** 1 सितबंर से अब तक 208 स्थाई वारंट और 283 गिरफ्तारी वारंट हुए तामील
सूरजपुर।घटना घटित कर वर्षो से फरार चल रहे स्थाई वारंटियों के अलावा माननीय न्यायालय से जारी किये गये गिरफ्तारी वारंटियों की धरपकड़ हेतु पुलिस सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल ने जिले के थाना चौकी प्रभारियों को निर्देशित करते हुए स्थाई वारंटी एवं गैर जमानती वारंट तामिली की माॅनिटरिंग करने जिले के राजपत्रित अधिकारियों को नियुक्त किया है।गुरूवार 10 अक्टूबर को सूरजपुर पुलिस ने अभियान चलाकर जिले के थाना चौकी, दिगर जिला व राज्य के 12 स्थाई वारंटियों एवं 25 गैर जमानतीय वारंटियों को पकड़ा है। वारंटियों की धरपकड़ में पुलिस के 10 से अधिक टीमे लगी हुई है, यह अभियान लगातार जारी रहेगा।इसी के साथ चुनाव आयोग के निर्देश के बाद दिनांक 1 सितम्बर से अब तक 208 स्थाई और 283 गिरफ्तारी के साथ कुल 491 गैर जमानतीय वारंटों की तामीली की जा चुकी है और कार्यवाही निरंतर जारी है।