सूरजपुर। अवैध कार्यों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही को लेकर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल के निर्देश पर नशे के कारोबार से जुड़े लोगों पर लगातार कार्यवाही जारी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में बीते गुरूवार को थाना प्रतापपुर की पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर ग्राम गोटगवां में सफेद रंग के कार क्रमांक यूपी 96 बी 7893 सहित अम्बिकापुर निवासी पंकज शुक्ला पिता रविशंकर शुक्ला एवं अभिषेक सिंह पिता आदया प्रसाद का पकड़ा, जिनके कब्जे से 60 नग नशीली कोरेक्स कफ सिरप कीमत 10500 रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त कार कीमत 4 लाख रूपये का जप्त कर अपराध क्रमांक 63/22 धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रतापपुर किशोर केंवट, एसआई राजेश तिवारी, नवल किशोर दुबे, एएसआई बजरंगी लाल चौहान, प्रधान आरक्षक भागवत पैंकरा, आरक्षक अभय तिवारी, सत्य नारायण, अरविन्द पाण्डेय व अवधेश कुशवाहा सक्रिय रहे।