बुधवार, 24 अक्टूबर 2018

सूरजपुर पुलिस के हत्थे चढ़े 11 जुआड़ी, 10 हजार 580 रूपये जप्त

सूरजपुर।मंगलवार 23 अक्टूबर को चौकी प्रभारी लटोरी को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम करवां के परसोहनडांड में कुछ जुआड़ी रूपये पैसों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है जिसकी सूचना से पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल को अवगत कराये जाने पर चौकी प्रभारी लटोरी एवं क्राईम ब्रांच प्रभारी को तत्काल रेड कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर व एसडीओपी सूरजपुर मनोज धु्रव के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी लटोरी अजहरूद्दीन एवं क्राईम ब्रांच प्रभारी कपिल देव पाण्डेय अपने पुलिस टीम के साथ मुखबीर के बताये अनुसार ग्राम करवां के परसोहनडाड़ पहुंची जहां रूपये पैसे का दाव लगाकर जुआ खेलते ग्राम करवां निवासी जयंत उर्फ पिंटू, सोनालाल राजवाड़े, खुर्सीद आलम, ग्राम खरसुरा निवासी सुरेश राजवाड़े एवं भटगांव निवासी अयोध्या प्रसाद व नन्दू जायसवाल को पकड़ा गया जिनके कब्जे से 8 हजार 340 रूपये जप्त कर जुआ एक्ट के तहत् कार्यवाही किया गया।
वहीं दूसरे मामले में गत् दिवस चौकी प्रभारी लटोरी के द्वारा ग्राम राजकिशोरनगर के गवतियापारा में जुआ खेल रहे ग्राम राजकिशोरनगर निवासी सुखलाल राम राजवाड़े, लालचंद यादव, रामसरन यादव, आनंद लाल राजवाड़े एवं अपरस राम यादव को जुआ खेलते पकड़ा जिनके कब्जे से पुलिस टीम ने 2 हजार 240 रूपये जप्त कर पांचों के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत् कार्यवाही किया है।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।