गुरुवार, 11 अप्रैल 2019

15 लाख कीमत के 30 टन सरिया बरामद, 2 गिरफ्तार, थाना चांदनी पुलिस की कार्यवाही


सूरजपुर। थाना चांदनी पुलिस द्वारा गश्त/पेट्रोलिंग के दौरान दिनांक 9 अप्रैल की दरम्यिानी रात्रि करीब 1.50 बजे ग्राम नवाटोला में रामसूरत के घर पास 30 टन सरिया संदिग्ध अवस्था में पाया। पुलिस को सरिया के संबंध में जानकारी मिली कि प्रेमलाल जायसवाल पिता जयचंद प्रसाद उम्र 35 वर्ष निवासी नवाटोला एवं संजय कुमार शाह पिता मोहरलाल उम्र 28 वर्ष साकिन सेमरिया, थाना बैढ़न, जिला सिंगरौली के द्वारा सरिया को बतरवाया गया है। मौके पर पाए गए सरिया के संबंध में दोनों से वैध दस्तावेज की मांग की गई किन्तु कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए। जिसकी सूचना पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल को दिए जाने पर उन्होंने कार्यवाही करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी ओड़गी मंजूलता बाज के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चांदनी के द्वारा उक्त सरिया चोरी का होने के पूर्ण संदेह पर दोनों आरोपियों से पूछताछ किए जाने पर बताए कि सरिया को रायगढ़ से बुढ़ा बगीचा राजपुर जाना था किन्तु वहां न ले जाकर ट्रक चालक सुरेश शाह पिता पुरूषोत्तम उम्र 26 वर्ष निवासी उखरावन, थाना माढ़ा, जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश के द्वारा ट्रक में लाकर नवाटोला में रामसूरत के घर के पास दोनों आरोपियों को सुपुर्द किया था। आरोपियों के विरूद्ध थाना चांदनी में धारा 41(1-4)/379 भादवि के तहत् कार्यवाही कर 30 टन सरिया शुभ गोल्ड कंम्पनी का कीमत 15 लाख रूपये का जप्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। ट्रक चालक की पतासाजी पुलिस के द्वारा की जा रही है। 
सरिया के संबंध में थाना पूंजीपथरा, जिला रायगढ़ में धारा 407 भादवि के तहत् मामला दर्ज है जिसकी माल मुलजिम की पतासाजी वहां की पुलिस कर रही थी। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी चांदनी बाजीलाल सिंह, प्रधान आरक्षक जोहन राम, मानसिंह, आरक्षक अशोक कुजूर, महेन्द्र तिवारी, उदय सिंह एवं बिन्नूलाल सक्रिय रहे।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।