* स्वीप अभियान के तहत् छात्र/छात्राओं को मतदान करने किया गया जागरूक
सूरजपुर।पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर के मार्गदर्शन में इन दिनों सूरजपुर पुलिस ने स्कूली छात्रों को यातायात नियमों की जानकारी देने एवं स्वीप अभियान के तहत् मतदान करने हेतु जागरूक करने अभियान चल रहा है।इसी परिप्रेक्ष्य में मंगलवार 23 अक्टूबर को सीएसपी डी.के.सिंह के द्वारा शासकीय महाविद्यालय विश्रामपुर के छात्र/छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी देते हुये कहा कि बिना हेलमेट एवं 2 पहिया वाहन में 3 सवारी चलने से हुई कई दुर्घटनाओं की जानकारी दी, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का इस्तेमाल अनिवार्य रूप से करें, हेलमेट पहनने की उपयोगिता, दो पहिया वाहन चलाते समय चालक को हादसे से बचाव के तरीके बताए, इसके साथ ही वाहन व पैदल चलने के दौरान यातायात नियमों का पालन करने की समझाईश दी गई। इस दौरान सीएसपी डी.के.सिंह ने स्वीप अभियान के 18 वर्ष पूर्ण करने वाले छात्र/छात्राओं को मतदान करने हेतु जागरूक करते हुए उनके अभिभावकों को भी मतदान करने हेतु जागरूक करने हेतु प्रेरित किया।इस दौरान थाना प्रभारी विश्रामपुर जमाल फिरदौसी, महाविद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकगण सहित काफी संख्या में छात्र/छात्रायें उपस्थित रहे।