सूरजपुर।शुक्रवार 19 अक्टूबर को दशहरा पर्व व रावण दहन कार्यक्रम के दौरान जिला मुख्यालय सूरजपुर स्थित स्टेडियम ग्राउण्ड में रावण दहन देखने हजारों की संख्या में आमजन उपस्थित होते है जिसके मद्देनजर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल के द्वारा उक्त आयोजन शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु 200 से अधिक पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाते हुये सम्पूर्ण प्रभारी अधिकारी सीएसपी डी.के.सिंह को बनाया था। सीएसपी डी.के.सिंह ने उक्त आयोजन के संबंध में पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को कोतवाली परिसर में गणना लेकर सर्तक रहकर ड्यूटी करने, आमजन को किसी प्रकार कोई परेशानी न हो इसका ध्यान रखने, पूरे कार्यक्रम के दौरान जब तक भीड़ खत्म न हो जाये अपने प्वाईन्ट पर बने रहने के निर्देश दिये थे। रावण दहन कार्यक्रम में ड्यूटी के दौरान पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थ एएसआई संजय सिंह को दशहरा कार्यक्रम स्थल के पास एक पर्स गिरा हुआ मिला जिसमें मोबाईल फोन सहित नगदी रकम था, पर्स में मिले आईडी से जानकारी हुई कि पर्स ग्राम नमदगिरी निवासी सविता पति संपत राजवाड़े का है जिस आधार पर एएसआई संजय सिंह ने उक्त महिला को थाना सूरजपुर बुलाकर मोबाईल, नगदी रकम सहित पर्स को सविता को सुपुर्द किया। खोये हुर्य पर्स को पाकर महिला काफी उत्साहित दिखी और पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया।