सोमवार, 30 अगस्त 2021

सूरजपुर पुलिस ने 1 साइबर ठग को जामताड़ा के भेलवाडीह करमाटांड से किया गिरफ्तार........


*बीएसएनएल ब्राडबैंड की जानकारी दे टीम व्यूअर एप्स डाउनलोड करा दी थी ठगी को अंजाम।*

सूरजपुर। दिनांक 20.07.2021 को हास्पिटल कालोनी विश्रामपुर निवासी महेन्द्र लाण्डेय ने थाना विश्रामपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 18 जुलाई को इसके मोबाईल पर अज्ञात मोबाईल नंबर धारक के द्वारा फोन कर मोबाईल में टीम व्यूअर एप्स डाउनलोड कराकर नेट बैंकिंग के माध्यम से 2,04,411/- रूपये की ठगी किया गया है प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 420 भादवि व 66, 66डी आईटी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। जांच के दौरान प्रार्थी के खाते से ठगी किए गए राशि के बारे में जानकारी निकाली गई जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने आरोपी को पकड़ने थाना विश्रामपुर व जयनगर की संयुक्त पुलिस टीम को झारखंड भेजा। 
          अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन में झारखण्ड पहुंची पुलिस टीम ने नई तकनीक की मदद से मामले के आरोपी मरगोड़ी पंचायत, दासडीह, थाना जाण्डेय, जिला गिरीडीह झारखण्ड निवासी 33 वर्षीय आरोपी जगदीश मण्डल को 28 अगस्त को जामताड़ा झारखण्ड में घेराबंदी कर पकड़ा और उसे गिरफ्तार कर विश्रामपुर लाया गया। पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि वर्ष 2013 से ठगी का काम मोबाईल के माध्यम से अपने 1 साथी के साथ मिलकर करता है और नए-नए मोबाईल नंबरों पर फोन कर ठगी करने का प्रयास करने के दौरान दिनांक 18 जुलाई को प्रार्थी के मोबाईल नंबर पर फोन कर बीएसएनएल ब्राड बैंड के संबंध में बताते हुए कम्प्यूटर का जानकार साथी के साथ मिलकर प्रार्थी के मोबाईल में टीम व्यूअर एप्स डाउनलोड कराकर 2 लाख 4 हजार 411 रूपये ट्रांसफर कर ठगी करना स्वीकार किया। पुलिस ने ठगी में इस्तेमाल किए गए मोबाईल को आरोपी की निशानदेही पर जप्त किया है। आरोपी के द्वारा छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य राज्यों के लोगों को भी टीम व्यूअर के जरिए ठगी का शिकार बनाने की जानकारी मिली है जिसके संबंध में अन्य राज्यों की पुलिस को अवगत कराया जा रहा है। मामले में 1 अन्य आरोपी की संलिप्तता पाई गई है जिसकी तलाश में पुलिस टीम लगी हुई है। प्रकरण में ठगी कर पैसा ऑनलाईन विभिन्न खातों में ट्रान्सफर किया गया है जिसके संबंध में तफ्तीश की जा रही है।
          इस कार्यवाही में थाना प्रभारी जयनगर दीपक पासवान, थाना प्रभारी विश्रामपुर सुभाष कुजूर, प्रधान आरक्षक संतोष सिंह, तालिब शेख, आरक्षक अखिलेश पाण्डेय, अकरम मोहम्मद, युवराज यादव व रौशन सिंह सक्रिय रहे।

शनिवार, 28 अगस्त 2021

07 जुआड़ियों को थाना चंदौरा पुलिस ने जुआ खेलते पकड़ा, 10290 रूपये जप्त..........

सूरजपुर। अवैध कार्यो के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही को लेकर पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देश पर लगातार कार्यवाही जारी है। इसी बीच मुखबीर की सूचना पर थाना चंदौरा की पुलिस टीम ने शुक्रवार की रात्रि में परमेश्वरपुर के एक घर के बाहर लगे बल्व की रौशनी में जुआ खेलते 07 लोगों हरिहरपुर थाना चंदौरा निवासी रविशंकर साडिल्य, रनसाय चेरवा, परमेश्वरपुर निवासी सोनसाय देवांगन, सुखलाल देवांगन, मटिगड़ा निवासी संतोष पैंकरा, अशोक पैंकरा व भैंसामुण्डा थाना प्रतापपुर निवासी एजाज मोहम्मद को रंगे हाथों पकड़ा। पुलिस ने जुआ फड़ से 10,290 रूपये, 03 नग मोबाईल एवं 02 मोटर सायकल जप्त कर इन जुआड़ियों के विरूद्व धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी चंदौरा बाजीलाल सिंह, एएसआई रामसिंह, प्रधान आरक्षक रविशंकर चौबे, आरक्षक अखिलेश दुबे, मनमोहन विश्वकर्मा, महेन्द्र सिंह व रूपम साय सक्रिय रहे।

पुलिस की तत्परता से 2 घंटे के भीतर अपहरण का आरोपी हुआ गिरफ्तार......

