सूरजपुर। बीते 21 जुलाई को थाना प्रातपपुर पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर ग्राम गोंदा में चोरी का कोयला परिवहन कर रहे ट्रक क्रमांक सीजी 15 एसी 5100 को रोकवाया, पुलिस को देखकर ट्रक का चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला, ट्रक में 2 व्यक्ति देवेन्द्र सिंह व महेन्द्र सिंह निवासी ग्राम गोंदा मिले जिन्हें पकड़ा गया, ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें 15 टन कोयला कीमत 60 हजार रूपये का लोड़ पाया जो चोरी का होने के अंदेशा पर धारा 41(1-4)/379 भादसं. के तहत कार्यवाही करते हुए ट्रक एवं कोयला जप्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, वहीं मामले में अन्य आरोपी की पतासाजी की जा रही थी। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू ने मामले में आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने के निर्देश थाना प्रभारी को दिये थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में जप्त ट्रक के मालिक चंद्रिका प्रसाद जायसवाल से कोयला स्वामित्व के संबंध में दस्तावेज चाही गई जो कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर मामले में आरोपी चंद्रिका प्रसाद जायसवाल पिता रामस्वरूप राम उम्र 63 वर्ष निवासी लटोरी को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रतापपुर लक्ष्मण सिंह धुर्वे, एसआई राजेश तिवारी, प्रधान आरक्षक भागवत पैंकरा व आरक्षक जयप्रकाश पन्ना सक्रिय रहे।