सूरजपुर ।विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले के सुदूर अंचल के मतदान केन्द्रों का जायजा लेने, मतदान दल के आने-जाने के रास्तों का रोड मैप तैयार करने हेतु पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल ने सर्चिंग टीम का गठन किया है।
एसपी सूरजपुर श्री जायसवाल के द्वारा गठित टीम के द्वारा विगत दिनों ओड़गी थाना क्षेत्र के ग्राम बाक, कैलाशनगर, पालकेवरा, छतरंग, घुर्इडीह, पालदलौनी, खर्रा, कूपा, लांजित, मसनकी, कालामांजन, बैजनाथपुर एवं इन्द्रपुर में एरिया डामिनेशन व सर्चिग कर वहां के पोलिंग बूथों का जायजा लिया। इन गांव के पंच सरपंच से मुलाकात कर क्षेत्र की भौगोलिक जानकारियां हासिल करते हुये मतदान दल के आने-जाने के रास्तों का रोड मैप तैयार किया। सर्चिंग पार्टी के द्वारा इन ग्रामों में स्थित स्कूलों में जाकर स्कूली छात्र/छात्राओं से मुलाकत किया और उन्हें टाफी भी वितरित की।
ग्राम पालदनौली में एसडीओपी ओड़गी डॉ. धु्रवेश जायसवाल के द्वारा ग्रामीणों की बैठक लेकर उनकी समस्याओं, शिकायत की जानकारी लेते हुये क्षेत्र में असामाजिक तत्वों के आने पर उसकी जानकारी पुलिस को देने, चिटफण्ड कंपनी के झांसे में न आने की समझार्इश दी गर्इ।
इस दौरान सर्चिंग पार्टी प्रभारी एसआर्इ प्रमोद डनसेना सहित उनकी टीम सक्रिय रही।