सूरजपुर पुलिस की कार्यवाही
यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले सवारी वाहन चालकों पर होगी कार्यवाही
सूरजपुर।पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल ने जिले के थाना/ चौकी एवं यातायात प्रभारी को यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों, बिना नंबर, ओव्हर लोड, दो पहिया वाहन में तीन सवारी, बिना दस्तावेज एवं बिना डाईविंग लायसेंस के वाहन चलाने वालों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे।
शनिवार 3 नवम्बर को डीएसपी मुख्यालय निमिषा पाण्डेय सूरजपुर से अम्बिकापुर शासकीय कार्य से जा रही थी तभी सेवाकुंज बाईपास के पास सवारी जीप वाहन क्रमांक सीजी 16/8124 के चालक के द्वारा क्षमता से अधिक करीब 15 लोगों को वाहन में बैठाकर ले जा रहा था जिसे डीएसपी श्रीमती पाण्डेय ने रोका और चालक से वाहन के दस्तावेज की मांग किया, वाहन चालक के द्वारा वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर यातायात प्रभारी आर.सी.राय को तत्काल मौके पर बुलाया और विधिवत् कार्यवाही करने के निर्देश दिए। यातायात प्रभारी के द्वारा जीप क्रमांक सीजी 16/8124 को जप्त कर चालक के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कार्यवाही किया है जिसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।
346 वाहन चालकों पर एम.व्ही.एक्ट के तहत् कर 76 हजार रूपये वसूल की गई समन शुल्क।
शनिवार 3 नवम्बर को सूरजपुर जिले के थाना/चौकी व यातायात पुलिस के द्वारा यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले के 346 वाहन चालकों के विरूद्व मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कार्यवाही कर 76 हजार रूपये समन शुल्क अर्जित किया है।