सोमवार, 27 फ़रवरी 2023

अवैध कोयला के कारोबार पर सूरजपुर पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी, 108000 हजार रूपये कीमत के 9 टन कोयला सहित 1 गिरफ्तार


सूरजपुर। अवैध कोयला के कारोबार पर जिले की पुलिस का कार्यवाही निरंतर जारी है। कोयला चोरी तथा अवैध रूप से कोयला परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए प्राप्त होने वाली सूचना पर पुलिस लगातार कार्यवाही करने में जुटी हुई है। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने अवैध कोयला के कारोबार पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के निर्देश थाना-चौकी प्रभारियों को दिए है। इसी परिप्रेक्ष्य में दिनांक 26.02.2023 को थाना रामानुजनगर पुलिस को मुखबीर ने सूचना दिया कि तिवरागुड़ी निवासी मोहन साहू के द्वारा अपने चिमनी ईट भट्ठे में चोरी का कोयला अवैध रूप से एकत्रित करके रखा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में थाना रामानुजनगर की पुलिस मोहन साहू के चिमनी ईट भट्ठे पहुंची जहां अवैध कोयला करीब 9 टन कीमत करीब 108000/- रूपये का पाया गया, ईंट भट्ठा संचालक मोहन साहू से कोयला के संबंध में दस्तावेज की मांग किए जाने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जो कोयला चोरी का होने की पूर्ण अंदेशा पर धारा 41(1-4)/379 भादसं. के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी मोहन साहू को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में एएसआई बिसुनदेव पैंकरा, प्रधान आरक्षक हंसराम कनेडिया, आरक्षक धनंजय साहू, आरक्षक कौशल सिंह, विजय चौबे, दिलीप साहू व सैनिक बाबुलाल साहू सक्रिय रहे। 
-----------

जंगल में लावारिश हालत में पाये गए डेढ टन कोयला को थाना सूरजपुर पुलिस ने किया जप्त


सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने अवैध कोयला के कारोबार में लिप्त लोगों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए है जिसके बाद से ही पुलिस एक के बाद एक लगातार अवैध कोयला के कारोबार पर कार्यवाही करने में लगी हुई है। इसी बीच दिनांक 26.02.2023 को थाना सूरजपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला ग्राम मानी के देवमट्टी जंगल में अवैध कोयला रखा गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी सूरजपुर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में थाना सूरजपुर पुलिस मानी के देवमट्टी जंगल पहुंची जहां करीब डेढ टन कोयला कीमत करीब 15 हजार रूपये का लावारिश हालत में पाया गया। मामले में धारा 102 जा.फौ. के तहत कार्यवाही करते हुए डेढ़ टन कोयला जप्त किया गया। इस कार्यवाही में एसआई सुनीता भारद्धाज, एएसआई नंदलाल सिंह, प्रधान आरक्षक जयप्रकाश तिवारी, आरक्षक प्रेमसागर साहू सक्रिय रहे। 

अवैध कार्यो पर रोक लगाने पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने थाना प्रभारियों को दिए सख्त निर्देश

सूरजपुर। लंबित मामलों के निराकरण में तेजी लाने तथा अवैध कार्यो पर प्रभावी रोक लगाने को लेकर सोमवार को पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने वर्चुअल माध्यम से जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने थाना- चौकी प्रभारियों को कड़े शब्दों में कहा कि अवैध कोयला तथा नशे के कारोबार बर्दाश्त नहीं की जायेगी, इसके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए पुलिस अधिकारी पूरी तरह से मुस्तैद रहे, अगर कहीं से भी अवैध कारोबार की सूचना मिलती है तो उस पर त्वरित कार्यवाही की जाए और इनमें संलिप्तों के विरूद्ध कडी कार्यवाही सुनिश्चित करें। अपराधियों में पुलिस का खौफ बनाए रखने तत्परतापूर्वक सख्त कार्यवाही करने व अनसुलझे व लंबित मामलों पर चर्चा कर आरोपियों की गिरफ्तारी कर जल्द निकाल करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि थाना आने वाले प्रत्येक फरियादियों की सुनवाई तत्काल करें और वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए, लंबित मामलों के निराकरण में तेजी लाने, स्थाई वारंट तामीली तथा फरार आरोपियों की धरपकड़ में कोताही ना बरतने, आगामी दिनों होने वाले बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए परीक्षा स्थल पर जवानों की ड्यूटी लगाने, थाना क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु सूचना तंत्र मजबूत करने, संपत्ति संबंधी अपराध जैसे लूट, चोरी, धोखाधड़ी आदि को रोकने के लिए सतत पेट्रोलिंग व प्रभावी रात्रि गश्त करने, अधिक से अधिक लघु व प्रतिबंधात्मक अधिनियम के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

बोर्ड परीक्षा के दौरान डीजे पर रहेगा प्रतिबंध, पुलिस ने डीजे संचालकों के साथ की बैठक, कहा- रात 10 बजे के बाद नहीं बजेगा

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए शासन-प्रशासन के द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन कराने तथा डीजे संचालकों की बैठक लेने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए थे। इसी परिप्रेक्ष्य में थाना सूरजपुर परिसर में एसडीओपी सूरजपुर प्रकाश सोनी के द्वारा डीजे संचालकों के साथ बैठक की और बोर्ड परीक्षा के दौरान डीजे बजाने पर रोक लगाने की बात कही। डीजे संचालकों ने पुलिस को भरोसा दिया कि वह किसी भी हालत में रात 10 बजे के बाद डीजे नहीं बजने देंगे। इस दौरान एसडीओपी ने डीजे संचालकों को इस बात का विश्वास दिलाया कि यदि कोई बाराती या हुड़दंगी डीजे बजाने का दबाव बनाता हुआ मिला तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आगामी दिनों में परीक्षा का दौर शुरू हो जायेगा, इसके लिए बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले बच्चे अपनी तैयारी में जुटे हुए है। बच्चों के पढ़ाई में कोई विघ्न न आये इसके लिए पुलिस ने अपनी तैयारी अभी से शुरू कर दी है। रविवार को थाना सूरजपुर में हुई बैठक में पुलिस और डीजे संचालकों ने आपसी सामंजस्य बनाया। बैठक में डीजे संचालकों ने सामूहिक रूप से शादी विवाह एवं अन्य आयोजनों में रात्रि 10 बजे के बाद डीजे न बजाने का वादा पुलिस से किया। इस दौरान निरीक्षक धर्मानंद शुक्ला, नायब तहसीलदार मोहम्मद इजराईल, एसआई सुनीता भारद्धाज, गजपति मिर्रे सहित सूरजपुर के डीजे संचालकगण मौजूद रहे।

शनिवार, 25 फ़रवरी 2023

चोरी के टूल्लू पम्प सहित 2 गिरफ्तार, थाना रामानुजनगर पुलिस की कार्यवाही

सूरजपुर। दिनांक 25.02.23 को ग्राम शिवनंदनपुर विश्रामपुर निवासी ठेकेदार शिवकुमार गोयल ने थाना रामानुजनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि जल जीवन मिशन अन्तर्गत ग्राम तिवरागुड़ी से पण्डरीपानी तक स्टेजिंग के उच्च स्तरीय जलागार निर्माण कराया जा रहा है जहां एक टूल्लू पम्प लगाया गया था जिसे 24 फरवरी के रात्रि में कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। रिपोर्ट पर धारा 379 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में थाना रामानुजनगर की पुलिस चोर की पतासाजी में लगी थी इसी बीच एक साइबर प्रहरी की सूचना पर संदेही हरवंश उर्फ नान बाबु को पकड़ा गया। पूछताछ पर उसने बताया कि टूल्लू पम्प को चोरी कर सलीम टोप्पो उर्फ बड़े बाबु को 500 रूपये में बिक्री कर दिया है जिसके बाद सलीम को पकड़ा गया। आरोपियों के निशानदेही पर चोरी का टूल्लू पम्प कीमत 4 हजार 5 सौ रूपये का जप्त कर आरोपी हरवंश उर्फ नान बाबु पिता जयनाथ सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी तिवरागुड़ी, थाना रामानुजनगर व सलीम टोप्पो उर्फ बड़े बाबू पिता धरम टोप्पो उम्र 25 वर्ष निवासी गोलहाघाट, थाना बैकुण्ठपुर, जिला कोरिया को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में एसआई मनी प्रसाद राजवाड़े, एएसआई बिसुनदेव पैंकरा, प्रधान आरक्षक हंसराम कनेडिया, आरक्षक धनंजय साहू, कौशलेन्द्र सिंह व सैनिक रजनीश पटेल सक्रिय रहे। 

शुक्रवार, 24 फ़रवरी 2023

उठाईगिरी मामले को सुलझाने पर ज्वेलरी दुकान संचालकों ने पुलिस अधीक्षक सूरजपुर का किया सम्मान

सूरजपुर। रामानुजनगर व प्रेमनगर थाना क्षेत्र स्थित 2 ज्वेलरी दुकान से हुए उठाईगिरी के प्रकरण में पुलिस के द्वारा तत्परतापूर्वक पतासाजी करते हुए मामले का खुलासा कर 1 अंतर्राज्जीय चोर को पकड़ते हुए 1 लाख 25 हजार रूपये के सोने के जेवरात बरामद कर मामले को सुलझाने पर सोनार उत्थान समाज एवं ज्वेलरी दुकान संचालकों ने आज सूरजपुर पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) का सम्मान करते हुए पुलिस की कार्यवाही पर खुशी जाहिर किया है और आशा किया कि पुलिस इसी तरह अपने जिम्मेदारियों को बखुबी निभाते रहेगा। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि घटना-अपराध को रोकने की दिशा में जिले की पुलिस लगातार कार्य कर रही है, यदि कहीं घटना घटित होता है तो तत्परता से कार्यवाही करने पर एक ओर जहां अपराधी हतोउत्साहित होता है वही दूसरी ओर आम जनता एवं व्यापारियों का पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ता है एवं तत्परता से कार्यवाही होने पर जनता अपने आपको सुरक्षित महसूस करती है। इस मौके पर अध्यक्ष सोनार उत्थान समाज प्रेमनगर संतोष सोनी, ज्वेलरी दुकान संचालक बृजमोहन सोनी, चन्द्रदेव सोनी, राजेन्द्र सोनी, राकेश सोनी, प्रकाश सोनी, संजय सोनी व विमलेश सोनी मौजूद रहे।



गुरुवार, 23 फ़रवरी 2023

ट्रक चोरी मामले को सुलझाने में पुलिस के साइबर प्रहरी कार्यक्रम की रही विशेष भूमिका, ट्रक चोरी कर भागे व्यक्ति को विश्रामपुर पुलिस ने पकड़ा, 18 लाख कीमत का ट्रक किया जप्त

