सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाए गए अभिव्यक्ति ऐप के बारे में महिलाओं-छात्राओं को अवगत कराते हुए ऐप के इस्तेमाल को लेकर जागरूक करने एवं अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड कराने के निर्देश जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में शुक्रवार, 30 सितम्बर को चौकी उमेश्वरपुर पुलिस के द्वारा शा.उ.मा.वि. उमेश्वरपुर, चौकी लटोरी की पुलिस के द्वारा नर्सिग कालेज सोनवाही के छात्राओं तथा चौकी करंजी पुलिस के द्वारा ग्राम बतरा की महिलाओं को महिला सुरक्षा के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा तैयार किए गए अभिव्यक्ति ऐप के बारे में विस्तृत जानकारी से अवगत कराते हुए ऐप डाउनलोड कराया है। इस दौरान महिलाओं-छात्राओं को कानून की जानकारी देते हुए अपराध से बचने की समझाईश दी। वर्तमान दौर में किए जा रहे फ्राड जिनमें बैंक एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने तथा बैंक का अधिकारी अथवा कर्मचारी बनकर मोबाइल से आधार कार्ड एवं एटीएम कार्ड की गोपनीय जानकारी प्राप्त कर बैंक खातों से रकम पार करने की घटित हो रही घटनाओं की विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को देते हुए ठगी का शिकार होने से बचने की सलाह दी। इस दौरान चौकी प्रभारी उमेश्वरपुर देवनाथ चौधरी, चौकी प्रभारी लटोरी धनंजय पाठक, चौकी प्रभारी लटोरी संजय गोस्वामी सहित पुलिस अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।