मंगलवार, 9 अप्रैल 2019

एसएसटी लटोरी चेक पोस्ट पर 10 लाख 32 हजार 4 सौ रूपये किए गए जप्त


सूरजपुर। स्थैतिक निगरानी दल लटोरी ने जरही-अम्बिकापुर रोड़ मार्ग पर स्थित लटोरी चेक पोस्ट में दो वाहनों से 10 लाख 32 हजार 4 सौ रूपये जप्त किए। लटोरी स्थैतिक निगरानी दल की टीम चेकिंग अभियान में जुटी थी इसी दौरान 7 अप्रैल को जरही से अम्बिकापुर की ओर जा रही ब्रेजा कार क्रमांक सीजी 15 डीसी 3600 से 8 लाख 17 हजार 4 सौ रूपये बरामद हुए इसके अलावा लटोरी चेक पोस्ट पर 8 अप्रैल को जरही से अम्बिकापुर जा रही पिकप वाहन क्रमांक यूपी 64 टी 5322 से 2 लाख 15 हजार रूपये बरामद हुए। दोनों वाहनों में सवार लोगों ने इसका वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। चुनाव आचार संहिता के अनुपालन में सूरजपुर जिले के विभिन्न प्वाइंट्स पर 10 स्थैतिक निगरानी दल एवं 09 उड़नदस्ता दल की तैनाती की गई है।ज्ञात हो कि एसएसटी एवं उड़नदस्ता दल के कार्यो का जायजा विगत् दिनों आईजी सरगुजा श्री के.सी.अग्रवाल, कलेक्टर सूरजपुर श्री दीपक सोनी एवं पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल के द्वारा लेते हुए सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस के अधिकारियों को पैनी नजर बनाए रखने एवं बारीकी से जांच करने के निर्देश दिए थे।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।