पुलिस ने दिया संदेश * हमारा उद्देश्य सरल, सुगम एवं सुघ्घर मतदान *
सूरजपुर।आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक व निर्विध्न सम्पन्न कराने को लेकर शुक्रवार को सूरजपुर पुलिस के द्वारा नगर सहित जिले के थाना क्षेत्रों में पुलिस अधिकारियों द्वारा सशस्त्र पुलिस बल के साथ फ्लैगमार्च निकाला गया।
विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने, चुनाव निर्विध्न सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिले के थाना व चौकी प्रभारियों को उनके क्षेत्र में चुनाव ड्यूटी हेतु आए हुए केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल के जवानों के साथ नगर एवं ग्रामों में पैदल एवं वाहन से सशस्त्र फ्लैग मार्च करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल ने दिए थे।
शुक्रवार 16 नवम्बर को सूरजपुर जिले के थाना चौकी प्रभारियों के द्वारा केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल के जवानों के साथ नगर एवं ग्राम में पैदल एवं वाहन से सशस्त्र फ्लैग मार्च कर आमजन में सुरक्षा का संदेश दिया गया एवं आगामी दिनों में होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान करने का आव्हान किया गया। चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन की तैयारी लगातार चल रही है। मतदान केन्द्र से लेकर ग्रामों में अपराधिक गतिविधियों में शामिल आदतन अपराधियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है। बार्डर में लगातार नाकेबंदी कर वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है।