सूरजपुर: पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता द्वारा जिले में नाबालिग बालक, बालिकाओं के विरूद्ध घटित मामलों में शीघ्रता से कार्यवाही करने हेतु अधीनस्थों को लगातार दिये जा रहे। बीते 27 अगस्त को चौकी बसदेई क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने चौकी रिपोर्ट दर्ज कराया कि 26 अगस्त को इसकी नाबालिक पुत्री घर से बिना बताए कही चली गई है, किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है रिपोर्ट पर धारा 363, 366 भादवि के तहत मामला पंजीबद्व किया गया।
          अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन में चौकी बसदेई की पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए प्रकरण की अपहृत बालिका को दस्तयाब करने एवं अपहरणकर्ता आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार के लिए कई जगहों पर दबिश दी गई। इसी बीच मुखबीर की सूचना व नई तकनीक की मदद से अन्यत्र स्थान पर बालिका को लेकर जाने के फिराक के दौरान ऊंचडीह में घेराबंदी कर आरोपी कुंवर साय राजवाड़े को पकड़ा गया जिसके कब्जे से नाबालिक बालिका को बरामद कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया।
          इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी बसदेई संजय सिंह, प्रधान आरक्षक वरूण तिवारी, महेन्द्र यादव, आरक्षक जितेन्द्र पटेल, देवदत्त दुबे, अमरेन्द्र दुबे व प्रदीप साहू सक्रिय रहे।

पुलिस के संवाद नंबर 7999161672 के प्रति लोगों में बढ़ी जागरूकता...........

केतका में जनसंवाद व संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों ने लोगों की समस्याओं को सुन, किया निराकरण।

समर्पण, हिम्मत कार्यक्रम के बारे दी गई जानकारी।

सूरजपुर। जिला प्रशासन व पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से ग्राम केतका में जनसंवाद व संवाद कार्यक्रम का आयोजन शनिवार 28 अगस्त को किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता व जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव ने जरूरतमंद लोगोें को हेलमेट वितरण किया है साथ ही लोगों की शिकायतों को सुनकर उसका निराकरण भी किया।
           इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने हेलमेट की उपयोगिता के बारे में बताते हुए कहा कि सफर के दौरान बाईक चालक अनिवार्य रूप से हेलमेट पहने क्योंकि दुर्घटना के दौरान यदि आपने हेलमेट पहना है तो हेड इंजूरी से बच सकते है, व्यक्ति की जान बहुत कीमती है। उन्होंने कहा कि लोग अपनी सुरक्षा के प्रति खुद सचेत रहे और नियमों का पालन कर सुरक्षित रहे।
          पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नागरिकों में संवाद नंबर 7999161672 के प्रति जागरूकता बढ़ी है, लोग अपनी शिकायत-समस्या से हमें अवगत करा रहे है, पुलिस के द्वारा प्राथमिकता के आधार पर प्राप्त शिकायतों का निराकरण में लगी हुई है। हिम्मत कार्यक्रम के तहत महिला-बालिकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण लेने हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि आज महिला-बालिकाओं को अपनी सुरक्षा के लिए सशक्त बनने की जरूरत है। कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में वरिष्ठ नागरिकगण भी मौजूद थे जिन्हें समर्पण कार्यक्रम से जुड़ने को कहा ताकि वे पुलिस के सीधे सम्पर्क में आ सके। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्धेश्य सीनीयर सिटीजन के घर-द्वार जाकर उनकी शिकायत अथवा समस्या का फौरन निराकरण किया जाना है।
          इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, जिला पंचायत सदस्य बिहारी कुलदीप, इस्माईल खान, एसआई बीडी यादव, जनप्रतिनिधिगण, पुलिस व प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी सहित काफी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।

शनिवार, 21 अगस्त 2021

सूरजपुर पुलिस ने अंधे कत्ल का किया खुलासा, 1 आरोपी गिरफ्तार........

सूरजपुर। दिनांक 17.08.2021 को प्रतापपुर के ग्राम अमनदोन निवासी विफल राम प्रजापति ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी पत्नी धनियो प्रजापति 15 अगस्त के शाम 4 बजे घर से बस्ती तरफ गई थी जो रात तक वापस नहीं लौटी, कभी कभार शराब सेवन कर 1-2 दिन घर नहीं आती थी इसी कारण उसकी खोजबीन नहीं किया। 17 अगस्त के सुबह पता कर रहा था और खोजते खोजते घर के पीछे पुटुस झाड़ी के पास पहुंचा तो पत्नी की लाश पड़ा मिला सिर के पीछे एवं दाहिने आंख के पास चोट का निशान है, सूचना पर थाना प्रतापपुर में मर्ग कायम कर शव पंचनामा बाद पीएम कराया गया जो डॉक्टर के द्वारा मृत्यु की प्रकृति हत्यात्मक लेख करने पर अज्ञात आरोपी के विरूद्व धारा 302, 201 भादवि के तहत मामला पंजीबद्व किया गया। मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने थाना प्रभारी प्रतापपुर को गंभीरतापूर्वक जांच कर आरोपी की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।
          एसडीओपी प्रतापपुर अमोलन सिंह के मार्गदर्शन में प्रतापपुर की पुलिस जांच कर रही थी इसी दौरान प्रार्थी ने संदेह व्यक्त किया कि इसकी पत्नी शराब पीकर पड़ोस में रहने वाले अपने देवर गेंदाराम के परिवार को गाली-गलौज करती थी जिस कारण कई वर्षो से बातचीत एवं घर आना-जाना बंद है। संदेह के आधार पर गेंदाराम के लड़के बालक प्रजापति से घटना के बारे में हिकमत अमली से पूछताछ करने पर उसने धनियो बाई की हत्या करना स्वीकार किया। पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि 15 अगस्त के रात्रि करीब 8 बजे यह अपने घर जा रहा था इसी दौरान मृतिका अपने घर के पीछे से गाली-गलौज कर रही थी जिसे समझाने गया, समझाने के बाद भी नहीं मानी तब यह उत्तेजित होकर आंगन में पड़े लोहे का रॉड (सब्बल) को उठाकर धनियो बाई के सिर में प्रहार किया चोट लगने से वह जमीन पर गिर गई इसके बाद पुनः 1 प्रहार और किया जिस कारण धनियो की मौके पर ही मृत्यु हो गई, घटना के बाद शव को छुपाने के उद्धेश्य से कुछ दूरी पर स्थित पुटुश झाड़ी में शव छिपा दिया। आरोपी बालक प्रजापति की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लोहे का रॉड (सब्बल) व आलाजरब जप्त कर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
          इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रतापपुर विकेश तिवारी, एसआई नवल किशोर दुबे, एएसआई राजेश तिवारी, प्रधान आरक्षक संतोष सिंह, लखेश साहू, आरक्षक अभय तिवारी, इन्द्रजीत सिंह, मिथलेश गुप्ता, कौशलेन्द्र सिंह, दलसाय कोराम, राजीव लोचन व महिला आरक्षक आशा लकड़ा सक्रिय रहे।

