गुरुवार, 31 जनवरी 2019

ताईक्वान्डो प्रशिक्षण के समापन में पुलिस अधिकारी रहेंगे मौजूद।


* माध्यमिक शाला करसू स्कूल में चले रहे 30 दिवसीय निःशुल्क ताईक्वान्डो प्रशिक्षण का समापन 2 फरवरी को होगा।
* समापन में पुलिस अधिकारी रहेंगे मौजूद।

सूरजपुर जिले में स्कूली छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से माध्यमिक शाला करसू प्रांगण में 5 जनवरी से चल रहे 30 दिवसीय निःशुल्क ताईक्वान्डो प्रशिक्षण का समापन 2 फरवरी को होना है। समापन कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु प्रधान पाठक सीमांचल त्रिपाठी के द्वारा पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल से अनुरोध किये जाने पर उन्होंने न केवल कार्यक्रम में आने की सहमति दी बल्कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर एवं डीएसपी मुख्यालय निमिषा पाण्डेय को भी उपस्थित रहने को कहा। ज्ञात हो कि करसू स्कूल प्रागंण में चल रहे निःशुल्क ताईक्वान्डो प्रशिक्षण में माध्यमिक शाला करसू, हायर सेकेण्डरी स्कूल करवां एवं गीताजली पब्लिक स्कूल करवां के 450 छात्राएं आत्मनिर्भर का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। प्रशिक्षण की बारीकीयों को देखकर स्कूल के छात्र भी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। इस दौरान व्याख्याता सतीश भारद्वाज एवं शिक्षक अंजूलता भारद्वाज उपस्थित रहे।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।