सूरजपुर । पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल के मार्गदर्शन में चले रहे सूरजपुर पुलिस प्रीमियर लीग के तीसरे दिन गुरूवार 17 जनवरी को 5 मैचे खेले गये। सहयोग के बैनर तले आयोजित प्रतियोगिता में खेले गये मैचों में घाट पेण्डारी न्यायालय एवं कालीघाट 10वीं वाहिनी छसबल के बीच हुए मैच में घाट पेण्डारी न्यायालय की टीम ने लक्ष्य का पीछा कर जीत दर्ज किया, मैच में मैन ऑफ द मैच आशीष विश्वकर्मा रहे। इसी प्रकार नेहरूपार्क हाईस्कूल व शिवरिया स्वास्थ्य विभाग के बीच हुए मैच में नेहरूपार्क हाईस्कूल की टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज किया, इस मैच के मैन आफ दे मैच राजेश रहे। कुमेली थाना रामानुजनगर व ब्लैक डायमण्ड एसईसीएल विश्रामपुर के बीच चली मैच में ब्लैक डायमण्ड एसईसीएल की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुये 94 रन का लक्ष्य रखा जिसके जवाब में कुमेली थाना रामानुजनगर की टीम ने 93 रन ही बना सकी। ब्लैक डायमण्ड एसईसीएल विश्रामपुर की टीम 1 रनों से जीत दर्ज किया इस मैच के मैन ऑफ द मैच सिमोन रहे जिन्होंने 18 रन बनाये एवं 2 विकेट लिये। शिवपार्क महाविद्यालय एवं बांक थाना ओड़गी के बीच हुये मैच शिवपार्क महाविद्यालय की टीम ने जीत दर्ज किया इस मैच के मैन ऑफ द मैच विनय रहे। सीतालेखनी व्यापारी संघ व तमोर पिंगला थाना रमकोला के बीच चले मैच में व्यापारी संघ ने निर्धारित 10 ओव्हरों में 8 विकेट के नुकसान पर 52 रन बनाये जिसके जवाब में तमोर पिंगला थाना रमकोला की टीम ने महज 2.3 ओव्हरों में 56 रन बनाकर जीत दर्ज किया, मैच के मैन आफ द मैच नरेन्द्र सिंह रहे जिन्होंने 44 रन बनाये व 1 विकेट भी लिये।
इन मैचों का आनंद लेने वे टीमों को उत्साह बढ़ाने एसईसीएल विश्रामपुर जी.एम. सतीश श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर, सीएसपी डी.के.सिंह, एसडीओपी मनोज ध्रुव, चंचल तिवारी, राकेश पाटनवार, डाॅ. ध्रुवेश जायसवाल, डीएसपी अजाक बालसाय केरकेट्टा, डीएसपी रामश्रृंगार यादव, के.के.सिंह, दुर्गाशंकर दीक्षित, राजू सिंह, सुनील अग्रवाल, अजय गुप्ता सहित भारी संख्या में गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहे।