सूरजपुर।सूरजपुर जिले के 03 विधानसभा क्षेत्र में 710 मतदान केन्द्र है। 297 मतदान दल 18 नवम्बर को एवं शेष 413 मतदान दल को 19 नवम्बर को पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के साथ मतदान केन्द्र हेतु रवाना कर दिया गया है। 04 प्रेमनगर विधानसभा क्षेत्र में 43 मतदान केन्द्र, 05 भटगांव विधान सभा क्षेत्र में 116 मतदान केन्द्र एवं 06 भटगांव विधान सभा क्षेत्र में 64 मतदान केन्द्र संवेदनशील है। कुल 223 संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल ने जिला पुलिस बल के अलावा केन्द्रीय अद्र्वसैनिक बल के एक हाफ सेक्शन बल की ड्यूटी लगाई है। जिले के 3 विधानसभा क्षेत्रों के सम्पूर्ण पोलिंग बूथों की सुरक्षा व्यवस्था हेतु केन्द्रीय अद्र्वसैनिक बल की 3 कंपनी को एरिया डोमिनेशन एवं शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न कराए जाने हेतु लगाई गई है इन कंपनियों को जिले के 03 एसआई के द्वारा गाईड किया जा रहा है।
एसपी सूरजपुर श्री जायसवाल के द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2018 अन्तर्गत इकाई के संवेदनशील क्षेत्रों को दृष्टिगत् रखते हुये 19 से 21 नवम्बर 2018 तक इकाई में पदस्थ 08 राजपत्रित अधिकारियों को उनके क्षेत्र संवेदनशीलता अनुसार पूरे क्षेत्र में भ्रमण करते हुये सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया है जिनमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर मो.नं. 9497193901 को प्रतापपुर, खड़गवां, सीएसपी डी.के.सिंह 9479193902 को सूरजपुर, विश्रामपुर, बसदेई, करंजी, एसडीओपी ओड़गी धु्रवेश जायसवाल 8770983613 को चांदनी, मोहरसोप, एसडीओपी सूरजपुर मनोज धु्रव 9479191176 को जयनगर, लटोरी, एसडीओपी प्रतापपुर राकेश पाटनवार 7354033066 को रमकोला, चंदौरा, रेवटी, डीएसपी लाईन प्रकाश सोनी 8966023858 को भटगांव, झिलमिली, चेन्द्रा, एसडीओपी प्रेमनगर चंचल तिवारी 7987598600 को रामानुजनगर, प्रेमनगर, तारा एवं डीएसपी अजाक बालसाय केरकेट्टा 8827789000 को ओड़गी, कुदरगढ़ के सम्पूर्ण मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने की जिम्मेदारी दी गई है।
साथ ही प्रतापपुर क्षेत्र में सहायक सेनानी 10वीं वाहिनी छसबल सूरजपुर एमानुएल खलखो, सहायक सेनानी 10वीं वाहिनी छसबल सूरजपुर महिपाल सिंह रावत को रामानुजनगर क्षेत्र एवं उप सेनानी 20वीं वाहिनी छसबल महासमुन्द सुरजन राम भगत को जिला मुख्यालय में चुनाव सेल, कन्ट्रोल एवं स्ट्रांग रूम में ड्यूटी लगाई है।
विधानसभा चुनाव ड्यूटी हेतु जिले में 22 कंपनियां आई हुई है।विधानसभा चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल के मार्गदर्शन में सूरजपुर जिले के थाना व चौकी क्षेत्र के शहरी, ग्रामीण एवं दूरस्थ ग्रामीण अंचलों में जिला पुलिस बल एवं केन्द्रीय अर्धसैनिक बल के द्वारा पैदल एवं वाहन से सशस्त्र फ्लैग मार्च किया जा रहा है ।