एसपीसी हेतु 5 विद्यालयों से चयनित किए जायेंगे 150 छात्र-छात्राए
सूरजपुर। भारत सरकार केन्द्रीय गृह मंत्रालय की महत्वकांक्षी योजना स्टूडेंट पुलिस कैडेट (एसपीसी) के सफल क्रियान्वयन हेतु सूरजपुर जिले के 05 विद्यालयों का चयन किया गया है। इन चयनित स्कूलों के प्राचार्यो की बैठक सोमवार 14 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा ने अपने कार्यालय में ली और स्टूडेंट पुलिस कैडेट के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी एवं प्राचार्यो से चर्चा कर बेहतर क्रियान्वयन के सुझाव लिए।
बैठक में एसपी श्री कुकरेजा ने कहा कि एसपीसी का मुख्य उद्देश्य स्कूली छात्रों को जिम्मेदार नागरिक बनाना एवं उनमें कानून के प्रति सम्मान व नागरिक संवेदनाएं पैदा करना है। इस वर्ष 5 चयनित स्कूलों के करीब 150 छात्र-छात्राओं का चयन स्टूडेंट पुलिस कैडेट के लिए किया जाएगा जिन्हें इनडोर व आउटडोर प्रशिक्षण जल्द प्रारंभ की जाएगी। इन कैडेटों को पुलिस की भूमिका और उनके कार्यो के बारे में बताया जाएगा।
बैठक में एसपीसी के नोडल अधिकारी सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु, प्राचार्य डी.के.साहू, लेफ सिंह, अन्नू कांडे, सुचित्रा खलखो, शिक्षक शोभना रंजीत, योगेश पाण्डेय एवं आरक्षक श्याम सुन्दर सोनी उपस्थित रहे।