सूरजपुर पुलिस ने नशे का कारोबार करने वाले 1 आरोपी को किया गिरफ्तार। भारी मात्रा में नशीली इंजेक्शन किया जप्त........

सूरजपुर: पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने नशे के कारोबार पर पूर्णतः अंकुश लगाने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए है। इसी तारतम्य में बुधवार, 18 अगस्त को मुखबीर की सूचना पर बड़कापारा सूरजपुर निवासी दिव्यदीप सिंह को पचिरा तिराहा के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसके कब्जे से रेक्सोजेसिक इंजेक्शन 200 नग व एविल इंजेक्शन 100 नग जप्त किया गया जिसकी बाजारू कीमत करीब 75 हजार रूपये है। मामले में आरोपी के विरूद्व थाना सूरजपुर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर विधिवत् गिरफ्तार किया गया है। मामले में एक अन्य आरोपी फरार है जिसकी पतासाजी पुलिस के द्वारा की जा रही है।
          इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी लटोरी सुनील सिंह, प्रधान आरक्षक आनंद सिंह, बिसुनदेव पैंकरा, रामकुमार नायक, महेन्द्र सिंह, अजय प्रताप राव, जितेन्द्र पटेल, उदय सिंह व अमरेन्द्र दुबे सक्रिय रहे।

नशे के कारोबारियों की सूचना पुलिस तक पहुंचाए, पुलिस करेगी सख्त कार्यवाही। सूरजपुर पुलिस ने मेडिकल स्टोर संचालकों की ली बैठक...........


सूरजपुर: प्रतिबंधित मादक दवाइयों के सेवन करने और युवाओं पर हो रहे इसके दुष्प्रभाव को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता द्वारा बुधवार, 18 अगस्त को सूरजपुर के मेडिकल दुकान संचालकों की बैठक ली। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि युवा वर्ग में नशे की लत की लत बढ़ती जा रही है। नशे के कारण युवा वर्ग अपराध की ओर अग्रसर होता है। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपनी जिम्मेदारी समझने की जरूरत है, हमें प्रयास करना चाहिए कि आज का युवा नशे का आदी न हो।

          पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी मेडिकल स्टोर के संचालकों को प्रतिबंधित दवाइयों को किसी भी स्थिति में े डॉक्टर के पर्चे के बिना विक्रय ना करने को कहा है। यदि ऐसी शिकायत मिलती है तो पुलिस विभाग द्वारा व ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी मेडिकल संचालकों से अपेक्षित सहयोग करने और सभी दवाइयों की निर्धारित मात्रा में से अधिक मात्रा का भंडारण नहीं करने की अपील की। उन्होंने कहा कि युवा को स्वस्थ रखने और उन्हें नशे की चपेट से दूर रखने के लिए पुलिस विभाग प्रतिबद्ध है। मेडिकल स्टोर संचालकों के निर्धारित दायित्व भी हैं जिनका उन्हें पालन करना चाहिए। बैठक में मेडिकल संचालकों ने कहा कि हम मेडिकल स्टोर संचालक खुद नशे के खिलाफ है, ऐसे लोग जो नशा करते है या उन्हें नशे की सामग्री उपलब्ध कराते है उनके विरूद्व कार्यवाही में पुलिस को हर संभव सहयोग करने की बात कही।

          बैठक में सूरजपुर के 18 मेडिकल स्टोर के संचालक शामिल हुए। इस दौरान एएसपी मुख्यालय पीएस महिलाने, सीएचएमओ डॉ. आर.एस.सिंह, स्थापना प्रभारी अखिलेश सिंह, ड्रग इंस्पेक्टर जयप्रकाश शर्मा, अमरेश तिर्की, बेनेडिक तिर्की आदि मौजूद थे।

सूरजपुर पुलिस ने पकड़ा बाइक चोर गिरोह, 5 आरोपियों से चोरी की 07 मोटर सायकल जब्त.........