सूरजपुर विश्रामपुर में हुए ट्रक चोरी मामले में पुलिस के साइबर प्रहरी कार्यक्रम से जरिए एक प्रहरी के द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण सूचना पर 18 लाख रूपये कीमत के ट्रक चोरी के मामले का विश्रामपुर पुलिस ने खुलासा करते हुए 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्यक्रम पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज श्री रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के निर्देश पर सूरजपुर पुलिस के द्वारा चलाया जा रहा है। बता दें कि दिनांक 21.02.23 को गढ़वा झारखण्ड निवासी असलम अंसारी ट्रक चालक ने थाना विश्रामपुर पुलिस को सूचना दिया कि मंगलवार को ट्रक क्रमांक सीजी 13 एक्स 5131 को लेकर कोयला लोड़ करने आमगांव खदान जाने के लिए निकला था और विश्रामपुर बस स्टैण्ड से आगे सूरजपुर की ओर मेन रोड़ सड़क किनारे ट्रक खड़ा कर खलासी के साथ सामान खरीदने गया कुछ देर बाद वापस आया तो देखा कि ट्रक वहां नहीं था आसपास तलाश करने कुछ पता नहीं चला, कोई अज्ञात व्यक्ति ट्रक को चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 39/23 धारा 379 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने जिले के थाना- चौकी प्रभारियों को नाकाबंदी लगाने तथा चोरी किए ट्रक के बारे जानकारी साइबर प्रहरी के वाट्सएप ब्राडकास्ट ग्रुप में साझा करने के निर्देश थाना प्रभारी विश्रामपुर को दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु के मार्गदर्शन में विश्रामपुर पुलिस के द्वारा चोरी किए गए ट्रक के बारे में पूरी जानकारी साइबर प्रहरी के ब्राडकास्ट ग्रुप में साझा की गई और पूरे जिले में नाकाबंदी लगाया गया। बुधवार को सूरजपुर पुलिस के साइबर प्रहरी ग्रुप से जुड़े एक प्रहरी ने विश्रामपुर पुलिस को सूचना दिया कि एक व्यक्ति चौदह चक्का ट्रक को मानपुर सूरजपुर के रास्ते बहुत तेजी से लेकर अम्बिकापुर तरफ जा रहा है सूचना के आधार पर पुलिस पूरे क्षेत्र में कड़ी निगरानी रखते हुए पेट्रोलिंग करने लगी और एक पुलिस टीम ग्राम पचिरा के पास घेराबंदी लगाकर वाहनों की संघन चेकिंग के लिए तैनात की गई। इसी दौरान सूरजपुर की ओर से एक ट्रक आते दिखा जिसे सड़क पर चल रहे बड़ी वाहनों की मदद से मेन रोड को जाम कराकर चोरी किए गए ट्रक को रोका गया। ट्रक को चला रहे व्यक्ति को पकड़ने पर उसने अपना नाम रामदिल पिता समयलाल सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी सलका, थाना सूरजपुर का बताया। पूछताछ पर उसने ट्रक क्रमांक सीजी 13 एक्स 5131 को चोरी करके ले जाना स्वीकार करते हुए बताया कि 21 फरवरी को विश्रामपुर आया और रात में घुमते हुए अपने घर जाने के लिए बस स्टैण्ड के आगे सूरजपुर तरफ जाने वाले मेन रोड़ में खड़ा था उसी समय वहां पर उक्त ट्रक आया जिसके ड्राईवर व खलासी के वहां से जाने के बाद ट्रक में चढ़ा तो देखा कि ट्रक में चाबी लगा हुआ था, ट्रक को चोरी कर झारखण्ड ले जाकर बिक्री करने की योजना के तहत ट्रक को चोरी कर अपने गांव ले गया और रात्रि में ट्रक में सो गया और 22 फरवरी को ट्रक को बेचने के लिए झारखण्ड के लिए निकला था इसी बीच ग्राम पचिरा में पकड़ा गया। मामले में आरोपी के कब्जे से ट्रक क्रमांक सीजी 13 एक्स 5131 कीमत करीब 18 लाख रूपये एवं ट्रक के दस्तावेज जप्त कर आरोपी रामदिल पिता समयलाल सिंह को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी विश्रामपुर के.डी.बनर्जी, थाना प्रभारी जयनगर सुभाष कुजूर, एएसआई प्रवीण राठौर, शशि शेखर तिवारी, प्रधान आरक्षक इन्द्रजीत सिंह, रामनिवास तिवारी, विकास सिंह, आरक्षक ललन सिंह, आफिस अख्तर, जयप्रकाश यादव, उमेश राजवाड़े, प्यारे राजवाडे़, अभिमन्यु पैंकरा, मनोज शर्मा, विजय साहू व योगेश्वर पैकरा सक्रिय रहे।

अवैध कोयला के कारोबार पर सूरजपुर पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी, 20 हजार रूपये कीमत के 4 टन कोयला व परिवहन में प्रयुक्त ट्रेक्टर सहित 3 गिरफ्तार

सूरजपुर अवैध कोयला के कारोबार पर जिले की पुलिस का एक्शन लगातार देखा जा रहा है। कोयला चोरी तथा अवैध रूप से कोयला परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए प्राप्त होने वाली सूचना पर पुलिस लगातार कार्यवाही करने में जुटी हुई है। पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज श्री रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने अवैध कोयला के कारोबार पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के निर्देश थाना-चौकी प्रभारियों को दिए है। इसी क्रम में दिनांक 17.02.2023 को थाना रामानुजनगर पुलिस को साइबर प्रहरी कार्यक्रम से जुड़े एक प्रहरी ने सूचना दिया कि ग्राम मंहगई स्कूलपारा निवासी विकास जायसवाल अपने घर के पीछे चोरी का कोयला अवैध रूप से एकत्रित करके रखा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जहां विकास जायसवाल के घर के पीछे लावारिश हालत में अवैध कोयला करीब 4 टन कीमत करीब 20 हजार रूपये का पाया गया जिसे धारा 102 जा.फौ. के तहत कार्यवाही कर जप्त किया गया और वहीं के एक व्यक्ति को सुपुर्दनामा पर सौंपा गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में रामानुजनगर पुलिस ने जांच के दौरान पाया गया कि जप्त कोयला विकास जायसवाल के द्वारा अवैध रूप से खरीदी कर घर के पीछे रखवाया था जिसके बाद पुलिस ने विकास को पकड़ा। पूछताछ पर उसने बताया कि गेतरा निवासी धनराज सिंह के ट्रेक्टर से नावापारा खुर्द निवासी आमीन खान अपने लिए चोरी का कोयला मंगवा रहा था जिसे विकास के द्वारा सौंदा कर अपने घर के पीछे रखवाया था। उक्त कोयला चोरी का होने पर धारा 41(1-4)/379 भादसं. के तहत कार्यवाही कर आरोपी विकास जायसवाल पिता राजेन्द्र प्रसाद जायसवाल उम्र 30 वर्ष निवासी मंहगई, थाना रामानुजनगर, धनराज सिंह पिता नहर सिंह उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम गेतरा, थाना सूरजपुर व आमीम खान पिता सुबेदार खान उम्र 37 वर्ष निवासी नवापारा खुर्द, थाना रामानुजनगर को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में एसआई मनी प्रसाद राजवाड़े, एएसआई बिसुनदेव पैंकरा, माधव सिंह, आरक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह, धनंजय साहू, कौशलेन्द्र सिंह, सम्हर लाल पोर्ते, सैनिक मानसाय, नारेन्द्र, दिनेश व पंकज सक्रिय रहे।

यातायात नियमों के प्रति जागरूकता कार्यक्रम में पुलिस का सहयोग करेंगे स्कूल के छात्र


सूरजपुर
लोगों को यातायात सुरक्षा के प्रति जागरूक करने पुलिस की मुहिम में स्कूली छात्र खुद भी आगे आने लगे है। गुरूवार को नगर में स्थित एक विद्यालय के छात्र जिला पुलिस कार्यालय पहुंचे और पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) से मुलाकात कर यातायात नियमों के प्रति चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम में पुलिस को सहयोग करने की दिशा में कार्य करने की मंशा जाहिर किया। सूरजपुर स्थित शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र जगदीश राजवाड़े, संजीत टोप्पो व आशीष कमरो ने आमजनों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूकता के इस पुनित कार्य में सहयोग देने की बात कही। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने यातायात नियमों के प्रति जागरूकता के कार्यो में खुद से आगे आकर सहयोग करने की बात पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए छात्रों को कहा कि हम सभी का कर्तव्य है कि अधिक से अधिक लोगों को यातायात नियमों की जानकारी देकर उन्हें जागरूक बनाए, जीवन को सुरक्षित रखने के लिए यातायात के नियमों का पालन करना जरूरी है। सुरक्षित जीवन के लिए सुरक्षित यात्रा आवश्यक है। यातायात नियम समाज हित में हैं।

बुधवार, 22 फ़रवरी 2023

लंबित मामलों जल्द निराकरण सुनिश्चित करने पुलिस अधीक्षक ने प्रभारियों को दिए निर्देश।माननीय सर्वोच्च न्यायालय के गाईड लाईन का कड़ाई से पालन करने का निर्देश

सूरजपुर जिला पुलिस कार्यालय के सभागार में गुरूवार को पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने बैठक लेकर पुलिस अधिकारियों को कार्यो में लापरवाही न बरतने, लंबित मामलों का जल्द निराकरण करने तथा अवैध कार्यो में लिप्त लोगों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। इस दौरान उन्होंने बाल संरक्षण, पाक्सो एक्ट सहित अन्य विषयों के सम्बन्ध में वार्ता कर जानकारी दी गई।
पुलिस अधीक्षक ने माननीय सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पास्को एवं किशोर न्याय अधिनियम बालकों के अधिकारों एवं उनकी रक्षा के लिए बनाया गया है। महिला एवं बच्चों से संबंधित अपराधों की विवेचना तत्परतापूर्वक संवेदनशीलता से करते हुए आरोपी को सजा दिलाने की दिशा में गंभीरता से कार्य किए जाए, अपहृत/गुम इंसान बालक-बालिका की दस्तयाबी विशेष प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिए। महिला एवं बच्चों के विरूद्ध अपराध पर संवेदनशील होकर माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों का पालन करने हुए समुचित कार्यवाही करने, पीड़िता एवं बच्चों की पहचान उजागर न हो इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने क्राईम रेट को कम करने को लेकर पुलिस अधिकारियों को जरूरी निर्देश देते हुए मेहनत से कार्य करने तथा निपुण सक्सेना बनाम भारत संघ के मामले में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा दिए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीओपी सूरजपुर प्रकाश सोनी, निरीक्षक धर्मानंद शुक्ला, जावेद मियादाद, चौकी प्रभारी बसदेई बृजेश यादव, चौकी प्रभारी, चौकी प्रभारी तारा उमेश सिंह, चौकी प्रभारी सलका देवनाथ चौधरी, चौकी प्रभारी लटोरी धनंजय पाठक, चौकी प्रभारी करंजी संजय गोस्वामी, एसआई दिनेश राजवाड़े, एएसआई रघुवंश सिंह, मनोज द्धिवेदी, वरूण तिवारी सहित अन्य पुलिस अधिकारीगण मौजूद रहे।

