बुधवार, 30 मार्च 2022

फरार प्राचार्य की गिरफ्तारी पर इनाम घोषित, पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने जारी की उद्घोषणा

सूरजपुर। थाना झिलमिली में दर्ज धारा 354(क)(1)(2), 509 भादवि व 3(2)(व्ही)(आई) एससीएसटी एक्ट के प्रकरण में चन्द्रमेढ़ा के मामले में फरार प्राचार्य अरूण कुमार पाण्डेय की सूचना देने वाले को 5 हजार रूपये का नगद पुरस्कार दिया जायेगा। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने पुलिस रेग्युलेशन के पैरा क्र. 80-ए में निहित प्रावधानो के तहत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए उद्घोषणा किया है कि प्रकरण में फरार आरोपी के संबंध में जो कोई सार्थक सूचना देगा जिससे गिरफ्तारी हो सके, उसे उक्त नगद राशि दिया जायेगा। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा।
आरोपी के बारे में सूचना इन नंबरों दें:- पुलिस अधीक्षक कार्यालय सूरजपुर 07775-266265, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूरजपुर 7587293797, एसडीओपी ओड़गी 7000878116, पुलिस कन्ट्रोल रूम सूरजपुर 9572770004 एवं थाना प्रभारी झिलमिली के मो.नं. 7587399444 पर सूचना दिया जा सकता है।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।