सूरजपुर ।सूरजपुर पुलिस ने अवैध शराब बनाकर बेचने वालों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही कर रही है। इसी कड़ी में गत् दिवस पुलिस ने स्थानीय नवापारा निवासी सुनील सिंह के पास से 3 लीटर महुआ शराब जप्त किया है, इसके अलावा चंदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम पहिया निवासी अशोक पासवान से 3 लीटर, चेन्द्रा चौकी क्षेत्र के ग्राम पलमा निवासी अर्जुन पैंकरा से 4 लीटर, भैयाथान थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सतनगर निवासी बसंत लाल यादव से 4 लीटर एवं प्रेमनगर थाना क्षेत्र के ग्राम लक्ष्मीपुर निवासी छोटेलाल साहू के पास से 3 लीटर महुआ शराब जिसकी कुल कीमत 1850 रूपये को जप्त कर पुलिस ने पांचों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई।