सोमवार, 19 नवंबर 2018

पुलिस पर्यवेक्षक ने किया संगवारी मतदान केंद्र का निरीक्षण





* महिलाओं का मतदान बढ़ाने चुनाव अायोग का नया प्रयोग

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 के लिए द्वितीय चरण के चुनाव की तैयारियाँ पूरी हो चुकी है। इस बार महिला मतदाताओं को मतदान करने में सहूलियत हो इसलिए निर्वाचन आयोग द्वारा संगवारी मतदान केंद्र बनाया गया है। सूरजपुर जिले के विश्रामपुर क्षेत्र में प्रेमनगर विधानसभा के लिए शिवनंदनपुर के मतदान केंद्र क्रमांक 98-क को संगवारी मतदान केंद्र बनाया गया है। मतदान दिवस की पूर्व संध्या को पुलिस पर्यवेक्षक श्री संदीप सिंह चौहान ने इस बूथ का निरीक्षण किया। अपने निरीक्षण में उन्होंने सभी मतदान कर्मियों व पुलिस कर्मचारियों को बूथ में मुस्तैद पाया। उन्होंने कर्मचारियों को सही और निष्पक्ष रहकर कार्य करने के लिये प्रोत्साहित भी किया। आपको बता दें कि इस पोलिंग बूथ का नाम संगवारी मतदान केंद्र दिया गया है, जो केवल महिलाओं के लिए बनाया गया है। इस पोलिंग बूथ में मतदानकर्मी से लेकर सुरक्षाकर्मी तक केवल महिलाओं को ही तैनात किया गया है।महिलाओं में जागरुकता बढ़ाने के लिए चुनाव अायोग ने यह अभिनव कदम उठाया है। प्रथम चरण के मतदान में इसके सकारात्मक नतीजे देखने को मिले थे।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।