रविवार, 13 जनवरी 2019

ग्रामीण क्षेत्र से चुनकर आते है प्रतिभावान खिलाड़ी - पुलिस अधीक्षक सूरजपुर



सूरजपुर।नवयुवक मण्डल हर्राटिकरा के द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका शनिवार को पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल के मुख्य आतिथ्य में शुभारंभ हुआ। शुभारंभ मैच दुग्गा एवं अम्बिकापुर पश्चित के बीच हुई जिसमें दुग्गा की टीम ने 2-0 से विजय हासिल की। 
इस दौरान मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल ने कहा कि युवा वर्ग के लिये खेल मानसिक एवं शारीरिक तौर पर उर्जा के लिये महत्वपूर्ण माना गया है, फुटबाल प्रतियोगिता एक बहुत रोमांचक खेल है, प्रतियोगिता को टीम भावना के साथ खेलने, इस प्रकार के आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्रों से प्रतिभावान खिलाड़ी चुनकर आते है जो गांव सहित जिले का नाम रौशन करते है। एसपी श्री जायसवाल ने खिलाड़ियों का उत्सावर्धन करते हुये उन्हें शुभकामनाएं दी।
इस दौरान एसडीओपी सूरजपुर मनोज ध्रुव, रमेश दनौदिया, सुभाष गोयल दुर्गाशंकर दीक्षित, राजू सिंह, नरेन्द्र जैन, चंदन सिंह, नरसिंह नारायण, रैफरी राॅकी लाम्बा, थाना प्रभारी विश्रामपुर कपिल देव पाण्डेय, थाना प्रभारी जयनगर गोपाल ध्रुव, एसआई विनित पाण्डेय, प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे टीम के खिलाड़ीगण सहित काफी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

अखबार से..... 



'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।