सूरजपुर। जिले की पुलिस ने शनिवार को बाइक चोर गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 चोरों को 5 मोटर सायकल सहित गिरफ्तार किया है, पूछताछ के बाद आरोपी की निशानदेही पर चोरीशुदा 2 और मोटर सायकल कुल 7 नग मोटर सायकल बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने मोटर सायकल चोरी के मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस की टीम बनाकर इन चोरों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे।
          इसी बीच शनिवार 21 अगस्त को पुलिस टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि मोटर सायकल चोर गिरोह चोरी की मोटर सायकल बेचने की फिराक में विश्रामपुर क्षेत्र के शराब भट्ठी के आसपास घुम रहे है जिसकी जानकारी से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए पुलिस टीम ने मुखबीर के बताए स्थान पर दबिश देकर 5 लोगों थाना विश्रामपुर के शांतिनगर निवासी सौरभ बसंल, अमन गुप्ता, थाना गांधीनगर के बकिरमा निवासी अनिल पण्डो, अजिरमा निवासी मुराद खान एवं बिसुनपुर निवासी अमन नामदेव को घेराबंदी कर 5 मोटर सायकल सहित पकड़ा। पूछताछ पर आरोपी मुराद खान ने बताया कि 2 और चोरी की मोटर सायकलों को अपने घर में छुपाकर रखा है जिसके निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर से 2 नग और मोटर सायकल बरामद किया है। पूछताछ पर आरोपियों ने इन मोटर सायकलों को सरगुजा व सूरजपुर के विभिन्न जगहों से चोरी करना स्वीकार किया है। आरोपियों से कुल 7 नग मोटर सायकल कीमत करीब 3 लाख 50 हजार रूपये का जप्त कर थाना विश्रामपुर में धारा 41(1-4) जा.फौ./379 भादवि के तहत कार्यवाही कर पांचों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया है।
          इस कार्यवाही में थाना प्रभारी विश्रामपुर सुभाष कुजूर, चौकी प्रभारी लटोरी सुनील सिंह, एएसआई लक्ष्मी गुप्ता, उमेश सिंह, प्रधान आरक्षक आनंद सिंह, अविनाश सिंह, जेपी कुजूर, आरक्षक अजय प्रताप राव, महेन्द्र प्रताप सिंह, ललन सिंह, उदय सिंह, राजू तिवारी व मोहम्मद अकरम सक्रिय रहे।

मंगलवार, 17 अगस्त 2021

सूरजपुर पुलिस ने प्रदेश के विभिन्न जिले के 17 एटीएम मशीन से टेम्परिंग कर 3 लाख 84 हजार 5 सौ रूपये निकालने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

आरोपियों ने सूरजपुर, बैकुण्ठपुर, बिलासपुर, कोरबा, पेण्ड्रा, रायपुर के एटीएम मशीनों में टेम्परिंग कर निकाली थी रकम।

सूरजपुर: दिनांक 12.08.2021 के रात्रि करीब 9 बजे सिलफिली स्थित एसबीआई एटीएम से अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा एटीएम टेम्परिंग करते हुए 40 हजार रूपये अवैध तरीके से निकासी किया गया था जिसकी रिपोर्ट राकेश सिंह के द्वारा थाना जयनगर में किए जाने पर धारा 380 भादवि के तहत मामला पंजीबद्व किया गया। 12 अगस्त की रात्रि में ही आरोपियों के द्वारा विश्रामपुर एटीएम से 10 हजार रूपये व सूरजपुर स्थित एसबीआई एटीएम से 10 हजार रूपये टेम्परिंग कर निकाले जाने की सूचना पर थाना विश्रामपुर व सूरजपुर में भी अपराध पंजीबद्व किया गया
          एटीएम टेम्परिंग कर अवैध तरीके से पैसा निकालने के मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने थाना प्रभारी जयनगर दीपक पासवान व थाना प्रभारी विश्रामपुर सुभाष कुजूर को टीम बनाकर आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।
          अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, एएसपी पी.एस.महिलाने व सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने एटीएम में लगे सीसीटीव्ही फुटेज व नई तकनीक की मदद एवं मुखबीर की सूचना पर एटीएम टेम्परिंग करने वाले गिरोह के 2 सदस्यों मोहम्मद रसीद अली पिता आबिद अली निवासी नरसिंहगढ़, थाना रानीगंज, जिला प्रयागराज इलाहाबाद उत्तरप्रदेश व मोहम्मद अतिक पिता स्व. मोहम्मद हफीक निवासी टिकराकला, अहिरान टोला, गौरेला, थाना गौरेला को स्वीफ्ट कार सहित गौरेला में घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ पर दोनों आरोपियों ने सिलफिली स्थित एसबीआई एटीएम से 40 हजार रूपये, विश्रामपुर एटीएम से 10 हजार व सूरजपुर एटीएम से 10 हजार रूपये टेम्परिंग अपने 2 अन्य साथियों के साथ मिलकर रकम निकालने की बात स्वीकार किया। इन आरोपियों के कब्जे से एटीएम मशीन में फंसाकर पैसा निकालने वाली चिमटी, कटर, घटना में प्रयुक्त स्वीफ्ट कार व 9 हजार रूपये नगदी रकम जप्त किया गया है।
          पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि सूरजपुर के 3 एटीएम से 60,000 रूपये के अलावा मनेन्द्रगढ़ के 2 एटीएम से 30500 रूपये, बैकुण्ठपुर के 1 एटीएम से 40000 रूपये, बिलासपुर के 6 एटीएम से 1,44,000 रूपये, कोरबा के 3 एटीएम से 70,000 रूपये, पेण्ड्रा के 1 एटीएम से 30,000 रूपये रायपुर के 1 एटीएम से 10,000 रूपये प्रदेश के अलग-अलग जिले में स्थित कुल 17 एटीएम से 3 लाख 84 हजार 5 सौ रूपये एटीएम मशीन में टेम्परिंग कर अवैध तरीके से निकालना बताया है। आरोपियों ने बताया कि एटीएम टेम्परिंग कर पैसा निकालने के बाद रकम को अलग-अलग जगहों के रकम डिपाजिट करने वाली एटीएम मशीन से रकम को दूसरे खातों में जमा करते थे। मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया है और जिन जगहों से इन आरोपियों के द्वारा एटीएम टेम्परिंग कर पैसा निकाला गया है संबंधित थानों को सूचित कर दिया गया है। मामले में फरार 2 अन्य आरोपियों की पतासाजी सरगर्मी से की जा रही है।
          इस कार्यवाही में थाना प्रभारी जयनगर दीपक पासवान, थाना प्रभारी विश्रामपुर सुभाष कुजूर, एएसआई राजाराम राठिया, प्रधान आरक्षक विवेक पाण्डेय, आरक्षक विकास मिश्रा, अखिलेश पाण्डेय, युवराज यादव, रौशन सिंह, विनोद सारथी, अकरम मोहम्मद व शिव राजवाड़े सक्रिय रहे।

