शनिवार, 27 अक्तूबर 2018

सूरजपुर जिले के सुदूर अंचल में सर्चिंग पार्टी ने लिया मतदान केन्द्रों का जायजा




सूरजपुर  विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले के सुदूर अंचल के मतदान केन्द्रों का जायजा लेने, मतदान दल के आने-जाने के रास्तों का रोड मैप तैयार करने हेतु पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल ने सर्चिंग टीम का गठन किया है।
        एसपी सूरजपुर श्री जायसवाल के द्वारा गठित टीम के द्वारा विगत दिनों ओड़गी थाना क्षेत्र के ग्राम बाक, कैलाशनगर, पालकेवरा, छतरंग, घुर्इडीह, पालदलौनी, खर्रा, कूपा, लांजित, मसनकी, कालामांजन, बैजनाथपुर एवं इन्द्रपुर में एरिया डामिनेशन सर्चिग कर वहां के पोलिंग बूथों का जायजा लिया। इन गांव के पंच सरपंच से मुलाकात कर क्षेत्र की भौगोलिक जानकारियां हासिल करते हुये मतदान दल के आने-जाने के रास्तों का रोड मैप तैयार किया। सर्चिंग पार्टी के द्वारा इन ग्रामों में स्थित स्कूलों में जाकर स्कूली छात्र/छात्राओं से मुलाकत किया और उन्हें टाफी भी वितरित की।
        ग्राम पालदनौली में एसडीओपी ओड़गी डॉ. धु्रवेश जायसवाल के द्वारा ग्रामीणों की बैठक लेकर उनकी समस्याओं, शिकायत की जानकारी लेते हुये क्षेत्र में असामाजिक तत्वों के आने पर उसकी जानकारी पुलिस को देने, चिटफण्ड कंपनी के झांसे में आने की समझार्इश दी गर्इ।
        इस दौरान सर्चिंग पार्टी प्रभारी एसआर्इ प्रमोद डनसेना सहित उनकी टीम सक्रिय रही।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।