सूरजपुर। पुलिस के जवानों को उन्हें कार्यस्थल पर किसी प्रकार की परेशानी, आवश्यकता अथवा समस्या के समुचित निराकरण के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा ने मंगलवार 15 अक्टूबर को जिला पुलिस कार्यालय के सभाकक्ष में पुलिस जवानों की गुजारिशे की सुनवाई की गई।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री कुकरेजा ने बारी-बारी से पुलिस कर्मचारियों की गुजारिशे सुनी जिसमें सर्वाधिक गुजारिश शासकीय आवास गृह उपलब्ध कराने को लेकर था। कई पुलिस कर्मचारियों ने आवास सुधार कार्य की आवश्यकता बतलाई जिस पर पुलिस अधीक्षक ने पुराने आवासों को जल्द मरम्मत कराए जाने की जानकारी दी। इसके अलावा भी कई अन्य गुजारिशे भी सुनकर उसका निराकरण किया।
पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा ने बताया कि पुलिस लाईन सूरजपुर में मुख्यमंत्री आवास योजनान्तर्गत अराजपत्रित अधिकारी हेतु 24 एवं प्रधान आरक्षक व आरक्षक हेतु 144 नग आवासगृह का निर्माण कार्य पूर्णता पर है। आवास हेतु प्राप्त आवेदनों पर विचारोपरांत नियमानुसार आबंटित किए जाने हेतु समिति का गठन किया गया है जो पूर्ण सतर्कता के साथ जरूरतमंद पुलिस कर्मचारियों को आवासगृह आबंटित करने हेतु अपनी अनुशंसा प्रस्तुत करेगी।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, स्टेनो पुष्पेन्द्र शर्मा, प्रधान आरक्षक रौशन टण्डन, आरक्षक बृजभवन कंवर, परमेश्वर सिंह, रिबेश कुमार, निर्मल राजवाड़े, सुनील मिंज, मंजीत तिर्की, महिला आरक्षक नमिता राज, पार्वती मिंज, सत्यनारायण सिंह, महेश साहू, संतोष कुंवर, दिनेश मिंज, अशोक कुजूर, चंदन सिंह, रविनंद सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मचारीगण उपस्थित रहे।