⚛ प्रत्येक थाना क्षेत्र के प्रतिभावान छात्र/छात्राएं किये जायेंगे सम्मानित।
सूरजपुर। स्कूली बच्चों की छुपी हुई प्रतिभा को उभारने, आगामी समय में उन्हें विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी एवं प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेने हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल ने जिले के थाना/चौकी प्रभारियों को उनके क्षेत्र में स्थित विद्यालय एवं महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं का सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन करने के निर्देश दिये थे।
इसी परिपेक्ष्य में सोमवार 28 जनवरी को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्रीमती मेघा टेंभुरकर के मार्गदर्शन में डीएसपी मुख्यालय निमिषा पाण्डेय, एसडीओपी प्रेमनगर चंचल तिवारी एवं एसडीओपी सूरजपुर मनोज ध्रुव के नेतृत्व में जिले के थाना चौकी प्रभारियों के द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के अन्तर्गत विद्यालय एवं महाविद्यालयों में अध्ययनरत् छात्रा/छात्राओं के प्रतिभा को उभारने की अनोखी पहल करते हुये सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया। पुलिस के द्वारा कराये गये इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालय व महाविद्यालय के करीब 8 हजार स्कूली छात्र/छात्राएं ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता के आयोजन से स्कूली बच्चें काफी उत्साहित दिखे। प्रत्येक थाना चौकी क्षेत्र के प्रतिभावान छात्र/छात्राओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।