सूरजपुर। 11 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा ने जिले के थाना-चौकी प्रभारियों की क्राईम मीटिंग ली थी जिसमें उन्होंने नशे के कारोबार को जड़ से उखाड़ फेकने, इस कारोबार में लिप्त लोगों के विरूद्व सख्त व प्रभावी कार्यवाही करने तथा क्षेत्र में सूचना तंत्र को मजबूत बनाने के निर्देश दिए थे।
इसी परिपेक्ष्य में रविवार 13 अक्टूबर को थाना प्रभारी रामानुजनगर गोपाल धुर्वे को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम शिवपुर निवासी सूरज प्रसाद धोबी उर्फ छेरका पिता धरमसाय काफी समय से अवैध नशीली दवाई बिक्री करने का काम करता है जो शिवपुर के तालाब के पास एक झोला में भारी मात्रा में अवैध नशीली दवाई रखकर बिक्री करने हेतु ग्राहक का इंतजार कर रहा है। सूचना मिलने ही थाना प्रभारी ने इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा को दी जिस पर उन्होंने पूर्ण सतर्कता बरतते हुए घेराबंदी कर उसे पकड़ने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में रामानुजनगर थाना प्रभारी गोपाल धुर्वे पुलिस टीम के साथ मुखबीर के बताए अनुसार शिवपुर तालाब के पास घेराबंदी कर सूरज प्रसाद धोबी उर्फ छेरका को सफेद रंग के झोले के साथ पकड़ा, झोला की तलाशी लिए जाने पर उसमें 144 नग नशीली दवाई कैप्सूल कीमत 1 हजार रूपये का पाया गया जिसे जप्त कर धारा 21बी एनडीपीएस एक्ट के तहत् कार्यवाही कर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि नशीली दवाई को कोरिया जिला से लाकर रामानुजनगर क्षेत्र में नशेड़ी प्रवृत्ति के लोगों को बेचता था।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर गोपाल धुर्वे, एएसआई हीरालाल साहू, प्रधान आरक्षक रविन्द्र भारती, देवनारायण यादव, आरक्षक अकरम मोहम्मद, संतोष ठाकुर व महिला आरक्षक तेरेशा तिग्गा सक्रिय रहे।