लापरवाही पूर्वक सड़क पर खड़ी गाड़ियों के विरूद्ध यातायात पुलिस ने किया कार्यवाही

सूरजपुर हाइवे और शहर के मुख्य मार्ग पर वाहन खड़े करने के मामले में ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने नगर में सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश यातायात प्रभारी को दिए है। इसी क्रम में यातायात पुलिस ने बैंकों के सामने लापरवाही पूर्वक सड़क पर वाहन खड़ा करने वाले 4 वाहन चालकों के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही किया है। पुलिस यह कार्रवाई सड़क दुर्घटनाएं रोकने एवं सुगम यातायात बनाने के लिए कर रही हैं। नगर के ग्रामीण बैंक, सेन्ट्रल बैंक, एचडीएफसी व एक्सीस बैंक के सामने सड़क पर वाहनों को खड़ा कर देने के कारण यातायात बाधित होने तथा आवागमन में आमजनों को रही दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस ने अभियान चलाकर वाहन चालकों को सड़क पर वाहन न खड़ा करने समझाईश दिया है तथा लापरवाही पूर्वक सड़क पर वाहन खड़ा करने वालों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही किया है। यातायात प्रभारी बृजकिशोर पाण्डेय के द्वारा इन बैंक के शाखा प्रबंधकों को बैंक के सामने व्यवस्थित रूप से वाहनों को खड़ा कराने की भी हिदायत दी है।

पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने जनदर्शन में आमजनता की सुनी समस्या।समस्याओं के तत्काल निराकरण हेतु थाना प्रभारियों को दिए निर्देश

सूरजपुर पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने सोमवार को पुलिस जनदर्शन का आयोजन कर आमजनता की समस्याओं को बड़े आत्मीयता के साथ सुना और उसके त्वरित निराकरण के लिए थाना प्रभारियों को निर्देशित किया। जनदर्शन में गलत तरीके से जमीन की रजिस्ट्री कराने, पड़ोसी के द्वारा मारपीट करने, भाई के द्वारा लड़ाई-झगड़ा, जमीन से अतिक्रमण हटवाने, शासकीय भूमि के बिक्री हेतु अनुबंध कराकर राशि लेने, फर्जी तरीके से भूमि को रजिस्ट्री कराने, एक महिला ने अपने पति के विरूद्ध घरेलू हिंसा कर मारपीट करने की शिकायत दिया जिस पर पुलिस अधीक्षक ने संबंधित थाना-चैकी प्रभारियों का शिकायतों का जल्द से जल्द जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

नशे के सप्लाई चैन पर चौकी बसदेई पुलिस की कार्यवाही, सोनभद्र उत्तरप्रदेश से 1 आरोपी को पकड़ा गया इसी मामले में 3 आरोपी पूर्व में किए जा चुके है गिरफ्तार

सूरजपुर बीते 08 दिसम्बर को चौकी बसदेई पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर रेलवे स्टेशन उंचडीह के पास घेराबंदी कर आरोपी मंगल राजवाड़े उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम पसला, थाना सूरजपुर को पकड़ा था जिसके कब्जे से ओनरेक्स कफ सिरप 150 नग जिसकी बाजारू कीमत करीब 1 लाख 12 हजार रूपये को जप्त एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही किया था। पूछताछ पर आरोपी ने बताया था कि सोनभद्र जिला के बैजू ठाकुर से नशीली कफ सिरप लिया था, नशीली कफ सिरप को माॅ अम्बे मेडिकल स्टोर बभनी के संचालक राकेश कुमार के द्वारा बिक्री करवाया जाता है जिसके बाद पुलिस ने अवैध नशीली दवाईयों के सप्लाई चैन को तोड़ने की दिशा में आरोपी बैजू ठाकुर व मेडिकल स्टोर संचालक राकेश कुमार को पकड़ा गया था। इन दोनों ने पूछताछ बताया था कि अनपरा-सोनभद्र निवासी अभिषेक सिंह के द्वारा नशीली कफ सिरप लाकर बिक्री हेतु दिया गया था। पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज श्री रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत् मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने नशे की वस्तु के सप्लाई चैन को तोड़ने तथा मामले में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ करने के निर्देश दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी सूरजपुर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी बसदेई बृजेश यादव पुलिस टीम के साथ अनपरा, सोनभद्र उत्तरप्रदेश में दबिश देकर अभिषेक सिंह पिता बजरंगी सिंह उर्फ बजरंग उम्र 32 वर्ष सा. नई बस्ती परासी अनपरा, थाना अनपरा, जिला सोनभद्र उत्तरप्रदेश को पकड़ा गया। आरोपी के द्वारा प्रतिबंधित कफ सिरप का अवैध रूप से व्यापार का वित्त पोषण करना, अपराध में इनके द्वारा दुष्प्रेरण और अपराधिक षड़यंत्र करना पाए जाने पर धारा 21(सी), 27(ए), 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर विधिवत् गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी बसदेई बृजेश यादव, एएसआई लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता, प्रधान आरक्षक आनंद सिंह, आरक्षक अमित सिंह व रौशन सिंह सक्रिय रहे।

सोमवार, 20 फ़रवरी 2023

रामानुजनगर व प्रेमनगर स्थित ज्वेलरी दुकान से उठाईगिरी करने के मामले में 1 अंतर्राज्जीय चोर गिरफ्तार।1 लाख 25 हजार रूपये कीमत के सोने के जेवरात किया गया बरामद

सूरजपुर दिनांक 25.07.22 को रामानुजनगर निवासी चन्द्रदेव सोनी ने थाना रामानुजनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 25 जुलाई को स्वास्थ्य खराब होने पर जेवर दुकान को लड़का रितिक खोला था इसी दौरान 2 अज्ञात व्यक्ति काले रंग की पल्सर मोटर सायकल से दुकान पहुंचे और लाॅकेट व चांदी का आभूषण दिखाने को बोले काफी देर के बाद दोनों वस्तु को खरीदे इसी बीच रितिक का ध्यान भटकाकर सोने का मंगलसूत्र 6 नग को चोरी कर अपने बैग में रखकर चले गए जिसकी जानकारी कुछ देर बाद हुई। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 451, 380 भादसं के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। वहीं दूसरे मामले में दिनांक 27.08.22 को प्रेमनगर निवासी बृजमोहन प्रसाद सोनी ने थाना प्रेमनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 27 अगस्त को दोपहर में दो अज्ञात व्यक्ति इसके ज्वेलरी दुकान में आकर करीब 50 ग्राम सोने का लाॅकेट चोरी कर ले गए। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 130/22 धारा 379 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने उठाईगिरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने थाना रामानुजनगर व प्रेमनगर की संयुक्त पुलिस टीम गठित कर लगाया। दोनों ही मामलों को लेकर पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज श्री रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) ने भी कई जरूरी निर्देश पुलिस को दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में संयुक्त पुलिस टीम के द्वारा दोनों ज्वेलर्स दुकान सहित कई सीसीटीव्ही फुटेज खंगाला गया जो दोनों ज्वेलर्स पर वारदात को अंजाम देने वाले 2 व्यक्ति वहीं थे। विवेचना के दौरान साइबर सेल की भी मदद ली गई इसी बीच मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि वारदात में बुढ़ार-शहडोल निवासी चोर के द्वारा अंजाम दिया गया है जिसके बाद पुलिस टीम ने दबिश देकर संदेही युसुफ अली जाफरे पिता फिरोज अली जाफरे उम्र 50 वर्ष निवासी बुढार, टिकरी टोला वार्ड क्र. 15, थाना बुढ़ार, जिला शहडोल को पकड़ा। पूछताछ पर उसने बताया कि अपने 1 साथी के साथ मिलकर पहले रामानुजनगर फिर प्रेमनगर स्थित ज्वेलर्स दुकान से सोने के जेवरात को चोरी किए। पूछताछ पर आरोपी ने यह भी बताया कि चोरी से पहले ज्वेलर्स दुकान की रेकी करते थे और दुकान में सोने की जेवरात की खरीदी करने के दौरान दुकानदार का ध्यान भटकार जेवरात पर हाथ साफ करते थे। मामले में आरोपी के निशानदेही पर 1 नग मंगलसूत्र व 4 नग सोने का लाॅकेट कीमती करीब 1 लाख 25 हजार रूपये का बरामद कर आरोपी युसुफ अली जाफरे को गिरफ्तार किया गया। वहीं मामले में 1 आरोपी फरार है जिसकी पतासाजी की जा रही है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रेमनगर रूपेश कुंतल, थाना प्रभारी रामानुजनगर विपिन लकड़ा, एसआई निर्मल राजवाड़े, एएसआई बिसुनदेव पैंकरा, आरक्षक दीपक यादव, बेचूराम सोलंकी, धनंजय साहू, रामसागर साहू, मितेश मिश्रा, कौशलेन्द्र सिंह, सैनिक पंकज पटेल, नरेन्द्र साहू व मानसाय सक्रिय रहे।

कोयला अफरा-तफरी मामले में थाना सूरजपुर पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार फर्जी तरीके से ट्रक का नंबर प्लेट बदलकर की गई थी कोयला की अफरा-तफरी

सूरजपुर दिनांक 09.09.22 को ग्राम गेतरा निवासी अहिबरन सिंह ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह डीओ के आधार पर खदानों से कोयला का ट्रांसपोर्टिग का कार्य करता है। दिनांक 06.07.22 को ट्रक क्रमांक यूपी 65 एचटी 5283 का अज्ञात चालक द्वारा गायत्री खदान से उक्त ट्रम में 27980 मिट्रिक टन कोयला कीमत करीब 2 लाख 10 हजार रूपये का लोड करके गंतव्य स्थान अंजनी स्टील लिमिटेड गेरवानी रायगढ़ ले जाने हेतु निकला था जो गंतव्य स्थान अंजनी स्टील लिमिटेड गेरवानी रायगढ़ नहीं पहुंचा, काफी खोजबीन करने के बाद भी ट्रक चालक व कोयले का पता नहीं चला। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सूरजपुर में अपराध क्रमांक 391/22 धारा 420, 34 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज श्री रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत् मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने कोयला अफरा-तफरी करने वाले ट्रक चालक व कोयले की पतासाजी करने के निर्देश थाना प्रभारी को दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी सूरजपुर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में पुलिस दिगर राज्य उड़ीसा व उत्तरप्रदेश के ट्रांसपोर्टरों से उक्त मामले में बारीकी से जानकारी ली गई और साइबर सेल की भी मदद ली गई। काफी गहनता से पतासाजी करने के बाद ग्राम खानेआजमपुर, थाना राबर्टसगंज जिला सोनभद्र उत्तरप्रदेश निवासी प्रदीप कुमार पिता रामभवन उम्र 32 वर्ष की गतिविधियां संदिग्ध पाए जाने पर उसे पकड़ा गया। हिकमत अमली से पूछताछ किए जाने पर उसने बताया कि दिनांक 05.07.22 को ट्रक क्रमांक यूपी 65 एचटी 5283 का नंबर प्लेट को फर्जी तरीके से ट्रक क्रमांक यूपी 61 एटी 3981 में लगाकर गायत्री खदान से मुन्ना सिंह उर्फ प्रभाकर सिंह पिता भारत भूषण सिंह उम्र 34 वर्ष निवासी वसुंधरा बिहार गोधनपुर अम्बिकापुर के कहने पर कोयला को गंतव्य स्थान न ले जाकर अम्बिकापुर में ईट भट्टा में बिक्री करना बताया। विवेचना के दौरान घटना में प्रयुक्त ट्रक यूपी 61 एटी 3981 को जप्त कर आरोपी प्रभाकर सिंह उर्फ मुन्ना एवं प्रदीप कुमार के द्वारा कोयला अफरा-तफरी करना पाए जाने पर दोनों को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर प्रकाश राठौर, एएसआई अरूण गुप्ता, अदीप प्रताप सिंह, विवेकानंद सिंह, आरक्षक अखिलेश पाण्डेय, रवि पाण्डेय, दीपक दुबे, युवराज यादव एवं रौशन सिंह सक्रिय रहे।

