गुरुवार, 24 अक्तूबर 2019

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर धनतेरस व दीपावली त्यौहार सुरक्षित व शांतिपूर्वक मनाने पुलिस ने ली शांति समिति की बैठक..........



सादी वर्दी में पुलिस के जवान करेंगे बाजार में गश्त

संदिग्ध के दिखाई देने पर जानकारी दे पुलिस को

सूरजपुर। धनतेरस व दीपावली त्यौहार पर काफी संख्या में लोग खरीदारी के साथ-साथ पटाखा लेने निकलते है जिस कारण क्षेत्र में काफी भीड़-भाड़ होती है साथ कई स्थानों पर पटाखा लायसेंस धारकों के द्वारा पटाखा दुकान लगाई जाती है। धनतेरस एवं दीपावली त्यौहार शांतिपूर्वक एवं सुरक्षित मनाने हेतु गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों तथा पटाखा लाईसेंसधारियों की शांति समिति की बैठक लेने के निर्देश पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा ने जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को दिए थे।
निर्देश के परिपालन में गुरूवार 24 अक्टूबर को जिले के थाना-चौकी प्रभारियों ने क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों तथा पटाखा लाईसेंस धारकों का शांति समिति की बैठक आयोजन किया। बैठक में पुलिस ने धनतेरस एवं दीपावली त्यौहार शांतिपूर्वक एवं सुरक्षित तरीके से मनाने की समझाईश दी गई। भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने के दौरान सुरक्षा बरतने, पटाखों को आग और ज्वलनशील पदार्थ से दूर रखने, छोटे बच्चों को पटाखे अपनी निगरानी में जलाने, पटाखे जलाते समय सुरक्षित दूरी पर खड़े रहने, भीड़-भाड़ वाले स्थानों, संकरी गलियों या घर में पटाखे नहीं जलाने की समझाईश दी। बैठक में फटाका लायसेंस धारकों को खुले सुरक्षित स्थान पर फटाका दुकान लगाने, फटाका दुकानों में रेत, पानी सहित आवश्यक अन्य सुरक्षात्मक उपाए किए जाने की समझाईश दी गई।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा ने कहा कि धनतेरस और दीपावली त्यौहार के दौरान बाजार में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस के अधिकारी-कर्मचारियों को सादी वर्दी में बाजार में गश्त पर रहेंगे। इसके अलावा विभिन्न स्थानों, भीड़-भाड़ वाले जगहों व प्रमुख चौक-चौहारों पर पुलिस तैनात रहेगी। किसी भी संदिग्ध के दिखाई देने पर उसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दी जाए।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।