सूरजपुर। होली त्यौहार को दृष्टिगत् रखते हुए क्षेत्र के सर्व समुदाय के गणमान्य नागरिकों की होली त्यौहार की शांति समिति की बैठक आयोजित करने के निर्देश पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज श्री के.सी.अग्रवाल ने दिए थे। इसी परिप्रेक्ष्य में पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल के द्वारा जिले के राजपत्रित अधिकारियों सहित सभी थाना-चौकी प्रभारियों को सर्व समुदाय के गणमान्य नागरिकों, पंच सरपंच एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक आयोजित करने हेतु निर्देशित किया था।
निर्देश के परिपालन में विगत दिनों जिले के समस्त थाना-चौकियों में सीएसपी, एसडीओपी एवं थाना-चौकी प्रभारियों के द्वारा सर्व समुदाय के गणमान्य नागरिकों, पंच, सरपंच एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक आहुत की गई। बैठक में जिले की पुलिस ने रंगों का त्यौहार परंपरागत सद्भाव एवं भाईचारे के साथ उल्लासपूर्वक मनाने की अपील की। उन्होंने धार्मिक उन्माद की बातों से परहेज करने, किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति में पुलिस को तत्काल सूचित करने, असामाजिक तत्वों की सूचना देने, किसी भी धर्म/समाज के विरूद्ध उत्तेजक/अपमानजनक नारों/गानों का उपयोग नहीं करने, सोशल मीडिया का उपयोग सावधानीपूर्वक करने की अपील की।