4 वर्षो से उड़ीसा में फंसा व्यक्ति थाना भटगांव पुलिस के सहयोग से सकुशल लौटा अपने घर

सूरजपुर थाना भटगांव क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति दिनांक 17.10.19 को अपनी पत्नी को सूरजपुर जा रहा हूॅ कहकर घर से निकला था जो करीब 4 वर्ष तक घर वापस नहीं आया था, परिजनों के द्वारा लगातार पता तलाश करते रहे और दिनांक 15.02.2023 को थाना भटगांव में इसकी सूचना देते हुए बताए कि वह उड़ीसा में कहीं काम कर रहा है वापस नहीं आ पा रहा है। मामले की सूचना से पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) को अवगत कराने पर उन्होंने थाना प्रभारी भटगांव को उड़ीसा में फंसे व्यक्ति को सकुशल घर वापसी को लेकर जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भटगांव शरद चन्द्रा के द्वारा गुम इंसान की पतासाजी गंभीरतापूर्वक करते हुए नई तकनीक की मदद ली गई जिसके बाद पुख्ता तौर पर यह जानकारी हासिल हुई कि वह व्यक्ति थाना थेलकोली, जिला संबलपुर उड़ीसा में है। थाना थेलकोली के थाना प्रभारी से सम्पर्क कर उस व्यक्ति के बारे में पूरी जानकारी देते हुए उसके परिजनों का पूरा ब्यौरा ई-मेल और वाट्सएप के माध्यम से भेजा गया तथा उस व्यक्ति को उसके परिजनों के पास भेजने में सहयोग करने कहा गया। घर से निकला व्यक्ति अपने घर नहीं आ पा रहा था और स्टील फैक्ट्री में काम कर रहा था जिसे उड़ीसा पुलिस के सहयोग से 4 वर्षो के बाद वह दिनांक 20.02.23 को अपने घर ग्राम कसकेला पहुंचा जिसके परिजनों के चेहरे खिल उठे, घर में इसी माह उसकी पुत्री का विवाह भी है जिसके कारण भी परिजनों में खुशी का माहौल है, पुलिस की संवेदनशीलता पूर्वक किए गए कार्य पर परिजनों ने पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी भटगांव शरद चन्द्रा, एसआई सी.पी.तिवारी, प्रधान आरक्षक पवन सिंह, शत्रुधन पोर्ते, आरक्षक युवराज यादव, रौशन सिंह, प्रहलाद, शैलेष, रामचंद्र, रजनीश व भोला राजवाड़े सक्रिय रहे।

रविवार, 19 फ़रवरी 2023

दीयागढ़ मेले में घूमने आए माॅ-बाप से बिछड़ी बच्ची, पुलिस ने चंद घंटों में 25 हजार लोगों की भीड़ के बीच बच्ची को बरामद कर परिजनों को सौंपा, परिजनों ने पुलिस का किया धन्यवाद।खोजबीन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी व जवान होंगे पुरस्कृत-पुलिस अधीक्षक

सूरजपुर महाशिवरात्रि पर अपने परिजनों के साथ पूजा तथा मेला घुमने के लिए रामानुजनगर क्षेत्र अन्तर्गत स्थित दीयागढ़ पहुंचे माॅ-बाप से बच्ची बिछड़ गई जिसकी सूचना पर पुलिस ने तत्परतापूर्वक खोजबीन प्रारंभ करते हुए करीब 25 हजार लोगों की भीड़ के बीच बालिका को खोज निकाला और उसे सकुशल परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने महाशिवरात्री पर्व पर जिले के सभी प्रमुख शिवालयों तथा मेला स्थल पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा बंदोबस्त लगाया था। थाना प्रेमनगर क्षेत्र अन्तर्गत एक परिवार अपने 7 वर्षीय बालिका के साथ पूजा-अर्चना तथा मेला घुमने के लिए दीयागढ़ पहुंचे थे इसी बीच बालिका अपने परिजन से बिछड़ गई थी। परिजनों ने ड्यूटी में मुस्तैद पुलिस अधिकारियों को इसकी सूचना दी जिसके बाद फौरन पुलिस ने खोजबीन प्रारंभ किया। महाशिवरात्री पर्व पर मेला स्थल का जायजा लेने पहुंचे पुलिस अधीक्षक को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी व थाना रामानुजनगर के पुलिस को तत्परता के साथ गुम बच्ची की खोजबीन कर दस्तयाब करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस गुम बालिका के पिता से बच्ची की फोटो की मांग किए जाने पर उसने अपने मोबाईल में बच्ची की तस्वीर दिखाया। पुलिस ने मेला में बड़ी संवेदनशीलता के साथ भारी भीड़ के बीच गुम बच्ची की खोजने में सफल रही। पुलिस ने बच्ची को भीड़ में रोता हुआ पाया जिसे चाॅकलेट व खाने की चीजे दिलाते हुए उसके परिजनों के पास लाया गया। बच्ची के सकुशल मिलने पर परिजनों ने पुलिस को कार्यो को सराहा और धन्यवाद दिया। इस दौरान थाना प्रभारी रामानुजनगर विपिन लकड़ा, एसआई मनी प्रसाद राजवाड़े, प्रधान आरक्षक जयप्रकाश कुजूर, सैनिक बाबुलाल व दिनेश यादव सक्रिय रहे। खोजबीन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी व जवान होंगे पुरस्कृत। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने गुम बालिका को संवेदनशीलता के साथ भारी भीड़ के बीच खोजबीन कर उसके परिजनों तक सकुशल पहुंचाने में तत्परतापूर्वक कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी व जवानों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

शुक्रवार, 17 फ़रवरी 2023

महाशिवरात्रि में सारासोर व शिवपुर मंदिर में रहेगा सूरजपुर पुलिस की कड़ी सुरक्षा, सादी वर्दी में रहेगी पुलिस की निगरानी

सूरजपुर चौकी चेन्द्रा क्षेत्र अन्तर्गत स्थित पवित्र धार्मिक स्थल सारासोर व प्रतापपुर स्थित शिवपुर स्थित मंदिर में 18 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व पर बड़ी संख्या में लोग जलाभिषेक करते है और मेला में खरीदारी करते है। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने मंदिर परिसर एवं मेला स्थल पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए है। आमजनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए पार्किंग स्थल पर वाहनों को रूकवाने, चिकित्सीय सहायता के लिए डाॅक्टर की टीम, पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी तथा प्रशिक्षित गोताखोर की व्यवस्था रहेगी। पुलिस अधीक्षक ने महाशिवरात्री पर्व पर लगने वाले मेला के दौरान सुरक्षा एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए मंदिर समिति व गणमान्य नागरिकों की बैठक लेने के निर्देश दिए थे। इसी परिप्रेक्ष्य में गुरूवार को एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी व एसडीएम भैयाथान सागर सिंह तथा एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह व एसडीएम प्रतापपुर दीपिका सिंह ने मंदिर समिति के पदाधिकारियों व गणमान्य नागरिकों की बैठक लिया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मंदिर परिसर तथा मेला स्थल में पर्याप्त संख्या में पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाई जायेगी, किसी प्रकार की भगदड़ से बचने के लिए कतारबद्ध होकर जलाभिषेक करने, संदिग्धों व असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी के लिए पुलिस के अधिकारी व जवान सादी वर्दी में तैनात रहेंगे। सारासोर पवित्र धार्मिक स्थल के साथ ही पर्यटन स्थल भी है जहां लोग पूजा अर्चना के अलावे पर्यटन स्थल का सैर भी करते है ऐसे में पर्यटकों की सुरक्षा को दृष्टिगत् रखते हुए खतरनाक स्थानों एवं गहरे पानी की ओर कोई न जाए इसके लिए चौकी प्रभारी को पुलिस बल की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए है। शिवपुर मंदिर में जिले सहित दूसरे जिले व प्रांतों से भी लोग जलाभिषेक के लिए पहुंचते है। इस दौरान चौकी प्रभारी चेन्द्रा लवकुमार पाण्डेय, तहसीलदार भटगांव अमित केरकेट्टा, सारासोर मंदिर समिति के अध्यक्ष नवल साय राजवाड़े, मुकेश अग्रवाल व गणमान्य नागरिकगण मौजूद रहे। शिवालयों में होगी पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था। महाशिवरात्रि के मौके पर जिले की पुलिस ने शिवालयों पर लगने वाली भीड़ को देखते हुए सुरक्षा सख्त कर दी है। भीड़ नियंत्रित करने के लिए सभी प्रमुख शिवालयों में पुलिस के अधिकारी व जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। शिवभक्तों के सबसे बड़े पर्व महाशिवरात्रि को लेकर सुरक्षा से जुड़ी सभी तैयारियां कर ली गई है।

गुरुवार, 16 फ़रवरी 2023

अवैध कोयला के कारोबार पर सूरजपुर पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी, 18 हजार रूपये कीमत के 3 टन कोयला व परिवहन में प्रयुक्त पिकअप वाहन सहित 2 गिरफ्तार

सूरजपुर अवैध कोयला के कारोबार पर जिले की पुलिस का एक्शन लगातार देखा जा रहा है। कोयला चोरी तथा अवैध रूप से कोयला परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए प्राप्त होने वाली सूचना पर पुलिस लगातार कार्यवाही करने में जुटी हुई है। पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज श्री रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने अवैध कोयला के कारोबार पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के निर्देश थाना-चौकी प्रभारियों को दिए है। इसी क्रम में दिनांक 15-16 फरवरी की दरम्यानी रात्रि में चौकी खड़गवां की पुलिस को मुखबीर ने सूचना दिया कि महान-2 कोयला खदान से चोरी का कोयला पिकअप वाहन में लोड़ कर अम्बिकापुर की ओर जा रहा है।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में चौकी खड़गवां की पुलिस ने ग्राम झींगापारा खड़गवां में घेराबंदी कर पिकअप वाहन क्रमांक यूपी 64 ईटी 0581 को रोकवाया जिसकी तलाशी लेने पर पिकअप में कोयला लोड़ पाया गया। वाहन स्वामी झम्मन पिता धरमदेव सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम पतरापारा, थाना राजपुर व चालक सोमारू पिता जुगेश्वर जोहार उम्र 25 वर्ष निवासी मरकाडांड, थाना राजपुर से कोयला संबंधी वैध दस्तावेज की मांग किए जाने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए। पिकअप में लोड कोयला चोरी का होने की पूर्ण संभावना पर धारा 41(1-4)/379 भादसं. के तहत कार्यवाही करते हुए 3 टन कोयला कीमत करीब 18 हजार रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त पिकअप वाहन को जप्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी खड़गवां विमलेश सिंह, एएसआई कृष्णा सिंह, आरक्षक श्याम सिंह व प्रमोद गुप्ता सक्रिय रहे।

