* माध्यमिक शाला करसू स्कूल में चले रहे 30 दिवसीय निःशुल्क ताईक्वान्डो प्रशिक्षण का समापन 2 फरवरी को होगा।
* समापन में पुलिस अधिकारी रहेंगे मौजूद।
सूरजपुर जिले में स्कूली छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से माध्यमिक शाला करसू प्रांगण में 5 जनवरी से चल रहे 30 दिवसीय निःशुल्क ताईक्वान्डो प्रशिक्षण का समापन 2 फरवरी को होना है। समापन कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु प्रधान पाठक सीमांचल त्रिपाठी के द्वारा पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल से अनुरोध किये जाने पर उन्होंने न केवल कार्यक्रम में आने की सहमति दी बल्कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर एवं डीएसपी मुख्यालय निमिषा पाण्डेय को भी उपस्थित रहने को कहा। ज्ञात हो कि करसू स्कूल प्रागंण में चल रहे निःशुल्क ताईक्वान्डो प्रशिक्षण में माध्यमिक शाला करसू, हायर सेकेण्डरी स्कूल करवां एवं गीताजली पब्लिक स्कूल करवां के 450 छात्राएं आत्मनिर्भर का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। प्रशिक्षण की बारीकीयों को देखकर स्कूल के छात्र भी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। इस दौरान व्याख्याता सतीश भारद्वाज एवं शिक्षक अंजूलता भारद्वाज उपस्थित रहे।