1 लाख 40 हजार 3 सौ रूपये समन शुल्क किया गया वसूल ।
सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल के निर्देश पर जिले की पुलिस इन दिनों सड़क दुर्घटना रोकने हेतु लगातार प्रयासरत् है साथ ही यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कार्यवाही भी कर रही है। एसपी सूरजपुर श्री जायसवाल के मार्गदर्शन में जिले के थाना, चौकी एवं यातायात पुलिस की टीमों के द्वारा रविवार 9 दिसम्बर को सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाकर 240 वाहन चालकों को बिना हेलमेट लगाये दो पहिया वाहन चलाने एवं 95 ऐसे वाहन चालक जो बिना लाईसेंस, बिना नंबर एवं यातायात नियमों का उल्लघंन करने पर उनके विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कार्यवाही करते हुये 1 लाख 40 हजार 3 सौ रूपये समन शुल्क अर्जित कर शासन के कोष में जमा किया।
उल्लेखनीय है कि चुनाव की तैयारी के दौरान सूरजपुर जिले की पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले कुल 22 हजार 2 सौ 87 लोगों के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कार्यवाही कर 48 लाख 29 हजार 420 रूपये समन शुल्क अर्जित कर शासन के कोष में जमा किया है।
कार्यवाही के दौरान पुलिस के द्वारा वाहन चालकों को सड़क पर चलने के दौरान सजग रहने की समझाईश दी जा रही है ताकि सामने वाले की गलती के बाद भी खुद को दुर्घटना से बचाया जा सके। पुलिस ने लोगों को समझाईश देते हुये यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। सड़क दुर्घटना में घायल होने वालों में सबसे अधिक संख्या युवाओं की होती है जो यातायात नियमों की अनदेखी करते है जिस कारण भी सड़क दुर्घटनाएं होती है। यातायात पुलिस ने हेलमेट लगाकर वाहन चलाने वालों को प्रोत्साहित करने हेतु टाॅफी भी वितरित की।