बुधवार, 15 फ़रवरी 2023

डकैती मामले में थाना रामानुजनगर पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार, लूट की रकम, देशी कट्टा, जिंदा कारतूस किया जप्त

सूरजपुर। डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले 5 आरोपियों को रामानुजनगर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध होने के 7 घंटे के भीतर हथियार के साथ धरदबोचा है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम, 1 देशी कट्टा, 1 जिंदा कारतूस व घटना में इस्तेमाल की गई 2 मोटर सायकल जप्त किया है। दिनांक 14.02.2023 को ग्राम नावापारा खुर्द निवासी आमीम खान ने थाना रामानुजनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 10 फरवरी के रात्रि में अपने मोटर सायकल से ग्राम मंहगई निवासी एक व्यक्ति से मक्का बिक्री का पैसा 10 हजार रूपये लेकर वापस जा रहा था जैसे नावापारा खुर्द मेन रोड़ बरमसिया आमा के पास पहुंचा तभी ग्राम मंहगई के छवि तिवारी, विवेक यादव, विरेन्द्र रवि, आकाश रवि व तुलसी दो मोटर सायकल से वहां पहुंचे और रास्ता रोककर देशी कट्टा दिखाकर जान से मारने की धमकी देते हुए 10 हजार रूपये को लूट कर ले गए। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 23/23 धारा 395, 397 भादसं. व 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज श्री रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की धरपकड़ के लिए एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर लगाया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस टीम आरोपियों की धरपकड़ के लिए संभावित जगहों पर दबिश देते रही इसी बीच मुखबीर की सूचना पर ग्राम मंहगई में घेराबंदी कर आरोपी छवि तिवारी पिता कोमल तिवारी उम्र 27 वर्ष, विवेक यादव पिता हरिबिलास यादव उम्र 27 वर्ष, विरेन्द्र रवि पिता स्व. मिठ्ठू राम रवि उम्र 27 वर्ष, आकाश रवि पिता मोतीलाल रवि उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम मंहगई एवं तुलसी सिंह पिता स्व. मनोहर सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम नावापारा, थाना रामानुजनगर को पकड़ा गया। पूछताछ पर आरोपियों ने वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया जिनके निशानदेही पर 5 हजार 7 सौ रूपये नगद, 1 नग देशी कट्टा, 1 नग जिंदा कारतूस और घटना में इस्तेमाल की गई 2 नग मोटर सायकल जप्त कर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर विपिन लकड़ा, एएसआई बिसुनदेव पैंकरा, प्रधान आरक्षक जयप्रकाश कुजूर, फिरोज खान, आरक्षक दीपक यादव, गणेश सिंह, रूपदेव सिंह, समरलाल, सैनिक पंकज पटेल, बाबुलाल साहू, देवचंद पाण्डेय, रजनीश पटेल व मानसाय सक्रिय रहे। 

मंगलवार, 14 फ़रवरी 2023

नशे के अवैध कारोबार पर चैकी बसदेई पुलिस की कार्रवाई, 13 हजार रूपये का गांजा जफ्त, एक गिरफ्तार

सूरजपुर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देश के बाद अवैध कारोबार करने वालों पर पुलिस लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई करने में जुटी हुई है। इसी क्रम में चौकी बसदेई पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर 650 ग्राम गांजा व मोटर सायकल सहित 1 व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को चौकी बसदेई पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति मोटर सायकल में गांजा लेकर खोंपा की ओर से बसदेई की ओर जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी सूरजपुर प्रकाश सोनी मार्गदर्शन में चौकी बसदेई पुलिस की टीम ने ग्राम लोधिमा में घेराबंदी कर मोटर सायकल सहित पारस राम बरगाह पिता रामलाल बरगाह उम्र 33 वर्ष निवासी पोकसरी, थाना बतौली को पकड़ा जिसके कब्जे से 650 ग्राम गांजा कीमत करीब 13000 रूपये का जप्त किया है। मामले में गांजा एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त कर आरोपी के विरूद्व धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी बसदेई बृजेश यादव, एएसआई लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता, प्रधान आरक्षक महेन्द्र यादव, आरक्षक विश्वजीत सिंह, सुरेश साहू, निमेश जायसवाल, रामसागर साहू व देवदत्त दुबे सक्रिय रहे।

पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने मार्शल आर्ट में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर मेडल अर्जित करने वाले छात्र-छात्राओं को दी शुभकामनाएं

सूरजपुर पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) से थांग-ता मार्शल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं ने मुलाकात की। पुलिस अधीक्षक ने सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और उन्हें निरंतर मेहनत तथा लगन से अभ्यास करने प्रोत्साहित किया है। दिनांक 1 से 3 फरवरी 2023 तक तमिलनाडू कन्याकुमारी में नेशनल थांग-ता मार्शल आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें सूरजपुर जिले के 10 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और शानदार मार्शल आर्ट का प्रदर्शन करते हुए निकिता यादव ने सिल्वर मेडल, प्रीति सिंह, सोनू राजवाड़े व कुंवर सिंह ने ब्रांज मेडल अर्जित कर सूरजपुर जिले सहित प्रदेश का नाम रौशन किया है।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह जिले के लिए गर्व की बात है कि यहां के खिलाड़ी नेशनल स्तर पर अपनी खेल प्रतिभा का परचम लहरा रहे हैं, आज खेल के क्षेत्र में सूरजपुर जिला काफी आगे निकल चुका है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आगे सफलता के नए आयाम स्थापित करें और देश, प्रदेश तथा जिले का नाम रोशन करें। इस दौरान खिलाड़ी चंदन कुमार, डोली कुजूर, हेमन्त राजवाड़े, विवेक राजवाड़े, सचिन सिंह व आलमगीर मौजूद रहे।

सोमवार, 13 फ़रवरी 2023

अवैध कोयला के कारोबार पर सूरजपुर पुलिस की है पैनी नजर, 55 हजार रूपये कीमत के 11 टन कोयला जफ्त

सूरजपुर अवैध कोयला के कारोबार पर रोक लगाने को लेकर सूरजपुर पुलिस एक्शन में है और प्रभावी नियंत्रण के लिए पैनी नजर बनाए हुए है। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने अवैध कोयला के कारोबार पर पूर्णतः अंकुश लगाने एवं लगातार सख्त कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी सूरजपुर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में थाना रामानुजनगर की पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 55 हजार रूपये कीमत के 11 टन कोयला जप्त किया है।
दिनांक 12.02.2023 को थाना रामानुजनगर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला ग्राम राजापुर स्कूलपारा में यशवंत राजवाड़े के चिमनी ईटभट्ठा के पास अवैध रूप से कोयला संग्रहित कर रखा गया है। एसडीओपी प्रकाश सोनी के नेतृत्व में थाना रामानुजनगर की पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और 11 टन कोयला कीमत करीब 55 हजार रूपये का लावारिश हालत में पाए जाने पर धारा 102 जा.फौ. के तहत कार्यवाही कर जप्त किया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर विपिन लकड़ा, एएसआई बिसुनदेव पैंकरा, प्रधान आरक्षक फिरोज खान, जयप्रकाश कुजूर, आरक्षक गणेश सिंह, धनंजय साहू, नगर सैनिक मानसाय, पंकज पटेल व नरेन्द्र साहू सक्रिय रहे।

गुरुवार, 9 फ़रवरी 2023

सूरजपुर पुलिस ने रामानुजनगर व प्रेमनगर क्षेत्र में लगे 4 ट्रांसफार्मर से कापर वाईडिंग तार चोरी मामले में 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार


सूरजपुर जिले के रामानुजनगर व प्रेमनगर थाना क्षेत्र के 4 स्थानों पर लगे ट्रान्सफार्मर के कापर वाईडिंग तार चोरी मामले में पुलिस की संयुक्त टीम ने तत्परतापूर्वक पतासाजी करते हुए जिला कोरिया, कोरबा, पेन्ड्रा व रामानुजनगर के 8 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। दिनांक 19.09.22 को विद्युत विभाग के कनिष्ठ यंत्री दिलीप कोसले ने थाना प्रेमनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 17.09.2022 के रात्रि में ग्राम खजूरी पटेलपारा में लगे 16 केव्ही ट्रांसफार्मर से कापर वाईडिंग तार को अज्ञात व्यक्ति चोरी ले गए है। रिपोर्ट पर थाना प्रेमनगर में अपराध क्र. 117/22 धारा 379 भादसं व 136 विद्युत अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। वहीं दूसरे मामले में दिनांक 07.02.2023 को विद्युत कार्यालय प्रेमनगर के श्रीराम सिंह पावले ने थाना प्रेमनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 2 फरवरी के मध्य रात्रि ग्राम केदारपुर तुम्माठिहईपारा में लगे 16 केव्ही ट्रान्सफार्मर से कापर वाईडिंग तार को अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गए है। रिपोर्ट पर थाना प्रेमनगर में अज्ञात चोर के विरूद्ध अपराध क्रमांक 19/23 धारा 379 भादसं व 136 विद्युत अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। इसी प्रकार थाना रामानुजनगर क्षेत्र के ग्राम हरिहरपुर और महेशपुर में लगे ट्रांसफार्मर के कापर वाईडिंग तार चोरी मामले में थाना रामानुजनगर में अपराध क्रमांक 198/22 व अपराध क्र. 253/22 धारा 379 भादसं व धारा 136 विद्युत अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के नेतृत्व में ट्रांसफार्मर से कापर वाईडिंग तार चोरी करने वाले आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी के लिए थाना प्रेमनगर व रामानुजनगर की संयुक्त पुलिस टीम गठित कर लगाया। पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज श्री रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) ने चोरी की इन वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों पतासाजी व विवेचना को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने घटना स्थल के आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ करते हुए नई तकनीक की मदद ली गई। इसी बीच मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि खड़गवां जिला कोरिया निवासी प्रमोद एवं आलोक केरकेट्टा की गतिविधियां संदिग्ध है और घटना के पूर्व दोनों वहां कई बार घुमते हुए देखे गए है। सूचना के आधार पर दोनों संदेहियों को पकड़ा गया। पूछताछ पर दोनों ने बताया कि धनफेर सिंह, उद्यान सिंह, राजेश तिग्गा व संजय कुर्रे, शिवम सोनवानी व गोरेलाल के साथ मिलकर ग्राम खजूरी पटेलपारा, ग्राम केदारपुर तुम्माठिहईपारा में लगे ट्रान्सफार्मर से कापर वाईडिंग तार चोरी किए है। पुलिस की और कड़ी पूछताछ में यह भी स्वीकार किया कि थाना रामानुजनगर क्षेत्र के ग्राम हरिहरपुर और महेशपुर में लगे ट्रांसफार्मर के कापर वाईडिंग तार को भी चोरी किए है। मामले में आरोपी (1) आलेक केरकेट्टा पिता रामा केरकेट्टा उम्र 35 वर्ष (2) प्रमोद पिता स्व. राजनाथ उम्र 32 वर्ष (3) धनफेर सिंह पिता नोहर साय उम्र 30 वर्ष (4) उद्यान सिंह पिता रामलाल उम्र 29 वर्ष निवासी इंदरपुर, थाना खड़गवा, जिला कोरिया (5) राजेश तिग्गा पिता उमय लाल तिग्गा उम्र 22 वर्ष निवासी मातिन दाई, थाना पेन्ड्रा, जिला पेण्ड्रा (6) संजय कुर्रे पिता स्व. नारायण कुर्रे उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम परमेश्वरपुर, थाना रामानुजनगर (7) शिवम सोनवानी पिता स्व. शंकरलाल उम्र 25 वर्ष (8) गोरेलाल सोनवानी पिता स्व. हीरालाल उम्र 31 वर्ष दोनों निवासी ग्राम दुलारपुर, थाना पासान जिला कोरबा को पकड़ा गया जिनके निशानदेही पर चोरी का क्वाईल कापर वाईडिंग तार 15 किलो कीमत करीब 28 हजार रूपये, घटना में प्रयुक्त 2 नग मोटर सायकल और अन्य आलाजरब जप्त कर इन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। क्षेत्रवासियों ने लगातार ट्रांसफार्मर से कापर वाईडिंग तार चोरी करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी पर प्रसन्नता व्यक्त किया है। इस कार्यवाही में प्रशिक्षु डीएसपी दीपमाला कुर्रे, थाना प्रभारी प्रेमनगर रूपेश कुंतल, थाना प्रभारी रामानुजनगर विपिन लकड़ा, एसआई निर्मल राजवाड़े, एएसआई माधव सिंह, बिसुनदेव पैंकरा, प्रधान आरक्षक परमेश्वर पैंकरा, दौलतराम, कुलदीप कुजूर, आरक्षक बेचू सोलंकी, खेलन सिंह, सोहन नेताम, काजल, दीपक यादव, रविशंकर साहू, सैनिक तूफान, सुभान, मानसाय, नरेन्द्र व पंकज सक्रिय रहे।

बिकी हुई भूमि को दुबारा रजिस्ट्री कराने के मामले में थाना प्रतापपुर पुलिस ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार

सूरजपुर दिनांक 03.02.2023 को भटगांव निवासी अशोक कुमार ने थाना प्रतापपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि करीब 3 वर्ष पहले ग्राम दुरती का अनुज गुप्ता इसे बताया कि उसका साथी अंकित गुप्ता अपने ग्राम मरहट्टा की जमीन बेचना चाह रहा है सेटलमेंट वाली भूमि है, जमीन खरीदी बिक्री में कोई दिक्कत नहीं आयेगा, जिससे यह अनुज गुप्ता की बातों पर विश्वास करके अपने परिजन के साथ ग्राम दुरती जाकर अनुज गुप्ता के माध्यम से अंकित गुप्ता एवं प्रदीप गुप्ता से मिलकर बातचीत किया तो अंकित गुप्ता बताया कि वह ग्राम मरहट्टा के बलदेव बरगाह से जमीन खसरा नंबर 139 का मुख्तारनामा में लिया है, भूमि सेटलमेंट की है, जमीन खरीदी-बिक्री में कोई दिक्कत नहीं आयेगा, उसके बात का समर्थन अनुज एवं प्रदीप करते हुए उक्त जमीन को दिखाए। प्रार्थी को जमीन पसंद आने के बाद जमीन का 4 लाख रूपये में सौदा तय कर आवेदक एडवांस के तौर पर 1 लाख 50 हजार रूपये अनुज गुप्ता के हाथ से अंकित गुप्ता को नगद दिया और धीरे-धीरे करके अंकित, अनुज व प्रदीप के द्वारा आवेदक से जमीन के एवज में 1 लाख 50 हजार रूपये और प्राप्त कर लिए तथा शेष 1 लाख रूपये नगद दिनांक 10.11.20 को प्रार्थी से प्राप्त कर उप रजिस्ट्रार कार्यालय अम्बिकापुर में अंकित गुप्ता के द्वारा उक्त भूमि का विक्रय पत्र के माध्यम से बिक्री कर दिया। उपरोक्त भूमि को प्रार्थी से बिक्री करने के पूर्व ही अंकित गुप्ता के द्वारा दिनांक 30.01.2020 को दुलारे खान पिता मनान खान निवासी जरही को रजिस्ट्री कर विक्रय पत्र के माध्यम से बिक्री कर चुका था। आरोपीगण अंकित गुप्ता, प्रदीप गुप्ता एवं अनुज गुप्ता द्वारा एक राय होकर बिक्री शुदा भूमि को मुख्तारनामा के आधार पर पुनः बिक्री कर प्रार्थी से 4 लाख रूपये की ठगी किए जाने पर अपराध क्रमांक 30/23 धारा 420, 120बी, 34 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने धोखाधड़ी के आरोपियों की जल्द गिरफ्तार के निर्देश थाना प्रभारी को दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रतापपुर की पुलिस ने दबिश देकर आरोपी अंकित गुप्ता पिता शिवब्रत गुप्ता उम्र 22 वर्ष, अनुज कुमार पिता विजय प्रसाद गुप्ता उम्र 31 वर्ष व प्रदीप गुप्ता उर्फ कुन्दन पिता स्व. मोतीलाल उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम दुरती, थाना प्रतापपुर को पकड़ा। पूछताछ पर आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि ठगी की राशि को तीनों बांट लिए और पैसों को निजी उपयोग में खर्च कर दिए, मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रतापपुर लक्ष्मण सिंह धुर्वे, एसआई नवलकिशोर दुबे, एएसआई मंत्री राम मिंज, प्रधान आरक्षक राजेश यादव, रामाधीन श्यामले, मनोज केरकेट्टा, आरक्षक प्रवीण सिंह व अवधेश कुशवाहा सक्रिय रहे।

बुधवार, 8 फ़रवरी 2023

22500 रूपये कीमत के गांजा सहित 2 गिरफ्तार, थाना प्रतापपुर पुलिस की कार्यवाही

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को नशे के धंधे में लिप्त लोगों के विरूद्व सख्त कार्यवाही करते एवं क्षेत्र में सक्रिय मुखबीर का जाल फैलाने के निर्देश दिए थे जिसके बाद से ही जिले की पुलिस नशीली पदार्थ के गोरख धंधे पर सतत् निगाह बनाए हुए है। बुधवार को थाना प्रतापपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि राजपुर की ओर से एक मोटर सायकल में 2 व्यक्ति गांजा लेकर बिक्री करने के लिए प्रतापपुर की ओर आ रहे है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में बुधवार को थाना प्रतापपुर पुलिस की टीम ने शांतीनगर में घेराबंदी कर मोटर सायकल सहित देवेश सिंह पिता स्व. भानुप्रताप सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम टेंठघिंचा, चौकी डोकड़ी, थाना कांसाबेल जिला जशपुर एवं सुरदास नारायण प्रजापति पिता असमू उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम महुआडीह, थाना बगीचा, जिला जशपुर को पकड़ा जिनके कब्जे से 1 किलो 500 ग्राम गांजा कीमत करीब 22500 रूपये का जप्त किया गया। मामले में गांजा एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त करते हुए दोनों आरोपियों के विरूद्व धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रतापपुर लक्ष्मण सिंह धुर्वे, एसआई नवल किशोर दुबे, प्रधान आरक्षक भुपेन्द्र सिंह, आरक्षक इन्द्रजीत सिंह, अरविन्द पाण्डेय, अवधेश कुशवाहा, शेखर मानिकपुरी, हरिचंद दास व प्रवीण पैंकरा सक्रिय रहे। 

अवैध कोयला के कारोबार पर सूरजपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 10 लाख 85 हजार रूपये कीमत के 108.5 टन कोयला जप्त

सूरजपुर अवैध कोयला कारोबार पर रोक लगाने को लेकर सूरजपुर पुलिस एक्शन में है। पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज श्री रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) एवं पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने अवैध कोयला के कारोबार पर पूर्णतः अंकुश लगाने एवं सख्त कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह, सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु, एसडीओपी सूरजपुर प्रकाश सोनी, एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में थाना-चौकी की पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 6 प्रकरण में 10 लाख 85 हजार रूपये कीमत के करीब 108.5 टन कोयला जप्त अलग-अलग धाराओं के तहत कार्यवाही किया है। थाना विश्रामपुर पुलिस ने ग्राम रामनगर स्थित गणेश ईटभट्ठा में दबिश दिया जहां डेढ टन कोयला कीमत करीब 15 हजार रूपये का पाया गया, कोयला के संबंध में संचालक से दस्तावेज की मांग किए जाने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया जो कोयला चोरी का होने के पूर्ण अंदेशा पर कोयला जप्त कर धारा 41(1-4)/379 के तहत कार्यवाही करते हुए उमाशंकर जायसवाल निवासी रूनियाडीह को गिरफ्तार किया गया। थाना सूरजपुर पुलिस ने ग्राम मानी स्थित आदर्श जायसवाल ईटभट्ठा में दबिश दिया जहां करीब 10 टन कोयला कीमत करीब 1 लाख रूपये का संदिग्ध हालत में पाया गया। चौकी करंजी पुलिस ने ग्राम खरसुरा स्थित नरेन्द्र जायसवाल के ईटभट्टा से करीब 40 टन कोयला कीमत करीब 4 लाख रूपये एवं आदर्श जायसवाल ईटभट्ठा से 20 टन कोयला कीमत करीब 2 लाख रूपये का संदिग्ध हालत में पाया गया। थाना जयनगर पुलिस ने ग्राम गोपालपुर स्थित मनोज राजवाड़े के ईटभट्टा से करीब 35 टन कोयला कीमत करीब 3 लाख 50 हजार रूपये का संदिग्ध हालत में पाया गया। इन चारों मामले में धारा 102 जा.फौ. के तहत कार्यवाही कर कोयला जप्त किया गया है। जप्त कोयला का परीक्षण एवं कोयला संबंधी दस्तावेज की सत्यापन एसईसीएल से कराई जा रही है। कोयले का अवैध कारोबार करने वालों पर निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी। बीते रात्रि में थाना प्रतापपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि एक पिकअप वाहन में अवैध चोरी का कोयला लेकर शांतीनगर की ओर से प्रतापपुर की ओर जा रहा है। सूचना पर थाना प्रतापपुर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए शांतीनगर में घेराबंदी कर पिकअप वाहन क्रमांक यूपी 66 ई 8803 को रोकवाया जिसकी तलाशी लेने पर पिकअप में कोयला लोड़ पाया गया। वाहन चालक राजकिरण प्रजापति पिता राजकुमार उम्र 26 वर्ष निवासी अमनदोन, थाना प्रतापपुर से कोयला संबंधी दस्तावेज की मांग किए जाने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जो पिकअप वाहन में लोड़ कोयला चोरी का होने के अंदेशा पर करीब 2 टन कोयला कीमत करीब 20 हजार रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त पिकअप वाहन जप्त कर धारा 41(1-4)/379 के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी राजकिरण प्रजापति को गिरफ्तार किया गया। इन कार्यवाहियों में थाना प्रभारी विश्रामपुर के.डी.बनर्जी, थाना प्रभारी जयनगर सुभाष कुजूर, थाना प्रभारी प्रतापपुर लक्ष्मण सिंह धुर्वे, एसआई पियुश चन्द्राकर, चौकी प्रभारी करंजी संजय गोस्वामी, एएसआई शशि शेखर तिवारी, प्रवीण राठौर, प्रधान आरक्षक इन्द्रजीत सिंह, मुकेश्वर वर्मा, अविनाश सिंह, संजय राजपूत, नवीन सिंह, हरविन्दर सिंह, अनिल कुजूर, मनोज केरकेट्टा, आरक्षक राजू तिवारी, इन्द्रजीत सिंह, निरंजन एक्का, अरविन्द पाण्डेय व जयप्रकाश यादव सक्रिय रहे।

