिजनों को सौंपा

सूरजपुर। 6 गुम इंसान महिलाओं को सूरजपुर पुलिस ने अभियान चलाकर दस्तयाब किया है। पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज श्री रामगोपाल गर्ग के सतत् मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री आई कल्याण एलिसेला ने पूरी संवेदनशीलता के साथ ऑपरेशन मुस्कान के तहत अधिक से अधिक गुम इंसान दस्तयाबी करने के निर्देश दिए थे। जिसके तारतम्य जिले के थाना-चौकी की पुलिस इस अभियान में लगी हुई है। इसी कड़ी में थाना प्रतापपुर पुलिस के द्वारा 1, प्रेमनगर 1, जयनगर 1, ओड़गी 2 एवं झिलमिली पुलिस के द्वारा 1 कुल 6 गुम इंसान महिलाओं को अलग-अलग स्थानों से बरामद कर दस्तयाब शुमार किया गया है। गुम हुए महिलाएं बिना बताए दिगर जिला, गांव सहित अपनी सहेली के यहां चली गई थी। ऑपरेशन मुस्कान में सूरजपुर पुलिस को यह सफलता मिली और कई को तलाशने के लिए काफी मेहनत भी करनी पड़ी। पुलिस के द्वारा खोजबीन का यह अभियान संवेदनशीलता के साथ प्राथमिकता में रखते हुए माता-पिता और परिजनों की खुशियां लौटा रही है। गुम इंसान को ढूंढने के लिए विशेष तकनीकी साधनों की भी मदद ली गई। दस्तयाब किए गए गुम महिलाओं को विधिवत उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया इस दौरान परिजनों के चेहरे में खुशी की लहर देखी गई।

शनिवार, 17 जून 2023

पुलिस ने जन चौपाल लगाकर अपराध से बचाव की जानकारी, धोखाधड़ी से बचाव को लेकर नागरिकों को किया गया जागरूक

  • महिला सुरक्षा एवं ठगी से सावधान रहने किया गया जागरूक।
  • अवैध कार्यो की सूचना देने की अपील।

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री आई कल्याण एलिसेला के द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा देने, नागरिकों की समस्या-शिकायतों का मौके पर ही निराकरण करने पुलिस जन चौपाल व चलित थाना लगाने, ठगी से बचाव के लिए जागरूक करने तथा महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाए गए अभिव्यक्ति ऐप के बारे में महिलाओं को अवगत कराते हुए ऐप के इस्तेमाल को लेकर जागरूक करने के निर्देश जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को दिए थे। निर्देश के परिपालन में पुलिस चौकी तारा के द्वारा ग्राम तारा में पुलिस जन चौपाल का आयोजन कर जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में आमजनता की शिकायतों का सुनकर मौके पर ही निराकरण किया। 

महिला सुरक्षा एवं ठगी से सावधान रहने किया गया जागरूक

चौपाल में पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को कानून की जानकारी देते हुए अपराध से बचने की समझाईश दी। वर्तमान दौर में किए जा रहे फ्राड जिनमें बैंक एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने तथा बैंक का अधिकारी अथवा कर्मचारी बनकर मोबाइल से आधार कार्ड एवं एटीएम कार्ड की गोपनीय जानकारी प्राप्त कर बैंक खातों से रकम पार करने की घटित हो रही घटनाओं की विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को देते हुए ठगी का शिकार होने से बचने की सलाह दी। इसी क्रम में सोने के जेवरात डबल करने के नाम पर की जा रही ठगी की जानकारी नहीं ग्रामीणों को दी साथ ग्रामीणों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए उसका पालन करने की अपील की। साईबर अपराध, महिलाओं की सुरक्षा के लिए बने कानूनों, प्राकृतिक आपदा के मामले में राहत राशि, सहित विधिक जानकारियों से अवगत कराते हुए कहा कि पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है। महिला सुरक्षा के लिए अत्यंत उपयोगी अभिव्यक्ति ऐप के बारे में अवगत कराया। इसी क्रम में नशा न करने की समझाईश देते हुए नशे से होने वाली आर्थिक, सामाजिक एवं शारीरिक हानियों के बारे में अवगत कराया एवं साईबर प्रहरी कार्यक्रम से जुड़ने हेतु ग्रामवासियों को प्रोत्साहित किया।

अवैध कार्यो की सूचना देने की अपील

पुलिस ने जन चौपाल के दौरान ग्रामीणों को अवैध कारोबार, नशे के धंधे में लिप्त लोगों, जुआ खेलने वालों की सूचना देने की अपील किया ताकि उनके विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही की जा सके। यातायात नियमों की जानकारी देकर उसका पालन करने, घटना-दुर्घटना की सूचना फौरन देने, सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद कर गुड सेमेटेरियन बनते हुए उन्हें तत्काल नजदीक के अस्पताल ले जाने की समझाईश दी गई।

सोमवार, 12 जून 2023

सूरजपुर पुलिस ने 227 नग मादक पदार्थ गांजा के पौधों के साथ 01 को किया गिरफ्तार

सूरजपुर। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री रामगोपाल गर्ग व पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री आई कल्याण एलिसेला ने जिले में नशीले पदार्थ के क्रय-विक्रय पर अंकुश लगाने एवं अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने को लेकर पुलिस अधिकारियों को दिए निर्देश के पालन में थाना-चौकी प्रभारियों ने क्षेत्र में मजबूत सूचना तंत्र बिछा रखा है। थाना सूरजपुर को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम बिशुनपुर ऊपरपारा निवासी बहादूर राजवाड़े अपने घर के बगल खेत में बांस पेड़ एवं लिप्टस पेड़ के पास काफी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा की खेती किया है जिसकी सूचना से पुलिस अधीक्षक सूरजपुर को अवगत कराए जाने पर उन्होंने तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए। थाना सूरजपुर की पुलिस ने मुखबीर सूचना की तस्दीकी व कार्यवाही हेतु मौके पर पहुंची जहां बहादूर राजवाड़े पिता बाबूलाल राजवाड़े उम्र 50 वर्ष को तलब कर उसके कृषि भूमि से 227 नग गांजा का पौधा कीमत करीब 30 हजार रूपये का पाए जाने पर उसे जप्त कर धारा 20(ए) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर लक्ष्मण सिंह धुर्वे, एएसआई संजय सिंह, हीरालाल साहू, प्रधान आरक्षक मोहम्मद तालिब शेख, आरक्षक लक्ष्मी नारायण मिर्रे व हरिशंकर सिंह सक्रिय रहे।

सोमवार, 5 जून 2023

पुलिस अधीक्षक ने जनदर्शन में बड़े आत्मीयता के साथ सुनी आमजनता की समस्या

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री कल्याण एलिसेला ने सोमवार को पुलिस जनदर्शन का आयोजन कर आमजनता की समस्याओं को बड़े आत्मीयता के साथ फरियादियों को पास में बैठाकर सुना और उसके त्वरित निराकरण के लिए थाना प्रभारियों को निर्देशित किया। जनदर्शन में प्रतापपुर क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पट्टे की जमीन पर जबरन कब्जा करने सहित अन्य के द्वारा लड़ाई-झगड़ा करने की शिकायत दिया जिस पर पुलिस अधीक्षक ने संबंधित थाना-चौकी प्रभारियों का शिकायतों की जल्द जांच कर कार्यवाही करने तथा की गई कार्यवाही से फरियादी को भी अवगत कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह, सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु, एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी, एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह, डीएसपी सिरिल एक्का सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।