* महिलाओं का मतदान बढ़ाने चुनाव अायोग का नया प्रयोग
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 के लिए द्वितीय चरण के चुनाव की तैयारियाँ पूरी हो चुकी है। इस बार महिला मतदाताओं को मतदान करने में सहूलियत हो इसलिए निर्वाचन आयोग द्वारा संगवारी मतदान केंद्र बनाया गया है। सूरजपुर जिले के विश्रामपुर क्षेत्र में प्रेमनगर विधानसभा के लिए शिवनंदनपुर के मतदान केंद्र क्रमांक 98-क को संगवारी मतदान केंद्र बनाया गया है। मतदान दिवस की पूर्व संध्या को पुलिस पर्यवेक्षक श्री संदीप सिंह चौहान ने इस बूथ का निरीक्षण किया। अपने निरीक्षण में उन्होंने सभी मतदान कर्मियों व पुलिस कर्मचारियों को बूथ में मुस्तैद पाया। उन्होंने कर्मचारियों को सही और निष्पक्ष रहकर कार्य करने के लिये प्रोत्साहित भी किया। आपको बता दें कि इस पोलिंग बूथ का नाम संगवारी मतदान केंद्र दिया गया है, जो केवल महिलाओं के लिए बनाया गया है। इस पोलिंग बूथ में मतदानकर्मी से लेकर सुरक्षाकर्मी तक केवल महिलाओं को ही तैनात किया गया है।महिलाओं में जागरुकता बढ़ाने के लिए चुनाव अायोग ने यह अभिनव कदम उठाया है। प्रथम चरण के मतदान में इसके सकारात्मक नतीजे देखने को मिले थे।