4 लाख 50 हजार रूपये के आनलाईन फ्राड मामले में सूरजपुर पुलिस की सक्रियता से आवेदक को वापस मिली पूरी रकम। फ्राड किए गए राशि की वापसी के लिए त्वरित कार्यवाही पर आवेदक ने पुलिस के प्रति जताया आभार

सूरजपुर। 26 जनवरी को एक व्यक्ति के क्रेडिट कार्ड से साढ़े 4 लाख रुपए ठगी कर ली गई थी। इस मामले में पुलिस ने तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए व्यक्ति के रुपए वापस दिलवा दिए। ठगी का शिकार हुए व्यक्ति के रुपए वापस मिल जाने से वह काफी प्रसन्न हुआ और पुलिस की कार्यशैली पर प्रसन्नता जताई। आईजी सरगुजा रेंज श्री रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के द्वारा भी इस मामले को लेकर सूरजपुर पुलिस को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए थे। दिनांक 26.01.2023 को सिलफिली निवासी अभिषेक सरकार के मोबाईल पर क्रेडिट कार्ड का रिवार्ड प्वाइंट रिडीम करने हेतु एक मैसेज आया था। 27 जनवरी को इसके द्वारा उक्त मेसेज के लिंक पर क्लीक करने पर एक ऐप इंस्टाल हुआ और दोपहर में आवेदक के क्रेडिट कार्ड के खाते से 4 लाख 50 हजार रूपये किसी अज्ञात व्यक्ति के खाते में चला गया। क्रेडिट कार्ड के ग्राहक सेवा प्रतिनिधि के द्वारा फोन कर उक्त रकम ट्रान्जेक्शन करने की जानकारी के बारे में पूछा गया जिसके बाद आवेदक उक्त ट्रान्जेक्शन को कैन्सील करने के लिए कहा और इसकी शिकायत जिला पुलिस कार्यालय सूरजपुर के साईबर सेल व जयनगर थाने में किया। आनलाईन हुए फ्राड की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने साईबर सेल को आवेदक के साथ हुए फ्राड की पूरी डिटेल लेते हुए रकम वापसी की कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। मामले में साइबर सेल व थाना जयनगर की पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पूरी घटना की जानकारी से साइबर पुलिस पोर्टल आनलाईन को भेजा। कई तकनीकी साधनों की मदद लिए जाने के बाद आवेदक की खाता से ट्रान्सफर हुई राशि 4 लाख 50 हजार रूपये दिनांक 31 जनवरी को आवेदक के खाते में वापस आ गया।
पुलिस की तत्परतापूर्वक की गई कार्यवाही से ठगी का शिकार हुए आवेदक के खाते से ट्रान्सफर हुई पूरी राशि 4 लाख 50 हजार रूपये वापस मिलने पर आवेदक मंगलवार को जिला पुलिस कार्यालय सूरजपुर पहुंचा और पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) से मुलाकात कर सूरजपुर पुलिस के प्रति आभार जताया। इस दौरान डीएसपी मुख्यालय नंदिनी ठाकुर, छत्तीसगढ़ उर्दु ऐकेडमी बोर्ड के सदस्य इस्माईल खान, राजेश कुशवाहा, दितेश राय, शिवनारायण सिंह, साइबर सेल के आरक्षक विनोद सारथी मौजूद रहे।

आनलाईन फ्राड से बचने इन बातों का ध्यान रखने की जरूरत

पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने सतर्कता रखने के लिए कुछ सुझाव दिए हैं। जिसमें कहा गया कि अपने खातों की नियमित जांच करते रहें। मोबाइल टॉवर लगाने के नाम से आने वाले फोन कॉल, विज्ञापनों से सावधान रहें। फेसबुक, व्हाट्सएप या अन्य मैसेंजर पर किसी परिचित या मित्र द्वारा हो रही रुपयों की मांग बिना जांचे या कॉल करके पुष्टि कर लें और रुपए भेजने से बचें। कस्टमर केयर का संपर्क नंबर गूगल से मिलने पर भरोसा ना करें। सिर्फ असली वेबसाइट से ही नंबर ले, कस्टमर केयर नंबर 1800 से ही शुरू होता है ना कि किसी मोबाइल नंबर के डिजिट से। अज्ञात नंबर या कंपनी के नाम से आए मैसेज में दी गई लिंक पर क्लिक न करें। प्रोमोकार्ड, रिवार्ड प्वाइंट कैशबैक के लालच में न आएं। लॉटरी लगने के नाम से आए हुए व्हाट्सएप कॉल से सावधान रहें। ओएलएक्स एप में खरीदी बिक्री से पहले सावधान रहें ताकि ठगी का शिकार होने से बच सकें। ऑन लाइन मनी ट्रांसफर साइट जैसे गूगल पे, फोन पे, पेटीएम में अज्ञात लिंक को क्लिक करने से बचें। सोशल मीडिया फेसबुक, व्हाट्सएप में कम कीमत बिक्री के पोस्ट पर भरोसा नहीं करें। मोबाइल एप्लीकेशन जैसे एनी डेस्क, टीम व्यूअर का यूजर आइडी एवं पासवर्ड किसी भी अनजान व्यक्ति को नहीं दें। साथ ही किसी के कहने पर डाउनलोड भी नहीं करें। किसी अपरचित को फोन पर या लिंक के जरिए अपने बैंक खाते की जानकारी जैसे पिन, ओटीपी, सीवीवी, यूपीआई कार्ड डिटेल साझा ना करें। धोखाधड़ी करने वाले रजिस्ट्रेशन के नाम पर छोटी राशि जमा कराते हुए बैंक खातों का डिटेल लेकर ठगी कर जाते हैं। अपने क्रेडिट व डेविट कार्ड को अपनी नजरों के सामने ही स्वाइप कराएं। एटीएम से किसी अनजान व्यक्ति से रकम आहरण में मदद न लें। 

मंगलवार, 7 फ़रवरी 2023

चोरी के 78 नग सेट्रिंग प्लेट सहित 2 आरोपी गिरफ्तार, थाना रामानुजनगर पुलिस की कार्यवाही

सूरजपुर दिनांक 03.02.23 को सूरजपुर निवासी विपिन अग्रवाल ने थाना रामानुजनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 21 जनवरी को सूरजपुर से पुराना लोहे का सेन्ट्रिग प्लेट 78 नग को पुलिया निर्माण कार्य के लिए ग्राम बरहोल में लाकर रखा था जिसे रात्रि में कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। मामले की रिपोर्ट पर थाना रामानुजनगर में धारा 379 भादसं के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को जल्द पकड़ने के निर्देश थाना प्रभारी को दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में थाना रामानुजनगर की पुलिस चोर की पतासाजी कर रही थी इसी बीच मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर संदेही कटघोरा के इन्द्रपाल साहू व संदीप साहू को दबिश देकर पकड़ा गया। पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि चोरी की इस वारदात को अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अंजाम देना स्वीकार किया। दोनों आरोपियों के निशानदेही पर 78 नग सेन्ट्रिंग प्लेट कीमत 39 हजार रूपये को बरामद कर आरोपी इन्द्रपाल साहू पिता जीवन लाल साहू उम्र 19 वर्ष निवासी जटगा, चौकी जटगा, थाना कटघोरा, जिला कोरबा एवं संदीप साहू पिता लक्ष्मी प्रसाद साहू उम्र 19 वर्ष निवासी ढेलवाडीह, थाना कटघोरा, जिला कोरबा को गिरफ्तार किया गया। पुलिस मामले में फरार आरोपियों की पतासाजी में लगी हुई है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर बिपिन लकड़ा, एएसआई बिसुनदेव पैंकरा, माधव सिंह, प्रधान आरक्षक हंसराम कनेडिया, आरक्षक दीपक यादव, धनंजय साहू, रविशंकर साहू, चन्द्रकुमार साहू, सैनिक मानसाय सिंह, पंकज पटेल व देवचंद पाण्डेय सक्रिय रहे।

धोखाधड़ी के मामले में पीड़ितों को न्याय दिलाने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने पुलिस अधीक्षक ने दिए थाना- चौकी प्रभारियों को निर्देश


सूरजपुर धोखाधड़ी के मामलों में पीड़ितो को न्याय दिलाने के लिए पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) ने जिले में पंजीबद्ध धारा 420 भादसं के प्रकरणों का जल्द निराकरण कराने के निर्देश दिए है जिसके बाद से ही पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने एक एक कर सभी धोखाधड़ी के मामलों की गहन समीक्षा करते हुए मामले के निराकरण के लिए जांचकर्ता अधिकारी को जरूरी निर्देशों के अलावे आरोपियों की गिरफ्तारी के सख्त हिदायत भी दी है। जिले के थानों की पुलिस पुलिस टीमें फरार आरोपियों की धरपकड़ में भी लगी हुई है। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने मंगलवार को वर्चुअल माध्यम से धारा 420 भादसं के तहत जिले के थाना-चौकी में लंबित सभी मामलों की समीक्षा करते हुए थाना चौकी प्रभारी व विवेचकों से इन प्रकरणों की प्रगति से अवगत हुए और उन्हें निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने विवेचकों को कहा कि धोखाधड़ी से पीड़ित लोगों की मदद तभी होगी जब आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का अभियोग पत्र शीघ्रता से माननीय न्यायालय में पेश किया जायेगा। धोखाधड़ी को अंजाम देने के बाद फरार चल रहे आरोपियों की दबिश देकर गिरफ्तारी में किसी प्रकार की कोताही ना करने, सूचना तंत्र को मजबूत करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी में नई तकनीक की मदद ली जाए और आरोपी दिगर राज्य में ही क्यों न छुपा हो उसे शीघ्रता से पकड़ते हुए जेल की सलाखों के पीछे भेजने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने धोखाधड़ी की विवेचना कर रहे विवेचकों को सख्त हिदायत दी कि 1 सप्ताह के भीतर अधिक से अधिक आरोपियों की गिरफ्तारी कर विवेचना पूर्ण करें, ऐसे मामलों में जिन विवेचकों के द्वारा लापरवाही बरती जाएगी उनके विरूद्ध एक्शन लिया जाएगा।

