शराब पीकर वाहन चलाते पकड़े गए 09 चालक, पुलिस ने किया वाहन जप्त
यातायात नियमों का उल्लघंन पर 25 चालकों पर कार्यवाही, 5 हजार रूपये लिया गया समन शुल्क
सूरजपुर। यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों सहित शराब पीकर डाईविंग करने वाले वाहन चालकों के विरूद्व कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा ने जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को दिए थे।
निर्देश के परिपालन में सोमवार 21 अक्टूबर को जिले के थाना-चौकी की पुलिस ने जगह-जगह सघन चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान पुलिस ने छोटे-बड़े वाहन चालकों को रूकवाकर एल्को मीटर से जांच की। जांच के दौरान पुलिस ने 09 वाहन चालकों को शराब पीकर वाहन चलाते पाए जाने पर वाहन जप्ती की कार्यवाही कर प्रकरण माननीय न्यायालय भेजा है। इसके अलावा दो पहिया वाहन में तीन सवारी, बिना दस्तावेज सहित यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले 25 वाहन चालकों के विरूद्व मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कार्यवाही कर 5 हजार रूपये का समन शुल्क लिया गया। वहीं शराब पीकप वाहन चलाने वालों की जांच पुलिस के द्वारा लगातार की जा रही है।