पुलिस अधीक्षक ने बंदी पेशी हेतु कर्तव्यस्थ गार्डो की आकस्मिक चेकिंग करने दिए निर्देश.......
सूरजपुर। माननीय न्यायालय के समक्ष विचाराधीन बंदियों को पेशी हेतु सुरक्षित लाने व ले जाने, कोर्ट परिसर में बंदियों को रखने के स्थान पर चुस्त दुरूस्त सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही थाना प्रभारी व रक्षित निरीक्षक को नियमित रूप से बंदी पेशी हेतु कर्तव्यस्थ गार्डो की आकस्मिक चेकिंग करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा ने दिए है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद पुलिस के अधिकारीगण प्रतिदिन गार्ड की चेकिंग कर रहे है। इसी परिपेक्ष्य में सोमवार 18 नवम्बर को रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र कुर्रे ने न्यायालय परिसर में बंदी पेशी गार्ड को चेक किया। उन्होंने चेकिंग के दौरान ड्यूटी में तैनात पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देश दिए कि माननीय न्यायालय के समक्ष बंदियों को पेशी हेतु ले जाने व वापस लाने के दौरान पूर्ण सर्तकता बरती जावे। कोर्ट लाने के पूर्व उनकी नियमित व बारीकी से चेकिंग की जावे, बंदियों को किसी भी प्रकार का अनुचित लाभ न पहुंचे इस पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। रक्षित निरीक्षक ने मुलजिम गार्ड को ड्यूटी के दौरान कर्तव्य स्थल को किसी भी परिस्थिति में न छोड़ने की सख्त हिदायत दी।