सूरजपुर।बुधवार 24 अक्टूबर को क्राईम ब्रांच प्रभारी कपिल देव पाण्डेय को मुखबीर से सूचना मिली कि पुराना बाजारपारा सूरजपुर में कुछ जुआड़ी रूपये पैसों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है जिसकी सूचना से पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल को अवगत कराये जाने पर क्राईम ब्रांच प्रभारी एवं कोतवाली प्रभारी को तत्काल रेड कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर व सीएसपी डी.के.सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सूरजपुर दीपक पासवान एवं क्राईम ब्रांच प्रभारी कपिल देव पाण्डेय अपने पुलिस टीम के साथ पुराना बाजारपारा पहुंचे जहां रूपये पैसे का दांव लगाकर जुआ खेलते सूरजपुर निवासी राजेश अग्रवाल, कमलेश सोनी, लालजी, धरम सिंह, मोहम्मद हुसैन एवं राकेश गुप्ता को पकड़ा गया जिनके कब्जे से 52 हजार 230 रूपये जप्त कर जुआ एक्ट के तहत् कार्यवाही किया है।