* 3 हजार 9 सौ रूपये के 32 लीटर महुआ शराब जप्त।
सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल ने अवैध शराब विक्रय एवं परिवहन करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश जिले के थाना/चौकी प्रभारियों को दिये हैं। जिस परिप्रेक्ष्य में मंगलवार 23 अक्टूबर को सूरजपुर जिले के थाना प्रभारियों ने अभियान चलाकर शराब बेचने वालों के विरूद्ध कार्यवाही किया है जिसमें बसदेई चौकी क्षेत्र ग्राम सिरसी निवासी बिलन बरगाह से 4 लीटर महुआ शराब, शिवकुमार देवांगन से 2 लीटर, रामानुजनगर थाना क्षेत्र ग्राम त्रिपुरेश्वरपुर निवासी भण्डारी राम बरगाह से 3 लीटर, करंजी चौकी ग्राम रूनियाडीह निवासी फुलमेत राजवाड़े से 4 लीटर, विश्रामपुर थाना क्षेत्र कुम्दा कालोनी निवासी सावित्री सिंह से 3 लीटर, कुम्दा कालोनी निवासी विमला राजवाड़े से 2 लीटर, प्रतापपुर थाना क्षेत्र ग्राम अमनदोन निवासी मानकुंवर से 3 लीटर, खड़गवां चौकी क्षेत्र ग्राम हरिपुर निवासी गणेश सिंह से 4 लीटर, जयनगर थाना क्षेत्र ग्राम बिशुनपुर खुर्द निवासी आनंद तिग्गा से 4 लीटर, चंदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम दरहोरा निवासी राजकुमार देवांगन से पुलिस ने 3 लीटर महुआ शराब जप्त किया है। इस अभियान में पुलिस ने 10 लोगों से कुल 32 लीटर महुआ शराब कीमत 3 हजार 9 सौ रूपये का जप्त कर सभी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही किया है।
इसी के साथ ही सूरजपुर पुलिस ने दिनांक 1 सितम्बर से अब तक 326 लोगों से 1 हजार 159 लीटर महुआ शराब एवं 39 लीटर अंग्रेजी शराब जिसकी कुल कीमत 1 लाख 68 हजार 605 रूपये का जप्त की जा चुकी है और कार्यवाही निरंतर जारी है।