सूरजपुर पुलिस ने चलित थाना लगाकर लोगों की सुनी समस्या..........


संवाद नंबर, हिम्मत कार्यक्रम, समर्पण अभियान व गुम मोबाईल खोजबीन के बारे में दी जानकारी।

सूरजपुर: पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा देने हेतु ग्रामों में चलित थाना लगाने के निर्देश जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को दिए है। इसी परिपेक्ष्य में बीते 12 अगस्त को चौकी प्रभारी बसदेई संजय सिंह के द्वारा मसिरा गांव में चलित थाना का आयोजन किया गया।
          चलित थाना में ग्रामीणों को कानून, साइबर क्राईम, वर्तमान में हो रहे धोखाधड़ी से जागरूक रहने की जानकारी देते हुए उनकी समस्याएं भी सुनी गई और निराकरण किया गया। चलित थाना में ग्रामीणों की ओर से पुलिस विभाग से संबंधित कोई भी शिकायत अथवा समस्या नहीं होना बताया। थाना प्रभारी सूरजपुर धर्मानंद शुक्ला ने मौजूद ग्रामीणों से पुलिस विभाग के अलावा अन्य विभाग से संबंधित कोई कार्य अथवा समस्या के बारे में पूछा। चौकी प्रभारी बसदेई के द्वारा चलित थाना में मौजूद जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों से चर्चा कर गांव की स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीणों को कानून की जानकारी देते हुए अपराध से बचने की समझाईश दी। वर्तमान दौर में किए जा रहे फ्राड जिनमें बैंक एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने तथा बैंक का अधिकारी अथवा कर्मचारी बनकर मोबाइल से आधार कार्ड एवं एटीएम कार्ड की गोपनीय जानकारी प्राप्त कर बैंक खातों से रकम पार करने की घटित हो रही घटनाओं की विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को देते हुए ठगी का शिकार होने से बचने की सलाह दी। इसी क्रम में उन्होंने सोने के जेवरात डबल करने के नाम पर की जा रही ठगी की जानकारी नहीं ग्रामीणों को दी साथ ग्रामीणों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए उसका पालन करने की अपील की।
          पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे हिम्मत कार्यक्रम जिसके तहत् महिला-बालिकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षित दिए जाने, किसी प्रकार की समस्या-शिकायत के त्वरित निराकरण के लिए स्थापित संवाद नंबर 7999161672, गुम मोबाईल खोजबीन अभियान एवं समर्पण अभियान के बारें में ग्रामीणों को अवगत कराया। इस दौरान एएसआई बृजमोहन गुप्ता, प्रधान आरक्षक वरूण तिवारी, महेन्द्र यादव, मसिरा सरपंच सहाल सिंह, सचिव रामप्रसाद, सुन्दरपुर सरपंच हेम सिंह, पंच बजरंग लाल काशी, शुभग राम राजवाड़े, सुन्दर सिंह, शंकर सिंह, बुधराम सिंह, ओम प्रकाश राजवाड़े, सतेन्द्र सिंह सहित काफी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।

सूरजपुर पुलिस ने 100 पाव अंग्रेजी शराब सहित 2 को किया गिरफ्तार..............

