सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के निर्देश के बाद अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के विरूद्ध पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में थाना जयनगर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम संजयनगर में एक व्यक्ति मोटर सायकल सहित वहां पहुंचा है और नशीली दवाईयों रखा है और बिक्री के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु के मार्गदर्शन में रविवार को जयनगर पुलिस की टीम ने ग्राम संजयनगर में घेराबंदी कर मोटर सायकल सहित अविनाश विश्वास पिता नरेश विश्वास उम्र 28 वर्ष निवासी डिगमा, थाना गांधीनगर को पकड़ा जिसके कब्जे से नशीली एविल इंजेक्शन 28 नग, टीजेसिक इंजेक्शन 20 नग, लिजेसिक इंजेक्शन 4 नग कुल 52 नग नशीली इंजेक्शन जप्त किया गया जिसकी बाजारू कीमत करीब 26 हजार रूपये है। मामले में नशीली इंजेक्शन एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी जयनगर सुभाष कुजूर, एसआई दिनेश राजवाड़े, एएसआई प्रवीण राठौर, प्रधान आरक्षक शिव राजवाड़े, बृजकिशोर ध्रुवा, आरक्षक राजकुमार पासवान, विकास मिश्रा व सैनिक जहांगीर आलम सक्रिय रहे।