नशे का 1 और सौदागर चढ़ा पुलिस के हत्थे
कोतवाली सूरजपुर पुलिस की कार्यवाही
अवैध कारोबारियों पर सख्त कार्यवाही हेतु दे पुलिस को सूचना
सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा के पदभार संभालते ही नशे के कारोबारियों पर लगातार कार्यवाही हो रही है इस हेतु उन्होंने जिले के थाना-चैकी को नशे के कारोबार को जड़ से उखाड फेंकने के दिशा में कडे़ निर्देश दिए थे। कोतवाली पुलिस ने एक नशे के सौदागर से 60 हजार कीमत के गांजा, नशीली इंजेक्शन, टेबलेट, कफ सिरप जप्त किया है। कुछ दिन पहले बसदेई पुलिस के द्वारा अन्तरराज्जीय नशीली दवा कारोबारियों पर कार्यवाही करते 5 आरोपियों से 25 लाख के नशीली दवाओं को जप्त करने में सफलता हासिल की थी।
नशे के सौदागरों पर सख्त कार्यवाही के इस अभियान के तहत् गत् दिवस को थाना प्रभारी सूरजपुर विकेश तिवारी को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि महुआपारा का संजय साहू अपने घर के पास सफेद रंग के झोला में मादक पदार्थ गांजा, नशीली दवाई व इंजेक्शन लेकर बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। थाना प्रभारी ने इसकी जानकारी से पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा को अवगत कराया जिस पर उन्होंने तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
कोतवाली की पुलिस टीम के द्वारा मुखबीर के बताए अनुसार महुआपारा निवासी संजय साहू के घर के पास पहुंची तभी पुलिस टीम को देखकर संजय साहू भागने लगा जिसे पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा जिसके पास से सफेद रंग के झोला में मादक पदार्थ गांजा 830 ग्राम, अल्प्राजोलम टेबलेट 4260 नग, वनरेक्स कफ सिरप 14 नग, एविल इंजेक्शन 13 नग एवं रेक्सोजेसिक इंजेक्शन 13 नग जिसकी कुल बाजारू कीमत 60 हजार रूपये का जप्त धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत् कार्यवाही करते हेतु महुआपारा निवासी 25 वर्षीय संजय साहू पिता लालजीत साहू को विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। सूरजपुर पुलिस लगातार नशे के कारोबार करने वाले लोगों के विरूद्व कार्यवाही कर रही है। अवैध कारोबारियों पर सख्त कार्यवाही हेतु पुलिस को सूचनाएं उपलब्ध कराए ताकि इस कारोबार से जुड़े लोगों पर सख्त कार्यवाही की जा सके।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर विकेश तिवारी, एसआई अजहरू उद्दीन, प्रधान आरक्षक बिसुनदेव पैंकरा, आरक्षक रामकुमार नायक, कैलाश यादव, रावेन्द्र पाल, रामदयाल राठिया व महिला सैनिक रीमा गुप्ता सक्रिय रहे।