सूरजपुर। अवैध शराब ले जाते पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 13 हजार रूपये कीमत के 100 पाव गोवा विस्की अंग्रेजी शराब जब्त की गई है। मंगलवार 17 अगस्त को पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि मध्यप्रदेश का अवैध अंग्रेजी शराब लेकर 2 व्यक्ति मोटर सायकल से झिलमिली की ओर जा रहे है जिस पर उन्होंने विशेष टीम बनाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
          पुलिस की टीम ने ओड़गी-झिलमिली के बार्डर तरका जंगल में घेराबंदी कर मोटर सायकल सहित मेहीलाल सिंह निवासी ग्राम बेदमी, थाना रमकोला व नंदकुमार पण्डो निवासी ग्राम सोनारी, थाना सोनहत जिला कोरिया को घेराबंदी कर पकड़ा जिनके कब्जे से 180 एमएल वाला 100 नग गोवा विस्की अंग्रेजी शराब कीमत 13000 रूपये का जप्त किया गया। मामले में शराब व परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त कर दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर विधिवत गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी झिलमिली बसंत खलखो, चौकी प्रभारी लटोरी सुनील सिंह, एएसआई लवकुश राजवाड़े, प्रधान आरक्षक आनंद सिंह, आरक्षक अमरेन्द्र दुबे, जितेन्द्र पटेल, महेन्द्र सिंह, विश्वजीत सिंह, अजय प्रताव राव, उदय सिंह, रामकुमार नायक व ललन सिंह सक्रिय रहे।

मोटर सायकल चोर गिरफ्तार, चौकी बसदेई पुलिस की कार्यवाही........

सूरजपुर: दिनांक 10.07.21 को ग्राम मसिरा निवासी रामप्रसाद राजवाड़े ने चौकी बसदेई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 04.04.21 को अपने हीरो एचएफ डिलक्स मोटर सायकल से बसदेई बाजार गया था जहां मोटर सायकल खड़ी कर सब्जी लेने गया और वापस आकर देखा कि मोटर सायकल वहां पर नहीं था किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी ले गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 379 भादवि के तहत मामला पंजीबद्व कर विवेचना की गई। बाईक चोरी के मामलों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने अपराधों की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए दिशा निर्देश दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन में चौकी बसदेई की पुलिस टीम मोटर सायकल चोर की पतासाजी कर रही थी इसी बीच रविवार, 15 अगस्त को मुखबीर की सूचना पर ग्राम सोनगरा में वहीं के चन्द्रभान सिंह को घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने बसदेई बाजार से मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किया। जिसके निशानदेही पर घर में छुपाकर रखे हीरो एचएफ डिलक्स मोटर सायकल कीमत करीब 50 हजार रूपये का जप्त कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी बसदेई संजय सिंह, एएसआई बृजमोहन गुप्ता, आरक्षक अमित सिंह, जितेन्द्र पटेल, प्रदीप साहू व रजनीश पटेल सक्रिय रहे।

मंगलवार, 3 अगस्त 2021

90 नग नशीली इंजेक्शन के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार, थाना झिलमिली पुलिस की कार्यवाही................

सूरजपुर। अवैध कार्यो के विरूद्व पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के द्वारा पुलिस अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश एवं अवैध कार्यो की सूचना पुलिस तक पहुंचाने की गई अपील के बाद महत्वपूर्ण सूचनाएं मिल रही है जिसके आधार पर लगातार पुलिस के द्वारा नशीली कारोबार से जुड़े लोगों पर कार्यवाही की जा रही है।
          एसडीओपी ओड़गी मंजूलता बाज के मार्गदर्शन में बीते सोमवार को थाना झिलमिली की पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर बड़सरा पुलिया के पास घेराबंदी कर जिला कोरिया के दिलीप सोनवा    नी उर्फ गोलू को बजाज पल्सर मोटर सायकल सहित पकड़ा जिसके कब्जे से रेक्सोजेसिक इंजेक्शन 45 नग एवं एविल इंजेक्शन 45 नग कुल 90 नग जप्त किया गया जिसकी बाजारू कीमत 45 हजार रूपये है। पुलिस ने नशीली दवाई एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त करते हुए आरोपी के विरूद्व धारा 21(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी झिलमिली बसंत खलखो, प्रधान आरक्षक हितेश्वर राजवाड़े, आरक्षक विश्वजीत, निलेश जायसवाल, कमलेश मानिकपुरी, महिला सैनिक पूनम देवांगव व राजपति सिंह सक्रिय रहे।

सूरजपुर पुलिस ने 5 लाख कीमत के गुम हुए 30 मोबाईल बरामद कर संबंधित को सौंपा..............




