सूरजपुर ।मकर संक्रांति पर्व के दौरान जिला सूरजपुर व अन्य जिलों तथा राज्यों से काफी संख्या में लोग सूरजपुर जिले के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर इकट्ठा होकर जलाशय, नदियों एवं झरनों में पवित्र स्नान करते है, इस दौरान लोगों की अत्यधिक भीड़ होती है इस दौरान आमजन की सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल के द्वारा जिले के सभी थाना व चौकी प्रभारियों को जल प्रपात, पिकनिक स्पार्ट, जलाशय, झरनों एवं पर्यटन स्थलों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की ड्यूटी लगाने, गोताखोर की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के अलावा संबंधित क्षेत्र के थाना व चौकी प्रभारियों को इसकी निगरानी करने के निर्देश दिये थे।
जिले के चांदनी थाना क्षेत्र अन्तर्गत रकसगण्डा जल प्रपात, चेन्द्रा के सारासोर, रामानुजनगर के कुमेली फाल व अन्य जलाशय, नदियों एवं झरनों में काफी संख्या में लोगों के द्वारा पवित्र स्नान किया गया इस दौरान पुलिस ने गोताखोर भी तैनात किये थे। खासकर रकसगण्डा जल प्रतात में करीब 5 हजार लोगों की भीड़ थी, रकसगण्डा में मेले का आयोजन भी होता है जिसमें मध्यप्रदेश राज्य से भी काफी संख्या में लोग यहां पहुंचते है। इन सभी स्थानों पर सूरजपुर पुलिस ने चाक चौबंद व्यवस्था की थी।