सोमवार, 29 अप्रैल 2019

शिकायतों का जल्द करें निराकरण, कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, लापरवाही पर होगी अनुशासनात्मक कार्यवाही - पुलिस अधीक्षक


      सूरजपुर। किसी घटना सहित अन्य विषयों की लंबित शिकायते जिनमें अपराध अथवा प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जानी है, शिकायत के निकाल में तेजी लाने, आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने, लंबित अपराधों की बारीकी से जानकारी लेकर निराकरण हेतु मार्गदर्शन देने पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल ने सोमवार 29 अप्रैल को जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों, थाना तथा चौकी प्रभारियों की अपराध समीक्षा बैठक ली। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में एसपी सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल ने लंबित अपराधों जिनमें आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है उन्हें शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। उन्होंने लंबित प्रत्येक शिकायत पत्रों की जानकारी पुलिस अधिकारियों से ली और कहा कि शिकायत की जांच गंभीरतापूर्वक करें यदि शिकायत अपराध से संबंधित है तो तत्काल एफआईआर दर्ज की जावें साथ ही शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी सुनिश्चित की जावें इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लंबित मर्ग जांच में तेजी लाने हेतु पीएम रिपोर्ट समय पर प्राप्त कर जप्त माल को एफएसएल परीक्षण हेतु शीघ्र भेजने के निर्देश दिए। थानों में पेडिंग जप्ती माल का निराकरण अभियान के तहत् करने, अवैध कार्यो की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करने हेतु कहा। 
      शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की घटना-दुर्घटना, अपराध, संदिग्ध व्यक्तियों की जानकारी पुलिस को शीघ्रता से प्राप्त हो इस हेतु ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को एक्टिव करने एवं समस वारंट की तामिली का स्तर में बढ़ोत्तरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मामले के निराकरण में कोई दिक्कत हो तो तत्काल अवगत कराए ताकि उसका उचित निराकरण किया जा सके, राजपत्रित अधिकारी, थाना-चौकी प्रभारी सहित थाना में पदस्थ सभी विवेचकों के कार्यो की समीक्षा तथा निगरानी हेतु साप्ताहिक परफार्मेश रिपोर्ट ली जा रही है। 
      बैठक में एसपी श्री जायसवाल ने कार्य में रूचि न लेने एवं लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों को सजा भी दिया। पुलिस राजपत्रित अधिकारियों को सप्ताह में दो बार थाना-चौकी का आकस्मिक निरीक्षण करने तथा पाए गए खामियों को अपनी उपस्थिति में दुरूस्त कराने के निर्देश दिए। बैठक में एसपी श्री जायसवाल ने सख्त लहजे में सभी पुलिस अधिकारियों को कहा कि कार्य में लापरवाही बरतने पर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सीसीटीव्ही कैमरे लगवाने के लिए आमजन को प्रेरित करने, हर कार्य पर पैनी नजर है कार्यवाही में लापरवाही न बरते, मादक पदार्थ एवं अवैध शराब पर सख्ती से कार्यवाही करने एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पैदल पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, एसडीओपी चंचल तिवारी, मनोज ध्रुव, मंजूलता बाज, राकेश पाटनवार, डीएसपी अजाक बालसाय केरकेट्टा सहित जिले के सभी थाना-चौकी प्रभारी के अलावा पुलिस के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।