श्री कल्याण एलिसेला (भा.पु.से.) ने पुलिस अधीक्षक,जिला सूरजपुर का पदभार बुधवार, 31 मई 2023 को ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त उन्होंने जिला पुलिस कार्यालय के विभिन्न शाखाओं का जायजा लिया एवं शाखा प्रभारियों की बैठक लेकर उन्हें गंभीरतापूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए। श्री कल्याण एलिसेला 2011 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी है। इसके पूर्व वे पुलिस अधीक्षक बेमेतरा, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, बलौदाबाजार, सुकमा एवं बीजापुर के पद पर पदस्थ रहे है।