सूरजपुर।मंगलवार 16 अक्टूबर को ग्राम उमझर, थाना चांदनी निवासी गौतम सिंह कोतवाली थाना आया और बताया कि उसके छोटे भाई का स्वास्थ्य काफी खराब है उसे ब्लड की अति आवश्यकता है। सूचना पर कोतवाली सूरजपुर में पदस्थ आरक्षक दरश देवांगन उस व्यक्ति को लेकर जिला चिकित्सालय सूरजपुर गया। ईलाज के लिये भर्ती मरीज के बारे में उसके परिजनों से पूछताछ किया और 30 वर्षीय शिवबरन सिंह पिता नान्हू सिंह ग्राम उमझर, थाना चांदनी जो एनिमिया से पीड़ित है। डाॅक्टरों के द्वारा मरीज को तत्काल ब्लड की आवश्यकता बताये जाने पर आरक्षक दरश देवांगन ने बिना देर किये बेझिझक 1 यूनिट रक्त का दान किया। इसके अलावा आरक्षक ने मरीज के परिजनों को अपनी ओर से 5 सौ रूपये देकर आर्थिक सहायता भी की। आरक्षक के इस सेवाभावी कदम की पुलिस अधिकारियों सहित आमजनों ने भी काफी सराहना की है।