सोमवार, 14 अक्तूबर 2019

पुलिस अधीक्षक ने स्टूडेंट पुलिस कैडेट के चयनित स्कूलों के प्राचार्यो की ली बैठक.............

एसपीसी हेतु 5 विद्यालयों से चयनित किए जायेंगे 150 छात्र-छात्राए

सूरजपुर। भारत सरकार केन्द्रीय गृह मंत्रालय की महत्वकांक्षी योजना स्टूडेंट पुलिस कैडेट (एसपीसी) के सफल क्रियान्वयन हेतु सूरजपुर जिले के 05 विद्यालयों का चयन किया गया है। इन चयनित स्कूलों के प्राचार्यो की बैठक सोमवार 14 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा ने अपने कार्यालय में ली और स्टूडेंट पुलिस कैडेट के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी एवं प्राचार्यो से चर्चा कर बेहतर क्रियान्वयन के सुझाव लिए।
बैठक में एसपी श्री कुकरेजा ने कहा कि एसपीसी का मुख्य उद्देश्य स्कूली छात्रों को जिम्मेदार नागरिक बनाना एवं उनमें कानून के प्रति सम्मान व नागरिक संवेदनाएं पैदा करना है। इस वर्ष 5 चयनित स्कूलों के करीब 150 छात्र-छात्राओं का चयन स्टूडेंट पुलिस कैडेट के लिए किया जाएगा जिन्हें इनडोर व आउटडोर प्रशिक्षण जल्द प्रारंभ की जाएगी। इन कैडेटों को पुलिस की भूमिका और उनके कार्यो के बारे में बताया जाएगा।
बैठक में एसपीसी के नोडल अधिकारी सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु, प्राचार्य डी.के.साहू, लेफ सिंह, अन्नू कांडे, सुचित्रा खलखो, शिक्षक शोभना रंजीत, योगेश पाण्डेय एवं आरक्षक श्याम सुन्दर सोनी उपस्थित रहे।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।