सोमवार, 14 मार्च 2022

अभिव्यक्ति महिला जागरूकता कार्यक्रम के तहत महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण के लिए हुए विविध आयोजन

  • महिला सुरक्षा को लेकर हुए चित्रकारी एवं निबंध प्रतियोगिता में 300 बच्चों ने लिया हिस्सा
  • बालिकाओं ने महिला सुरक्षा और अधिकारों सहित विभिन्न आकर्षक चित्रकारी व निबंध का किया प्रदर्शन
  • पुलिस के अधिकारी-कर्मचारियों ने निकाली जागरूकता बाईक रैली
सूरजपुर। अभिव्यक्ति महिला जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ विश्व महिला दिवस के अवसर पर किया गया था जिसका समापन सोमवार 14 मार्च को हुआ। शुभारंभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश अग्रवाल ने थाना-चौकी प्रभारियों को पूरे सप्ताह महिला सुरक्षा से जुड़े विषयों पर अभियान चलाकर विभिन्न प्रकार के आयोजन करने एवं जागरूकता फैलाने के निर्देश दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन में जिले में अभिव्यक्ति महिला जागरूकता अभियान के तहत प्रतिदिन महिलाओं की सुरक्षा के विषयों को लेकर थाना-चौकी की पुलिस के द्वारा विभिन्न प्रकार के आयोजन किए गए। जिले में बड़ी तादात में छत्तीसगढ़ पुलिस के महिला सुरक्षा के लिए बनाए गए अभिव्यक्ति ऐप को महिलाओं के मोबाईल में इंस्टाल कराया गया और उसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। पुलिस के महिला अधिकारी स्कूल-कालेजों में जाकर अभिव्यक्ति कार्यक्रम में बारे में छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी गई। 
                जिले में महिला सुरक्षा विषय को लेकर निबंध एवं चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया जिसमें करीब 300 छात्राओं ने हिस्सा लिया जिसमें कई रोचक चित्रकारी एवं प्रेरणादायक निबंध प्राप्त हुए। सोमवार को इन चित्रकारी एवं निबंधों का प्रदर्शनी जिला पुलिस कार्यालय सूरजपुर में लगाया गया जिसका अवलोकन पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल सहित पुलिस अधिकारियों ने करते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए महिला सुरक्षा एवं उनके सशक्तिकरण संबंधी प्रेरणादायक विषयों को सामने लाने पर उन्हें बधाई दी। महिलाओं के लिए भयमुक्त वातावरण तथा सुरक्षा को लेकर पुलिस के अधिकारी-कर्मचारियों की बाईक रैली को पुलिस अधीक्षक ने झंडी दिखाकर रवाना किया। पुलिस की यह बाईक रैली जिला पुलिस कार्यालय से रवाना हुई और कोतवाली तक गई। समापन कार्यक्रम में निबंध व चित्रकारी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को पुलिस अधीक्षक ने उपहार भेंट किया वहीं चित्रकारी में प्रथम निहारिका सोनवानी एवं द्वितीय श्वेत सोभना कुजूर तथा निबंध प्रतियोगिता में प्रथम रेशमी सिंह एवं द्वितीय अनिता सिंह को उपहार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, एएसपी मुख्यालय पी.एस.महिलाने, डीएसपी नंदिनी ठाकुर, रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र कुर्रे, निरीक्षक धर्मानंद शुक्ला, स्थापना प्रभारी अखिलेश सिंह, अग्रिमा मिश्रा, एएसआई विराट विशी सहित पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी व प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चे व उनके परिजन मौजूद रहे। 

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।