सूरजपुर।पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी जो जिले के विभिन्न थाना/चौकी में पदस्थ रहकर 24 घंटे अपनी सेवाएं देते हैं ऐसी स्थिति में उनका खानपान का कोई समय निर्धारित नहीं होता जिस कारण उन्हें कई प्रकार के स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं रहती है जिसका उन्हें पता नहीं होता है जिसे दृष्टिगत् रखते हुये पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल के द्वारा पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी को उनके स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की जानकारी देकर उसका बेहतर उपचार हेतु स्वास्थ्य कैम्प लगवाने के निर्देश दिये थे।निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर के द्वारा सीएमओ सूरजपुर से समन्वय स्थापित कर पुलिस लाईन पर्री में 3 दिवसीय स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन 15 से 17 अक्टूबर तक करवाया गया। पुलिस लाईन में लगे इस स्वास्थ्य कैम्प में डाॅ. नीरज चौबे, डाॅ. के.डी. द्विवेदी, डाॅ. संध्या जायसवाल एवं डाॅ. संजय गुप्ता की टीम ने पुलिस अधिकारियों /कर्मचारियों का स्वास्थ्य का परीक्षण किया। इस दौरान कई कर्मचारियों को बी.पी., शुगर, वजन का बढ़ना एवं नेत्र में चश्मा लगाने की आवश्यकता डाॅक्टर के द्वारा बताते हुये उन्हें दवा वितरित कर संतुलित आहार का सेवन व नियमित व्यायाम करने की हिदायत दी।
स्वास्थ्य कैम्प के अंतिम दिन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर, डीएसपी मुख्यालय निमिषा पाण्डेय एवं डीएसपी लाईन प्रकाश सोनी ने भी अपना स्वास्थ्य का परीक्षण कराया। इस स्वास्थ्य कैम्प में रक्षित केन्द्र, थाना सूरजपुर, थाना अजाक, महिला सेल, पुलिस कन्ट्रोल रूम, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के करीब 200 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों ने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया। इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर ने बताया कि इस प्रकार के स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन जिले के समस्त थाना/चौकी में करवाया जाएगा ताकि पुलिस के अधिकारी/कर्मचारियों को अपने स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की जानकारी हो सके और वे अपना बेहतर उपचार करवा सके।
इस सफल स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह कुर्रे, एएसआई मानसाय भगत, आरक्षक जेठूराम सोनवानी, मनोज ठाकुर सहित अन्य कर्मचारियों का सक्रिय योगदान रहा।