सूरजपुर।विधान सभा चुनाव सुरक्षित, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने स्थैतिक निगरानी दल का गठन किया गया है इस दल में प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी व कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। स्थैतिक निगरानी दल के द्वारा किसी भी परिस्थिति में अवैध शराब, नगदी सहित अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं परिवहन न हो यह सुनिश्चित करना तथा आपत्तिजनक वस्तुएं पाये जाने पर विधिवत् जप्त कर अग्रिम कार्यवाही करना है।
स्थैतिक निगरानी दल के कार्यों, चेकिंग का रिकार्ड संधारण एवं चेक पोस्ट पर उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लेने पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल ने सोमवार 22 अक्टूबर की देर रात थाना रामानुजनगर क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम महंगई के चेक पोस्ट पर पहुंचे जहां स्थैतिक निगरानी दल के सेक्टर मजिस्ट्रेट सुशील एक्का, एएसआई रंजीत सोनवानी, प्रधान आरक्षक विनोद सोनवानी एवं आरक्षक संत साहू को उपस्थित पाया।
एसपी सूरजपुर श्री जायसवाल ने सुरक्षा के लिहाज से चेक पोस्ट पर लाईट, स्टापर एवं छोटा फर्स्ट एड किट की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। चेक पोस्ट से होकर आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग हेतु संधारित रजिस्टर को चेक करने पर छोटे बड़े 114 वाहनों को जांच करने का विवरण दर्ज किया जाना पाया गया। वाहनों एवं संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग नियमानुसार किए जाने एवं अवैध परिवहन पर मुस्तैदी से कार्यवाही करने के निर्देश दिए।इस दौरान थाना प्रभारी सूरजपुर दीपक पासवान सहित अन्य पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।