सोमवार, 6 फ़रवरी 2023

अंधे कत्ल का खुलासा कर थाना जयनगर पुलिस ने 1 आरोपी को किया गिरफ्तार

सूरजपुर दिनांक 05.02.2023 को ग्राम गणेशपुर निवासी उमेश देवांगन ने थाना जयनगर में सूचना दिया कि इसकी पत्नी हुलशिया उर्फ गुलशिया उम्र 37 वर्ष का दिनांक 4 फरवरी को अज्ञात कारण से मृत्यु हो गया है। सूचना पर मर्ग कायम कर थाना जयनगर की पुलिस मौके पर पहुंची और शव पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम के लिए भेजा। पीएम रिपोर्ट में डाॅक्टर के द्वारा मृतिका की मृत्यु का कारण हत्यात्मक होना लेख किए जाने पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना जयनगर में अपराध क्रमांक 37/23 धारा 302 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने प्रकरण की गंभीरतापूर्वक विवेचना करते हुए आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश थाना प्रभारी को दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु के मार्गदर्शन में थाना जयनगर की पुलिस अज्ञात आरोपी की पतासाजी करते हुए मामले की बारीकी से विवेचना की गई। विवेचना में पाया गया कि मृतिका और उसका पति का पूर्व में चरित्र शंका को लेकर वाद-विवाद होता रहता था जिसके बाद पुलिस ने उमेश देवांगन से मामले के बारे में पूछताछ करने पर उसके द्वारा गोलमोल जवाब देने लगा, हिकमत अमली से पूछताछ करने पर उसने बताया कि दिनांक 04.02.23 को रात्रि में पत्नी के चरित्र पर शंका करते हुए वाद-विवाद कर आवेश में आकर पत्नी का बाल पकड़कर खेत के पास बने पत्थर के दिवाल में टकराकर हत्या करना स्वीकार किया। मामले में आरोपी उमेश देवांगन पिता जवाहीर उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम गणेशपुर, थाना जयनगर को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी जयनगर सुभाष कुजूर, एएसआई रघुवंश सिंह, वरूण तिवारी, आरक्षक विकास मिश्रा, नीरज झा, रामप्रसाद सिंह, चंदर राजवाड़े, सोनू सिंह व महिला आरक्षक मालती सिंह सक्रिय रहे।

थाना सूरजपुर पुलिस ने चोरी के दो मामले का किया खुलासा, 2 विधि विरूद्ध संघर्षरत बालकों को पकड़ चोरी की वस्तु किया बरामद

सूरजपुर थाना सूरजपुर से कुछ ही दूरी पर स्थित दो दुकानों से चोरी कर चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती दी थी जिसके बाद से पुलिस इन चोरों की लगातार पतासाजी में लगी हुई थी और पुलिस ने तत्परतापूर्वक चोरों की पतासाजी करते हुए दो विधि विरूद्ध संघर्षरत बालकों को पकड़ने और चोरी की वस्तु बरामद करने में कामयाबी हासिल की है। दिनांक 29.01.23 के दरम्यिानी रात्रि को हुए लेपटाॅप चोरी एवं दिनांक 03.02.23 को पान ठेले में हुए चोरी की घटना की रिपोर्ट थाना सूरजपुर में दर्ज कराई गई थी। मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने चोरों की पतासाजी कर मामले का जल्द खुलासा करने के निर्देश थाना प्रभारी सूरजपुर को दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी सूरजपुर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में थाना सूरजपुर की पुलिस चोरों की पतासाजी में लगी थी, इसी बीच दिनांक 06.02.23 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि 2 व्यक्ति पुराने बस स्टैण्ड में पिकअप स्टैण्ड के पास पुराने लेपटाॅप को बेचने की बात कर रहे है सूचना पर फौरन पुलिस ने दबिश देकर 2 विधि विरूद्ध संघर्षरत बालकों को पकड़ा। दोनों ने पूछताछ पर बताया कि दिनांक 29 जनवरी के रात को पुराने बस स्टैण्ड स्थित राज फोटो कापी दुकान की शीट को हटाकर एक पुराना लेपटाॅप तथा 3 फरवरी को कन्हैया पान भण्डर का ताला तोड़कर नगदी रकम सहित सिगरेट, राजश्री की चोरी करना स्वीकार किए। मामले में दोनों की निशानदेही पर 1 नग पुराना लेपटाॅप, 5 पैकेट सिगरेट, 2 पूड़ा राजश्री, 1000 रूपये नगदी कुल कीमती करीब 22 हजार रूपये का जप्त किया गया है। मामले में दोनों विधि विरूद्ध संषर्घरत बालकों को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष विधि अनुसार पेश किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर प्रकाश राठौर, प्रधान आरक्षक मोहम्मद तालीब शेख, आरक्षक लक्ष्मी नारायण मिर्रे, रामकुमार नायक व हरिशंकर सिंह सक्रिय रहे।

रविवार, 5 फ़रवरी 2023

कृषकों के खाते के रकबा को बढ़ाकर धान की बोनस राशि का आहरण करने वाले आरोपी को थाना रामानुजनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

सूरजपुर दिनांक 03.02.2023 को ग्राम बरबसपुर निवासी सीताराम राजवाड़े ने थाना रामानुजनगर में लिखित आवेदन एवं उप पंजीयक सहकारी संस्थाए सूरजपुर का जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया कि सहायक लिपिक, समिति गणेशपुर का शिव प्रताप सिंह के द्वारा अपने पद का दुरूपयोग करते हुए अनाधिकृत लाभ प्राप्त किए जाने के उद्धेश्य से दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ करते हुए 6 कृषकों के खाते के रकबे को बढ़ा दिया तथा 9 कृषकों के धान के बोनस की तीन किस्तों की राशि 1 लाख 29 हजार रूपये को अपने बैंक खाता में लिंक कराकर राशि अपने खाते में ट्रांसफर कराकर राशि का उपयोग किया है। मामले में थाना रामानुजनगर पुलिस ने अपराध क्रमांक 19/23 धारा 420, 467, 468 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश थाना प्रभारी को दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में थाना रामानुजनगर की पुलिस ने तत्परतापूर्वक दबिश देकर आरोपी शिवप्रताप सिंह पिता दुबे सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम बरबसपुर को पकड़ा। पूछताछ पर आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किए जाने पर उसे गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर बिपिन लकड़ा, एएसआई बिसुनदेव पैंकरा, प्रधान आरक्षक जय प्रकाश कुजूर, फिरोज खान, आरक्षक धनंजय साहू, गणेश सिंह, दीपक यादव, शिव सिंह व सैनिक देवचंद सक्रिय रहे।

शुक्रवार, 3 फ़रवरी 2023

चोरी का 2 टन कबाड़ सहित 1 गिरफ्तार, थाना विश्रामपुर पुलिस की कार्यवाही

सूरजपुर दिनांक 03.02.2023 को थाना विश्रामपुर पुलिस को मुखबीर ने सूचना दिया कि ग्राम गांगीकोट शक्ति ड्रगलाईन के पास एक पिकअप वाहन में एसईसीएल का पुराना मशीनरी लोहे का कबाड़ भर रहे है। मामले की सूचना से पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) को अवगत कराये जाने पर उन्होंने थाना प्रभारी विश्रामपुर को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु के मार्गदर्शन में थाना विश्रामपुर की पुलिस फौरन मौके पर पहुंची जहां शक्ति ड्रगलाईन के समीप नर्सरी के झाड़ियों में एक पिकअप वाहन क्रमांक यूपी 64 एटी 4587 खड़ा दिखा और चालक सीट पर बैठे व्यक्ति के द्वारा वाहन को स्टार्ट करने की कोशिश करने के दौरान उसे धरदबोचा गया। पूछताछ पर उस व्यक्ति ने अपना नाम राजू देवांगन पिता मानिकचंद उम्र 28 वर्ष निवासी पुराना बाजारपारा सूरजपुर का बताया जिससे पिकअप वाहन में लोड़ कबाड़ के संबंध में दस्तावेज की मांग किए जाने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जो कबाड़ चोरी का होना का पूर्ण अंदेशा पर कबाड़ 2 टन कीमत करीब 25 हजार रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त पिकअप वाहन को जप्त कर धारा 41(1-4)/379 भादसं. के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी विश्रामपुर के.डी.बनर्जी, एएसआई प्रवीण राठौर, प्रधान आरक्षक इन्द्रजीत सिंह व आरक्षक ललन सिंह सक्रिय रहे।

गुरुवार, 2 फ़रवरी 2023

स्टूडेंट पुलिस कैडेट ने थाना विश्रामपुर का किया भ्रमण, पुलिस अधिकारी ने कैडेट को दी थाना के कार्यो की जानकारी कैडेट के पुलिस कार्य से जुड़े सवाल का सीएसपी ने दिया जवाब


सूरजपुर भारत सरकार, गृह मंत्रालय की स्टूडेंट पुलिस कैडेट कार्यक्रम स्कूल आधारित युवाओं के विकास के लिए तैयार की गई है। स्टूडेंट पुलिस कैडेट को इनडोर व आउटडोर प्रशिक्षण देकर इन्हें संवेदनशील व जिम्मेदार बनाने ताकि वे अपराध नियंत्रण व शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस की मदद कर सके। योजना का कुशल क्रियान्वयन पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशन में जारी है। जिले में स्टूडेंट पुलिस कैडेट के संचालन हेतु जिले के 5 स्कूलों के छात्र/छात्राओं का चयन किया गया है। इन कैडेटों को आउट डोर, इनडोर प्रशिक्षण एवं पुलिस के कार्यो की जानकारी देने, थाना का भ्रमण कराने सहित अन्य जानकारी दिए जाने के दिशा-निर्देश पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में शासकीय कन्या उ0मा0वि0 विश्रामपुर के चयनित स्टूडेंट पुलिस कैडेट के छात्राओं ने गुरूवार, 2 फरवरी को थाना विश्रामपुर का भ्रमण किया और पुलिस व थाना के कार्यो को गहनता से जाना।थाना विश्रामपुर के भ्रमण पर पहुंचे स्टूडेंट पुलिस कैडेट के छात्राओं को सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु ने थाना भ्रमण कराते हुए पुलिस के कार्यो के बारे में जानकारी दी। थाना प्रभारी के.डी.बनर्जी ने छात्र-छात्राओं को थाना प्रभारी, प्रधान आरक्षक मोहर्रिर, बाल मित्र कक्ष, आगंतुक कक्ष, मालखाना, शस्त्रागार, सीसीटीएनएस शाखा के कार्यो की विस्तृत जानकारी दी। भ्रमण के दौरान स्कूल की एक छात्रा ने सीएसपी से पूछा कि जप्त वाहन का पुलिस क्या करती है, नौकरी लगने पर पुलिस वेरिफिकेशन क्यों किया जाता है जिस पर सीएसपी ने बताया कि पुलिस के द्वारा जप्त किए गए वाहन का न्यायालय के आदेश पर निराकरण किया जाता है तथा किसी व्यक्ति की नौकरी लगने पर उसका चरित्र कैसा है उसकी जांच की जाती है जिसमें उस व्यक्ति का कोई अपराध है या नहीं उसका ब्यौरा उसमें दर्ज होता है। इस दौरान शासकीय कन्या उ.मा.वि. विश्रामपुर के पीटीआई शोभना रंजीत, शिक्षक जयश्री विजय, शशिवादन पटेल, थाना विश्रामपुर के पुलिस अधिकारी-कर्मचारी व स्टूडेंट पुलिस कैडेट के छात्राएं मौजूद रहे।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।