गुम मोबाईल की खोजबीन हेतु ऑनलाईन माध्यम से सूचना देने प्रारंभ कराई गई है सुविधा।

सूरजपुर: जिले में गुम हुए मोबाइलों को खोजने के लिए सूरजपुर पुलिस की ओर से विशेष अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सूरजपुर पुलिस के ब्लाग में गुम मोबाईल की सूचना देने की सुविधा उपलब्ध कराया है इसके अलावे लिंक https://forms.gle/hYeR5TfNft3yqTet7   पर भी क्लीक कर गुम हुए मोबाईल के बारे में सूचना दी जा रही है। पुलिस के इस नई पहल के बाद 30 गुम मोबाईल रिकव्हर कर मंगलवार 03 अगस्त को पुलिस अधीक्षक ने संबंधितों को सौंपा है इन मोबाइलों को सर्विलांस में लगाकर ट्रेस किए गए थे।
          पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गुम हुए मोबाइल को खोजने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है साथ ही लोगों की सुविधा के लिए गुम मोबाईल की सूचना देने आनलाईन सुविधा उपलब्ध कराई गई है, लोग अब आसानी से अपने गुम हुए मोबाईल की जानकारी हम तक पहुंचा पा रहे है। उन्होंने बताया कि साइबर सेल को आवश्यक निर्देश दिए गए कि ऑनलाईन माध्यम से मोबाइल गुम होने संबंधी सूचना मिलने के तुरंत बाद सर्विलांस में लगाकर गुम मोबाईल को ट्रेस किए जाए और मोबाइल बरामद होने पर आवेदकों को उनके मोबाईल सुपुर्द किया जाए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले की पुलिस के द्वारा गुम हुए मोबाईल खोजने का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, एसडीओपी ओड़गी मंजूलता बाज, एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह, स्थापना प्रभारी अखिलेश सिंह सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

करीब 5 लाख रुपए की कीमत के 30 मोबाइल सुपुर्द किए।

जिनमें आवेदक प्रधान आरक्षक दूरसंचार यदुनाथ सिंह, रामेश्वरी, जागेश्वर, शांतनु पैंकरा, प्रदीप पाठक, रमेश सिंह, ललित जिन्दल, सहदेव बैरागी, उमाशंकर कुशवाहा, परशुराम, संध्या द्धिवेदी, नंदकेश्वर सिन्हा को उनके गुम हुए मोबाईल को दिया गया। इसके अलावा 18 अन्य लोग जो जिले के विभिन्न क्षेत्र के निवासी है उन्हें संबंधित थाना-चौकी के माध्यम से मोबाईल को सौंपा जाएगा। मोबाइल खोजने में साइबर सेल से आरक्षक युवराज यादव, रौशन सिंह, विनोद सारथी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

सोमवार, 2 अगस्त 2021

अवैध नशीली दवाइयों के विरुद्ध सूरजपुर पुलिस एक और बड़ी कार्यवाही, मामले में दो आरोपी गिरफ्तार...............

सूरजपुर। अवैध कार्यो के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही को लेकर पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के सख्त निर्देश पर नशीली कारोबार से जुड़े लोगों पर लगातार कार्यवाही जारी है। एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में बीते रविवार को थाना प्रतापपुर की पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर ग्राम लोलकी जोड़ा सरईपारा में घेराबंदी कर थाना चंदौरा क्षेत्र के मोहम्मद जाहीद खान व धर्मपाल सिंह को हीरो एचएफ डिलक्स मोटर सायकल सहित पकड़ा जिनके कब्जे से 91 नग कोडेक्स नशीला कफ सिरप जप्त किया गया जिसकी बाजारू कीमत 55 हजार रूपये है। पुलिस ने नशीली दवाई एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त करते हुए दोनों के विरूद्व धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रतापपुर विकेश तिवारी, एएसआई राजेश तिवारी, आरक्षक इन्द्रजीत सिंह, मिथलेश गुप्ता, हरीशचंद दास व अभय तिवारी, सक्रिय रहे।

सूरजपुर पुलिस की हिम्मत कार्यक्रम का हुआ शानदार शुभारंभ......................





महिलाओं व बालिकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देने हिम्मत कार्यक्रम निरंतर चलेगा।

संसदीय सचिव ने हिम्मत कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए 10 लाख रूपये देने की घोषणा।

