सोमवार, 10 दिसंबर 2018

चोरी के 3 आरोपी गिरफ्तार


सूरजपुर।विगत कई दिनों से थाना भटगांव क्षेत्र के कालरी एवं साईडिंग क्षेत्र में लगातार केबल तार व आफिस के ताला तोड़कर चोरी किया जा रहा था, गत् 8 दिसम्बर को एसईसीएल के सब एरिया मैनेजर के लिखित रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धारा 379 के तहत् मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर के निर्देश पर तत्काल आरोपियों की पता तलाश की जा रही थी इसी दौरान पुराने केेबल चोरों के सक्रिय होने की सूचना मिलने पर आरोपियों के मिलने के हर संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई जो आरोपी विनोद अगरिया निवासी कसलगिरी, थाना जयनगर, राम अवतार राजवाड़े निवासी चुनगड़ी, भीखू बरगाह निवासी लक्ष्मीपुर को पकड़कर पूछताछ किया गया जिन्होंने एसईसीएल भटगांव क्षेत्र के महान 1 कोयला खदान व साईडिंग क्षेत्र से 50 मीटर केबल तार कीमत 16 हजार रूपये का चोरी करना स्वीकार किये जो अपने साथ अन्य 4 लोगों को होना बताया। आरोपी विनोद अगरिया व राम अवतार से 17.17 मीटर केबल तार कीमत 12 हजार रूपये का जप्त किया गया एवं भीखू बरगाह को चोरी का केबल तार को ढोने का काम करता था। पुलिस ने तीनों के गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। प्रकरण के अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी भटगांव किशोर केंवट, एएसआई रविन्द्र प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक सुभाष ठाकुर, आरक्षक सुशील मिश्रा, संतोष जायसवाल, विनोद सिंह, राधेश्याम साहू, अवधेश कुशवाहा एवं सैनिक क्षत्रपति राजवाड़े सक्रिय रहे।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।