सोमवार, 14 जनवरी 2019

मकर संक्रान्ती के दौरान सूरजपुर पुलिस ने की चाक चौबंद व्यवस्था


 सूरजपुर ।मकर संक्रांति पर्व के दौरान जिला सूरजपुर व अन्य जिलों तथा राज्यों से काफी संख्या में लोग सूरजपुर जिले के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर इकट्ठा होकर जलाशय, नदियों एवं झरनों में पवित्र स्नान करते है, इस दौरान लोगों की अत्यधिक भीड़ होती है इस दौरान आमजन की सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल के द्वारा जिले के सभी थाना व चौकी प्रभारियों को जल प्रपात, पिकनिक स्पार्ट, जलाशय, झरनों एवं पर्यटन स्थलों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की ड्यूटी लगाने, गोताखोर की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के अलावा संबंधित क्षेत्र के थाना व चौकी प्रभारियों को इसकी निगरानी करने के निर्देश दिये थे।
जिले के चांदनी थाना क्षेत्र अन्तर्गत रकसगण्डा जल प्रपात, चेन्द्रा के सारासोर, रामानुजनगर के कुमेली फाल व अन्य जलाशय, नदियों एवं झरनों में काफी संख्या में लोगों के द्वारा पवित्र स्नान किया गया इस दौरान पुलिस ने गोताखोर भी तैनात किये थे। खासकर रकसगण्डा जल प्रतात में करीब 5 हजार लोगों की भीड़ थी, रकसगण्डा में मेले का आयोजन भी होता है जिसमें मध्यप्रदेश राज्य से भी काफी संख्या में लोग यहां पहुंचते है। इन सभी स्थानों पर सूरजपुर पुलिस ने चाक चौबंद व्यवस्था की थी।


'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।