सूरजपुर पुलिस के हिम्मत लोगो का किया गया अनावरण।


सूरजपुर। माननीय मुख्यमंत्री छ.ग. शासन के द्वारा महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम व महिला सशक्तिकरण को लेकर पुलिस विभाग को निर्देश दिए थे इसी परिपेक्ष्य में महिलाओं एवं बालिकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देने सूरजपुर पुलिस के हिम्मत कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार, 02 अगस्त 2021 को मुख्य अतिथि संसदीय सचिव छ.ग. शासन श्री पारसनाथ राजवाड़े, कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत श्री राहुल देव, जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती भगवती राजवाड़े, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीमती दीप्ती स्वाई व भटगांव नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सूरज गुप्ता के द्वारा मॉ सरस्वती की पूजा-अर्चना कर किया गया। सर्वप्रथम स्वागत उद्बोधन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के द्वारा किया गया।
          कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संसदीय सचिव छ.ग. शासन श्री पारसनाथ राजवाड़े ने कहा कि सूरजपुर पुलिस के द्वारा महिलाओं की सुरक्षा को लेकर हिम्मत कार्यक्रम की जानकारी मिलने पर काफी प्रसन्नता हुई। उन्होंने कहा कि हिम्मत कार्यक्रम से न केवल शहरी बल्कि सुदुर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं एवं बालिकाओं को भी आत्मरक्षा का प्रशिक्षण मिलेगा और वे अपनी सुरक्षा के लिए सशक्त बनेगी। संसदीय सचिव श्री राजवाड़े ने कहा कि कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दिया जायेगा, उन्होंने सूरजपुर पुलिस के हिम्मत कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्वयन के लिए 10 लाख रूपये देने की घोषणा की।
          कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस अधीक्षक के द्वारा लगातार संवेदनशीलता के साथ रचनात्मक एवं सुरक्षा से जुड़े पहलुओं को गंभीरता से लेते हुए एक के बाद एक कार्ययोजना बनाकर उसे अमल में लाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण के माध्यम से जुड़े रहे महिला-बालिकाओं को उनके रूचि अनुसार लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन मार्गदर्शन एवं पूर्ण सहयोग करेगा। उन्होंने कहा कि हिम्मत कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्रशासनिक टीम पूरे दिन कैम्प कर प्रशिक्षित महिलाओं एवं बालिकाओं से संवाद स्थापित कर उनसे शिक्षा एवं रोजगार की आवश्यकता को जानते हुए शासन की योजनाओं से लाभान्वित किया जायेगा। महिला सुरक्षा व सशक्तिकरण को लेकर हिम्मत कार्यक्रम की शुरूवात पर सूरजपुर पुलिस के अधिकारी-कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि कलेक्टर श्री सिंह हिम्मत कार्यक्रम को नियमित रूप से स्थाई संचालन को लेकर आगामी दिनों में ठोस कदम उठाने की बात कही।
          पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि महिला एवं बालिकाओं की सुरक्षा सर्वोपरि है जिसे ध्यान में रखते हुए उन्हें आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देने हेतु हिम्मत कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के जरिये महिला-बालिकाएं सेल्फ डिफेंस के तकनीक का प्रशिक्षण लेकर सशक्त बनेंगी ताकि विपरित परिस्थिति में हिम्मत के साथ उसका मुकाबला कर अपना बचाव कर सकें। उन्होंने कहा कि जीवन में जब भी अवसर मिले उसे स्वीकार करते हुए सदैव अच्छे कार्यो एवं सेवा हासिल करने प्रयासरत रहे, सफलता जरूर मिलेगी। हिम्मत कार्यक्रम का प्रशिक्षण पुलिस लाईन में दिए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि पहला बैच 100 महिला-बालिकाओं को होगा और प्रशिक्षण 1 महिने तक चलेगा, इसी प्रकार प्रशिक्षण नियमित रूप से चलते रहेंगे।
          जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती भगवती राजवाड़े ने कहा कि सूरजपुर पुलिस के हिम्मत कार्यक्रम से अपनी सुरक्षा को लेकर आगे बढ़े, किसी छोटे कदम से ही बड़ी शुरूवात होती है, गलत काम का हिम्मत से डटकर सामना करें।

सूरजपुर पुलिस के हिम्मत लोगो का हुआ अनावरण।

          कार्यक्रम के दौरान संसदीय सचिव, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, सीईओ सहित अन्य अतिथियों के द्वारा आत्मरक्षा प्रशिक्षण से जुड़ी सूरजपुर पुलिस के हिम्मत लोगो का अनावरण किया। अतिथियों के मानस पटल पर कार्यक्रम अक्षुण्ण रखने स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। मंच का संचालन एसआई सुनीता भारद्वाज एवं आभार प्रर्दशन एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के द्वारा किया गया।

आत्मरक्षा से जुड़े डेमो का किया गया प्रदर्शन।

          हिम्मत कार्यक्रम के दौरान कोच मदनेश्वर कुमार रवि, चंदन टोप्पो व सुरेन्द्र कुमार के मार्गदर्शन में बालक-बालिकाओं के द्वारा ग्रुप पंचिंग, किक, जुड़ो एवं फाईन का शानदार प्रस्तुती दी गई। इस प्रस्तुति में ब्लैक बेल्ट बलराम ठाकुर, सुलेन्द्र सोनवानी, सोम्या, इपसा के.सी. नैतिक रवि की सराहनीय भूमिका रही।

हिम्मत कार्यक्रम पर आधारित शानदार विडिया क्लीप किया गया प्रदर्शित।

          सूरजपुर पुलिस के द्वारा महिला-बालिकाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण को लेकर एक शानदार विडिया क्लीप प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रदर्शित किया गया इस विडियों को देखकर महिला-बालिकाएं प्रशिक्षण के प्रति गंभीर दिखी।
          इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, एएसपी मुख्यालय पी.एस.महिलाने, महिला बाल विकास अधिकारी चन्द्रवेश सिसोदिया, सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु, एसडीओपी ओड़गी मंजूलता बाज, एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह, रक्षित निरीक्षक भुपेन्द्र कुर्रे, थाना प्रभारी धर्मानंद शुक्ला, दीपक पासवान, किशोर केंवट, विपिन लकड़ा, सुभाष कुजूर, स्थापना प्रभारी अखिलेश सिंह, यातायात प्रभारी आर.सी.राय, चौकी प्रभारी सुनील सिंह, संजय सिंह, संजय गोस्वामी, चेयरमेन रेड़क्रास सोसायटी रामकृष्ण ओझा, एसआई रश्मि सिंह, आराधना बनोदे, छन्दा श्री, वीना शर्मा, गीता पूरी, रश्मि शर्मा, पूजा गिरी, सहित सूरजपुर, विश्रामपुर, बसदेई से प्रशिक्षण में भाग ले रहे महिला व बालिकाए, पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी व पत्रकारगण मौजूद रहे।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।