* जलप्रपात का 90 प्रतिशत पानी का बहाव किया जा चुका है डायवर्ट।
सूरजपुर/चांदनी। गत् 20 जनवरी को जयन्त कालरी मध्यप्रदेश निवासी 8 वर्षीय मानवी ठक्कर पिता लीलाधर ठक्कर दुर्घटनावश रकसगण्डा जलप्रपात में गिर गई थी। जिसकी पिछले कई दिनों से सूरजपुर पुलिस, गोताखोरों, तैराको एवं परिजनों द्वारा लगातार तलाश की जा रही थी किन्तु मानवी ठक्कर का पता नहीं चल पाया। जिसकी जानकारी पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री माननीय श्री टी.एस.सिंहदेव को मिलने पर उन्होंने त्वरित एनडीआरएफ की टीम से मानवी ठक्कर की खोजबीन कराने हेतु आवश्यक पहल किया गया जिसके फलस्वरूप कटक उड़ीसा की एनडीआरएफ की टीम जो बेमेतरा में थी वहां से एनडीआरएफ के निरीक्षक चंदन कुमार शाह सहित 18 सदस्यीय टीम सूरजपुर जिले के रकसगण्डा जलप्रपात पहुंच चुकी है। सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री हिमांशु गुप्ता के द्वारा पल-पल की प्रोग्रेस रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल से ली जा रही है एवं एनडीआरएफ की टीम को हरसंभव मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है।
रकसगण्डा जलप्रपात में विगत् 2 दिनों से हुई बारीश के कारण काफी पानी का बहाव तेज हो गया था जिससे खोजबीन में बाधा उत्पन्न हो रही थी। जलप्रपात के तेज बहाव को रोकने हेतु एनडीआरएफ, स्थानीय पुलिस व ग्रामवासियों के सहयोग से करीब 7-8 हजार सैंड बोरी से जलप्रताप के तेज बहाव को करीब 90 प्रतिशत डायर्वट कर दिया गया है और एनडीआरएफ की टीम जलप्रपात के भीतर जाकर खोजबीन कर रहा है। पानी डायर्वट करने के कार्य में तेजी लाने आज पोकलेन की मदद् भी ली गई। 8 वर्षीय मानवी की खोजबीन के दौरान प्रतिदिन ठक्कर परिवार के 60-70 परिजन लगातार अपनी उपस्थित बनाये हुये है। खोजबीन का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
खोजबीन के दौरान एसडीओपी ओड़गी डाॅ. ध्रुवेश जायसवाल, एनडीआरएफ के निरीक्षक चंदन कुमार शाह की पूरी टीम, थाना प्रभारी चांदनी विकेश तिवारी, मध्यप्रदेश के जिन्दनगर थाना प्रभारी अरूण पाण्डेय, शासन चैकी के बालेन्द्र त्यागी, जिला प्रशासन के अधिकारी सहित काफी संख्या में ग्रामीणजन खोजबीन में लगे हुये है।