शनिवार, 19 अक्तूबर 2019

7 जोड़े परिवार परामर्श केन्द्र में हुए काउसलिंग के बाद साथ रहने हुए राजी........


सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन में परामर्श केन्द्र प्रभारी एसआई रश्मि सिंह शनिवार 19 अक्टूबर को परिवार परामर्श केन्द्र की बैठक महिला सेल में आयोजित की जिसमें आपसी घरेलू एवं पति-पत्नि के बीच विवाद के 9 मामलों की सुनवाई की गई। परामर्श केन्द्र हुए काउंसलिंग से 7 जोड़े धरमचंद-दुर्गा, रानी -राजेश पटेल, नानसाय-कमली बाई, धनेश्वरी सिंह-शिवशंकर, हर्कुलस उर्फ बरेलाल-धनकुंवर, मंगल सिंह-शीला एवं सुलेखा-प्रकाश सोनी को सकारात्मक रूप से चर्चा कर आपसी समझौता कराया गया जो दोनों जोड़े सुखी जीवन जीने के लिए राजी हुए। 2 मामले में समझौता नहीं हो पाने पर उन्हें माननीय न्यायालय जाने की सलाह दी गई। परिवार बिखरे न इसी उद्देश्य से जिले के परिवार परामर्श केन्द्र के द्वारा प्रत्येक बुधवार व शनिवार को इस प्रकार की शिकायतों पर दोनों पक्षों के मध्य एक बेहतर एवं स्वच्छ वातावरण में काउंसिलिंग कराई जा रही है।
बैठक में एसआई रश्मि सिंह, एएसआई मंजू सिंह, आरक्षक ज्ञानेन्द्र परमार, महिला आरक्षक पुष्पा पैंकरा, उर्मिला राजवाड़े, प्रमिला कुजूर, सामाजिक कार्यकर्ता रामकृष्ण ओझा व उषा गुप्ता उपस्थित रहे।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।