रविवार, 21 अक्टूबर 2018

सूरजपुर पुलिस ने शहीद के परिजनों को किया सम्मानित

।। शहीदों की चिताओं पर जुड़ेंगे हर बरस मेले,
वतन पर मरनेवालों का यही बाक़ी निशाँ होगा ।।

सूरजपुर। देश की एकता, अखंडता को बनाए रखने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों के परिजनों को सूरजपुर पुलिस ने पुलिस स्मृति दिवस के पूर्व शाल व श्रीफल देकर सम्मानित किया। सूरजपुर जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में युवा पुलिस के अलावा अन्य सुरक्षा एजेंसियों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं चाहे वह देश की सीमा की सुरक्षा हो अथवा नक्सल मोर्चा हो, हर क्षेत्र में सूरजपुर जिले के अधिकारी/कर्मचारी पदस्थ हैं। कर्तव्य की वेदी में सूरजपुर जिले से दो प्लाटून कंमाडर एवं एक सहायक प्लाटून कमांडर शहीद हुए थे। इन अमर शहीदों ने जिन स्कूलों से शिक्षा ग्रहण किया था वहां इनकी तस्वीर लगाई गई है।इन शहीद परिवार के परिजनों को सम्मानित करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल ने संबंधित थाना प्रभारियों को दिए थे।

    सूरजपुर जिले के अमर शहीदों के परिजनों को किया गया सम्मानित।

1. प्लाटून कमांडर पोलिकार्प तिग्गा पिता स्व. अलविस तिग्गा निवासी ग्राम टूकुटोली, थाना जशपुर, 29 अप्रैल 2008 को जिला नारायणपुर से नक्सली सर्चिंग के दौरान ग्राम बाकुलवाही नाला (नारायणपुर) के पास बम ब्लास्ट होने से शहीद हुए।
शहीदों के परिजन जो सूरजपुर जिले में निवासरत्/कार्यरत् है जो ग्राम ठाकुरपुर रेलवे स्टेशन अम्बिकापुर निवासी शहीद पोलिकार्प तिग्गा की धर्मपत्नी श्रीमती फुलकेरिया तिग्गा व पुत्र आरक्षक संदीप तिग्गा को शाल व श्रीफल देकर सम्मानित किया। 
पोलिकार्प तिग्गा की धर्मपत्नी श्रीमती फुलकेरिया तिग्गा को सम्मानित करते जिला पुलिस की ओर से एएसआई बृजेश यादव 
2. प्लाटून कमांडर मनसिद्ध कुजूर निवासी ग्राम बंदरचुआ (ठाकुरटोली) थाना दोकड़ा, जिला जशपुर, 08 अगस्त 1998 को बीजापुर कैम्प में पदस्थापना के दौरान नक्सली सर्चिंग के दौरान बम ब्लास्ट होने से शहादत को प्राप्त हुए।शहीद मनसिद्ध कुजूर की पुत्री थाना चांदनी में पदस्थ महिला आरक्षक सरिता कुजूर को शाल व श्रीफल देकर सम्मानित किया।

शहीद परिवार का सम्मान करते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक विकेश तिवारी
3. सहायक प्लाटून कमांडर कृष्णानाथ किण्डो पिता सुखदेव राम निवासी ग्राम रजोरी (मुड़ापारा) थाना सीतापुर, 15 फरवरी 2017 को जिला कोण्डागांव अन्तर्गत ग्राम हासेल, एरेण्डबाल, तुमड़ीबाड़ की पहाड़ी में नक्सल उन्मूलन अभियान के दौरान गोली लगने से शहादत हुए।ग्राम दुरती प्रतापपुर निवासी शहीद कृष्णानाथ किण्डो की धर्मपत्नी श्रीमती उषा किण्डो को शाल व श्रीफल देकर सम्मानित किया। 
शहीद कृष्णकांत किंडो की पत्नी को शाल श्रीफल से सम्मानित करते हुए प्रतापपुर निरीक्षक ओ.पी. कुजूर 
शहीद के अध्ययन किए स्कूल में दी गई श्रद्धांजलि
शहीद प्लाटून कंमाडर कृष्णाकांत किण्डो जो बसदेई स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में अपनी शिक्षा ग्रहण की थी जहां एसडीओपी प्रेमनगर चंचल तिवारी,चौकी प्रभारी बसदेई दीपक साहू, स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक, छात्र/छात्राओं की उपस्थिति में शहीद के द्वारा प्राप्त उपलब्धियों को याद कर श्रद्धांजलि दी गई।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।